UPSC me kon kon si post hoti hai | यूपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं : दोस्तों अपने आईएएस और आईपीएस के बारे में तो सुना ही होगा और आपको यह भी मालूम होगा कि या पोस्ट यूपीएससी के अंतर्गत आती हैं यूपीएससी भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है.
इस परीक्षा में हर साल लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं और उनमें से कुछ विद्यार्थी ही लिखित परीक्षा में पास होकर इंटरव्यू तक पहुंचते हैं और इंटरव्यू में सिर्फ 2% विद्यार्थियों को ही पास किया जाता है इसीलिए यूपीएससी को भारत की सबसे कठिन परीक्षा कहा जाता है और इसको क्रैक करने के लिए विद्यार्थी को रोजाना कम से कम 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करनी होती है.
लेकिन दोस्तों क्या आपको मालूम है कि upsc me kon kon si post hoti hai अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं.
हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि upsc me kon kon si post hoti hai यदि आपका सपना यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करके अपने जीवन में सफल होना है और आईएएस या आईपीएस बनना है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है.
इस आर्टिकल में हम आपको यूपीएससी के अंतर्गत जितनी भी पोस्ट आती है उन सभी पोस्टों के बारे में जानकारी देंगे तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि upsc me kon kon si post hoti hai.
यूपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं ? | upsc me kon kon si post hoti hai ?
दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा होती है नीचे हमने आपको बताया है कि यूपीएससी के अंतर्गत कौन-कौन सी पोस्ट आती हैं.
1. अखिल भारतीय सेवा
अखिल भारतीय सेवा के अंतर्गत तीन पोस्ट आती हैं जो निम्न प्रकार हैं यह तीनों पोस्ट यूपीएससी की मुख्य पोस्ट होती हैं.
1. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
आईएएस ऑफिसर संसद द्वारा बनाए गए कानूनों को लागू करने का कार्य करते हैं.
2. भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
IPS के अंतर्गत उपमहानिरीक्षक ,इंस्पेक्टर जनरल, अतिरिक्त महानिदेशक ,पुलिस महानिदेशक आदि post इसमे आती है.
3. भारतीय वन सेवा (IFS)
आईएफएस का मतलब होता है भारतीय वन सेवा इनको वनों की सेवा करने के लिए रखा जाता है इनका काम की कटाई को रोकना और और वनों की सुरक्षा आदि करना होता है.
2. ग्रुप ए सिविल सेवा | group a civil seva
- भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service)
- भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (Indian Audit and accounts service)
- भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा (Indian Corporate Law service)
- भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian civil accounts service)
- भारतीय रक्षा संपदा सेवा (Indian Defence Estate service)
- भारतीय रक्षा लेखा सेवा (Indian defence accounts service)
- भारतीय संचार वित्त सेवा (Indian communication finance service)
- भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service)
- भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (Indian Ordnance factories service)
- भारतीय डाक सेवा (Indian Postal service)
- भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (Indian Railway personnel service)
- भारतीय रेल यातायात सेवा(Indian Railway traffic service)
- भारतीय रेलवे लेखा सेवा(Indian Railway account service)
- रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force)
- भारतीय व्यापार सेवा (Indian trade services)
- भारतीय राजस्व सेवा (Indian revenue services)
3. ग्रुप बी सिविल सेवा | group b civil seva
- आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस, ग्रुप बी (सेक्शन ऑफिसर्स ग्रेड)
- दिल्ली, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, दमन दीव, दादर नागर हवेली सिविल सेवा (DANICS), ग्रुप बी
- दिल्ली, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, दमन दीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा (DANIPS), ग्रुप बी
- पॉन्डिचेरी सिविल सर्विस (PONDICS), ग्रुप बी
- पॉन्डिचेरी पुलिस सर्विस (PONDIPS), ग्रुप बी
आईएएस ऑफिसर को मिलने वाले पद | IAS afsar ko milane wale pad
यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी मसूरी भेज दिया जाता है वहां पर उनकी ट्रेनिंग होती है और उसके बाद राज्य प्रशासन में उप जिला अधिकारी ADM के रूप में काम शुरू करना होता है अगर उम्मीदवार SDM को नियुक्ति दी गई है तो उन्हें कानूनी व्यवस्था का कार्य सौंपा जाता है.
- फील्ड पोस्टिंग पर मिलने वाले पद | Field posting per milane wale pad
- उप जिला अधिकारी (जूनियर टाइम स्केल)
- अपर जिला अधिकारी (सीनियर टाइम स्केल)
- जिला अधिकारी (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड से चयन ग्रेड)
- मंडलायुक्त (वरिष्ठ प्रशासनिक ए ग्रेड से उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
राज्य सरकार में मिलने वाले पद | Rajya Sarkar mein milne wale pad
- अवर सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
- उप सचिव (वरिष्ठ समयमान)
- संयुक्त सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
- विशेष सचिव (चयन ग्रेड)
- सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
- प्रमुख सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
- मुख्य सचिव (एपेक्स स्केल)
केंद्र सरकार में मिलने वाले पद | Kendra Sarkar mein milane wale pad
- सहायक सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
- उप सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
- निदेशक (चयन ग्रेड)
- संयुक्त सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
- अपर सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
- सचिव (एपेक्स स्केल)
- भारत के कैबिनेट सचिव (कैबिनेट सचिव ग्रेट)
यूपीएससी में कुल कितनी पोस्ट होती हैं ? | UPSC me kul kitni post hoti hai ?
दोस्तो यदि आपके मन में यह सवाल है कि यूपीएससी में कुल कितनी पोस्ट होती हैं तो हम आपको बता दें कि यूपीएससी में कुल 24 पोस्ट होती हैं यह 24 पोस्ट हमने आपको ऊपर बताई हैं यह सारी पोस्ट यूपीएससी परीक्षा के अंतर्गत आती हैं.
यूपीएससी की परीक्षा कितने चरणों में ली जाती है ? |UPSC ki pariksha kitne charno me li jati hai ?
दोस्तो यूपीएससी की परीक्षा 3 चरणों के अंतर्गत ली जाती है सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है इसमें आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं आपको इन सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर देने होते हैं इसके बाद आपको मेंस इस परीक्षा के लिए भेज दिया जाता है इसके बाद आपको मेंस की लिखित परीक्षा देनी होती है.
लिखित परीक्षा में पास होने के बाद आपका इंटरव्यू होता है और यदि आपने इंटरव्यू को पास कर लिया तो आपको LBSNAA भेज दिया जाता है जहां पर आप की ट्रेनिंग होती है और ट्रेनिंग को पूरी करने के बाद आपको आपकी पोस्टिंग प्राप्त होती है.
FAQ: upsc me kon kon si post hoti hai
यूपीएससी (UPSC) का फुल फॉर्म क्या होता है ?
यूपीएससी में कुल कितनी पोस्ट होती हैं ?
आईएएस से बड़ा पद कौन सा होता है ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि upsc me kon kon si post hoti hai यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा है तो आपको इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो.
यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले और यदि आपके मन में इस लेख से लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल अवश्य पहुंचे हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं upsc me kon kon si post hoti hai को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.