UPSC सिविल सर्विस के लिए योग्यता – तैयारी, उम्र सीमा और परीक्षा, पाठ्यक्रम | civil service ke liye yogyata

दोस्तों अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है तो यूपीएससी की ओर से प्रति वर्ष सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा होती है तो कुछ विद्यार्थियों का सवाल है कि सिविल सर्विस के लिए योग्यता क्या होती है ? क्योंकि कोई भी परीक्षा देने से पहले उसके बारे में जान लेना आवश्यक है.

 सिविल सर्विस के लिए योग्यता

तो आज के इस लेख में हम आप लोगों को सिविल सर्विस के लिए योग्यता के विषय में जानकारी देंगे और किसी से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्रदान करेंगे ताकि आप लोगों को सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो जाए तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए हम सिविल सर्विस के लिए योग्यता के बारे में जानकारी देते हैं.

यूपीएससी क्या है ?

यूपीएससी का फुल फॉर्म Union Public Service Commission होता है जिसे हिंदी में अर्थ संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है यह परीक्षा विभिन्न परीक्षाओं में से सबसे कठिन परीक्षा होती है यूपीएससी के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं आयोजित की जाती है.

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

सिविल सर्विस के लिए योग्यता

सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी की ओर से हर वर्ष किया जाता है यह परीक्षा देश की सबसे महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित भर्ती परीक्षा मानी जाती है अगर कोई उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है.

सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए हर वर्ष लाखों उम्मीदवार उपस्थित होते हैं प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार यूपीएससी की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में भाग लेने के पात्र हो जाते हैं उसके बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट होते हैं जिन्हें पास करने के बाद उम्मीदवार सिविल सर्विस बनने के योग्य हो जाते हैं.

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

यूपीएससी में सिविल सर्विस के लिए उम्मीदवार की योग्यता निम्न बातों पर निर्भर करती है जैसे उम्मीदवार की –

  • राष्ट्रीयता
  • उम्र सीमा
  • शैक्षणिक योग्यता
  • प्रयासों की संख्या
  • चिकित्सा मानक

आदि चीजों पर आधारित है जिनके विषय में हमने नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दी है.

यूपीएससी पात्रता मानदंड 2024 अवलोकन

name of examसंघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2024 (Union Public Service Commission Civil Services Examination 2024)
आयोजक निकायसंघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission)
level of examinationराष्ट्रीय
यूपीएससी पात्रता 2024
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • आयु सीमा – 21 से 32 वर्ष
  • शैक्षिक योग्यता – स्नातक
प्रयासों की संख्या
  • सामान्य/EWS – 6
  • OBC/सामान्य (विकलांग) – 9
  • SC/ST – असीमित

यूपीएससी के लिए पात्रता

  1. यूपीएससी के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष होनी चाहिए.
  2. यूपीएससी के लिए अधिकतम आयु आरक्षित श्रेणियां के लिए यूपीएससी आयु में छूट के अनुसार परिवर्तन होते हैं.
  3. यूपीएससी के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कंप्लीट होना आवश्यक है.
  4. यूपीएससी के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है.
  5. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए 6 बार कोशिश कर सकते हैं.

यूपीएससी परीक्षा के लिए राष्ट्रीयता

यूपीएससी के द्वारा सिविल सेवा परीक्षा में कुल 19 सेवाओं में नियुक्ति की जाती है सामान्यतः इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए, किंतु 3 अखिल भारतीय सेवाओं (IAS, IPS तथा IFS) को छोड़ कर कुछ अन्य सेवाओं में नेपाल, भूटान, तिब्बत इत्यादि देशों के उम्मीदवारों को भी यूपीएससी परीक्षा के लिए Conditional अनुमति दी जाती है.

upsc

यूपीएससी के लिए उम्र सीमा

  • यूपीएससी के लिए आमतौर पर अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.
  • जबकि IAS के लिए आधिकारिक आयु सीमा के अनुसार सामान्य श्रेणी कि उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 32 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 35 वर्ष है.

हमने यहां पर नीचे सारणी के माध्यम से सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी आयु सीमा का उल्लेख किया है.

CategoryUPSC के लिए Minimum age UPSC के लिए Maximum age
General Category के लिए UPSC Age Limit 21 32
Other Backward Classes के लिए UPSC Age Limit 2135
Scheduled Caste के लिए UPSC Age Limit 2137
Scheduled Tribe के लिए UPSC Age Limit 2137
EWS के लिए UPSC Age Limit 2132

विभिन्न श्रेणियों के लिए यूपीएससी आयु में छूट

हमने यहां पर आप लोगों को तालिका के माध्यम से प्रत्येक श्रेणी की उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी आयु में छूट के बारे में जानकारी दी है क्योंकि उम्मीदवारों को IAS आयु सीमा पर आयु में छूट दी जाती है तो हमने यहां पर सभी श्रेणी की उम्मीदवार की आयु में छूट के बारे में उल्लेख किया है.

Category IAS आयु सीमा में छूट
General आयु में कोई छूट नहीं है
OBC Category 3 YearX
Disabled Defense Services Personnel3 Year
SC/ST 5 Year
Former serviceman5 Year
Benchmark Disability- EWS10 Year

किस श्रेणी के उम्मीदवार कितनी बार यूपीएससी परीक्षा दे सकते हैं ?

हमने यहां पर यूपीएससी परीक्षा में उम्मीदवार कितनी बार बैठ सकते हैं ? अर्थात यूपीएससी परीक्षा के लिए उम्मीदवार कितनी बार कोशिश कर सकते हैं ? इस बात की जानकारी दी है प्रत्येक उम्मीदवार को यूपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए एक निश्चित संख्या तय होती है जिसका विवरण हमने नीचे दी गई सूची के माध्यम से बताया है.

collage

  1. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार अपनी 32 वर्ष की उम्र के हिसाब से 6 बार यूपीएससी परीक्षा देने के लिए प्रयास कर सकते हैं.
  2. अनुसूचित/जनजाति वर्ग के उम्मीदवार 37 वर्ष की आयु के साथ असीमित संख्या में यूपीएससी की परीक्षा के लिए प्रयास कर सकते हैं.
  3. विकलांग रक्षा सेवा कर्मी 42 वर्ष की आयु तक 9 बार यूपीएससी परीक्षा दे सकते हैं.
  4. OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की उम्र तक 9 बार यूपीएससी परीक्षा देने का मौका मिलता है.
सामान्य श्रेणी6 बार
अनुसूचित/जनजाति वर्गअसीमित
विकलांग रक्षा सेवा कर्मी9 बार
OBC वर्ग9 बार

यूपीएससी के लिए शैक्षणिक योग्यता

यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होता है जिनके बारे में हमने नीचे के लेख में जानकारी बता दी है जो कुछ इस तरह से है.

group study

  1. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री पूरा करना अनिवार्य है.
  2. जिन उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन का आखिरी वर्ष चल रहा है वह यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन यूपीएससी की परीक्षा होने से पहले ग्रेजुएशन पूरा हो जाना चाहिए.
  3. मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार भी यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन यूपीएससी मुख्य परीक्षा के आवेदन करने के साथ कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट जमा करना होता है.

यूपीएससी के लिए उम्मीदवार की चिकित्सा मानक

  • यूपीएससी की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक व मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए.
  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पर्सनल टेस्ट के बाद चयनित उम्मीदवार यूपीएससी द्वारा अधिसूचित चिकित्सा केंद्र में चिकित्सा परीक्षणों से गुजरना पड़ता है.
  • किसी भी सेवा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सभी चिकित्सा परीक्षणों को पास करना होता है.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024

upsc सिविल सेवा परीक्षा 2024 के बारे में विवरण नीचे सूची में दिया गया है.

upsc cse prelims26 मई, 2024
upsc cse mains20 सितंबर, 2024 से

सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें ?

सिविल सर्विस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताये गये बिन्दुओं को फॉलो करे जो निम्न प्रकार से है :

  1. सबसे पहले सिविल सर्विस परीक्षा में आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  2. उसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
  3. प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात लॉगिन करें और परीक्षा का चयन करें.
  4. उसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी व्यक्तिगत जानकारियों का विवरण करें.
  5. दस्तावेज अपलोड करें.
  6. परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
  7. उसके बाद अपना आवेदन पत्र जमा कर दें तथा पुष्टिकरण पेज का प्रिंट आउट ले ले.

FAQ: सिविल सर्विस के लिए योग्यता

सिविल सर्विस के अंतर्गत कौन कौन सी जॉब आती है?

सिविल सर्विस के अंतर्गत नौकरियां जैसे -
  • IPOS- भारतीय डाक सेवा
  • ITS- भारतीय व्यापार सेवा
  • IRAS- भारतीय रेलवे लेखा सेवा
  • IRTS- भारतीय रेल यातायात सेवा
  • IRS- भारतीय राजस्व सेवा
  • IRPS- भारतीय रेलेवे कार्मिक सेवा
  • RPF- रेलवे सुरक्षा बल आदि .
 

सिविल सर्विस की सैलरी कितनी है?

सिविल सर्विस की सैलरी की बात करे तो इसकी शुरुआत में सैलरी 56,100 रुपये से होती है और धीरे धीरे कुछ साल बाद 2,500,00 रुपये हो जाती है.

सिविल सर्विस में सबसे बड़ा पद कौन सा है?

सिविल सर्विस में सबसे बड़ा पद IAS Officer होता है, भारतीय प्रशासनिक सेवा में सबसे बड़ी रैंक आईएएस को दी गई है.

सिविल सेवा का जनक कौन है?

सिविल सेवा का जनक भारत के चार्ल्स कॉर्नवालिस को कहा जाता है, क्योंकि इन्होने भारत में सिविल सेवाओं में सुधार और आधुनिकीकरण किया था.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने आप लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से सिविल सर्विस के लिए योग्यता इस विषय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है तथा इससे संबंधित अन्य जानकारियां भी आप लोगों को शेयर कर दी है यदि आप लोग हमारे इस लेखक को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी अवश्य पसंद आएगी और आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment