11वी आर्ट्स में कितने विषय होते हैं? – सब्जेक्ट लिस्ट ,नौकरी और सैलरी | 11 th arts me kitne Vishay Hote Hai ?

11वी आर्ट्स में कितने विषय होते हैं ? | 11th arts mein kitne subject hote hain : आर्ट्स एक अंग्रेजी शब्द होता है जिसे भारत में कल बोलते हैं 11वीं में बहुत से छात्र आर्ट साइड से पढ़ते हैं क्योंकि उनको आगे चलकर अपना कैरियर आर्ट साइड से ही बनाना है.

आर्ट साइड से भी उन लोगों के पास अपना करियर बनाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन रहते हैं कक्षा ग्यारहवीं में आर्ट्स में बहुत से विषय होते हैं लेकिन आपको केवल कक्षा 11 में 6 सब्जेक्ट को पढ़ाना होता है 11वीं में आर्ट साइड के विद्यार्थी वकील फैशन डिजाइनर पत्रकार इवेंट प्लानर आदि बनते हैं उनकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है.

 11वी arts mein kitne Vishay Hote Hain

तो दोस्तों आज हम आप लोगों को 11वीं आर्ट साइड से करने के फायदे के बारे में बताएंगे जो भी विद्यार्थी 11वीं आर्ट साइड से पढ़ना चाहता है वे लोग हमारे इसलिए को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि उन लोगों को 11वीं आर्ट साइड की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए.

आर्ट्स स्ट्रीम क्या है ?

आर्ट्स एक अंग्रेजी का शब्द है जिसे हिंदी में कला बोलते हैं आर्टस में कई सारे सब्जेक्ट होते हैं जिसके अंतर्गत सोसाइटी, जियोग्राफी, इकोलॉजी, एग्रीकल्चर, इकोनॉमिक्स आदि विषय होते हैं  अगर आप 12वीं आर्ट साइड से की है तो ये सब विषय आपके करियर को आगे बढ़ाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

PhD Kaise Kare

11वी आर्ट्स में कितने विषय होते हैं ? | 11th arts mein kitne subject hote hain ?

दोस्तों 10 वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों को यह नहीं समझ में आता है कि हमें कौन सी सब्जेक्ट को चयन करना चाहिए या काफी महत्वपूर्ण और कठिन फैसला होता है विद्यार्थियों के लिए लेकिन फिर भी विद्यार्थी आगे चलकर जैसा करियर बनाना चाहते हैं.

उसे ध्यान में रखकर अपनी सब्जेक्ट को चयन करते हैं उनमें से कुछ विद्यार्थी दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते हैं बहुत सोच समझ कर वे विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते हैं आज आर्ट्स स्ट्रीम की सब्जेक्ट

  • हिंदी
  • इंग्लिश
  • इतिहास
  • भूगोल
  • पॉलिटिकल साइंस
  • अर्थशास्त्र
  • साइकोलॉजि
  • सोशियोलॉजी
  • होम साइंस आदि आते हैं.

PhD Kaise Kare

इसके अलावा एक एडमिशन सब्जेक्ट होती है यदि आप  कक्षा 11में किसी एक सब्जेक्ट में फेल भी हो जाते हैं तो यदि एडमिशन वाली सब्जेक्ट में पास है तो आपको पास कर दिया जाता है. यदि आप लोग यह सोच रहे हैं की कक्षा 11 में आर्ट साइड की कितनी सब्जेक्ट होती है तो आर्ट साइड में कुल 15 सब्जेक्ट होती हैं लेकिन आपको कक्षा 11 में केवल 5 सब्जेक्ट ही पढ़ना है आप पांच सब्जेक्ट कोई भी अपने मनपसंद की सब्जेक्ट को चयन कर सकते हैं .

1Geography
2History
3political Science
4Psychology
English
Hindi
Sanskrit
Sociology 
9Economics
10home Science
11 Informatics Practice
12 physical education
13 entrepreneurship
14 media Studies
15fashion studies 
16music

1. History

इतिहास को बचपन से ही हर एक विद्यार्थी पढ़ रहा है कुछ विद्यार्थी 10वीं के बाद इतिहास छोड़ देते हैं और कुछ विद्यार्थियों को दसवीं के बाद भी इतिहास पढ़ना पसंद होता है तो वे विद्यार्थी कक्षा 11 या 12वीं में भी इतिहास पढ़ते हैं.

Graduation kya hota hai

और वे लोग आगे चलकर इतिहास को ही अपना मुख्य विषय बना लेते हैं और वे लोग इतिहास से ही अपना करियर बनाना चाहते हैं और वे लोग अपना कैरियर बना भी लेते हैं.

2. अर्थशास्त्र

आर्ट्स सब्जेक्ट में अर्थशास्त्र उन प्रक्रियाओं का अध्ययन कराया जाता है यह एक ऐसी सब्जेक्ट होती है जिसमें यदि विद्यार्थी पूरी रुचि लगा दे तो इस विषय में बहुत सारी जानकारीयो को हासिल कर सकता है. अर्थशास्त्र में ज्यादातर इन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होती हैं जैसे बैंक से जुड़ी बातें, पैसों का लेनदेन, बाजार, व्यापार , इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है.

3. English

अंग्रेजी भी एक आर्ट्स सब्जेक्ट में से एक महत्वपूर्ण सब्जेक्ट मानी गई है हिंदी के जैसे ही अंग्रेजी भी एक साहित्य विषय है आप कोई भी विषय ले उस विषय में अंग्रेजी जरूर होगी पूरे भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा पढ़ी जाने वाली अंग्रेजी साहित्य तमाम कविता, नाटक,व्याकरण ,कवि इत्यादि के बारे में पूरे 11 वी और 12 वी में  बच्चों को पूर्ण रूप से जानकारी दी जाती है.

4. Psychology

आर्ट सब्जेक्ट में मनोविज्ञान भी एक खास सब्जेक्ट होती है जिसमें वैज्ञानिक के द्वारा मन और व्यवहार के बारे में अध्ययन कराया जाता है या कक्षा 12 की सबसे खूबसूरत विषय होती  है.

bsc ka full farm

जिसमें सचेत और अचेतन घटनाओं, और भावनाओं और विचारों के अनुसंधान शामिल हैं मनोविज्ञान में अपना कैरियर बनाना चाहे तो इस बारे में आप लोग विचार कर सकते हैं.

5. समाजशास्त्र

समाजशास्त्र सामाजिक विज्ञान की एक शाखा है जिसमें मानव समाज सामाजिक संबंधों के बारे में हमें कक्षा 11 में अध्ययन कराया जाता है  समाजशास्त्र में आपको नौकरियों के लिए तैयार कराया जाता है.

इनमें कुछ इन चीजों के बारे में बताया जाता है जैसे की शिक्षा क्षेत्र, पत्रकारिता, राजनीति, युवा सेवा, सामाजिक कार्य और इसमें व्यापार के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाती है और जो गैर सरकारी होते हैं उनके लिए भी जानकारी दी जाती है कि आज से 11वीं और 12 वी करने के बाद आप क्या क्या कर सकते हैं.

6. Home Science

आर्ट सब्जेक्ट में से गृह विज्ञान भी एक सब्जेक्ट होती है इस सब्जेक्ट में  आपको खाना बनाने और घर को सुंदर बनाने के बारे में जानकारी दी जाती है होम साइंस में आपको सिलाई कढ़ाई बुनाई के बारे में विस्तार से अध्ययन कराया जाता है. आप इसके जरिए चाहे तो अपना करियर भी बना सकते हैं परिधान मर्चें डाइजिंग, फैशन पत्रकारिता, फैशन डिजाइनिंग और सामुदायिक कार्यक्रमों में गृह विज्ञान में उत्साहित लोगों के लिए पर्याप्त रोजगार उपलब्ध है.

7. फिजिकल एजुकेशन 

फिजिकल एजुकेशन को हिंदी में शारीरिक शिक्षा कहा जाता है शारीरिक शिक्षा में स्वास्थ्य के बारे में अध्ययन कराया जाता है और शारीरिक शिक्षा में खेल के बारे में भी जानने को मिलता है इस सब्जेक्ट को 11वीं के साथ-साथ 12वीं के फोर्सज में भी इसका अध्ययन कराया जाता है.

खेल में आपको इन सब खेलो के बारे में बताया जाता है जैसे की क्रिकेट, वॉलीबॉल, हांकी, बैडमिंटन,आदि से संबंधित जानकारी दी जाती है  11वीं आर्ट सब्जेक्ट में शारीरिक शिक्षा के अंतर्गत पढ़ाया जाता है इसमें करियर के भी कई सारे विकल्प होते हैं.

