12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा -परीक्षा कोर्स, योग्यता, कैरियर | 12th ke bad pharmacy ke liye Pravesh Pariksha

12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा | 12th ke bad pharmacy ke liye Pravesh Pariksha : क्या आप फार्मेसी का कोर्स करना चाहते हैं और आप लोग भी 12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकरी प्राप्त करना चाहते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप लोग चिकित्सक के रूप में कही पर भी नौकरी कर सकते हैं, साथ ही आप लोग अपना खुद का मेडिकल स्टोर खुलना चाहते हैं, तो आपको इस कोर्स को जरुर करना चाहिए.

12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा

जैसा कि आप सभी लोगो को पता होगा कि आज के समय पर बहुत सारे लोग बीमारी से पीड़ित रहते हैं और बीमारी को दूर करने के लिए दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप लोग अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इस कोर्स को जरुर करना चाहिए. अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि 12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए क्या योग्यता, समय सीमा, परीक्षा कोर्स आदि के बारें में जानने के लिए इस लेख को अंत जरुर पढ़े, तो आइए ज्यादा देर न करते हुए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है :

12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा | 12th ke bad pharmacy ke liye Pravesh Pariksha

कई सारे छात्र ऐसे होते हैं जो 12वीं के बाद सीधा फार्मेसी में एडमिशन लेने के बारे में सोचते हैं लेकिन वहीं पर कुछ ऐसे छात्र होते हैं जो 12वीं की परीक्षा देने के बाद फार्मेसी की तैयारी करना शुरू कर देते हैं लेकिन सवाल यह आता है कि 12वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा क्या है ?

doctor

इसके बारे में प्रत्येक छात्र को जरूर पता होनी चाहिए क्योंकि अगर आप किसी भी फार्मेसी में आवेदन करते हैं तो आपको किसी परीक्षा को जरूर देना होगा तो लिए नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं :

1राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसRUHS फार्मेसी प्रवेश परीक्षा
2फार्मेसी– आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्टAP EAMCET
3नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम या NIPER JEE—-
4छत्तीसगढ़ प्री-फार्मेसी टेस्ट प्रवेश परीक्षाCG PPHT
5ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्टGPAT प्रवेश परीक्षा
6TS EAMCET फार्मेसी प्रवेश परीक्षा—-
7नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज प्रवेश परीक्षाNMIMS NPAT

फार्मेसी कोर्स करने के लिए योग्यता

कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि फार्मेसी कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी योग्यता होती है वह फार्मेसी कोर्स करने के लिए हम लोगों को कौन सी डिग्री प्राप्त करनी होगी ऐसे में यदि आप लोगों को भी फार्मेसी कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होती है इसके बारे में नहीं जानकारी है तो नीचे हम आप लोगों को टेबल के माध्यम से कोर्स के लिए क्या योग्यता होती है इसके बारे में बताएंगे :

computer

कोर्स नामबी फार्मा B Pharmaडी फार्मा D Pharma
आवश्यक विषयभौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञानभौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान
न्यूनतम अंकसभी विषय में न्यूनतम 50% अंकसभी विषय में न्यूनतम 40% अंक
प्रवेश परीक्षा स्तरराज्य-स्तरीय या विश्वविद्यालय-स्तरीय प्रवेश परीक्षाविश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा
शैक्षणिक योग्यतासाइंस स्ट्रीम में 10+2 / D Pharmaसाइंस स्ट्रीम में 10+2

फार्मेसी कोर्स का समय

फार्मेसी का कोर्स करने की समय सीमा कितनी होती है तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सी फार्मेसी कर रहे हैं. क्योंकि प्रत्येक फार्मेसी की समय सीमा अलग-अलग होती है नीचे हम आप लोगों को कुछ फार्मेसी के कोर्स के समय सीमा की बता रहे हैं, जो इस प्रकार है :

कोर्सशॉर्ट नामकोर्स की अवधि
बैचलर इन फार्मेसी Bachelor of PharmacyB Pharma4 वर्ष
डिप्लोमा इन फार्मेसी Diploma in PharmacyD Pharma2 साल

फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा कोर्स

फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा देने में कौन-कौन से कोर्स शामिल होते हैं वैसे तो आज के समय में फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा देने में कई सारे कोर्स शामिल होते हैं. इसके बारे में प्रत्येक छात्र को पता होना बहुत ही जरूरी होता है. इसके साथ ही इस परीक्षा को बहुत ही हम परीक्षा मानी जाती है क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कई सारे चरणों को पार करना होता है.

 

अगर आप लोग साइंस स्ट्रीम से रहते हैं तभी आप लोग फार्मेसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा कोर्स क्या हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं :

1हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला बी.फार्मा प्रवेश परीक्षाHimachal Pradesh University Shimla B.Pharma Entrance Test
2राजस्थान प्री एंट्रेंस टेस्ट फॉर फार्मेसीRajasthan Pre Entrance Test for Pharmacy RPETEAP
3महाराष्ट्र बी.फार्मा कॉमन एंट्रेंस टेस्टMaharashtra B.Pharm Common Entrance Test MHT-CET
4बीसीईसीईBCECE
5बीएससी फार्मा प्रवेश परीक्षा हिसारB.Sc Pharma Entrance Exam Hisar
6बीएससी फार्मा प्रवेश परीक्षा रोहतकB.Sc Pharma Entrance Exam Rohtak
7बीएससी फार्मा प्रवेश परीक्षा बरेलीB.Sc Pharma Entrance Exam Bareilly
8बीएससी फार्मा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम, केरलB.Sc Pharma Common Entrance Exam, Kerala
9बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षाBanaras Hindu University Undergraduate Entrance Test BHU UET
10पंजाब में बीएससी फार्मा प्रवेश परीक्षाB.Sc Pharma Entrance Exam in Punjab
11डब्ल्यूबीजेईईWBJEE
12टीएस ईएएमसीईटीTS EAMCET
13जीजीएसआईपीयू – बी फार्मा कॉमन एंट्रेंस टेस्टGGSIPU – B. Pharma Common Entrance Test IPU CET
14एपी ईएएमसीईटीAP EAMCET

फार्मेसी में कैरियर व नौकरी के अवसर

अगर आप लोग फार्मेसी का कोर्स कर लेते हैं तो आपको कई सारे करियर व नौकरी के अवसर मिल सकते हैं ऐसे में कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल अक्सर रहता है कि फार्मेसी करने के बाद हम लोगों को कौन सी नौकरियां मिलेंगी अगर कोई भी छात्र फार्मेसी कर लेता है तो क्षेत्र में आसानी से नौकरी मिल सकती है.

Doctor banne ke liye 10vin Ki Baat Kya Karen ?

इसके साथ में यदि आप चाहे तो किसी अन्य क्षेत्र में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पढ़ाई को बहुत सारे छात्र करने के बारे में सोचते हैं और कई सारे लोग करते भी हैं तो लिए नीचे फार्मेसी करने के बाद कौन सी नौकरी लगती है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं :

1अनुसंधान अधिकारीResearch Officer
2अनुसंधान एवं विकासResearch & Development
3अस्पताल औषधि समन्वयकHospital Drug Coordinator
4औषधि चिकित्सकDrug Therapist
5केमिकल/ड्रग टेक्निशियनChemical/Drug Technician
6जैव प्रौद्योगिकी उद्योगBio-Technology Industries
7ड्रग इंस्पेक्टरDrug Inspector
8पैथोलॉजिकल लैबPathological Lab
9फार्मेसिस्टPharmacist
10मरीजों को प्रिस्क्रिप्शन बनानाMaking Prescription to Patients
11वैज्ञानिकScientist
12स्वास्थ्य निरीक्षकHealth Inspector

FAQ : 12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा

1 साल बी फार्मा की फीस कितनी होती है ?

प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा की 60,000 से 1,00,000 रुपए तक होती है.

बी फार्मा सैलरी कितनी होती है ?

बी फार्मा की सैलरी की अगर बात की जाए तो प्रत्येक वर्ष 3 लाख से 5 लाख होती है.

फार्मेसी कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

फार्मेसी कोर्स के लिए आपका 10+2 पास होना अनिवार्य है और प्रत्येक विषय में कम से कम 50% अंक जरूर होने चाहिए.

बी फार्मा से क्या बन सकते हैं ?

बी फार्मा करने के बाद आप लोग सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के तौर पर नौकरी कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इसलिए को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग 12 वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ इस लेकर माध्यम से हमने आप लोगों को फार्मेसी करने के लिए कौन-कौन से कोर्स होते हैं वह इसकी समय सीमा क्या होती है.

अगर आपको कोई भी कोर्स करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. उसके बाद ही आप उस कोर्स करने के लिए आवेदन करें. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment