सिंगापुर वर्क वीजा फीस – प्रकार, दस्तावेज, UP शुल्क, पात्रता और आवेदन कैसे करें? | Singapore work visa fees in indian rupees

सिंगापुर वर्क वीजा फीस | Singapore work visa fees : सिंगापुर एक बहुत ही खूबसूरत देश है और वहां पर कार्य क्षेत्र भी अधिक है इसीलिए भारत या फिर अन्य देशों के लोग सिंगापुर में रोजगार करने के लिए या फिर नौकरी करने के लिए जाना पसंद करते हैं लेकिन आपको मालूम है कि किसी भी दूसरी कंट्री में जाने के लिए हमें वहां के वीजा की आवश्यकता पड़ती है और वीजा बनवाने के लिए हमें लाखों रुपए देने होते हैं.

सिंगापुर वर्क वीजा फीस , सिंगापुर वर्क वीजा फीस इन इंडियन रुपीस , singapore work visa fees , singapore work visa fees for indian , singapore work permit visa fees in indian rupees , singapore work permit visa fees , singapore work visa fees in indian rupees in hindi , सिंगापुर वर्क वीजा फॉर इंडियंस , सिंगापुर वर्क वीजा , सिंगापुर वीजा की जानकारी ,

तथा इसका प्रोसेस भी काफी लंबा होता है तो बहुत से लोगों के मन में यह विचार आता है कि सिंगापुर वर्क वीजा फीस कितनी है आज के इस लेख में हम आपको सिंगापुर वर्क वीजा फीस के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया और सभी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे तो इन सभी विषयों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख में अंत तक बन रहे।

सिंगापुर वर्क वीजा फीस | Singapore work visa fees

आज के समय में यदि आप सिंगापुर का वर्क वीजा या फिर कार्य पास प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 60 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना पड़ता है। जिसमें आपको आवेदन करते समय लगभग 30 मिनट की डॉलर तथा क पास या परमिट जारी होने पर आपके बच्चे हुए 30 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होता है अर्थात यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तब आपको बच्चे $30 देने होते हैं उसके बाद ही आप अपना वीजा प्राप्त कर सकते हैं।

सिंगापुर का वीजा क्यों बनवाए ?

  1. दोस्तों सिंगापुर एक विकसित देश है जहां पर कई तरह के उद्योग होते हैं इसीलिए वर्क वीजा बनवाकर आप वहां पर रोजगार या फिर नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
  2. सिंगापुर में अधिकतर कार्य आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने के साथ होता है
  3. सिंगापुर में औसत वेतन दुनिया में सबसे अधिक है।
  4. सिंगापुर की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा के साथ अन्य कई लाभ देती हैं।
  5. सिंगापुर के वर्क वीजा के साथ आपको अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने का मौका मिलता है।
  6. सिंगापुर का वर्क वीजा बनवाकर आप सिंगापुर स्थाई निवास के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

plan /airport

सिंगापुर वर्क वीजा के लिए दस्तावेज

  • सिंगापुर में यदि किसी कंपनी ने आपको नियुक्त किया है तो उसका पत्र होना चाहिए।
  • सिंगापुर में आप कौन सा कार्य करने जा रहे हैं उसका विवरण होना चाहिए।
  • जल्द की दो रंगीन तस्वीर होनी चाहिए।
  • पिछले रोजगार प्रशंसा पत्र होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की शिक्षा प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी होनी चाहिए।
  • अच्छे तरीके से भरा हुआ आवेदन पत्र होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास एक वैध पासपोर्ट होना चाहिए।

सिंगापुर वर्क वीजा के लिए पात्रता

दोस्तों यदि आप सिंगापुर का वर्क वीजा अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ पात्रता होनी चाहिए जो नीचे दी गई है।

  1. सिंगापुर का वर्क वीजा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. उम्मीदवार के पास एक पासपोर्ट होना चाहिए
  3. सिंगापुर में काम करने के लिए आपको एक वैध वर्क परमिट की आवश्यकता होती है आपके वर्क परमिट में उल्लिखित कार्य के दायरे में ही आप काम कर सकते हैं।
  4. दोस्तों इसके अलावा यदि आप सिंगापुर में कार्य करने जा रहे हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।
  5. यदि आप सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी से शादी करना चाहते हैं तो आपको पहले जनशक्ति मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।
  6. आप केवल अपने वर्क परमिट में specified employer के लिए और व्यवसाय में काम कर सकते हैं।
  7. आपको हमेशा अपना work permit अपने पास रखना चाहिए और यदि कोई सार्वजनिक अधिकारी इसे देखना चाहता है तो उसे दिखाना चाहिए।
  8. आपको अपने employer द्वारा निर्धारित पते पर रहना होगा।

computer

सिंगापुर कार्य वीजा कितने प्रकार का है ?

दोस्तों सिंगापुर में विभिन्न प्रकार के वर्क वीजा होते हैं और प्रत्येक वीजा के लिए आपको अलग-अलग पात्रता की आवश्यकता पड़ती है और उसके लाभ भी अलग होते हैं यहां पर हमने कुछ सिंगापुर के सामान्य वीजा के बारे में बताया है।

1. रोजगार पास

यदि आप रोजगार पास लेते हैं तो जिस कंपनी के लिए आप यह पास लेते हैं उसी कंपनी में कार्य करने की अनुभूति होती है और यह वीजा वही लोग बनवा सकते हैं जो 36000 डॉलर मासिक कमाई करते हो

2. वर्क परमिट

यह वीजा उन लोगों के लिए है जो विदेश से सिंगापुर में घरेलू काम करने के लिए आते हैं यह वही पर कार्य कर सकते हैं जो वीजा पर designated employer हैं

3. वर्क परमिट (विदेशी कर्मचारी)

यह वीजा वह लोग बनवाते हैं जो सिंगापुर में निर्माण, शिप्यार्ड प्रक्रिया, या फिर समुद्री सेवा में कार्य करते हैं यह वहीं पर कार्य कर सकते हैं जिसकी अनुमति वीजा द्वारा दी जाती है।

4. एस पास

यह वीजा वह लोग बनवेट हैं जो महीने में 2200 डॉलर की कमाई करते हैं इस वीजा को बनवाने वाले लोग वहीं पर कार्य कर सकते हैं जो उनके वीजा पर स्थान निश्चित हो।

5. प्रशिक्षण रोजगार पास

टीईपी practical training से गुजरने वाले विदेशी पेशेवरों के लिए है जो प्रति माह कम से कम एस$3,000 कमाते हैं।

6. दीर्घकालिक यात्रा पास

यह वीजा Parents, Stepchildren, Spouse, Children Common-Law या eligible employment pass या एस पास धारकों के विकलांग बच्चों के लिए है

7. वर्क परमिट (परफॉर्मिंग आर्टिस्ट)

यह वीजा उन लोगों के लिए होता है जो Night Club, Public Entertainment Outlet, Bar, Hotel में काम करने के लिए सिंगापुर जाते हैं।

8. कार्य पास

यह वीजा उन विदेशी नागरिकों के लिए है जो सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी से शादी करते हैं या सिंगापुर में पढ़ने वाले बच्चे के माता-पिता रहने के लिए जाते हैं।

9. विविध कार्य पास

यह वीजा उन विदेशी नागरिकों के लिए है जो सिंगापुर में 60 दिनों तक short term work assignment लेना चाहते हैं।

10. एंट्रेपास

यह वीजा उन लोगों के लिए होता है जो सिंगापुर में नया व्यवसाय शुरू करने के विचार से जाते हैं इस वीजा में उन्हें खुद का व्यवसाय शुरू करने की अनुमति होती है।

11. व्यक्तिगत रोजगार पास

यदि आपके पास व्यक्तिगत रोजगार पास है तो आप सिंगापुर की किसी भी कंपनी में कार्य कर सकते हैं यह वीजा वह लोग बनवाते हैं जो सिंगापुर में कार्य करना चाहते हैं और इसकी मदद से वह उच्च कमाई करते हैं। इसके अलावा भी सिंगापुर में कई प्रकार के वीजा होते हैं लेकिन यहां पर हमने आपको कुछ मुख्य और सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले वीजा के बारे में बताया है।

कितनी सैलरी पर वीजा आवेदन कर सकते हैं ?

दोस्तों यदि आप सिंगापुर का वर्क वीजा आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ वेतन मानदंड को पूरा करना होता है जो नीचे बताया गया है।

computer

वेतन मानदंड

  • वीजा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पिछले वर्ष में काम से कम SGD 30,000 या इसके आसपास foreign currency का मासिक वेतन होना चाहिए
  • उम्मीदवार को यह भी साबित करना होता है कि वह कम से कम एक वर्ष उसी कंपनी में कार्य करेंगे इसके लिए वह वीजा बनवा रहे हैं।

सिंगापुर का वर्क वीजा आवेदन कैसे करें ?

  1. दोस्तों यदि आप सिंगापुर का वर्क वीजा आवेदन करना चाहते हैं तो यह कैसे होता है उसके बारे में नीचे कुछ चरण बताए गए हैं यदि आप इन चरणों का पालन करते हैं तो आप आसानी से सिंगापुर का वर्क वीजा या फिर वर्क परमिट आवेदन कर सकते हैं।
  2. सिंगापुर का वर्क वीजा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आवेदन पत्र को भर के जमा करना है।
  3. एक बार जब आपका सिंगापुर वर्क वीजा या वर्क परमिट स्वीकृत हो जाता है तो आपको कार्यकर्ता के आगमन की तैयारी शुरू करनी होगी।
  4. एक बार जब आपने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं और शुल्क का भुगतान कर दिया है तो आपको अपना सिंगापुर वर्क वीजा या वर्क परमिट प्राप्त करने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।
  5. जब आप अपना सिंगापुर वर्क वीजा या वर्क परमिट प्राप्त कर लेते हैं तो आपको अपनी उंगलियों के निशान और फोटो का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  6. सभी चरणों को पूरा करने के बाद आपको अपना सिंगापुर का वर्क वीजा या वर्क परमिट प्राप्त होता है।
  7. यदि आपके पास पहले से ही सिंगापुर वर्क परमिट या वर्क पास है तो आपको नया कार्ड प्राप्त करने के बाद पुराना कार्ड वापस करना होगा यानी की जमा करना होगा।

दोस्तों यह तो कुछ चरण थे लेकिन इसके अलावा सिंगापुर के वर्क वीजा का आवेदन करने के लिए यानी कि आवेदन पत्र जमा करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन और भी करना होता है तभी आप आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा कर सकते हैं।

Visa

  1. सिंगापुर में वर्क परमिट के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस विदेशी कर्मचारी से लिखित सहमति प्राप्त करनी होगी जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। यानी कि जहां पर कार्य करने जा रहे हैं।
  2. सिंगापुर में वर्क परमिट के लिए आवेदन करने के लिए आपको वर्क पास के साथ वर्क परमिट (WP) ऑनलाइन में भी लॉग इन करना होगा।
  3. WP ऑनलाइन में लॉग इन करने के बाद आपको वर्क परमिट के लिए आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. सिंगापुर में वर्क परमिट के लिए आवेदन करते समय आपको SGD 30 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  5. जब आप सिंगापुर में वर्क परमिट के लिए अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद आपको 7 दिनों की अवधि के बाद आवेदन की स्थिति की जांच करनी होती है।

FAQ: सिंगापुर वर्क वीजा फीस

क्या मैं सिंगापुर में अपने परिवार को ला सकता हूं?

हां आप सिंगापुर में अपने परिवार को ला सकते हैं लेकिन आपको पहले उनके लिए Dependent's Pass प्राप्त करना होगा।

सिंगापुर वर्क वीजा कितने समय तक वैध रहता है?

सिंगापुर का वर्क वीजा 1 वर्ष के लिए वैध होता है और आप इसे एक वर्ष तक और बढ़ा सकते हैं

सिंगापुर वर्क वीजा के लिए आवेदन कैसे करें?

सिंगापुर का वर्क वीजा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सिंगापुर के मानव संसाधन मंत्रालय (MOM) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सिंगापुर वर्क वीजा क्या है?

सिंगापुर वर्क वीजा एक दस्तावेज होता है जो आपको सिंगापुर में काम करने की अनुमति देता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको सिंगापुर वर्क वीजा फीस के बारे में जानकारी दी है इसके अलावा वीजा आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, वीजा आवेदन कैसे करें तथा आप वीजा किस स्थिति में आवेदन कर सकते हैं इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए वीजा आवेदन करने में उपयोगी साबित होगी धन्यवाद।

Leave a Comment