8.fashion studies

आर्ट सब्जेक्ट के अंतर्गत फैशन स्टडीज का अध्ययन कराया जाता है एक महत्वपूर्ण समछ को विकसित करने में आपकी मदद करता है और इसके साथ-साथ पहचान और संस्कृतियों में जटिल क्रियाओ को विकसित करता है तो फैशन स्टडीज से पढ़ने वाले छात्र इन सब चीजों में अपना कैरियर बना सकते हैं .

जैसे की  फैशन डिजाइनिंग में फैशन डिजाइनिंग ,डिटेल वायर ,और मैनेजर स्टाइलिस्ट टाइम ,डिज़ाइनर ज्वेलरी, डिजाइनर मेकअप, आर्टिस्ट ,आदि  जैसे फैशन एचडी में पर्याप्त अवसर उपलब्ध है जो भी छात्र आर्ट सब्जेक्ट से पढता है वह यदि अपनी सब्जेक्ट में से फैशन स्टडीज को चुनता है तो उस छात्र को जॉब और कैरियर के बहुत सारे ऐसे आप्शन मिलते हैं.

9. political science

राजनीति विज्ञान उसे कहते हैं जिसमें आपको राज्य और सरकार की प्रणालियों के बारे में बताया जाए राजनीतिक विज्ञान को बहुत से लोग पहले से ही पढ़ते हैं लेकिन कुछ लोग इसे  B.A में अपनी मुख्य विषय के रूप में रखते हैं B.A में राजनीति विज्ञान लेने के बाद वे लोग M.A भी राजनीति विज्ञान से ही करते हैं क्योंकि राजनीति विज्ञान से  आपका एक मजबूत करियर बन सकता है 

10. Geography

भूगोल में आपको पर्यावरण पृथ्वी के भौतिक गुण  के आधार पर अर्थव्यवस्था आदि के बीच संबंधों का अध्ययन कराया जाता है भूगोल में आपको जीवो दुनिया जनसंख्या अर्थव्यवस्था परिवहन आदि से संबंधित अवधारणा के बारे में बताया जाता है भूगोल में रुचि रखने वाले विद्यार्थी क्षेत्र में कार्यक्रमों का विकल्प चुन सकते हैं उनके लिए भूगोल आर्ट्स सब्जेक्ट में करियर के लिए बहुत से ऑप्शन होते हैं.

11. philosophy

दर्शन में हमें ज्ञान ,मन, भाषा ,मनुष्य , दुनिया के बारे में बताया जाता है दर्शन शास्त्र में  की पढाई करने वाले विद्यार्थी आपना करियर बहुत अच्छे से बना सकते है क्योकि वे अपनी पढाई पूरी करने के बाद समाज की भलाई करने के बारे बे विचार करते है. आपलोग चाहे तो इस विषय को B.A में भी सामान्य सब्जेक्ट के रूप में पढ़ सकते है अगर आपने B.A में भी इस विषय से पढ़ते है तो आपको दर्शन शास्त्र के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है और उसके बाद आप कंही पर भी जॉब कर सकते है .

12. music

म्यूजिक जिसे अनोखे और रचनात्मक छेत्रो में से एक कहा है इसे संगीत के नाम से भी जाना जाता है आप चाहे तो संगीत में डिप्लोमा या संगीत स्नातक करके फिल्म स्कोरिंग संगीत लेखक जैसे विभिन्य विषयों पर ज्ञान प्राप्त कर सकते है कई विषयों पर ज्ञान प्राप्त करने के बाद आप बहुत कुछ कर सकते है .

13. public administration

लोक प्रशासन में आपको उद्योगों में विभिन्न सर्जनिक नीतियों के निर्माण के बारे में जानकारी दी जाती है यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से सिविल सेवा में करियर बनाने वाले सभी विद्यार्थी लोक प्रशासन जैसी सब्जेक्ट को अवश्य चुनते हैं लोक प्रशासन में मास्टर जैसे कोर्सेज भी आप अपना सकते हैं ऐसे बहुत से कोर्स है जिन्हें आप कर सकते हैं जैसे सलाहकार, शिक्षक, कर्मचारी, से संबंधित वाले प्रबंधन आदि के रूप में काम कर सकते हैं.

14. law studies

लाँ स्टडीज में आपको कानून के बारे में अध्ययन कराया जाता है यदि आप अच्छे से लाँ स्टडीज की पढ़ाई कर लेते हैं तो आप राजनीतिक संस्थाओं की प्रकृति कानून में आप अपना करियर बना सकते हैं लाँ स्टडीज सामाजिक नेताओं नागरिक और अदालतों प्रक्रियाओं आदि पर प्रकाश डालता है.

यह एक बहुत ही मुख्य विषय होती है जिसमें कानून के बीच परस्परिक संबंधों का अध्ययन कराया जाता है यदि आपको लाँ स्टडीज की पढ़ाई करना पसंद है तो आप न्याय कानून के प्रशासन और बीमा सामाजिक सेवाओं जैसे संबंधित क्षेत्र में काम आसानी से कर सकते हैं.

15. fine arts

फाइन आर्ट्स से आप लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है जैसे ग्राफिक्स ,अप्लाइड आर्ट, कमर्शियल आर्ट ,आदि में अपना कैरियर अच्छे से बना सकते हैं इतिहास के साथ-साथ आप अपनी चुनी हुई विषय में विशिष्ट व्यावहारिक प्रशिक्षण के बारे में अच्छे से पढ़ सकते हैं.

इसके अलावा आप बैचलर ऑफ फाइन, आर्ट्स मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स ,आदि जैसे फाइन आर्ट्स कोर्स करने पर आप एक अच्छे मल्टीमीडिया, प्रोग्रामिंग ,डिजाइनिंग ,फिल्म डायरेक्शन, आदि में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

11वीं आर्ट्स के मुख्य सब्जेक्ट

11वीं आर्ट्स में आपको 4 सब्जेक्ट को पढ़ाना होता है हर स्कूल में अलग-अलग तरीके से पढ़ाई होती है कुछ स्कूलों में 11वीं आर्ट्स में सारे सब्जेक्ट उपलब्ध नहीं होते हैं तो वहां पर जितने भी सब्जेक्ट उपलब्ध रहते हैं आपको उसी में से कोई चार सब्जेक्ट को चुनना होगा और कुछ ऐसे भी स्कुल है जिसमे केवल चार सब्जेक्ट ही होते हैं .

तो आपको वह चार सब्जेक्ट को पढ़ना ही पड़ता है और कुछ स्कुलो में तो आर्ट्स सब्जेक्ट भी नहीं होती ऐसे में वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर भी होना पड़ता है तो ऐसे में विद्यार्थी दूसरे कॉलेज में जाकर अपने मनपसंद की सब्जेक्ट को चुनते हैं और आर्ट्स सब्जेक्ट से अपनी पढ़ाई करते हैं.

1Sociology
2Geography
3English
4History
5Hindi
6Psychology
7Economics
8Home science
9Political Science

11वीं आर्ट्स के ऑप्शनल सब्जेक्ट

11वीं आर्ट्स में चार सब्जेक्ट के साथ-साथ एक ऑप्शन सब्जेक्ट भी हर विद्यार्थी को पढ़ाना होता है इसमें भी विद्यार्थी अपनी मन पसंद की कोई भी ऑप्शन विषय पढ़ सकता है लेकिन कुछ स्कूलों में आपको बहुत से सब्जेक्ट नहीं मिलेंगे एक सब्जेक्ट ही होता है और आपको ऑप्शनल सब्जेक्ट वही पढ़नी होती है.

1Drawing
2Music
3Mathematics
4Computer Science
5Yoga
6Physical Education
7Dance

11वीं आर्ट्स के‌‌ एडिशनल सब्जेक्ट 

  1. 11वीं आर्टस में एडीशनल सब्जेक्ट को सभी विद्यार्थी छठे विषय के तौर पर लेते हैं.
  2. जितने भी सब्जेक्ट आपके होते हैं उसमें से ही आप एक सब्जेक्ट लेते हैं उसे आप एडीशनल सब्जेक्ट के तौर कह सकते  हैं.
  3. एडीशनल सब्जेक्ट को पढ़ने से विद्यार्थियों को काफी ज्यादा फायदा भी होता है.
  4. एडीशनल सब्जेक्ट पढ़ने से आप यदि किसी एक मुख्य सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो ऑप्शनल सब्जेक्ट के अंक उस में दे दिए जाते हैं जिस सब्जेक्ट में आप फेल होते हो.

11वीं आर्ट्स के मुख्य कंपल्सरी सब्जेक्ट

इस लिस्ट में हमने जो आपको सब्जेक्ट दिए हैं उनमें से आप कोई भी चार सब्जेक्ट चुन सकते हैं और उसी में से एक ऑप्शनल सब्जेक्ट भी चुन सकते हैं इतने सारे सब्जेक्ट हमने इस लिस्ट में इस लिए दिए हैं क्योंकि बहुत से स्कूल में कितने सारे सब्जेक्ट नहीं  होते है.

तो आप उसमे से कोई 4 विषय पढ़ सकते है वो तो आपके स्कूल पर निर्भर करता है कि आपके स्कूल में कौन से सब्जेक्ट पढाये जाते हैं तो जो हमने इस लिस्ट में विषय के नाम दिए हैं उनमें से आप कोई भी 4 विषय का चयन कर सकते हैं.

1हिंदी
2अर्थशास्त्र
3भूगोल
4पॉलिटिकल साइंस
5इतिहास
6अंग्रेजी
7साइकोलॉजि
8सामाजिक विज्ञान
9होम साइंस

11 वी में आर्ट्स सब्जेक्ट क्यों पढ़े ? 

आर्ट्स सब्जेक्ट को पढ़ने से आपको बहुत सारी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है आर्ट वह एक सब्जेक्ट है जिसे हिंदी में कला के रूप में जाना जाता है यह एक व्यापक रूप से विशाल स्ट्रीम है जो छात्रों को कई सारे करियर विकल्प प्रदान करती है आर्ट्स सब्जेक्ट में उन सब चीजों का अध्ययन कराया जाता है.

जैसे की नागरिको के कानूनी अधिकारों को समझने के लिए लोग कैसे समूह सेटिंग में बातचीत करते हैं इसका अध्ययन कराया जाता है और इसके साथ-साथ  आर्ट्स विषय के बारे में भी बताया जाता है आर्ट्स सब्जेक्ट को लेने से आपकी रचनात्मकता में वृद्धि होती है और आजकल आर्ट्स में कई अच्छे करियर ऑप्शन भी उपलब्ध है.

11 वी में बेस्ट आर्ट्स कोर्सेज की लिस्ट

10वीं के बाद 11वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी सब्जेक्ट की खोज करते रहते हैं वे लोग या जानना चाहते हैं कि 11वीं में आर्ट्स सब्जेक्ट को पढ़ने से क्या होता है तो आप लोगों को बता दूं कि आर्ट्स सब्जेक्ट से पढ़ने से आप लोग उच्च वेतन वाले पाठ्यक्रम अपना सकते हैं आर्ट साइड से पढ़ने के बहुत से फायदे हैं यहाँ पर हमने आपके लिए आर्ट्स सब्जेक्ट कोर्सेज की लिस्ट दी है उसे आप लोग अवश्य देखें.

1BA in English
2Bachelor of Physical Education [BP Ed]
3Bachelor of Social Work
4Bachelor of Design [BDes]
5BA LLB
6BA in Journalism and Mass Communication
7BA in English Literature
8Bachelor of Arts [BA]
9Bachelor of Fine Arts [BFA]
10Bachelor of Business Studies [BBS]
11Bachelor of Hotel Management [BHM]
12Bachelor of Business Administration [BBA]
13Bachelor of Fashion Designing
14Bachelor of Event Management
15Bachelor of Business Management
16Bachelor of Management Studies [BMS]

पोस्ट के अनुसार सैलरी

आर्ट साइड से जो भी स्टूडेंट पढ़ते हैं उनके लिए कई सारे ऑफर रहते हैं वह अपना करियर बहुत सी चीजों में बना सकते हैं जैसे वे लोग बहुत ही अच्छी डिजाइन कर सकते हैं या फिर संगीत या फिल्म भी बना सकते हैं उनकी सैलरी तो उनके करियर पर होती है. क्योंकि पता नहीं आप आर्ट साइड से पढ़कर क्या बने जैसे आप एक प्रोफेसर बने तो प्रोफेसर की सैलरी 5 लाख रुपए है और एक फैशन डिजाइनर की तीन लाख है तो सबकी सैलरी अपने काम पर डिपेंड करती है सब की सैलरी अलग-अलग रहती है.

नौकरी औसत सालाना सैलरी 
रिसर्च  असिस्टेंट 3-4 लाख
     साइकोलोजिस्ट          4-5 लाख
      प्रोफेसर                5 लाख
फैशन डिज़ाइनर       3 लाख
फिल्ममेकर            5 लाख
कंटेंट राइटर             2-4 लाख
सोशल वर्कर          सोशल मीडिया मैनेजर      
सोशल मीडिया मैनेजर       3-4 लाख

आर्ट्स स्ट्रीम में नौकरियां

यदि आपने 11वीं और 12 वी आर्ट साइड से की है तो अपना करियर बनाने के लिए आप लोगों के सामने बहुत से ऑप्शन रहेंगे 12वीं के बाद आप लोग B A में इंग्लिश, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी आदि विषय से आप आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

Graduation kya hota hai

इसके अलावा आप लॉ भी कर सकते हैं लेकिन लॉ करने के लिए आपके पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए यदि आप 12वीं कक्षा के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं और 12 वी आर्टस स्ट्रीम के बाद नौकरी हासिल कर सकते हैं आर्ट्स के छात्रों के लिए या है नौकरी की प्रोफाइल.

1वकील
2फैशन डिजाइनर
3पत्रकार
4इवेंट प्लानर
5ग्राफिक डिजाइनर
6लेक्चरर
साइकोलोजिस्ट
8PR अफसर
9सोशियोलॉजिस्ट
10पॉलिसी एनालिस्ट
11सोशल मीडिया मैनेजर
12इतिहासकार
13आर्किविस्ट
14म्यूज़ियम क्यूरेटर
15इनफार्मेशन ऑफिसर
16लेखक
17रिसर्चर

Best arts courses list

यहाँ पर हमने 11th आर्ट्स की लिस्ट हमने दी है उसे आप लोग अवस्य देखे .

1BA in English
2Bachelor of Arts [BA]
3BA LLB
4Bachelor of Social Work
5Bachelor of Business Studies [BBS]
6Bachelor of Event Management
7Bachelor of Social Work
8Bachelor of Fine Arts [BFA]
9BA in English Literature
10Bachelor of Business Studies [BBS]
11Bachelor of Social Work
12Bachelor of Business Management
13BA in Journalism and Mass Communication

क्या आर्ट्स एक अच्छी स्ट्रीम है ?

आर्ट्स के सभी छात्रों के लिए अपना करियर बनाने के लिए बहुत सी संभावनाएं है और इसलिए इसे एक अच्छा विकल्प माना गया है आर्ट्स जब आप उच्च शिक्षा में चयन करते हैं तो आपको अपना करियर बनाने के  बहुत से विकल्प मिलते हैं.

चाहे वह देश में अध्ययन करना हो या विभिन्न रचनात्मक करियर में से आपको चुनना हो कहीं पर भी आपको आर्ट्स से संबंधित जॉब मिल सकती है और आप अपना कैरियर बना सकते हैं जो भी विद्यार्थी आर्ट्स का चयन करते हैं वे विद्यार्थी बहुत ही सोच समझ कर इस विषय का चयन करते हैं क्योंकि इस विषय से उनको बहुत कुछ सीखने को मिलता है .

FAQ : 11वी आर्ट्स में कितने विषय होते हैं ?

11वी आर्ट्स में कितने विषय होते हैं

आज आर्ट्स स्ट्रीम की सब्जेक्ट हिंदी, इंग्लिश, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस, अर्थशास्त्र, साइकोलॉजि, सोशियोलॉजी, होम साइंस आदि आते हैं.

आर्ट्स स्ट्रीम में नौकरियां

वकील फैशन डिजाइनर पत्रकार इवेंट प्लानर ग्राफिक डिजाइनर लेक्चरर आदि बनते है

आर्ट्स स्ट्रीम के लोगो की सैलरी कितनी है

आर्ट्स स्ट्रीम के सभी लोगो की एक सामान सैलरी नहीं होती है क्योंकि सब की पोस्ट अलग अलग रहती है

11वीं में आर्ट्स के विषय

11वीं में आर्ट्स के विषय  कई सारे होते है लेकिन आपको 5 विषय को पढना पड़ता है

निष्कर्ष

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि 11वीं के बाद कुछ विद्यार्थी आर्ट साइड से क्यों अपनी पढ़ाई करते हैं क्योंकि उनको आगे चलकर आर्ट्स साइड से अपना कैरियर बनाना पसंद है या उनको ड्राइंग करना ज्यादा पसंद हो इसलिए वे लोग आर्ट साइट को चयन करते हैं तो दोस्तों क्या आप लोग भी आर्ट साइड से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं.

तो हमारे इस लोग को ध्यान पूर्वक पढे ताकि आप लोगों को 11वीं आर्ट साइड के सारे सब्जेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाए और आप लोग आसानी से 11वीं आर्ट साइड की सारी सब्जेक्टों को सही मात्रा में चयन कर सकें.

Leave a Comment