B.Sc करने के बाद बेस्ट सरकारी जॉब की लिस्ट और सिलेबस की जानकारी | b sc ke baad government job

इस आर्टिकल की मदद से आपको Bsc के बाद कौन-कौन सी गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है इसके बारे में हम संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. अभ्यार्थी के Bsc पूरा करने के बाद कौन-कौन से सरकारी नौकरियां ले सकता है इसके बारे में भी संपूर्ण जानकारी आपको देंगे ज्यादातर देखा जाए तो विद्यार्थीयों के करियर को देखते हुए सरकारी नौकरी सबसे शीर्ष नाम में रहती है.

12वीं के बाद अंडर ग्रेजुएट चाहे कोई भी कोर्स के पूर्ण करने के बाद वह सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में अवश्य ही बैठ सकता है.

बी एससी के बाद गवर्मेन्ट जॉब

विद्यार्थी चाहे साइंस स्ट्रीम से हो या आर्ट स्ट्रीम से हो ,साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद Bsc को बेहतर विकल्प मानते हुए चुनते हैं और विद्यार्थी  सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करते रहते हैं. ऐसे में Bsc करने वाले विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि Bsc के बाद कोई सरकारी नौकरी मिल सकती है या नहीं और अगर मिल सकती है तो वह कौन-कौन सी गवर्नमेंट जॉब है .

जो बीएससी करने के बाद मिल सकती हैं इसके संपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़े आपको b sc ke baad government job के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी.

b sc ke baad government job | बी एससी के बाद गवर्मेन्ट जॉब

Bsc का पूरा नाम ‘बैचलर ऑफ साइंस ‘ है यदि इसकी बात करें तो यह 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है परंतु वर्तमान समय में यह  4 साल का हो चुका है. इसमें आप साइंस के किसी एक मुख्य विषय के साथ कुछ एडीशनल सब्जेक्ट से पढ़ाई करते हैं शुद्ध तरीके से देखा जाए तो Bsc वही स्टूडेंट करते हैं जो विज्ञान के क्षेत्र में कुछ करने की इच्छा रखते हैं .

और अगर सरकारी नौकरी की बात करें तो वह चाहे Bsc हो या फिर BA हो उनके पास सरकारी नौकरी करने के विकल्प सदैव उपलब्ध रहते हैं .

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

Bsc एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है इसका मतलब यह होता है की जो विद्यार्थी Bsc को पास कर लेता है उसके पास स्नातक की डिग्री उपलब्ध हो जाती है. और वह फिर देश में होने वाली तमाम सरकारी विभाग में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए मान्य हो जाते हैं Bsc करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार की गवर्नमेंट जॉब हो सकती हैं .

यदि आप गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं तो इनमें से उपलब्ध जब को चुनकर आप Bsc के बाद गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं.

RBI examAssistant Manager, Assistant General Manager, Deputy General Manager, General Manager, Chief General Manager etc.
SSC CHSLLDC – Lower Division Clerk, JSA – Junior Secretarial Assistant., Postal Assistant (PA), Sorting Assistant (SA), Data Entry Operator (DEO), DEO (Grade A), etc.
SSC CGLDirectorate of Enforcement, Ministry of External Affairs, Sub Inspector, CBDT, Central Bureau of Investigation, Department of Post, Income Tax Inspector, Intelligence Bureau, Ministry of Railway, etc.
PCSDeputy rds, Auditor Labor Collector, Deputy Superintendent of Police, Block Development Officer, Commercial Tax Officer, Assistant Regional Transport Officer, Assistant Sugar Commissioner, District Commandant Home Guard Department, District Programme Officer, etc.
CSEIndian Civil Accounts Service, Indian Corporate Law Service, Indian Defence Accounts Service, Indian Information Service, Indian Postal Service, Indian Revenue Service, Indian Trade Service, Indian Railway Protection Force Service, Indian Railway Management Service, etc.
RRB Group-D
.
Pointsman, Assistant, Assistant Track machine, Assistant TRD, Track Maintainer, Assistant works, Hospital Assistant, Gateman, Helper, etc
UPSCIAS, IPS, IFS, IRS, IAAS, ICAS, ICLS, etc.

1. इंडियन रेलवे

सबसे बड़ी नियोक्ता के रूप में भारतीय रेलवे सेवा को माना जाता है रेलवे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार और सरकारी नौकरी प्रदान करता है जो लोगों को अत्यधिक पसंद आती हैं. भारतीय रेलवे द्वारा RRB ग्रुप डी, Rrb, ntpc जैसी कुछ मुख्य परीक्षाओं के माध्यम से कई पदों पर रेलवे में भारतीय निकलती है जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वह इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

Train

इंडियन रेलवे में कई सारे पदों पर भर्तियाँ निकलती हैं हालांकि रेलवे द्वारा कोई भर्ती इस समय नहीं निकाली गई है परंतु आने वाले समय में भर्ती निकलती ही रहती है जैसे ही भारतीय रेलवे की वैकेंसी निकलती हैं. वैसे ही जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वह अपना आवेदन करके भारतीय रेलवे में प्रवेश कर सकते हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

ग्रुपवेतन बैंडपद
ग्रुप A8700 to 10000मैनेजर , जनरल मैनेजर
ग्रुप B4800 to 7600चीफ यार्ड मास्टर, स्टेशन सुपरवाइजर और अन्य
ग्रुप C2000 to 4600जूनियर इंजिनियर, लोको पायलट, ट्रेन टिकट परीक्षक, आरक्षण सह टिकटिंग क्लर्क और अन्य
ग्रुप D1800 to 1900ट्रैक मैन, हेल्पर, ट्रैकमैन और अन्य

2. एसएससी

SSC का पूरा नाम ‘स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ‘जो कि कर्मचारी चयन आयोग होता है यह हर साल multitasking staff और stenographer जैसे पदों के लिए अक्सर आवेदन मांगता रहता है और उम्मीदवारों को चयनित किया जाता है . स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया हर साल Mts समेत और भी कुछ परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण रूप से करता रहता है बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब की बात करें तो बीएससी करने वाला विद्यार्थी यदि ग्रेजुएट है.

तो विद्यार्थियों के लिए सीजीएल की परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसमें ऊंचे पदों पर उम्मीदवार को नियुक्त किया जाता है या परीक्षा काफी कठिन होती है इसके लिए विद्यार्थी को पहले से ही तैयारी करने की आवश्यकता होती है. आवेदन करने के बाद आपकी लिखित परीक्षा होगी जिसमें आपको उसमें मांगे गए अंक के अनुसार अपने मार्क्स लाने होते हैं उसके बाद उम्मीदवार  चयन हो जाता है.

पद का वर्गीकरणविभाग/मंत्रालयSSC CGL जॉब प्रोफ़ाइल
ग्रुप Bकेंद्रीय सचिवालय सेवा, खुफिया ब्यूरो, विदेश मंत्रालय, रेल मंत्रालय, AFHQसहायक अनुभाग अधिकारी
ग्रुप B राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी)CएवंAG के तहत भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभागसहायक लेखा अधिकारी
ग्रुप B राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी)CएवंAG के तहत भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभागसहायक लेखा परीक्षा अधिकारी
ग्रुप Bसीबीआईसीनिरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क)
ग्रुप Bभारत के रजिस्ट्रार जनरलसांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II
ग्रुप Cसीबीडीटीआयकर निरीक्षक
ग्रुप Bअन्य मंत्रालय/विभाग/संगठनसहायक
ग्रुप Bप्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभागसहायक प्रवर्तन अधिकारी
ग्रुप Bकेंद्रीय जांच ब्यूरोअवर निरीक्षक
ग्रुप CC&AG, CGDA के अधीन कार्यालयलेखा परीक्षक
ग्रुप Bकेंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरोनिरीक्षक
ग्रुप Bसांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालयकनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी
ग्रुप Cसीबीडीटी / सीबीआईसीकर सहायक
ग्रुप Cसरकारी विभागअपर डिवीजन क्लर्क
ग्रुप Cअन्य विभाग/मंत्रालयलेखाकार या कनिष्ठ लेखाकार
ग्रुप Cसीएससीएस कैडर के अलावा अन्य केंद्रीय सरकारी कार्यालय/मंत्रालयवरिष्ठ सचिवालय सहायक / अपर डिवीजन क्लर्क
ग्रुप Cडाक विभाग, संचार मंत्रालयडाक सहायक / छंटनी सहायक

3. गवर्नमेंट बैंक

ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो गणित की क्षेत्र में तीव्रता से आगे बढ़ रहे हैं और वह बैंकिंग सेक्टर को अपनाना चाहते हैं तथा उसमें रुचि रखते हैं परंतु बीएससी करने वाले छात्र भी बैंकिंग सेक्टर में अगर जाना चाहते हैं. तो वह स्वयं तैयारी करके आसानी से जा सकते हैं बीएससी पूरे करने के बाद बैंक में कई पद नियुक्त होते हैं जिन पर वह आवेदन करके तथा परीक्षा को देकर उस पद पर नियुक्त हो सकते हैं .

