आपने अपने जीवन में कभी ना कभी प्रोफेसर का नाम तो सुना ही होगा कहा जाता है कि एजुकेशन सेक्टर में सबसे ऊंचा और सम्मानित पद एक प्रोफेसर का ही होता है और कॉलेज में जो भी बड़े निर्णय होते हैं तथा कॉलेज के लिए जो भी निर्णय लिए जाते हैं उनमें प्रोफेसर का शामिल होना बहुत जरूरी होता है.
कॉलेज के सबसे ऊंचे पदों में प्रोफेसर आते हैं इनका कार्य स्टडी के तरीकों को खोजना, एग्जाम की डेट निश्चित करना तथा अन्य कई बड़े कार्य करने होते हैं इनकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है और प्रोफेसर बनने के बाद इन्हें सम्मान भी प्राप्त होता है इसीलिए आजकल हर युवा प्रोफेसर बनने के बारे में विचार करता है.
लेकिन Professor kaise bane ? कौन होते हैं कितने प्रकार के होते हैं , सैलरी आदि कई जानकारियां हैं जो विद्यार्थियों को होना बहुत ही जरूरी है जो प्रोफेसर बनने का सपना देखते हैं आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तो आइए आपका वक्त बर्बाद ना करते हुए आज के लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Professor kaise bane ?
Professor kaise bane ? | प्रोफेसर कैसे बने ?
दोस्तों प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया बहुत ही लंबी होती है इस प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे स्टेप वाइज बताया है.
- प्रोफेसर बनने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12 पास करना होगा और उसमें आपको कम से कम 50% अंक प्राप्त करने हैं.
- कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना है और ग्रेजुएशन में भी आपको 50 से 55% अंक प्राप्त करने हैं.
- इसके बाद आपको मास्टर की डिग्री करनी है और इसमें भी आपको 55% अंक प्राप्त करने हैं यदि आपके 55% अंक है तभी आप PHD के लिए एंट्रेंस एग्जाम में भाग ले सकते हैं.
- इसके बाद दोस्तों आपको PHD के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना है.
- अधिकतर विद्यार्थी PHD के एंट्रेंस एग्जाम के लिए NET की परीक्षा देते हैं आप NET की परीक्षा दे सकते हैं.
- दोस्तों इसके बाद आप चाहे तो किसी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं ताकि एचडी क्लियर होते-होते आपको प्रोफेसर के कार्यों का अनुभव और जानकारी हो जाए.
- यदि आपका एंट्रेंस एग्जाम पास हो जाता है और आपका नाम आ जाता है तो आपको पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए एक अच्छा कॉलेज मिल जाता है.
- जैसे ही आप अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं और साथ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भी कार्य करते रहते हैं तो आप डायरेक्ट प्रोफेशनल बन सकते हैं.
प्रोफेसर कौन होते हैं ?
विद्यालय और कॉलेज में पढ़ने वाले शिक्षक की प्रोफेसर होते हैं यह प्रोफेसर इसलिए होते हैं क्योंकि यह अपने विषय में पारंगत होते हैं प्रोफेसर का कार्य प्रशासनिक कार्यों में भाग लेना और कॉलेज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाना होता है इन्हें हम सीनियर टीचर भी कह सकते हैं प्रोफेसर का कार्य केवल पढाना ही नहीं होता है बल्कि यह कॉलेज के issue को solve करते हैं रिसर्च करते हैं आदि जो भी बड़े कार्य होते हैं उनमें प्रोफेसर शामिल होते हैं.
प्रोफेसर कितने प्रकार के होते है ?
जैसे प्रत्येक जॉब में अलग-अलग पद होते हैं वैसे ही प्रोफेसर भी अलग-अलग पद के होते हैं यहां पर नीचे कुछ प्रोफेसर के नाम दिए गए हैं.
- assistant Professor
- visiting Professor
- associate Professor
- head of department
- Emeritus Professor
प्रोफेसर की जिम्मेदारियां और कर्तव्य
जैसे प्रोफेसर अलग-अलग होते हैं वैसे ही उनकी जिम्मेदारियां भी अलग-अलग होती है यहां पर नीचे हमने आपको प्रोफेसर की कुछ मुख्य जिम्मेदारियां की जानकारी दी है.
- यदि कॉलेज में शिक्षा से रिलेटेड कोई निर्णय लिए जाते हैं तो प्रोफेसर उनमें मुख्य भूमिका निभाते हैं.
- कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जिनमें प्रोफेसर एडमिशन के इंटरव्यू तथा एडमिशन करते हैं.
- प्रत्येक विषय के छात्रों से अलग-अलग एक्सपेरिमेंट प्रोफेसर भी कराते हैं.
- प्रोफेसर का कार्य पाठ्यक्रम तैयार करना लेक्चर तैयार करना तथा एग्जाम का पैटर्न बनाना होता है.
- प्रोफेसर अपनी अलग-अलग टीचिंग तकनीक की रिसर्च करते हैं और उसी के अनुसार विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं.
प्रोफेसर बनने के बाद सैलरी
प्रत्येक पद के प्रोफेसर की सैलरी अलग-अलग होती है और वह सैलरी कार्य पर निर्भर करती है यहां पर हमने कुछ प्रोफेसर की सैलरी की लिस्ट प्रोवाइड की है.
जॉब प्रोफाइल | औसत मासिक सैलरी (INR) |
हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट | 1–2 लाख |
गेस्ट प्रोफेसर | 21,217 – 30,000 |
एसोसिएट प्रोफेसर | 60,000–1 लाख |
असिस्टेंट प्रोफेसर | 30,000–60,000 |
प्रोफेसर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स
- प्रोफेसर के सर पर बहुत सी जिम्मेदारियां होती हैं इसीलिए उन्हें टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए ताकि सारे कार्य समय पर हो सके.
- प्रोफेसर विद्यार्थियों को मोटिवेट करने में पारंगत होने चाहिए यानी की वह एक अच्छे स्पीकर होने चाहिए तथा विद्यार्थियों के डाउट सॉल्व करने की क्षमता होनी चाहिए
- प्रोफेसर बात करने में पारंगत होने चाहिए यानी कि उनके पास एक बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल का होना जरूरी है
- प्रोफेसर बनने के लिए प्रोफेसर का दिमाग काफी तेज चलना चाहिए यानी कि वह क्रिएटिव थिंकिंग होने चाहिए.
- प्रोफेसर जिम्मेदार होना चाहिए और प्रत्येक जिम्मेदारी को पुरी करने की क्षमता होनी चाहिए.
प्रोफेसर बनने की योग्यता
- प्रोफेसर का व्यक्तित्व अच्छा होना चाहिए और उसके पास स्टेटमेंट आफ पर्पस भी होना चाहिए.
- प्रोफेसर अंग्रेजी भाषा में कुशल होना चाहिए.
- प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास PHD की डिग्री होना अनिवार्य है
- मास्टर के कोर्स की डिग्री में कम से कम 50 से 55% अंक आवश्यक होने चाहिए
- उम्मीदवार को श्रेष्ठ अंकों से बैचलर की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए.
- प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10 और कक्षा 12 में कम से कम 50% अंक से पास होना चाहिए.
प्रोफेसर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
1 | Savitri Bai Phule University |
2 | Lovely Professional University, Punjab |
3 | Jawaharlal Nehru University |
4 | Indian Institute of, Bangalore |
5 | IIT, Madras |
6 | IIT, Delhi |
7 | IIT, Bombay |
8 | Hyderabad University |
9 | Delhi University |
10 | Amity University, Noida |
प्रोफेसर बनने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
1 | University of Oxford |
2 | Stanford University |
3 | Harvard University |
4 | California Institute of Technology |
5 | Massachusetts Institute of Technology (MIT) |
6 | Cambridge University |
7 | University of California, Berkeley |
8 | Yale University |
9 | Princeton University |
10 | University of Chicago |
प्रोफेसर बनने की आवेदन प्रक्रिया
- यदि आप भारत में प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक यूनिवर्सिटी का चयन करना होगा और उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
- जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं वहां पर आपको एक यूजर नेम और एक पासवर्ड प्राप्त हो जाता है.
- यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल आप वेबसाइट में दोबारा लोगिन करने के लिए कर सकते हैं.
- उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना है जिसमें आपको अपनी शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ सारी जानकारियां सही पूर्वक भरनी है.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको उसे दोबारा चेक करके जमा कर देना है और शुल्क का भुगतान कर देना है.
- प्रोफेसर बनने का एडमिशन यदि प्रवेश परीक्षा पर आधारित होगा तो आपको प्रवेश परीक्षा के लिए भी फॉर्म भरना है.
- फॉर्म भर के प्रवेश परीक्षा देनी है और यदि आप प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते हैं तो काउंसलिंग होती है तथा काउंसलिंग में प्राप्त अंकों के आधार पर ही आपका एडमिशन लिया जाता है.
प्रोफेसर के एम्प्लॉयमेंट सेक्टर
दोस्तों यदि आप प्रोफेसर बनने के बाद रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए एम्प्लॉयमेंट सेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- private institute
- government institutions
- coaching institute
- online coaching portal
- research based institute
प्रोफेसर बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम
- TIFR
- slet
- Other State Level Entrance Exams
- National Eligibility Test (NET)
- JRF-GATE
FAQ: Professor kaise bane ?
प्रोफेसर कौन होते हैं?
प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है?
प्रोफेसर कितने प्रकार के होते हैं?
- assistant professor
- visiting professor
- associate professor
- head of department
- Emeritus Professor
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि Professor kaise bane ? लेख में हमने आपको प्रोफेसर कौन होते हैं कितने प्रकार के होते हैं उनकी जिम्मेदारियां कर्तव्य के बारे में बताया है तथा इसके साथ-साथ प्रोफेसर बनने के बाद आपकी सैलरी कितनी होती है जरूरी स्किल, योग्यता और कुछ यूनिवर्सिटी के बारे में भी बताया है.
यदि आप प्रोफेसर बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी भी जानकारी आपको लेख में मिल जाएगी और जो भी एंट्रेंस एग्जाम होते हैं उनके बारे में भी यहां पर आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त होगी उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद