नीट हमारे भारत में स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने हेतु उपयोगी प्रवेश परीक्षा है जिसका पेपर एमबीबीएस बीडीएस जैसे डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए देना पड़ता है नीट इसे राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है. हमारे देश में डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस का कोर्स बेहद अनिवार्य होता है इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों को नीट सर्वप्रथम एग्जाम पास करना पड़ता है तत्पश्चात उन्हें एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलता है आज इस लेख में हम नीट की तैयारी घर पर कैसे करें ? .
इस तथ्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे यदि आप लोग हायर एजुकेशन प्राप्त करके अपने करियर को बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीट एग्जाम की तैयारी करनी होगी बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेखक का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.
आधुनिक युग में ज्यादातर लोग नीट एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं लेकिन दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको लोगों को बता दें आप अपने दृढ़ निश्चय एवं ज्ञान विज्ञान के कठिन परिश्रम के माध्यम से नीट की तैयारी घर पर ही रहकर कर सकते हैं. नीचे जानकारी के लिए नीट की तैयारी घर पर कैसे करें उसके विषय की उपयोगी जानकारी क्रमबद्ध रूप में दी गई है नीट की तैयारी के लिए आप हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को फॉलो कर सकते हैं.
1. परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी ले
नीट की तैयारी करने से पूर्व परीक्षा के विषय में संपूर्ण जानकारी भली भांति प्राप्त कर ले क्योंकि अगर आपको परीक्षा के विषय की जानकारी नहीं होगी तब आप नीट की तैयारी बेहतर रूप में नहीं कर पाएंगे.
2. तैयारी के लिए अपनी योजना बनाएं
जैसा कि हम जानते हैं किसी भी परीक्षा की तैयारी योजना बध्य तरीके से करना बेहद मददगार साबित हो सकता है इसीलिए नीट एग्जाम की तैयारी से पूर्व योजना बनाएं और योजना बध्य तरीके से नीट एग्जाम की तैयारी करें.
3. नीट सिलेबस को बारीकी से पढ़ें
नीट एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके सिलेबस को बारीकी से समझे उसके बाद सिलेबस में कौन-कौन से प्रश्न अति महत्वपूर्ण है उनका व्यापक रूप से अध्ययन अध्यापन करें ऐसा करना नीट एग्जाम की तैयारी की दृष्टि से बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.
4. एनसीईआरटी की किताबों की सहायता से परीक्षा की तैयारी अच्छी करें
नीट एग्जाम की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तक बेहद मददगार होती है इसीलिए जहां तक हो सके एनसीईआरटी की किताबों से ही नीट एग्जाम की तैयारी करें इसके अलावा भी आप अन्य पुस्तकों का सहारा ले सकते हैं लेकिन आपका मुख्य फॉक्स एनसीईआरटी की पुस्तकों पर ही होना चाहिए.
5. हर एक टॉपिक पर मॉक टेस्ट दे
हर टॉपिक का मार्क टेस्ट देने से उस टॉपिक का बेहतर ज्ञान हो जाता है इसीलिए प्रयास करें नीट एग्जाम की तैयारी के लिए इंपॉर्टेंट टॉपिक का मार्क टेस्ट अवश्य दें.
6. अपनी तैयारी को जांचने के लिए स्व-मूल्यांकन करें
परीक्षा की तैयारी करते समय स्वयं का मूल्यांकन करें अगर आपको लगता है कि आपके अध्ययन अध्यापन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है तो इसके लिए अपने गुरुजनों से परामर्श ले तथा खुद भी समस्या को सुलझाने का प्रयास करें.
7. दिमाग को एक जगह स्थिर रखें
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए एकाग्रता एवं स्थिरता बेहद जरूरी होती है प्रयास करें पढ़ाई करते समय अपने दिमाग को स्थिर रखें ऐसा करने से आप अध्ययन अध्यापन उचित प्रकार से कर सकेंगे जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद फायदेमंद होगा.
neet की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स क्या है ?
तैयारी करने के लिए आपको अपने समय के अनुसार एक योजना बनानी चाहिए.
neet की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है.
एनसीईआरटी की किताबें सबसे अच्छी होती है आपको उनसे तैयारी अवश्य करनी चाहिए
प्रत्येक पाठ्यक्रम और प्रत्येक टॉपिक के लिए मॉक टेस्ट निर्धारित करें.
सिलेबस के जितने भी पाठ्यक्रम है उनको सही से और बारीकी से पढ़ना चाहिए.
अपने दिमाग को भटकने से रोके मन लगाकर पढ़ाई करें.
डिस्टर्ब करने वाली सभी आवश्यक चीजों को स्वयं से दूर रखें.
नीट कोर्स के प्रकार
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है नीचे नीट एग्जाम के दोनों प्रकार के विषय में टेबल के माध्यम से जानकारी दी गई है.
1
neet-UG – National Eligibility Cum Test For Under Graduation
2
neet-PG – National Eligibility Cum Test For Post Graduation
Neet के लिए योग्यता
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे नीट एग्जाम स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित होता है नीचे नीट एग्जाम देने के लिए निर्धारित की गई योग्यताओं से जुड़ी जानकारी का विवरण क्रमबद्ध रूप में दिया गया है.
क्रम संख्या
योग्यता
1
उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
2
12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
3
आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा और कक्षा 12 के अंकों में छूट है।
पहले प्रयास में नीट कैसे पास करें ?
यदि आप नीट एग्जाम को पहले प्रयास में ही पास करना चाहते हैं इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए निम्न बिंदुओं को फॉलो कर सकते हैं अगर आप उचित अध्ययन अध्यापन के साथ नीचे बताए गए बिंदुओं को फॉलो करेंगे तब आप नीट एग्जाम को पहले प्रयास में पास कर पाएंगे.
1
हर विषय को सरलता से पढ़ें
2
रिवीजन के लिए शॉर्ट नोट्स का प्रयोग करें
3
नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करें
4
कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें
5
एक व्यवहारिक समय सारणी बनाइए
6
एक अच्छी अध्ययन सामग्री का चयन करें
NEET के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है ?
किसी भी परीक्षा की तैयारी की दृष्टि से कोचिंग अपना अलग ही महत्व होता है यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक है तब आप घर पर रहते हुए कोचिंग का भी सहारा नीट एग्जाम में सफल होने के लिए ले सकते हैं नीचे नीट एग्जाम के लिए सर्वोत्तम कोचिंग के विषय में बताया गया है.
1
करियर पॉइंट (Career Point)
2
एलन कोचिंग सेंटर (ALLEN Coaching Center)
3
इन कोचिंगो की मदद से आप नीट एग्जाम को पास कर सकते हैं
4
आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
5
Resonance कोचिंग सेंटर
6
Pace IIT and Medical कोचिंग सेंटर
NEET की तैयारी के लिए सर्वोत्तम पुस्तकें
नीट एग्जाम की तैयारी के लिए सर्वोत्तम पुस्तक होनी चाहिए अगर आप नीट एग्जाम के लिए सही पुस्तकों का चयन नहीं करते हैं तब आप अधिक मेहनत करने के बाद भी अच्छा रिजल्ट नहीं ला पाएंगे इसीलिए नीट एग्जाम की तैयारी हमेशा सर्वोत्तम पुस्तकों से ही करें नीचे नीट की तैयारी के लिए सबसे उत्तम पुस्तकों की लिस्ट दी गई है.
Subject
books
Biology
1. Truman’s Objective Biology for NEET: MP Tyagi
2. Pradeep Publication Biology
3. 40 Days Biology for NEET: S. Chakraborty
Physics
1. Concepts of Physics: HC Verma
2. Fundamentals of Physics: Halliday, Resnick and Walker
3. Physics for NEET: CP Singh
4. 40 Days Physics for NEET: SB Tripathi
Chemistry
1. Physical Chemistry: OP Tandon
2. Organic Chemistry: Morrison
3. Boyd for Organic Chemistry
4. Objective Chemistry: RK Gupta
5. 40 Days Chemistry for NEET: Sudhanshu Thakur
NEET में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?
नीट का फुल फॉर्म (NEET full form in hindi) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) है NEET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.
NEET परीक्षा के माध्यम से हर वर्ष एमबीबीएस, बीडीएस, बीवीएससी और एएच कोर्स में सीटों के लिए प्रवेश आयोजन किया जाता है.नीट परीक्षा विभिन्न विषयों से संबंधित होती है लेकिन नीट परीक्षा के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय को सबसे प्रमुख माना जाता है.
1
Chemistry
2
BIOLOGY
3
Physics
नीट परीक्षा पैटर्न
नीट एग्जाम की तैयारी करने के बाद विद्यार्थियों को नीट एग्जाम की परीक्षा में बैठना होता है नीचे नीट एक्जाम की परीक्षा के सिलेबस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी आप लोगों को नीट परीक्षा में सफल होने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगी.
विवरण
विवरण
धारा
भौतिकी- 45 प्रश्न जीव विज्ञान- 90 प्रश्न रसायन विज्ञान- 45 प्रश्न
परीक्षा मोड
ऑफलाइन परीक्षा यानी पेन और पेपर परीक्षा
समग्र स्कोर
सही उत्तरों की कुल संख्या x 4 – गलत उत्तरों की कुल संख्या x 1 नोट- प्रश्नों को हल करने के लिए कोई अंक नहीं हैं
अंकन योजना
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक -प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक 0 उस प्रश्न के लिए अंक जिसका उत्तर नहीं दिया गया है
परीक्षा अवधि
3 घंटे 20 मिनट
कुल सवाल
200 प्रश्न हालांकि उम्मीदवारों को 180 का उत्तर देना होगा
अधिकतम अंक
720
नीट एग्जाम के नियम
नीट एग्जाम के महत्वपूर्ण नियम नीचे बताई जा रहे हैं यदि आप नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तब आपको एग्जाम के लिए नीचे बताए गए संपूर्ण नियमों का पालन करना होगा.
1
संलग्न पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नीट एडमिट कार्ड 2023
2
प्रवेश पत्र के साथ डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा के साथ संलग्न पोस्टकार्ड आकार का फोटो
3
पासपोर्ट साइज फोटो
4
पारदर्शी पानी की बोतल
5
पर्सनल स्मॉल हैंड सेनीटाइजर (50ML) व मास्क
6
जानकारी के लिए आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड)
7
केवल सैंडल और चप्पल पहनने की अनुमति हैं
8
नीट एग्जाम की तैयारी के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की वेशभूषा साधारण होनी चाहिए
12 के बाद नीट की तैयारी कैसे करें ?
दोस्तों सभी उम्मीदवार 12वीं के बाद नीट की तैयारी कर सकते हैं नीट की तैयारी के लिए साइंस स्ट्रीम से उम्मीदवारों का 12वीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है यदि आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की पढ़ाई नहीं की है तब आप नीट एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाएंगे.
इसीलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए इंटर तक की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से करें तत्पश्चात आप एमबीबीएस बीडीएस एवं अन्य स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के लिए नीट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं नीट एग्जाम की तैयारी के लिए उम्मीदवारों का 10 +2 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना चाहिए.
हमें नीट की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए ?
नीट की तैयारी के लिए सबसे उत्तम समय 12वीं के पश्चात माना जाता है इसीलिए आप साइंस स्ट्रीम से इंटर पास करने के पश्चात नीट की तैयारी शुरू कर सकते हैं और परीक्षा में सफलता प्राप्त करके अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. नीट परीक्षा सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, नीट बीडीएस के लिए न्यूनतम कटऑफ 50 प्रतिशत है नीट परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित अंग कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है आप उचित समय पर नीट परीक्षा की तैयारी करके अपने मनचाहे सपने को साकार कर सकते हैं.
एमबीबीएस नीट की परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एमबीबीएस न्यूनतम अंक 50% और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% मार्क्स लाने अनिवार्य है.
FAQ: नीट की तैयारी घर पर कैसे करें ?
नीट का फुल फॉर्म क्या होता है ?
यह एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है जिसका पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) होता है.
नीट की सैलरी कितनी है ?
इस कोर्स के बाद उम्मीदवारों को सालाना 3 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
क्या नीट की कोई डिग्री है ?
नीट कोई डिग्री नहीं है बल्कि यह एक प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश मिलता है.
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को नीट की तैयारी घर पर कैसे करें ? इस तथ्य से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन किया होगा. तो आप लोगों को नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें ? इस तथ्य से संबंधित संपूर्ण उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और नीट एग्जाम की तैयारी की दृष्टि से उपयोगी भी साबित हुई होगी.