वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?- कोर्स, आवेदन प्रक्रिया और कैसे बने? | Vakil banane ke liye kitni Age honi chahiye ?

दोस्तों जब भी हम किसी कानूनी मामले में फसते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले विचार यह आता है कि चलो कोई अच्छा वकील रख लेते हैं जो हमें इस मामले से बाहर निकल सकता है लेकिन क्या आपको पता है कि पूरे भारत देश में कितने वकील हैं एक स्टडी के अनुसार यह जानकारी हासिल हुई है कि भारत देश में लगभग 15 लाख से भी अधिक वकील कार्यरत हैं.

लेकिन फिर भी आज के युवा वकील बनने के लिए अग्रसर है क्योंकि इसमें करियर अच्छा होता है तथा अच्छी खासी सैलरी भी प्राप्त होती है लेकिन वकील कैसे बन जाता है योग्यता क्या है आवेदन प्रक्रिया क्या है और सबसे बड़ी बात की वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ? इसके बारे में बहुत ही कम विद्यार्थियों को जानकारी हासिल होती है.

वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए , Vakil banane ke liye kitni Umar honi chahiye , Vakil banne ke liye aavedan prakriya, वकील बनने के लिए योग्यता, Vakil banne ke liye kya padhe, वकील बनने के लिए दस्तावेज, वकील कैसे बने, हाई कोर्ट के वकील कैसे बने, Vakil banne ke nuksan, Vakil banne ke fayde , कोर्स ,आवेदन प्रक्रिया और कैसे बने

तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए यदि आपका सपना वकील बनना है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि तभी आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त कर पाएंगे.

वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ? | Vakil banane ke liye kitni Age honi chahiye ?

दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है कि हमारी बीसीसीआई ने अपने कुछ नियम बनाए हैं उन्ही नियमों के अनुसार ही कोई व्यक्ति वकील बन सकता है जैसे यदि आप कक्षा 12 के बाद तुरंत ही BA LLB करते हैं तो उसके लिए आपकी उम्र लगभग 20 वर्ष होनी चाहिए.

लेकिन यदि आपने पहले से ही बैचलर की डिग्री प्राप्त कर ली है तो वकील बनने के लिए आपको कुछ कम समय लगता है जैसे कि सिर्फ तीन वर्ष में ही आप LLB की डिग्री ले सकते हैं लेकिन इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 30 वर्ष से नीचे होनी चाहिए अर्थात वकील बनने के लिए किसी व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष से नीचे होनी चाहिए.

वकील बनने के लिए योग्यता

जो उम्मीदवार वकील बनना चाहते हैं उन्हें यह जानकारी होना जरूरी है कि वकील बनने के लिए कौन सी योग्यताएं होती हैं इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

man ok

  1. यदि आप भारतीय वकील बनना चाहते हैं तो भारत का नागरिक होना जरूरी है
  2. वकील बनने के लिए विद्यार्थी कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  3. विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वकालत की स्नातक यानी कि एलएलबी की डिग्री प्राप्त की हो
  4. वकील बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  5. वकील बनने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट होते हैं उन डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है।

वकील बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले अपने द्वारा चयन किए गए विश्वविद्यालय की यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें
  2. रजिस्ट्रेशन करते समय आपको आपका नाम, पता, ईमेल आईडी और अन्य व्यक्तिगत जानकारी सही से भरनी है
  3. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाता है आपको उसे सुरक्षित रख लेना है क्योंकि
  4. इनका उपयोग करके आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में लॉग इन कर सकते हैं।
  5. लॉग इन करने के बाद अपने पसंद के कोर्स का चयन करें पसंद का कोर्स चुनने के लिए आपको अपना नाम पाठ्यक्रम आदि जानकारियां भरनी होगी।
  6. इसके बाद आपको अपनी शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन पत्र को सही से भरना है।
  7. आवेदन पत्र भरने के बाद आपको शुक्ल का भुगतान करना है और आवेदन पत्र जमा कर देना है।
  8. दोस्तों यदि यूनिवर्सिटी में आपका एडमिशन किसी प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो आपको दोबारा प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  9. उसके बाद आपको प्रवेश परीक्षा देनी है तथा प्रवेश परीक्षा में यदि आप उत्तीर्ण होते हैं तो आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है।
  10. काउंसलिंग में प्राप्त अंकों के आधार पर ही आपका एडमिशन विश्वविद्यालय में लिया जाता है।

business ladki

वकील बनने के लिए दस्तावेज

वकील बनने के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होती है उनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • एलएलबी की डिग्री की मार्कशीट
  • बार काउंसिल की परीक्षा की मार्कशीट
  • पासपोर्ट आकार की फोटो

वकील बनने के लिए क्या पढ़े ?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है कि वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होती है आप स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से कर सकते हैं और रही बात कक्षा 11 तथा कक्षा 12 की तो इसमें आप अपने अनुसार किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं जैसे-

  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • इतिहास
  • राजनीतिक विज्ञान
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • गणित आदि.

तथा कक्षा 12 पास करने के बाद आपको CLAT की परीक्षा पास करनी होती है इस परीक्षा को पास करने के बाद आप एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं और इस कोर्स को पूरा करने के बाद वकील की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं.

bsc ka full farm

वकील कैसे बने ?

  1. सर्वप्रथम आपको किस मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी करनी होती है.
  2. इसके बाद आपको CLAT की परीक्षा पास करनी होती है इस परीक्षा को पास करने के बाद आप एलएलबी में एडमिशन लेकर लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं.
  3. यदि आप डायरेक्ट कक्षा 12 पास करने के बाद लॉ का कोर्स कर रहे हैं तो यह कोर्स 5 वर्ष का होता है.
  4. यदि आप ग्रेजुएशन के बाद पढ़ाई करते हैं तो आपको सिर्फ 3 वर्ष ही देने होते हैं.
  5. लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप इंटर्न के रूप में कार्य कर सकते हैं.
  6. आप चाहे तो अपने अनुसार किसी सीनियर वकील के असिस्टेंट के रूप में भी कार्य कर सकते हैं.

जैसे ही आप अपने इंटर्नशिप से पूरी कर लेते हैं तो आप पूर्णता वकील बन जाते हैं तथा आप स्वयं भी वकालत कर सकते हैं

हाई कोर्ट के वकील कैसे बने ?

यदि आप हाई कोर्ट के वकील बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको स्टेट बार काउंसलिंग से लाइसेंस लेना होता है क्योंकि यदि आपके पास यह लाइसेंस नहीं है तो आप कोई भी मुकदमा लड़ नहीं सकते हैं लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात आपको 5 सालों का अनुभव भी प्राप्त करना होता है.

आप चाहे तो किसी हाईकोर्ट के वकील के असिस्टेंट बनकर भी अनुभव प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद ही आप हाई कोर्ट में एक वकील के रूप में वकालत कर सकते हैं.

वकील बनने के नुकसान

  1. वकील बनने के बाद आपका सामना बुराइयों से ज्यादा होता है इसीलिए आपका जीवन तनाव से भर सकता है.
  2. कई बार हमें ऐसे मुकदमे लड़ने पड़ते हैं जो गलत होते हैं. यानी कि हमें बुराई का भी साथ देना पड़ता है.
  3. इस नौकरी में आपको कभी-कभी ऐसा होता है कि कई सारे काम एक साथ करने होते हैं जिसके चलते आप अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं.

M.A kya hai

वकील बनने के फायदे

  1. वकील बनने के बाद आपके अंदर कई बेहतरीन स्किल आती हैं जिसके चलते आप आगे चलकर अपना कोई बिजनेस भी कर सकते हैं.
  2. वकील बनने के बाद आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तथा आप अपनी आर्थिक स्थिति से ऊपर उठ सकते हैं.
  3. दोस्तों वकील बनने के बाद आप लोगों की मदद नया दिलाने के लिए कर सकते हैं और सामाजिक बुराइयों को कम कर सकते हैं.

वकील कितने प्रकार के होते हैं ?

वकील जितने प्रकार के होते हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं.

  1. सुप्रीम कोर्ट का वकील
  2. सीनियर वकील
  3. सरकारी वकील
  4. वरिष्ठ वकील
  5. लोअर, जिला एवं हाई कोर्ट का वकील
  6. फैमिली वकील
  7. प्राइवेट वकील
  8. जूनियर वकील

लॉ के अंतर्गत स्पेशलाइजेशन

ला के अंतर्गत कौन-कौन स्पेशलाइजेशन आते हैं वह इस प्रकार है-

  • साइबर लॉ
  • बैंकिंग लॉ
  • फैमिली लॉ
  • पेटेंट अटॉर्नी
  • टैक्स लॉ
  • क्रिमिनल लॉ
  • कॉरपोरेट लॉ

वकील बनने के लिए कोर्स

book

1Master of Laws (LL.M.) – 1-2 साल
2Master of Business Law
3Integrated undergraduate degrees – B.A. LL.B., B.Sc. LL.B., BBA LLB, B.Com LL.B – 5 साल
4Integrated MBL-LLM/ MBA-LLM – 3 साल
5Doctor of Philosophy (PhD)
6Bachelor of Laws (LL.B.) – 3 साल

भारतीय लॉ यूनिवर्सिटीज

यूनिवर्सिटीजसालाना फीस (INR)
National Law School of India University2.13 लाख
National Law University1.63 लाख
NALSAR University of Law2.42 लाख
Chandigarh University1.20 लाख
Kalinga University1.30 लाख

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस
Stanford University, USUSD 60,000
University of Cambridge, UKGBP 33,000
University of Oxford, UKGBP 37,850
University of Chicago, USUSD 58,266
Yale University, USUSD 45,330
Duke University, USUSD 41,000
New York University, USUSD 47,000
University College London, UKGBP 42,000
Harvard University, USUSD 67,720
London School of Economics and Political ScienceGBP 22,690

वकील बनने के बाद जॉब प्रोफाइल

12th ke bad LLB ke liye patrata

1सॉलिसिटर
2सार्वजानिक अभियोक्ता
3शिक्षक और व्याख्याता
4वकील
5लॉ रिपोर्टर
6मुंसिफ (उप-मजिस्ट्रेट)
7महान्यायवादी
8मजिस्ट्रेट
9नोटरी
10ट्रस्टी
11जिला एवं सत्र न्यायाधीश
12क़ानूनी सलाहकार
13कानून विशेषज्ञ

वकील बनने के लिए प्रवेश परीक्षा

1WBNUJs – Kolkata
2TNNLS-Tiruchirappalli
3RMLNLU – Lucknow
4RGnUl – Patiala
5NLUO – Cuttack
6NLUJAA – Guwahati
7NLU – Jodhpur
8NLSIU – Bangalore
9Nalsar – Hyderabad
10MNLU – Mumbai
11HNLU – Raipur
12GNLU – Gandhinagar
13DSNLU – Visakhapatnam
14CNLU – Patna

FAQ: वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

वकील बनने के लिए कितनी पढ़ाई जरूरी है?

वकील बनने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12 पास करके 5 वर्ष का एलएलबी कोर्स करना आवश्यक होता है उसके पश्चात आप वकील बन सकते हैं.

वकील बनने की मुख्य पढ़ाई क्या है?

टाइल बनाने की मुख्य पढ़ाई एलएलबी का कोर्स है यदि किसी उम्मीदवार ने एलएलबी का कोर्स नहीं किया है तो वह वकील नहीं बन सकता है.

जज बनने की उम्र क्या है?

बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष होनी चाहिए और उसे भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए लेख में इसके अलावा वकील बनने की योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज तथा कौन सी पढ़ाई करें इसके बारे में बताया है इसके अलावा वकील कैसे बन सकते हैं और वकील बनने के नुकसान तथा फायदे आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी हो उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

Leave a Comment