12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने? – कोर्स ,योग्यता ,यूनिवर्सिटी और सैलरी | 12th ke bad bank manager Kaise bane?

12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने ? | 12वीं ke bad bank manager Kaise bane : वर्तमान समय में बैंकिंग सेक्टर उम्मीदवारों के लिए जॉब के विभिन्न अवसर प्रदान कर रहा है (SBI) भारत के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे अधिक वेतन प्रदान करता है.

जहां तक हम जानते हैं आधुनिक समय में पढ़ लिखकर ज्यादातर स्टूडेंट किसी न किसी जॉब को करना चाहते हैं कॉमर्स से संबंधित अधिकांश स्टूडेंट बैंकिंग क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं बहुत से विद्यार्थियों का यह मत है कि 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने?इसीलिए हम दोस्तों आप लोगों को बताना चाहेंगे.12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने ,12वीं ke bad bank manager Kaise bane,12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए तैयारी कैसे करें ,

की 12वीं के बाद आप डायरेक्ट बैंक मैनेजर नहीं बन सकते हैं इसके लिए आपको MBA या PGDM में हायर एजुकेशन प्राप्त करनी होगी नीचे हम आप लोगों को 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने इससे संबंधित समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं.

अपने आने वाले भविष्य को बैंक मैनेजर के रूप में देखने के लिए हमारे द्वारा दिए गए से लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने ? | 12वीं ke bad bank manager Kaise bane ?

बैंक को हिंदी में अधिकोष एवं बैंक के मुख्य अधिकारी को बैंक मैनेजर कहते हैं इसका मुख्य कार्य ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखना है प्राचीन काल में जब शिक्षा का स्तर इतनाऊंचा नहीं था जिसके करण उस समय बैंक का नामोनिशान भी नहीं था घर भी उस समय मिट्टी के हुआ करते थे.

जिनकी वजह से लोग चोरी एवं डकैती जैसी समस्याओं का अधिक से अधिक शिकार होते थे लेकिन वर्तमान समय में आरबीआई से जुड़ी बहुत सी छोटी बड़ी शाखाएं गांव में भी उपलब्ध हैं जहां पर ग्राहक जरूरत पड़ने पर पैसे डाल एवं निकाल सकते हैं. यदि आप में से किसी व्यक्ति का बैंक मैनेजर बनना सपना है तो आज आपके पास बहुत ही सुनहरा मौका है क्योंकि यहां पर हम आप लोगों को बैंक मैनेजर कैसे बने ?

इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए बैंक मैनेजर बनने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश बिंदुओं को देखते हैं.

12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए अनिवार्य कोर्सेज

यदि आप बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कोर्स की पढ़ाई करनी होगी यहां पर हम आप लोगों को बैंक मैनेजर बनने के लिए टॉप कोर्स कौन से हैं उनकी जानकारी दे रहे हैं. lawyer

आप इन कोर्स की सफल डिग्री लेकर बैंक मैनेजर बनने के लिए आगे बढ़ सकते हैं अगर आप अपनी मेहनत और लगन से बैंक मैनेजर बन जाते हैं तब आप तमाम सुख सुविधाओं से युक्त जिंदगी जी सकते हैं बैंक मैनेजर के लिए अनिवार्य कोर्स कुछ इस प्रकार है.

क्रम संख्याबैंकिंग कोर्सेज
1.Bachelor of Business Administration (BBA)
2.Bachelor of Commerce (B Com)
3.Master of Commerce (M Com)
4.Master of Business Administration (MBA)

12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए तैयारी कैसे करें ?

किसी भी व्यक्ति को अगर अपने सपने के विषय में पहले से ही पता होता है तो वह शुरुआती दौर में ही उस रास्ते पर चलने लगता है जहां उसकी मंजिल होती है इसीलिए यदि आप बैंक मैनेजर बनने का सपना देख रहे हैं.’

तो आपको बैंक मैनेजर बनने के लिए 12वीं के बाद कौन से कोर्स करने हैं एवं परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है इन सभी तथ्य से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए. यहां पर हम आप लोगों को 12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए तैयारी कैसे करें इसके विषय की स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए बैंक मैनेजर बनने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.

