यूपीएससी की फीस कितनी है? -UPSC बुक्स और कोचिंग फीस, Online फीस | upsc ki fees kitni hai

लगभग हर पांचवें बच्चे का सपना यूपीएससी का एग्जाम देना होता है क्योंकि यूपीएससी का एग्जाम भारत का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है इसलिए नहीं बल्कि यूपीएससी का एग्जाम देने के बाद विद्यार्थियों को बहुत ही बढ़िया कैरियर प्राप्त होता है एग्जाम बहुत ही कठिन होता है. लेकिन अधिकतर विद्यार्थी इसकी तैयारी करते हैं यूपीएससी का एग्जाम देकर विद्यार्थी IAS और आईपीएस बनना चाहते हैं लेकिन उनके मन में यह सवाल होता है कि upsc ki fees kitni hai क्योंकि बहुत से लोग कहते हैं कि इसकी फीस लाखों में होती है.

upsc ki fees kitni hai, IAS और आईपीएस की तैयारी फ्री में कैसे करें, UPSC ki Sabhi jobs, IAS or IPS ki coaching fees, IAS और आईपीएस की किताबों का खर्चा, IAS और आईपीएस की ऑनलाइन कोचिंग की फीस, यूपीएससी की कोचिंग फीस, IAS aur IPS taiyari mein kharch kahan lagta hai, यूपीएससी की फीस कितनी है , IAS aur IPS ki taiyari free mein kaise karen,

तो कुछ लोग कहते हैं कि हजारों में होती है और बहुत से विद्यार्थी आर्थिक रूप से तंगी में होते हैं तो वह जानना चाहते हैं कि upsc ki fees kitni hai तो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे तो चलिए आपका वक्त जाया ना करते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि upsc ki fees kitni hai

upsc ki fees kitni hai ?

दोस्तों यूपीएससी में बहुत सी नौकरियां होती है और प्रत्येक नौकरी की फीस अलग-अलग होती है और यह कुछ आपकी कैटेगरी पर भी निर्भर करता है जनरल कैटेगरी वालों की फीस अन्य कैटेगरी वालों की तुलना में अधिक होती है और एससी/ एसटी/ ओबीसी आदि कैटेगरी के लोगों की फीस बहुत ही कम होती है.

जैसा कि आपको पता है कि यूपीएससी में दो तरीके के एग्जाम होते हैं प्रीलिम्स और मेंस और दोनों एग्जाम के लिए आपको अलग-अलग फीस भरनी पड़ती है यहां पर हम आपको कैटेगरी के लोगों के लिए प्रीलिम्स और मेंस की फीस कितनी होती है उसके बारे में लिस्ट प्रदान कर रहे हैं.

वर्गआईएएस प्रारंभिक परीक्षा शुल्क
आईएएस मुख्य परीक्षा शुल्क
सामान्य/ओबीसी (पुरुष)रु.100/-रु.200/-
सभी महिला अभ्यर्थीछूट प्राप्तछूट प्राप्त
एससी/एसटी और अन्य श्रेणियाँछूट प्राप्तछूट प्राप्त

यूपीएससी की कोचिंग फीस

भारत में आपको यूपीएससी की कोचिंग के अलग-अलग संस्थान मिल जाएंगे यहां पर हमने आपको कुछ फेमस संस्थाओं की फीस की एक लिस्ट प्रदान की है.

Coaching NameFees (Average)
वजीराम और रवि संस्थानINR 1,80,000
शंकर आईएएसINR 1,10,000
प्लूटस आईएएसINR 1,40,000
दृष्टि आईएएस संस्थानINR 1,45,000

आईएएस और आईपीएस तैयारी में खर्चा कहां लगता है ?

जो विद्यार्थी IAS और आईपीएस का एग्जाम देते हैं उनके मन में यह सवाल होता है कि इस एग्जाम को देते वक्त हमें कहां-कहां पर पैसों की जरूरत पड़ेगी तो इस एग्जाम को देते वक्त आपको जरूरत है तो आपके जज्बे और आपकी मेहनत की यहां पर हमने आपको बताया है कि आपको कहां-कहां पर पैसा लगाना पड़ सकता है.

Graduation kya hota hai

  1. यदि आप घर से बाहर कोचिंग करते हैं तो आपको रहने और खाने का पैसा लगेगा.
  2. यदि आप IAS और आईपीएस की कोचिंग लेते हैं तो कोचिंग फीस देनी होती है.
  3. IAS और आईपीएस की किताबें खरीदने में पैसों का खर्च लगता है.

यह तीन मुख्य कारण है जहां पर आपको पैसे लगाने पड़ते हैं इसके अलावा अन्य छोटे-मोटे खर्चे होते हैं वह आपके ऊपर निर्भर करते हैं.

आईएएस और आईपीएस की ऑनलाइन कोचिंग की फीस

यदि आप यूपीएससी के एग्जाम के लिए ऑनलाइन कोचिंग करना चाहते हैं तब आपको ऑनलाइन कोचिंग की फीस देनी होती है अब ऑनलाइन कोचिंग की संस्थाएं भी बहुत सी हैं आप कौन सी संस्था जॉइन करते हैं आपकी फीस उस संस्था के नाम पर निर्भर करती है लगभग फीस की बात करें तो यह फीस 5,000 से ₹1,00000 महीने तक की हो सकती है इसीलिए यदि आपके पास अधिक पैसा नहीं है तो कोई सस्ती कोचिंग ज्वाइन करें और अधिक मेहनत करें.

आईएएस और आईपीएस की कोचिंग की फीस

IAS और आईपीएस की कोचिंग की फीस कितनी होती है यह कई कारकों पर निर्भर करता है आपकी कोचिंग ऑनलाइन है या फिर ऑफलाइन, आप कितनी अच्छी कोचिंग में तैयारी कर रहे हैं, और कोचिंग करते वक्त आपको किस प्रकार की सुविधा दी जा रही हैं यह कुछ मुख्य कारक हैं जो आपकी कोचिंग की फीस पर निर्भर करते हैं.

यदि आप एक अच्छी खासी ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन करते हैं तब आपको प्रत्येक माह 10,000 से लाखों रुपए तक की फीस देनी पड़ती है और ऐसे भी बहुत से कोचिंग संस्था होती हैं जहां पर आपको बड़ी कोचिंग संस्था के मुकाबले बहुत ही कम फीस देनी पड़ती है.

collage

आईएएस और आईपीएस की किताबों का खर्चा

अब बात आती है कि IAS और आईपीएस की किताबों में कितना खर्चा लगता है जैसा कि आपको पता ही है कि यूपीएससी के एग्जाम में बहुत सी किताबें होती हैं लेकिन सभी किताबों को खरीदने में ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ती है बस आपकी लगभग 10,000 से ₹20,000 में सारी किताबें आ जाती हैं.

लेकिन कुछ ऐसी भी किताबें होती हैं जिन्हें आपको रोजाना या फिर हर महीने खरीदना पड़ता है रोजाना खरीदने वाली चीजों में आपका अखबार आता है और हर महीने खरीदने वाली किताबों में आपकी करंट अफेयर्स की बुक होती हैं जिन्हें आपको हर महीने खरीदना पड़ता है.

यूपीएससी की सभी नौकरियां

All India Civil ServicesGroup ‘A’ Civil ServicesGroup ‘B’ Civil Services
Indian Police Service (IPS)Indian Civil Accounts Service (ICAS)DANIPS
Indian Forest Service (IFoS)Indian Foreign Service (IFS)Armed Forces Headquarters Civil Service
Indian Administrative Service (IAS)Indian Audit and Accounts Service (IAAS)DANICS
Indian Trade Service (ITS)Pondicherry Civil Service
Railway Protection Force (RPF)Pondicherry Police Service
Indian Corporate Law Service (ICLS)
Indian Defence Accounts Service (IDAS)
Indian Defence Estates Service (IDES)
Indian Information Service (IIS)
Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
Indian Communication Finance Services (ICFS)
Indian Postal Service (IPoS)
Indian Railway Accounts Service (IRAS)
Indian Railway Personnel Service (IRPS)
Indian Railway Traffic Service (IRTS)
Indian Revenue Service (IRS)

आईएएस और आईपीएस की तैयारी फ्री में कैसे करें ?

बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते हैं और वह आर्थिक रूप से बहुत ही तंगी को झेलते रहते हैं लेकिन उनका सपना IAS या फिर आईपीएस बनना और यूपीएससी का एग्जाम देना होता है ऐसे में वह सोचते हैं कि हम यूपीएससी की तैयारी कहां से करें.

PhD Kaise Kare

तो यदि आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब से पढ़ाई कर सकते हैं यूट्यूब पर आपको एक से एक बेहतरीन टीचर मिलेंगे जो आपकी यूपीएससी की तैयारी बहुत ही आसानी से कर देते हैं लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत से तैयारी करते हैं. हालांकि आप फ्री में यूट्यूब से यूपीएससी या फिर किसी अन्य एग्जाम की तैयारी बहुत ही आसानी से बिना ₹1 दिया कर सकते हैं.

FAQ: upsc ki fees kitni hai ?

यूपीएससी की कोचिंग फीस कितनी होती है?

यह आपकी कोचिंग की संस्था पर निर्भर करता है कि यूपीएससी की कोचिंग फीस कितनी होती है आमतौर पर एक कोचिंग की फीस 5000 से ₹100000 तक के बीच में होती है.

यूपीएससी की किताबों का खर्चा कितना होता है?

यूपीएससी की किताबों का खर्चा लगभग 10 से ₹20000 तक होता है लेकिन कुछ किताबें ऐसी होती हैं जिन्हें आपको हर महीने या फिर रोज खरीदना पड़ता है जैसे की करंट अफेयर और न्यूज़ पेपर इनका खर्चा आपको हर महीने या फिर हर दिन देना पड़ता है.

यूपीएससी की तैयारी फ्री में कैसे करें?

यदि आप फ्री में यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं यूट्यूब में आपको एक से एक बेहतरीन टीचर यूपीएससी की तैयारी कराते हुए मिलेंगे

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको upsc ki fees kitni hai इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है और यह भी बताया है कि IAS और आईपीएस की कोचिंग के फीस, IAS और आईपीएस की तैयारी में कितना खर्चा लगता है IAS और आईपीएस कोचिंग फीस, किताबें का खर्चा आदि के बारे में जानकारी दी है.

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा upsc ki fees kitni hai को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment