ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब – UPSC ,SSC सरकारी नौकरी सूची | Graduation ke bad government job

दोस्तों सरकारी नौकरी करना अधिकांश लोगों का सपना होता है हालांकि यह सपना प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग हो सकता है जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे सरकारी नौकरी के लिए योग्यता पात्रता ग्रेजुएशन अवश्य होनी चाहिए अगर आपने ग्रेजुएशन फाइनल कर लिया है.ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब, सरकारी नौकरियों के लिए डिग्रियां, स्नातकों के लिए सरकारी नौकरियों की सूची, ग्रेजुएशन के बाद UPSC में सरकारी नौक,  ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न सरकारी नौकरियों की सूची, naatakon ke lie sarakaaree janaral kee soochee, grejueshan ke baad yoopeeesasee mein sarakaaree naukaree, esesasee mein sarakaaree godaam ke baad grejueshan,

तो आप विभिन्न क्षेत्रों में टॉप सरकारी नौकरी खोज सकते हैं इस लेख में नीचे हम ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब के विषय में व्यापक रूप से अवगत कराएंगे ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश के प्रत्येक युवा की यही इच्छा होती है कि वह किसी न किसी क्षेत्र में सरकारी नौकरी करें सरकारी नौकरी करने के लिए योग्यता ग्रेजुएशन अवश्य होनी चाहिए आज इस लेख में हम आप लोगों को ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी मिलती है उनके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.

सरकारी नौकरियों के लिए डिग्रियां

यहां पर हम आप लोगों को प्रमुख ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के विषय में जानकारी देंगे जिनकी पढ़ाई करना सरकारी नौकरियों के लिए अति आवश्यक होता है नीचे ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए सबसे बेस्ट डिग्री कोर्स के विषय में जानकारी दी गई है.

2विभिन्न विषयों में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (बी.टेक/बी.ई.).
1वाणिज्य, कला, विज्ञान, लेखा, आदि में स्नातक की डिग्री (B.Sc./B.A./B.Com/BCA/BBA/BBM).
2बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.)
3फार्मेसी में स्नातक की डिग्री (बी.फार्मा)
4कानून में स्नातक की डिग्री (बी.एल./बीबीएल)

स्नातकों के लिए सरकारी नौकरियों की सूची

नीचे हम आप लोगों को उन लोगों के लिए सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं जो स्नातक कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट कर चुके हैं.STUDY

1. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

(i) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  1. एसबीआई पीओ (SBI PO)
  2. एसबीआई एसओ (SBI SO)
  3. एसबीआई जूनियर एसोसिएट (Clerk)
(iii) आरबीआई सहायकआरबीआई सहायक
(iv) आरबीआई ग्रेड बी आरबीआई ग्रेड बी
(ii) आईबीपीएस
  1. आईबीपीएस पीओ (IBPS PO)
  2. आईबीपीएस एसओ (IBPS SO)
  3. आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk)
  4. आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB

(i) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

एसबीआई आरबीआई से ही संबंधित एक बड़ी बैंक है वर्तमान समय में लगातार बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण लगातार कुछ ऐसे परिवर्तन हो रहे हैं जिनकी वजह से कठिन से कठिन काम आसानी से किये जा सकते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर, जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क), स्पेशलिस्ट ऑफिसर और अन्य पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षाएं आयोजित करता है एसबीआई बैंक में जॉब करने के लिए उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र की समस्त परीक्षाएं देनी होगी प्रत्येक भारती के लिए परीक्षाएं भिन्न-भिन्न होती है.

1. एसबीआई पीओ (SBI PO)

यह स्नातकको के लिए सबसे बेहतरीन नौकरी मानी जाती है इसमें नौकरी करने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न तरह की परीक्षाएं एवं एग्जाम देने होंगे इसमें नौकरी करने पर उम्मीदवारों को लगभग वेतन: रु. 41,960/- (मूल वेतन) रुपए मिलता है.academic

2. एसबीआई जूनियर एसोसिएट (Clerk)

आधुनिक समय में एसबीआई क्लर्क विभिन्न क्षेत्रों की जूनियर एसोसिएट्स भारती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है इसकी परीक्षा दो चरणों में विभाजित होती है जानकारी के मुताबिक इसमें ज्वाइन होने पर उम्मीदवारों को अनुमानित वेतन: रु. 19,900/-के करीब मिलता है.

(ii) आईबीपीएस (IBPS)

आईबीपीएस प्रमुख भारतीय संगठन है जिसके द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र यानी कि बैंकिंग सेक्टर से संबंधित परीक्षाएं आयोजित की जाती है इन परीक्षाओं में भाग लेकर आप आईबीपीएस क्लर्क प्रोबेशनरी ऑफिसर असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न तरह के पड़ा पर चयनित हो सकते हैं.

1. आईबीपीएस पीओ (IBPSPO)

प्रोबेशनरी अधिकारी की भर्ती आईबीपीएस पीओ परीक्षा के ऊपर निर्धारित होती है यह परीक्षा 1 वर्ष में कई चरणों में आयोजित होती है इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है इसमें जॉब करने वाले व्यक्ति को लगभगवेतन: रु. 36,000/-रुपए वेतन मिलता है.

2. आईबीपीएस एसओ (IBPS SO)

आईबीपीएस एसओ के द्वारा विशेष अधिकारियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है इसमें भाग लेने के लिए के पास स्नातक डिग्री होना बेहद अनिवार्य बताया गया है अगर उम्मीदवार इस परीक्षा में चयनित होते हैं तब उन्हें 36400 के आसपास वेतन मिलता है.

3. आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk)

बैंकिंग क्षेत्र में भर्ती के लिए यह भी एक लोकप्रिय परीक्षा है जिसमें भारती दो चरणों में होती है इस परीक्षा के माध्यम से जमीन स्तर पर काम करने वाले योग्य व्यक्तियों की नियुक्ति की जाती है आईबीपीएस को सबसे सरल परीक्षा भी कहा जाता है इसमें नौकरी करने पर वेतन: रु. 19,900/-रुपए पर मंथ मिलता है.

4. आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB)

इसके माध्यम से ग्रामीण बैंकों में आईबीपीएस क्लर्क एवं अधिकारी की भर्ती आयोजित की जाती है परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्यता पात्रता ग्रेजुएट है इसके अलावा उम्मीदवार स्थानीय भाषा में दक्ष होने चाहिए कलाकार और ऑफिसर की भर्ती के लिए परीक्षाएं एवं इंटरव्यू अलग-अलग हो सकते हैं चयनित होने वाले अधिकारियों का अनुमानितवेतन: रु. 19,000/- रु. 39,000/-रुपए है.

(iii) आरबीआई सहायक

हमारे देश में आरबीआई सहायक एक लोकप्रिय नौकरी है जिसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से भारती की जाती है इसमें नौकरी करने वाले लोगों को वेतन: रु. 14,650/-मिलता है.group study

(iv) आरबीआई ग्रेड बी

आरबीआई ग्रेड बी को बैंकिंग क्षेत्र की सबसे आकर्षक नौकरियों में से एक माना जाता है इसमें नौकरी करने के लिए उम्मीदवारों को योजना बंद तरीके से पढ़ाई करना पड़ता है इसमें भारती आमतौर पर तीन चरणों में होती है बैंकिंग उद्योग आरबीआई ग्रेड बी की सबसे कठिन परीक्षा है इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों के पास आवश्यक कौशल होना चाहिए.

2. रेलवे

1आरआरबी जेई (जूनियर इंजीनियर)
2आरआरबी एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां)
3आरआरबी एएलपी (सहायक लोको पायलट) और तकनीशियन
4आरआरबी ग्रुप डी

(i) रेलवे

हमारे भारत देश में रेलवे सबसे लोकप्रिय नौकरियों के अंतर्गत शामिल है रेलवे में नौकरी करने के लिए कोई विशेष स्ट्रीम अनिवार्य नहीं है इसमें आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करने के पश्चात नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं इस लेख में नीचे हम रेलवे में नौकरियों के अलग-अलग प्रकार से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.

1. आरआरबी एएलपी (assistant loco pilot) और तकनीशियन

आरआरबी एएलपी मैं नौकरी करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए रेलवे में सहायक लोको पायलट की जॉब के लिए टेक्नीशियन योग्यता का होना भी अनिवार्य बताया गया है आरआरबी एएलपी मैं नौकरी करने पर वेतन: रु.35,000/-मिलता है.

2. आरआरबी जेई (junior engineer)

ग्रेजुएशन के बाद यह सबसे अच्छी सरकारी नौकरियों में से एक है इसके माध्यम से रेलवे के अधिकारियों की भर्ती की जाती है नौकरी करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारावेतन: रु. 35,400/–वेतन मिलता है.12th ke bad LLB ke liye patrata

3. आरआरबी एनटीपीसी (Non-Technical Popular Categories)

आरआरबी स्नातक और स्नातक के लिए विभिन्न पदों को भरने के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है इसमें नौकरी करने वाले लोगों को वेतन: रु. 35,400/-की मिलता है.

4. आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D)

यह रेलवे की सबसे लोकप्रिय नौकरियों में से एक है इसमें नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कई तरह की परीक्षाएं देनी पड़ती हैं नौकरी मिलने परवेतन : रु. 22,000/-मिलता है.

3. रक्षा सेवाएं

1सीडीएस
2भारतीय सेना टीजीसी
3भारतीय सेना एसएससी
4भारतीय सेना JAG प्रवेश योजना
5भारतीय वायु सेना के वायुसैनिक
6भारतीय नौसेना विश्वविद्यालय प्रवेश,

(iii) रक्षा सेवाएं

स्नातकों के लिए रक्षा सेवाएं भी विभिन्न तरह की नौकरियों के अवसर प्रदान करती है यदि आप अच्छे और आकर्षक वेतन प्राप्त करने के लिए ग्रेजुएशन फाइनल करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं तब आप इसके लिए रक्षा सेवाओं में जा सकते हैं.

1. सीडीएस

सीडीएस परीक्षा भारतीय सैन्य अकादमी भारतीय नौसेना अकादमी वायु सेवा अकादमी के अधिकारियों के चयन के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है इसमें नौकरी मिलने पर उम्मीदवारों को वेतन: रु. 56,100/- रु. 2,25,000/मिलता है.

2. भारतीय सेना टीजीसी

यह एक तकनीकी प्रविष्टि है जिसके माध्यम से उत्तम अंकों से पास होने वाले इंजीनियर को सब में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाता है नौकरी करने वाली उम्मीदवारों को मासिक वेतन वेतन: 2.25 लाख रुपये तक मिलता है.

3. भारतीय सेना एसएससी

भारत देश में भारतीय सेना एसएससी के माध्यम से लोकप्रिय पदों की भर्ती की जाती है एएफसीएटी, मेट एंट्री, या एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से एसएससी कोर्स में दाखिला लेकर, आप शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के रूप में आईएएफ में शामिल हो सकते हैं इसमें नौकरी करने वाले उम्मीदवारों कोवेतन: रु. 56,100/-मिलता है.

4. भारतीय वायु सेना के वायुसैनिक

भारतीय वायु सेवा के वायु सैनिक बनने के लिए योग्यता पात्रता ग्रेजुएशन रखी गई है अगर आपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट करनी है तब आप रक्षा सेवाओं की इस पोस्ट में भी नौकरी करने के लिए स्वतंत्र है नौकरी करने पर आपको वेतन: रु. 26,900/- रु. 59,000/-वेतन मिलेगा.

5. भारतीय सेना JAG प्रवेश योजना

इसमें नौकरी करने पर वेतन: रु. 56,100. रुपए मिलता है भारतीय सेना की कानूनी शाखा जज एडवोकेट जनरल (JAG) विभाग है भारतीय सेना के जनरल स्टाफ के अनुसार, JAG के विभाग में दी गई सेवा लाहौर सेवा मंज़ूर है.

4. एसएससी

1एसएससी सीजीएल (SSC CGL)
2एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)

(iv) एसएससी

एसएससी को हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है भारत देश में एससी के माध्यम से प्रतिवर्ष SSC CGL और SSC CHSL परीक्षाएं आयोजित की जाती है इन परीक्षाओं में प्रत्येक विद्यार्थी भाग ले सकते हैं चयनित होने वाले अधिकारियों को अलग-अलग पदों पर जॉब मिलती है.

1. एसएससी सीजीएल (SSC CGL)

एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से भारत देश में हर साल अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है इसमें भाग लेने के लिए योग्यता पात्रता ग्रेजुएट है चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अनुमानित वेतन: रु 47600/- से 151100/-मिलता है.book

2. एसएससी सीएचएसएल (SSC SHSL)

यह भी एक लोकप्रिय परीक्षा है जिसका उपयोग सरकारी मंत्रालय एवं कार्यालय में भर्ती हेतु किया जाता है स्नातकों के लिए सरकारी नौकरियों में सफलता पाने के लिए यह सबसे आसान परीक्षाओं में से एक है इसमें वेतन: रु. 19,900/- 63,200/-मिलता है.

5. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू)

1महारत्न सार्वजनिक उपक्रम
2नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम

(v )सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU)

ग्रेजुएशन योग्यता रखने वाले उम्मीदवार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम पीएसयू में नौकरी कर सकते हैं नीचे हम आप लोगों को इसके विषय में अधिक जानकारी क्रमबद्ध रूप में देने जा रहा है इसमें नौकरी करने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन प्रदान किया जाता है.

1. महारत्न सार्वजनिक उपक्रम- वेतन: रु. 60,000/-1,80,000/-

2.  नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम- वेतन: रु. 60,000/-1,80,000/-

ग्रेजुएशन के बाद UPSC में सरकारी नौकरी

यूपीएससी को भारत की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक माना जाता है यूपीएससी में जब करने के लिए उम्मीदवारों को हार्ड परीक्षाएं देनी होती है हालांकि यूपीएससी को भारत की सबसे लोकप्रिय जॉब भी कहा जाता है नीचे यूपीएससी की सरकारी नौकरी के विषय में जानकारी दी गई है.police boy

परीक्षा का नामडाकवेतनआयु सीमा
यूपीएससी सीएसईसहायक सचिवस्तर 10वीं से 7वीं सीपीसी21-32 वर्ष
अपर जिलाधिकारीस्तर 11वीं से 7वीं सीपीसी
संयुक्त सचिवस्तर 12वीं से 7वीं सीपीसी
संभागीय आयुक्तस्तर 14वीं से 7वीं सीपीसी
यूपीएससी सीडीएसलेफ्टिनेंटलेवल 10 रु. 56100 – 17750024 वर्ष से अधिक नहीं
यूपीएससी सीएपीएफ एसीसहायक कमांडेंटवेतनमान 44135 रूपये20-25 साल
यूपीएससी आईईएसविभिन्न इंजीनियरिंग पदवेतन बैंड रु. 5610021-30 व

ग्रेजुएशन के बाद SSC में सरकारी नौकरियां

ग्रेजुएशन फाइनल करने के बाद छात्र-छात्रा एसएससी से संबंधित विभिन्न पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं नीचे एसएससी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी तालिका के माध्यम से दी गई है.12th ke bad LLB ke liye patrata

परीक्षा का नामडाकवेतनआयु सीमा
एसएससी सीजीएलसहायक लेखापरीक्षा अधिकारीवेतन स्तर 8 (रु. 47600 से 151100)30 वर्ष से अधिक नहीं
सहायक अनुभाग अधिकारीवेतन स्तर 7 (रु. 44900 से 142400)18-30 वर्ष
कर सहायकवेतन स्तर 4 (रु. 25500 से 81100)18-30 वर्ष
आयकर निरीक्षकवेतन स्तर 7 (रु. 44900 से 142400)30 वर्ष से अधिक नहीं
एसएससी सीपीओअवर निरीक्षकस्तर 6-7वां सीपीसी20-25 वर्ष
एसएससी जेईकनिष्ठ अभियंतावेतनमान रु. 35400 -11240018-32 वर्ष

ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न राज्यों में सरकारी नौकरियां

ग्रेजुएशन फाइनल करने के पश्चात आप विभिन्न राज्यों में नौकरी करने के योग्य हो जाते हैं नीचे हम आप लोगों को ग्रेजुएशन के पश्चात विभिन्न राज्यों में सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.

परीक्षा का नामडाकवेतनआयु सीमा
एसएसबी ओडिशा भर्तीनियमानुसार
जूनियर आशुलिपिकनियमानुसार
कनिष्ठ सहायकनियमानुसार21 से 32 वर्ष
एपी पुलिस सब इंस्पेक्टरनियमानुसारप्रारंभिक वेतन 35400 रु21 से 27 वर्ष
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टरअवर निरीक्षकप्रारंभिक वेतन 35400 रु21 से28

ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न सरकारी नौकरियों की सूची

सरकारी नौकरी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की नौकरी शामिल है ग्रेजुएशन फाइनल लोग अधिकांश सरकारी नौकरी करना ही पसंद करते हैं नीचे हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएशन  फाइनल के पश्चात ki लोकप्रिय सरकारी नौकरी के विषय में जानकारी दे रहे हैं.lawyer

UPSC CDSUP POLICE Sub Inspector
SSC JEUPSC CAPF AC
SSC CPOUPSC CSE
SSC CGLUPSC IES
RRB JEAFCAT
NABARD GRADE AIBPS CLERK
IBPS POSBI PO
DMRC RecruitmentRRB NTPC
AP POLICE Sub InspectorSSB Odisha Recruitment

FAQ: ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब

सरकारी नौकरी के लिए योग्यता क्या है ?

प्रत्येक सरकारी नौकरी के लिए योग्यता पात्रता अलग-अलग होती है ग्रेजुएशन फाइनल लोग उच्च कोटि की सरकारी नौकरी कर सकते हैं.

क्या ग्रेजुएशन फाइनल लोग डॉक्टर बन सकते हैं ?

ग्रेजुएशन के अलावा डॉक्टर बनने के लिए स्नातकोत्तर योग्यताएं मांगी जाती है भारत देश में डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई करना अनिवार्य है इसीलिए ग्रेजुएशन फाइनल लोगों को डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस करना होगा.

ग्रेजुएशन क्या है ?

ग्रेजुएशन का मतलब स्नातक होता है किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अगर ग्रेजुएशन फाइनल कर लेते हैं तब वह शिक्षा में स्नातक कहलाते हैं.

किस विषय से ग्रेजुएशन करना चाहिए ?

भारत देश के अंदर साइंस स्ट्रीम को प्रमुखता दी जाती है विद्यार्थी सुरक्षा अनुसार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज जी लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब के विषय में जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा. तब आप लोगों को ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment