पुलिस बनने के लिए सब्जेक्ट लिस्ट , योग्यता और पुलिस बनने की संपूर्ण जानकारी | police banne ke liye konsa subject lena padta hai ?

जो भी विद्यार्थी होते हैं या फिर जिनका सपना होता है पुलिस की नौकरी करने का वह अक्सर यह सवाल किया करते हैं कि police banne ke liye konsa subject lena padta hai ताकि उन्हें पुलिस की तैयारी करते समय किसी भी मुसीबत का सामना न करना पड़े इसके लिए वहां सोचा करते हैं कि वह साइंस साइड से पढ़ाई करें या आर्ट साइड से पढ़ाई करें.

उनके मन में यहां सवाल आते रहते हैं परंतु पुलिस की नौकरी करने के लिए कोई भी विषय को निर्धारित नहीं किया गया है तो स्टूडेंट कोई भी अपनी मनपसंद जिसे कुछ और करके पढ़ाई कर सकता है. और तथा विद्यार्थी की जब आयु सीमा पुलिस की नौकरी करने के लिएके लिए योग्य हो जाए तब आप आवेदन करके पुलिस की नौकरी के लिए स्वयं ही पढ़ाई करके कर सकता है.

पुलिस बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना पड़ता है ?जब विद्यार्थी नाइंथ क्लास या 10th क्लास में होते हैं से वह अपने सपने को सपने लगाते हैं और यह जरूरी भी है क्योंकि हर किसी का कोई ना कोई सपना होता है . इसलिए विद्यार्थी जीवन में भी अपनी सफलता को प्राप्त करने के लिए कोई ना कोई सपना अवश्य ही रखना चाहिए और उसे पूरा करने में लगा रहना चाहिए.

उन्हें में से बहुत से विद्यार्थी होते हैं जिनका सपना होता है पुलिस बनने का या फिर पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाली अन्य पदों पर नियुक्त होने का जबकि उस समय पुलिस बनने की उनकी आयु सीमा भी नहीं होती है. लोग अपने सपनों को टूटते हुए नहीं देखना चाहते हैं इसलिए पुलिस से जुड़ी जानकारी को पहले से ही एकत्रित करने लगते हैं और जब वह पुलिस के फॉर्म को आवेदन करने के लिए योग्य होते हैं.

तब वह आसानी से आवेदन कर देते हैं साथ ही लोगों का यह भी सवाल होता है कि पुलिस की नौकरी करने के लिए कितने मार्क्स की आवश्यकता होती है . तो वह चाहे मार्क्स हो या फिर पुलिस में जाने के लिए योग्यताएं हो इन सभी चीजों के बारे में आपको इस लेख में नीचे संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है आप इस लेख की मदद से पुलिस के बनने के लिए छोटी सी छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Police banne ke liye konsa subject lena padta hai ? | पुलिस बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना पड़ता है ?

पुलिस बनने के लिए कौन से सब्जेक्ट लेना चाहिए इसके बारे में हम बात करते हैं तो आपको यदि पुलिस बनना है और आपको या नहीं पता है कि पुलिस बनने के लिए कौन सी सब्जेक्ट को लेना आवश्यक है . तो हम आपको बता दें कि पुलिस बनने के लिए आप किसी भी कोड से पढ़ाई को पढ़कर पुलिस की नौकरी कर सकते हैं ऐसा नहीं होता है कि इसके लिए कोई विशेष सब्जेक्ट बनी होती है .

बल्कि आप इस साइंस साइड से भी प्राप्त कर सकते हैं कॉमर्स से भी पुलिस बन सकते हैं और आर्ट साइड पढ़कर भी पुलिस की नौकरी कर सकते हैं.

यह क्लियर हो चुका है कि पुलिस बनने के लिए कोई भी सब्जेक्ट का चुनाव करके हम पढ़ सकते हैं परंतु आपको पुलिस की नौकरी करने के लिए अलग से कुछ तैयारी करनी पड़ती हैं जो कि आप किसी कोचिंग विभाग से ले सकते हैं या फिर आप यूट्यूब की मदद से भी पढ़ सकते हैं.

पुलिस की नौकरी के लिए आपको अलग-अलग राज्यों द्वारा होने वाले कॉम्पिटेटिव परीक्षा को पास करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इस परीक्षा को बिना पास के आप पुलिस नहीं बन पाएंगे .

पुलिस विभाग की नौकरी सभी राज्यों के राज्य विभाग के अंतर्गत आती है तथा समय-समय पर पुलिस विभाग भारतीयों को देते रहते हैं या नौकरी अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित होती है. जो उम्मीदवार जिस पद पर कार्य करना चाहता है उसे पद पर फॉर्म को भरकर आवेदन कर सकता है फॉर्म भरने के बाद आपकी एक कॉम्पिटेटिव परीक्षा होगी जो की एक लिखित परीक्षा होती है इस परीक्षा को पास करना होता है .

इसमें स्टूडेंट कौन सी सब्जेक्ट को लेकर पढ़ा था यह बात जरूरी नहीं होती है पुलिस की नौकरी के लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाओं को करना पड़ता है जो महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं हैं.

1.पर्यावरण एवं नगरीकरण
2.प्राकृतिक संसाधन
3.भारत का इतिहास
4.    भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
5.भारतीय संविधान
6.वाणिज्य एवं व्यापार
7.भारतीय कृषि
8.जनसंख्या
9.भारत/विश्व का भूगोल
10.सामान्य ज्ञान
11.सामान्य विज्ञान
12.Uttar Pradesh की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
13.Uttar Pradesh में राजस्व , पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
14.Uttar Pradesh में राजस्व , पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्थामानवाधिका
15.भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
16.आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
17.विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
18.(संगठन): राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय
19..राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषय
20.पुरस्कार और सम्मान
21.GST: वस्तु एवं सेवाकर
22.साइबर काइम
23.देश / राजधानी / मुद्रायें
24.अनुसंधान एवं खोज
25.महत्वपूर्ण दिवस
26.सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
27.पुस्तक और उनके लेखक

पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन-सा सब्जेक्ट लें ? | Police banne ke liye 11th me kaun sa subject len ?

जैसा की ऊपर दिए गए लेख में बताया गया है कि पुलिस बनने के लिए आप किसी भी कक्षा में कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हैं इससे आपकी पुलिस की नौकरी करने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी . क्योंकि पुलिस की नौकरी एक राज्य स्तरीय परीक्षा होती है विद्यार्थी को जिस विषय में रुचि हो उस विषय को लेकर वह पढ़ाई कर सकता है और दसवीं के बाद पुलिस की नौकरी की तैयारी आसानी से कर सकता है.

पुलिस की नौकरी में कांस्टेबल के लिए 10th पास जैसी योग्यताएं मांगी जाती है यदि स्टूडेंट 10th क्लास पास है तब वह इस फॉर्म को अप्लाई कर सकता है .

bsc ka full farm

 

यदि आप कांस्टेबल के अलावा किसी उच्च स्तर कोई पदों को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 12th क्लास पास होना जरूरी है पुलिस की नौकरी में हाई स्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक के योग्यताओं को मांगा जाता है. इलेवंथ क्लास में विद्यार्थी कोई भी सब्जेक्ट लेकर पढ़ सकता है क्योंकि उसे समय आपके मार्क्स अच्छे लाने की जरूरत होती है विद्यार्थी 11th क्लास में आर्ट्स स्ट्रीम के विषय को ले सकता है .

क्योंकि यह साइंस और कॉमर्स की तुलना में बहुत ज्यादा सरल सब्जेक्ट होती है और इसमें पास होना बहुत ही आसान होता है इसलिए आप 11thक्लास में अपनी मनपसंद सब्जेक्ट को चुन सकते हैं.

1.hindi
2.english
3.math
4.physics
5.chemistry
6.biology

पुलिस बनने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए ? | Police banne ke liye kya yogyata chahiye ?

पुलिस की नौकरी करने के लिए कई सारी योग्यताओं का सामना करना पड़ता है जैसे आपकी आयु सीमा की बात करें तो हर राज्य में निकलने वाले पुलिस सेवाओं में अलग-अलग तरह से आयु सीमा निर्धारित की जाती है . परंतु ज्यादा से ज्यादा 18 से 25 वर्ष के अंतर्गत ही आयु सीमा निर्धारित होती है जो विद्यार्थी 18 से 27 वर्ष के होते हैं वह इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं यदि आरक्षण वर्ग की बात मानदंडों के अनुसार इसमें तीन से सात साल की छूट मिल जाती है .

पुलिस की नौकरी में किसी भी पद को लेने के लिए उसे पद पर आपको फॉर्म भरना होता है फॉर्म भरने के बाद आपकी एक लिखित परीक्षा होती है इस परीक्षा को पास करना बहुत ही अनिवार्य होता है यदि आप इस परीक्षा को नहीं पास करते हैं .

तब आपको वहीं से निकाल दिया जाएगा और अगर आपने इस परीक्षा को पास कर लिया है तो आप पुलिस में जाने के लिए आगे की प्रक्रियाओं को पूर्ण कर सकते हैं देखा जाए तो सभी राज्य इस परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट अवश्य ही करते हैं ऐसी बहुत सी पुलिस भर्तियां आती है .

police car

इसमें इंटर हाई स्कूल के मेरिट के हिसाब से स्टूडेंट का सिलेक्शन किया जाता है और इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाता है. मेरिट के आधार पर भी पुलिस की भर्तियां अवेलेबल है पुलिस की नौकरी के लिए जो परीक्षा होती है उसमें बहुत ज्यादा कठिन सवाल नहीं पूछे जाते हैं .

उसमें 10th और 12th क्लास के स्तर पर ही सवाल निर्धारित किए जाते हैं कुछ दिन तैयारी करने के बाद आप परीक्षा के योग्य बन सकते हैं स्टूडेंट को ज्यादा मुश्किल फिजिकल टेस्ट में ही आती है .

क्योंकि इसमें आंखों का ठीक होना और शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया आती है जिसमें उम्मीदवारों को एक दौड़ करनी होती है और उसे दौड़ में जो भी उम्मीदवार निर्धारित समय में निकल जाता है.

वह पुलिस की नौकरी के लिए नियुक्त हो जाता है यहां पर हम आपको कुछ पॉइंट वाइज योग्यताएं दे रहे हैं जो कि आपको समझने में सुविधाजनक होगी-

  • जो भी उम्मीदवार पुलिस की नौकरी को करना चाहता है वह 10th क्लास और 12th क्लास पास होना चाहिए.
  • जो उम्मीदवार पुलिस की नौकरी के लिए फॉर्म को अप्लाई कर रहा है वह एक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए.
  • जो स्टूडेंट आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच अवश्य ही होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार की ऊंचाई 167 सेंटीमीटर तथा उनके 81 सेंटीमीटर का चेस्ट होना चाहिए.
हाइट पुरुष167 cm
हाइट महिला150 cm
पुरुष चेस्ट84 cm
आईसाइटकम विज़न वाली आँख के लिए 6/2 ,  6/9 की डिस्टेंट विज़न, विज़न वाली आँख के लिए 6/6 या 6/9
आयु18 से 28 वर्ष
शिक्षा योग्यता10th – 12th passed ( मान्यता प्राप्त बोर्ड से )

पुलिस में भर्ती होने के लिए कितने परसेंट चाहिए ? | Police me bharti hone ke liye kitne percent chahiye ? 

पुलिस की भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को सामान्यत 60% से ज्यादा तथा ओबीसी स्टूडेंट के लिए 60% या इससे ज्यादा के मार्क्स होने चाहिए और एसी तथा एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मार्क्स भी जरूरी होते हैं. जब भी किसी पद पर पुलिस की नौकरी निकलते हैं तब आपके पिछले कक्षा में कितने अंक है यह फॉर्म भरते समय फार्म में डालना होता है

सामान्य वर्ग का परसेंटेज60%
ओबीसी60%
एसटी वर्ग50% – 55%

STAR rank

जो पुलिस भारती के लिए लिखित परीक्षा होती है उसमें आप कितने प्रतिशत अंक लाते हैं उसे पर निर्भर करता है कि आप पुलिस विभाग में सिलेक्ट होंगे या नहीं क्योंकि अब पुलिस की विभिन्न प्रकार की भर्तियों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं संचालित की जाती हैं .

और कट ऑफ से ज्यादा अंक लाने की आवश्यकता होती है इस प्रकार से आपको पता चल गया होगा कि पुलिस बनने के लिए कितने परसेंट की आवश्यकता होती है.

पुलिस बनने की तैयारी कैसे करें ? | Police Banne ki Tayari kaise Kare ?

यदि पुलिस बनना आपका सपना है आप पुलिस बनना चाहते हैं लेकिन आपको या नहीं पता है कि पुलिस बनने के लिए किन-किन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है. तो हम आपको इसे लेकर माध्यम से पुलिस की तैयारी कैसे की जाती है इसके बारे में बताएंगे तो सबसे पहले आपको जब भी पुलिस की भर्ती निकले तब आपको उसके लिए आवेदन करना होता है .

इसके बाद आपकी लिखित परीक्षा होती है जिसे पास करना बहुत जरूरी होता है इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको स्वयं ही पढ़ाई करनी होती है इसके लिए आप मार्केट से कुछ नोट्स खरीद सकते हैं और ऑनलाइन बुक्स भी अवेलेबल हैं. तो आप उन्हें भी मंगा सकते हैं पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आपके एग्जाम के बारे में जो भी जानकारी होती है उसे समझाना बहुत ही जरूरी होता है.

क्योंकि यह एग्जाम अलग-अलग राज्यों के पुलिस एग्जाम के लिए अलग-अलग हो सकती हैं आप अपने राज्य में होने वाले पुलिस एग्जाम पैटर्न को देख सकते हैं और उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं इसके बाद आपको स्वयं ही उसकी पढ़ाई करनी होती है.

1.क्रिटिकल थिंकिंग
2.प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
3.क्मुकेसन स्किल्स
4.फिजिकल फिटनेस
5.इंटरपर्सनल स्किल्स
6.ऑब्सेर्विंग स्किल्स
7.इनवेस्टिगेटिव स्किल्स

banne ke liye konsa subject lena padta hai, lawyer banne ke liye konsa subject lena padta hai in english, actor banne ke liye konsa subject lena padta hai, ips banne ke liye konsa subject lena padta hai, ias banne ke liye konsa subject lena padta hai, पुलिस बनने के लिए विषय लेना पड़ता है, पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय लेना पड़ता है, पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय पढ़ना पड़ता है, judge banne ke liye konsa subject lena padta hai, software engineer banne ke liye konsa subject lena padta hai, air hostess banne ke liye konsa subject lena padta hai, ,

पुलिस की नौकरी के लिए आपको जो पढ़ाई करनी होती है वह करंट अफेयर्स, जीके, इंग्लिश, जीएस, हिंदी आदि सब्जेक्ट को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी होती है इनमें से बहुत सारे सवाल आपके होने वाले कॉम्पिटेटिव एक्जाम में पूछे जा सकते हैं . अक्सर जो एग्जाम में सवाल पूछे जाते हैं वह कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के जो पढ़ाई होती है उनमें से ही पूछे जाते हैं तो आप एक बार उन्हें अवश्य ही पढ़ ले पुलिस की तैयारी करने के लिए आपको जो पिछले साल जो क्वेश्चन पूछे गए हैं .

उनके बारे में एक बार जानकारी ले लें इन सभी विषयों पर आप बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ाई करें क्योंकि आपको बताई गई जानकारी में ज्यादातर यही से क्वेश्चन उठाए जाते हैं.

यदि आपके पास किसी भी प्रकार की बुक अवेलेबल नहीं है तब आप अपने फोन का सहारा भी ले सकते हैं क्योंकि फोन में ऐसे बहुत से यूट्यूब चैनल हैं जिन पर बहुत अच्छे-अच्छे क्लासेस दी जाती हैं. आप उन क्लासेस की मदद से अपनी पुलिस नौकरी की तैयारी कर सकते हैं इसके अंतर्गत आपको कुछ नोट्स  भी बनाने की आवश्यकता होती है ताकि आप जितना पढ़े वह इसमें लिख ले और आपको याद रहे.

1.लॉ एनफोर्समेंट एग्जाम पास करें।
2.मिनिमयम आवश्यकताओं का पूरा करें।
3.बेसिक एजुकेशन प्राप्त करें।
4.पुलिस अकादमी से ग्रेजुएशन करना ज़रूरी है।
5.अफसर के तौर पर एक्सपीरियंस प्राप्त करें।

FAQ : police banne ke liye konsa subject lena padta hai ?

12वीं के बाद पुलिस बनने के लिए क्या करना चाहिए?

12वीं के बाद पुलिस बनने के लिए आपको स्वयं पुलिस के तैयारी के लिए पढ़ाई करनी होगी जिसमें आपको जीके, करंट अफेयर्स, जीएस, हिंदी, अंग्रेजी आदि भाषाओं का अध्ययन करना होता है इसके बाद आपको 12वीं की वैकेंसी आने के बाद फॉर्म को अप्लाई करना होता है और उसकी परीक्षा देनी होती है.

3 स्टार पुलिस वाले को क्या कहते हैं?

तीन स्टार वाले पुलिस को डीएसपी के नाम से जाना जाता है तथा उनके वर्दी पर राज्य सेवा का बैच लगा होता है इससे यह पता चल जाता है कि यह किस पद पर नियुक्त है.

SI बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

Si बनने के लिए आप को 10th क्लास या 12th क्लास पास होना बहुत जरूरी है जब आप 12th क्लास पास कर लेंगे तब आपको ऐसा ही की तैयारी करना चाहिए और उसके लिए फॉर्म को अप्लाई करना चाहिए si बनने के लिए आप 12वीं क्लास तक या फिर ग्रेजुएट भी कंप्लीट कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आप लोगों को पुलिस की नौकरी करने के लिए कौन से सब्जेक्ट की लेने की आवश्यकता होती है इसके बारे में आपके संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जैसे कि बताया गया है. कि आप किसी भी क्लास में आप कोई भी सब्जेक्ट जो आपके मनपसंद सब्जेक्ट हो उसे ले सकते हैं क्योंकि आपकी मनपसंद सब्जेक्ट को लेने पर और उसकी पढ़ाई करने पर आपकी पुलिस की नौकरी पर कोई भी असर नहीं होता है .

पुलिस की नौकरी के लिए आपको बाद में से पढ़ाई करनी होती है साथ ही आपको यह भी बताया की पुलिस की नौकरी की तैयारी के लिए आपकी कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए इत्यादि जानकारी आपको प्रदान की गई है. यदि आपने अगले को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको यह जानकारी अवश्य ही समझ में आ गई होगी .धन्यवाद

Leave a Comment