MAN

बैंक सेक्टर में जाने के लिए Ibpc की परीक्षा पास करना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक जो कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक होता है वह कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अपने स्तर पर भी परीक्षा को लेता रहता है. यदि आप किसी और बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो कंप्यूटर का थोड़ा बहुत नॉलेज होना जरूरी होता है तथा इसमें typing speed और अन्य computer से संबंधित बेसिक चीजों को देखा जाता है और पूछा जाता है.

1.स्पेशलिस्ट ऑफिसर
2. सीनियर ऑफिसर (आई.टी.)
3.सीनियर ऑफिसर
4.एरिया सेल्स एग्जीक्यूटिव
5.सेल्स मैनेजर
6. सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर प्रशासक
7.नेटवर्क प्रशासक
8. डिप्टी मैनेजर
9.बैंक मैनेजर

4. इंडियन आर्मी/ इंडियन नेवी/ एयरफोर्स

यदि आपने Bsc पास कर ली है और आपके पास बीएससी की डिग्री उपलब्ध है तो उन लोगों के लिए defence में भी बहुत अच्छी सरकारी नौकरी उपलब्ध होती है और उन्हें defence क्षेत्र में जाने का अवसर भी रहता है. इंडियन आर्मी जो कि भारतीय सेना होती है इसके अलावा वायु सेवा और जल सेवा भी सरकारी नौकरी को उपलब्ध करवाते हैं नौकरी की दृष्टिकोण से भारतीय सेवा में उम्मीदवार विभिन्न प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं.

1.फील्ड मार्शल
2.जनरल(थल सेनाध्यक्ष)
3.लेफ्टिनेंट जनरल
4.मेजर जनरल
5.ब्रिगेडियर
6.कर्नल
7.लेफ्टिनेंट कर्नल
8.मेजर
9.कैप्टन
10.लेफ्टिनेंट
11.सेकेंड लेफ्टिनेंट

5. सिविल सर्विसेज

सिविल सर्विसेज के अंतर्गत सबसे बड़े पदों पर नियुक्त होने वाले ऑफीसर होते हैं IAS या IPS अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं यही अधिकारी सिविल सर्विसेज के लिए मुख्य होते हैं. क्योंकि इसकी कोई भी सीमाएं सिविल सर्विसेज के अंतर्गत नहीं उपलब्ध होती हैं Bsc करने के बाद यदि उम्मीदवार सिविल सर्विसेज में जाने के लिए इच्छुक है तो वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करके उसमें जा सकता है .

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

सिविल सर्विसेज की नौकरी करने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी की परीक्षा को पास करना आवश्यक होता है जो कि देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. सिविल सर्विसेज में नौकरी करने के लिए जो उम्मीदवार को विश्वास है कि वह इस परीक्षा को पास कर सकते हैं तो वह सिविल सर्विसेज की ओर आसानी से जा सकते हैं.

1. Indian Defence Estates Service (IDES),
2.Indian Defence Accounts Service (IDAS),
3. Indian Corporate Law Service (ICLS),
4. Indian Civil Accounts Service (ICAS),
5. Indian Audit and Accounts Service (IA&AS),
6. भारतीय विदेश सेवा, Indian Foreign Service (IFS),
7.3- भारतीय वन सेवा, Indian Forest Service (IFoS),
8.2- भारतीय पुलिस सेवा, Indian Police Service (IPS),
9. Railway Protection Force (RPF)
10. Indian Trade Service (ITS),
11. Indian Revenue Service (IRS),
12. Indian Railway Traffic Service (IRTS),
13. Indian Railway Personnel Service (IRPS),
14.Indian Railway Accounts Service (IRAS),
17.Indian Ordnance Factories Service (IOFS),
18. Indian Information Service (IIS),
19. भारतीय प्रशासनिक सेवा, Indian Administrative Service (IAS),

बीएससी के बाद अन्य क्षेत्रों में सरकारी नौकरी | Bsc ke baad anya kshetron me sarkari naukari

ऊपर बताई गई विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों के अलावा बीएससी पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी के कई अन्य क्षेत्र भी मौजूद हैं जो आयकर विभाग, वन विभाग, तथा एयरपोर्ट में नौकरी, या फिर डिफेंस में अर्धसैनिक बल इत्यादि कर सकते हैं .