परीक्षा पैटर्न

भारत देश में किसी भी सरकारी बैंक में जॉब पाने के लिए उम्मीदवार को बैंकिंग क्षेत्र के परीक्षा एवं इंटरव्यू पास करने पड़ते हैं जानकारी के मुताबिक 80 परसेंट लिखित परीक्षा होती है एवं 20% इंटरव्यू परीक्षा होती है. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें नाम आने पर आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

1. प्रीलिम्स परीक्षा

प्रेलिम्स परीक्षा के अंतर्गत करंट अफेयर्स, सामान्य इंग्लिश, गणित, लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जब उम्मीदवार इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं तब वह मेंस परीक्षा के लिए बुलाए जाते हैं.

2. मेंस परीक्षा

यह परीक्षा विभिन्न विषयों से संबंधित होती है इसमें लगभग 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके सही उत्तर उम्मीदवारों को देने होते हैं अगर वह इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

3. इंटरव्यू

ऊपर बताई गई दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाता है इंटरव्यू में उम्मीदवार सेgroup study

  1.  राजनीति
  2. सामाजिक
  3. भारतीय अर्थव्यवस्था
  4. व्यापार
  5. बाजार
  6. कृषि, वित्त
  7. पुरस्कार
  8. भारत का संविधान
  9. मीडिया, खेल
  10. भारतीय रिजर्व बैंक
  11. और बैंकिंग विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

4. ग्रूप डिस्कशन (GD)

ऊपर बताई गई तीनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को कोई एक विशेष टॉपिक दिया जाता है इसके विषय में उन्हें अपने विचार व्यक्त करने पड़ते हैं समस्त परीक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर ही अंक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है.

12वीं के बाद प्राइवेट बैंक मैनेजर कैसे बने ?

अगर आप किन्ही कारणों से मेहनत करने के पश्चात भी सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर नहीं बन पाते हैं तो आप मान्यता प्राप्त प्राइवेट बैंक मैनेजर भी बन सकते हैं. प्राइवेट बैंक मैनेजर के लिए उम्मीदवारों को probationary officer की परीक्षा पास करनी होती है इस परीक्षा को ट्रेन करने वाले छात्र-छात्राएं पी ओ के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं.

प्राइवेट बैंक मैनेजर के लिए योग्यता

यहां पर हम आप लोगों को प्राइवेट बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सी योग्यताएं चाहिए उनके विषय में जानकारी दे रहे हैं आप में से जिस भी व्यक्ति को प्राइवेट बैंक मैनेजर बनना है.percent

उसे हमारे द्वारा बताई गई समस्त योग्यताओं को अर्जित करना होगा क्योंकि इन योग्यताओं के अभाव में आप प्राइवेट बैंक मैनेजर नहीं बन पाएंगे.

क्रम संख्यायोग्यता
1.ग्रेजुएट उम्मीदवारों को ही हमेशा प्राथमिकता दी जाती है.
2.उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
3.उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की डिग्री भी होनी चाहिए.
4.सामान्यतः आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष की होती है.
5.प्राइवेट बैंक के लिए PO की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

12वीं के बाद सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने ?

भारत देश में सरकारी बैंक में मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवारों को आरबीआई द्वारा निर्धारित की गई परीक्षाएं देनी होती हैं इन परीक्षाओं में सफल होने के पश्चात ही छात्रों को बैंक में जॉब मिलती है. हालांकि बैंक मैनेजर बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए उम्मीदवारों को 12वीं क्लास में ही कॉमर्स विषय से पढ़ाई करना पड़ता है बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार के पास डिग्री कोर्स के अलावा बेहतर स्किल एवं पात्रता भी होनी अनिवार्य है.

सरकारी बैंक मैनेजर के लिए योग्यता

क्रम संख्यायोग्यता
1.उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
2.बैंक मैनेजर बनने के लिए 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम से पढ़ना अनिवार्य है.
3.सरकारी बैंक मैनेजर के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए.
4.सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन में प्रथम श्रेणी में पास होना महत्वपूर्ण होता है.
5.इसके अलावा उन्हें आरबीआई द्वारा आयोजित की गई तमाम तरह की परीक्षाओं को भी पास करना होगा.
6.ग्रेजुएशन या समकक्ष की उपाधि
7.बैंक परीक्षा में उत्तीर्णता
8.वित्तीय ज्ञान और बैंकिंग संबंधित ज्ञान\
9.प्रशासनिक क्षमता
10.संचार कौशल,

बैंक मैनेजर के प्रकार

बैंक मैनेजर बनने के लिए इच्छुक समस्त उम्मीदवारों के लिए यह जानना बेहद अनिवार्य है कि आखिर बैंक मैनेजर के कितने प्रकार होते हैं बैंक मैनेजर के प्रमुख प्रकार की लिस्ट नीचे दी गई है.M.A kya hai

क्रम संख्याबैंक मैनेजर के प्रकार
1.ब्रांच मैनेजर
2.सर्विस मैनेजर
3.सीनियर बैंक मैनेजर
4.जूनियर बैंक मैनेजर

सरकारी एवं प्राइवेट बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए ?

आरबीआई के अनुसार बैंक मैनेजर बनने के लिए किसी विशेष विषय की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन फिर भी उम्मीदवारों को 10वीं एवं 12वीं कक्षा कॉमर्स से पढ़ना चाहिए ? क्योंकि यह विषय बैंक मैनेजर बनने में काफी मददगार साबित हो सकता है इसके साथ ही आपको ग्रेजुएशन में भी बीकॉम करना चाहिए क्योंकि कॉमर्स विषय बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा होते हैं.

जिसके कारण उम्मीदवारों को पहले से ही बैंकिंग क्षेत्र की जानकारी रहती है और वह आसानी से बैंक मैनेजर बन सकेंगे जबकि अगर आप कॉमर्स के अलावा आर्ट या फिर अन्य किसी विषय से पढ़ाई करते हैं. तब आपको बैंक मैनेजर बनने के लिए अनिवार्य रूप से कॉमर्स की पढ़ाई करनी होगी क्योंकि बैंक मैनेजर के लिए आरबीआई की परीक्षाओं में कॉमर्स से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं.

ग्रेजुएशन के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने ?

क्रम संख्याआवश्यक जानकारी
1.अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर ली है तो आप विभिन्न बैंकों द्वारा आयोजित बैंक पीओ की परीक्षा में बैठ सकते हैं.
2.बैंक पीओ की परीक्षा पास करनी होती है.
3.बैंक की परीक्षा पास करने के बाद आपका इंटरव्यू होता है.
4.बैंक इंटरव्यू पास करने के बाद आपको बैंक पीओ की ट्रेनिंग दी जाती है.
5.बैंक पीओ के ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त होते हैं उसके बाद आप प्रमोशन से बैंक मैनेजर के पद पर जा सकते हैं.

बैंक मैनेजर के लिए स्किल

अगर आप 12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने का सपना देखते हैं तो आपको इसके लिए अपने अंदर कुछ स्किल डेवलप करनी होगी यहां पर बैंक मैनेजर के लिए अनिवार्य स्किल के विषय में जानकारी दी गई है.

क्रम संख्यास्किल
1.सांख्यिकीय विश्लेषण
2.सहयोग और सहयोग
3.व्यवसाय प्रबंधन कौशल
4.नेतृत्व कौशल
5.जवाबदेही
6.ग्राहक सेवा कौशल
7.कम्युनिकेशन स्किल्स

12वीं के बाद बैंक मैनेजर के लिए योग्यता

वैसे तो बैंक मैनेजर बनने की इच्छा बहुत से उम्मीदवारों की होती है लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि आप इच्छा होते हुए भी यदि आप योग्यताओं से परे हैं. तो आप कभी भी बैंक मैनेजर नहीं बन पाएंगे ऐसे में आपके पास बैंक मैनेजर बनने के लिए निर्धारित की गई समस्त योग्यताएं होनी चाहिए यहां पर नीचे बैंक मैनेजर के लिए कौन सी योग्यता अनिवार्य है.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

उनके विषय में जानकारी तालिका के माध्यम से दी गई है आप में से जिस भी व्यक्ति को बैंक मैनेजर बनना है उसे इन सभी योग्यताओं को अर्जित करना होगा.

क्रम संख्यायोग्यता
1.उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
2.सामान्यतः आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष की होती है।
3.ग्रेजुएट उम्मीदवारों को ही हमेशा प्राथमिकता दी जाती है।
4.सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आईबीपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण जरूरी है।
5.प्राइवेट बैंक के लिए PO की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
6.उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की डिग्री भी होनी चाहिए।
7.उम्मीदवार को बैंक मैनेजर बनने के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए।
8.बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
9.बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए उम्मीदवार को सरकारी बैंकों में IBPS की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है तथा इसके लिए उम्मीदवार का 60% अंकों के साथ बैचलर्स में उत्तीर्ण होना ज़रूरी है।
10.बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए मैनेजमेंट की पोस्ट का होना ज़रूरी है इसीलिए उम्मीदवार के पास MBA या PGDM की डिग्री होनी चाहिए।

बैंकिंग कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटी 

यहां पर हम आप लोगों को टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज की लिस्ट देने जा रहे हैं जहां से आप बैंक मैनेजर बनने के लिए संबंधित कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

यूनिवर्सिटीजक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022
प्रिटोरिया विश्वविद्यालय1
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय2
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय3
इंपीरियल कॉलेज लंदन7
शिकागो विश्वविद्यालय10
ग्लासगो विश्वविद्यालय73
लीड्स विश्वविद्यालय92
डंडी विश्वविद्यालय322
बांगोर विश्वविद्यालय601-650
मैसाचुसेट्स की तकनीकी संस्था601-650

बैंक मैनेजर के लिए आवश्यक दस्तावेज

बैंक मैनेजर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी गई है.Graduation kya hota hai

क्रम संख्याआवश्यक दस्तावेज
1.10+2 मार्कशीट
2.अंडर ग्रेजुएशन की मार्कशीट
3.पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
4.सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
5.पासपोर्ट साइज फोटो
6.पासपोर्ट फोटोकॉपी
7.वीजा
8.अपडेट किया गया रिज्यूमे
9.LOR
10.स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस

बैंक मैनेजर बनने के लिए एडमिशन कैसे लें ?

जहां तक हम जानते हैं प्रत्येक देश के यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन देने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया अपनी जाती है यहां पर हम आप लोगों को बैंक मैनेजर बनने के लिए एडमिशन कैसे लेना है उसकी सही प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं.

क्रम संख्याएडमिशन प्रक्रिया
1.12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले बताए गए विश्वविद्यालय में से अपने मनपसंद के विश्वविद्यालय का चयन करें
2.तत्पश्चात उसे यूनिवर्सिटी कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना प्रारंभ करें
3.उसके बाद फिर छात्र को प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है.
4.इस प्रकार से विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बीए इन हिस्ट्री में दाखिला मिलता है.
5.अपना शुल्क जमा करें.
6.अपना आवदेन पत्र जमा करें.
7.इसके अलावा बता दें कि बहुत से प्राइवेट संस्थानों में बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी छात्रों को 12 वीं के अंकों के आधार पर दाखिला मिल जाता है.

12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

यदि आप बैंक मैनेजर बनना चाह रहे हैं तो आपको इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण निर्देश बिंदुओं का पालन करना होगा अगर आप हमारे द्वारा बताए गए इन नियमों का पालन करते हैं तो आपको बैंक मैनेजर बनने में अवश्य ही सफलता मिलेगी.MAN

क्रम संख्यामहत्वपूर्ण निर्देश
1.बेसिक शिक्षा प्राप्त करें
2.मास्टर डिग्री प्राप्त करें
3.मास्टर डिग्री प्राप्त करें

बैंक मैनेजर को मिलने वाले अलाउंस और अन्य भत्ते 

भारत सरकार द्वारा बैंक मैनेजर को कई तरह की सुख सुविधा एवं भत्ते दिए जाते हैं यहां आप लोगों को बैंक मैनेजर को मिलने वाले अलाउंस एवं भत्ते की लिस्ट तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.

क्रम संख्याबैंक मैनेजर को मिलने वाली सुविधाएं
1.हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
2स्पेशल अलाउंस
3.सिटी कम्पेन्सेटरी अलाउंस (CCA)
4.सफाई सामग्री एक्सपेंसेस
5.लीज्ड एकोमोडेशन
6.यात्रा भत्ता
7.मनोरंजन एक्सपेंसेस
8.पेट्रोल अलाउंस
9.नई पेंशन योजना
10.डियरनेस अलाउंस (DA)
11.टेलीफोन एक्सपेंसेस
12.चिकित्सकीय सहायता
13.अख़बार रीइंबर्समेंट

12वीं के बाद बैंक मैनेजर जॉब के लिए भारत की टॉप बैंक

यहां पर हम आप लोगों को भारत की टॉप बैंक के नाम बता रहे हैं अगर आप बैंक मैनेजर के लिए निर्धारित समस्त योग्यताओं एवं परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लेते हैं तब आप अपने मनपसंद की बैंक में जॉब के लिए प्रयत्न कर सकते हैं.business ladki

क्रम संख्याबैंक का नाम
1.Union Bank of India
2.UCO Bank
3.State Bank of India
4.Punjab National Bank
5.Punjab & Sind Bank
6.Indian Overseas Bank
7.Indian Bank
8.Central Bank of India
9.Canara Bank
10.Bank of Maharashtra
11.Bank of India
12.Bank of Baroda

12वीं के बाद बैंक मैनेजर जॉब के लिए प्राइवेट बैंक 

अगर आप बैंक मैनेजर बनने के लिए पढ़ाई करते हैं लेकिन किसी कारणवश आपको सरकारी जॉब नहीं मिल पाती है तो आप प्राइवेट बैंक में भी जॉब कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को भारत देश की फेमस प्राइवेट बैंक के नाम की लिस्ट दे रहे हैं जिसमें आप जॉब कर सकते हैं.

क्रम संख्याप्राइवेट बैंक
1.YES Bank
2.RBL Bank
3.Kotak Mahindra Bank Ltd
4.IndusInd Bank
5.ICICI Bank
6.HSBC
7.HDFC Bank
8Federal Bank
9.Citibank
10.Axis Bank

बैंक मैनेजर की सैलरी

वर्तमान समय में सरकारी बैंक मैनेजर की सालाना सैलरी औसतINR 60,245-1.8 एवं प्राइवेट बैंक मैनेजर की सैलरी INR 81-90,000 होती है यहां पर हम भारत देश के प्रतिष्ठित बैंक शाखा प्रबंधकों का औसत वेतन क्या है उसकी जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.money-paise

क्रम संख्याबैंक शाखा प्रबंधकों का औसत वेतन
1.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक मैनेजर सैलरी – ₹10,34,128 प्रति वर्ष
2.केनरा बैंक – ₹9,36,937 प्रति वर्ष
3.एक्सिस बैंक – ₹11,21,173 प्रति वर्ष
4.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – ₹93,865पीईआर महीना
5.बैंक ऑफ बड़ौदा – ₹67,346 प्रति माह
6.एचडीएफसी बैंक – ₹9,52,905 प्रति वर्ष
7.आईसीआईसीआई बैंक – ₹8,40,000 प्रति वर्ष

FAQ: 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने ?

सरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी क्या है ?

भारत देश में सरकारी बैंक मैनेजर की औसत सैलरी प्रति वर्ष ₹ 7,87,500 है.

सबसे ज्यादा सैलरी किस बैंक में मिलती है ?

जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक में सार्वजनिक बैंकों के मुताबिक सबसे अधिक सैलरी मिलती है इसीलिए यह बैंक वर्तमान समय में काफी लोकप्रिय है.

भारत देश में कितनी बैंक है ?

2023 के आंकड़े के अनुसार भारत में कुल145 बैंक है जिनमें सार्वजनिक, निजी, सहकारी और विदेशी बैंक शामिल हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने ? इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा बैंक मैनेजर बनने के लिए उपयोगी अन्य निर्देश बिंदुओं के विषय में भी बताया है. यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को बैंक मैनेजर कैसे बने इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.

हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी होगी और बैंक मैनेजर के रूप में अपना करियर बनाने में  सहायक भी रही होगी.

Leave a Comment