यह नौकरियां भी Bsc करने के बाद आप बिना किसी कारण के कर सकते हैं इसके अलावा यदि आप कृषि विभाग, डाक विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत ऑफिस, जिला ऑफिस, कोर्ट, केंद्र सचिवालय, रिसर्च डिपार्टमेंट, एजुकेशन डिपार्मेंट आदि क्षेत्र भी Bsc करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं आप इनमें से किसी भी नौकरी को कर सकते हैं.

1.आयकर विभाग
2.वन विभाग
3.एयरपोर्ट
4.डिफेंस में अर्धसैनिक बल
5.कृषि विभाग
6.डाक विभाग
7.परिवहन विभाग
8.राजस्व विभाग
9.पंचायत ऑफिस
10.जिला ऑफिस
11कोर्ट
12.केंद्र सचिवालय
13.रिसर्च डिपार्टमेंट
14.एजुकेशन डिपार्मेंट

बीएससी के बाद करने वाले कोर्स | Bsc ke baad karne wale corse

बीएससी बैचलर साइंस जो की एक ज्ञान और विज्ञान का क्षेत्र है जो विद्यार्थी इसमें रुचि रखते हैं वह इंटर की बाद बीएससी करना पसंद करते हैं. इसी तरह अलग-अलग क्षेत्र में भी स्नातक स्तर की डिग्री कार्यक्रम कर सकते हैं यहां पर बीएससी के बाद करने वाले कुछ लोकप्रिय कोर्स है.

PhD Kaise Kare

जिनके बारे में हम विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं तथा इन कोर्सों के बाद में ऐसी कौन-कौन से गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी देंगे तो बीएससी के बात करने वाली कुछ प्रमुख कोर्स इस प्रकार है-

1.LLB – Bachelor of Law
2.B.ED – Bachelor of Education
3.MSC – Master of Science
4.MBA – Master of Business Administration
5.DCA – Diploma in Computer Application
6.ADCA – Advanced Diploma in Computer Application
7.ANIMATION
8.BTC – Basic Training Certificate
9.MCA – Master of Computer Application
10.CA – Chartered Accountant

इत्यादि कोर्स है इन कोर्सों को करने से आप अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं यह कोर्स अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग कार्य को करने के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा यदि आप यह नहीं करना चाहते हैं तब आप बीएससी के बाद किसी भी गवर्नमेंट जॉब को आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी.

FAQ: b sc ke baad government job

BSc के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

बीएससी के बाद आप एमएससी कर सकते हैं यह एक बेहतर विकल्प होता है अपने करियर को बनाने के लिए यह मास्टर ऑफ साइंस कोर्स होता है.

BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

B.A करने के बाद आपको विभिन्न प्रकार की नौकरी करने को मिल सकती है जैसे आप पुलिस विभाग में नौकरी कर सकते हैं आप स्वयं तैयारी करके बैंकिंग सेक्टर में जा सकते हैं तथा आप डॉक्टर की तैयारी भी कर सकते हैं इसके अलावा आप कई अन्य क्षेत्रों में भी नौकरी कर सकते हैं.

बीएससी के बाद b ED कितने साल का होता है?

बीएससी के बाद B.Ed करने के लिए आपको पहले 3 साल करने पड़ते थे परंतु वर्तमान समय में B.Ed अब 4 साल का हो चुका है.

निष्कर्ष

इस लेख में आपको बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है कि आप ऐसी कौन सी नौकरियां हैं जो बीएससी के बाद आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही नौकरियों के क्षेत्र को विस्तार पूर्वक बताया गया है कि कौन सी नौकरी किस क्षेत्र में करने के लिए है और कौन सी नौकरियों के कौन-कौन से क्षेत्र उपलब्ध हैं साथ ही आपको बीएससी करने के बाद कुछ कोर्स के बारे में भी बताया गया है.

यदि आप उनको कर लेते हैं तब आप कोर्से की मदद से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं यदि आपने इस लेखक कौन तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको यह जानकारी अवश्य ही समझ में आ गई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment