D.El.Ed की फीस कितनी है? – योग्यता ,सिलेबस ,दस्तावेज और जॉब | D. El. Ed. ki fees kitni hai ?

डी एल एड की फीस कितनी है ? | D.El.Ed ki fees kitni hai : दोस्तों यदि आपने 12th class की परीक्षा पास कर ली है और उसके बाद आप D.El.Ed course करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसको complete कर लेने के बाद आप 1 से लेकर 5 तक के अर्थात प्राथमिक स्तर के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम हो जाते हैं.

अगर आप पहले से ही teaching line में बहुत ही interest रखते है तथा आप छोटे-छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाने में भी interest रखते है तो आप d.el.ed course कर सकते है क्योंकि यह कोर्स वही उम्मीदवार करते हैं जिनका सपना teaching line में जाना होता है तो यह आपके लिए बहुत बेहतर कोर्स है.

डी एल एड की फीस कितनी है , D. El. Ed. ki fees kitni hai , डीएलएड कोर्स क्या है , डीएलएड कोर्स कितने साल का होता है , what is D.El.Ed. ?

हमारे भारत देश में बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका सपना एक शिक्षक बनने का होता है लेकिन teachers को बच्चों को पढ़ाने की बहुत सारी जिम्मेदारियां संभालती पड़ती हैं क्योंकि जिस तरह अध्यापक बच्चों को पढ़ाएगा या जिस राह पर विद्यार्थी को चलना सिखाएगा उस हिसाब से ही बच्चे पढ़ाई करेंगे और अपने भविष्य में आगे बढ़ेंगे.

इसलिए हमारे भारत देश में हमारे माता-पिता के अलावा हमारे शिक्षक को बहुत ही महत्व दिया गया है तो यदि कोई भी उम्मीदवार अध्यापक बनना पसंद करता है तो उसके लिए D.El.Ed कोर्स की डिग्री हासिल करना बहुत ही फायदेमंद है.

लेकिन आप लोगों का सवाल यह है कि D.El.Ed की फीस कितनी है तो चलिए हम आप लोगों को D.El.Ed की फीस कितनी है इसके बारे में जानकारी देते हैं और इसके अलावा इस कोर्स से जुड़ी आवश्यक चीजों के बारे में भी जानकारी देंगे.

डी एल एड की फीस कितनी है ? | D.El.Ed ki fees kitni hai ?

अगर आप D.El.Ed कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं पता है कि D.El.Ed course की fees कितनी होती है तो आपको यहां पर हम इसकी फीस की जानकारी देंगे क्योंकि जब आप D.El.Ed कोर्स करने के इच्छुक हैं तो आपको उस कोर्स के बारे में पहले से ही पता होना बहुत ही जरूरी है.

यह कोर्स की फीस college और University के तौर पर निर्भर करती है क्योंकि यह कोर्स वही उम्मीदवार करते हैं जिनका सपना teaching line में जाना होता है और वह एक government teacher बनना चाहता है.

money

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन से कॉलेज से D.El.Ed कोर्स करना चाहते हैं तो चलिए हम आप लोगों को government college और private college दोनों की D.El.Ed फीस के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़े: (DMLT syllabus) डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?- एग्जाम पैटर्न ,एडमिशन ,योग्यता और बुक्स | DMLT mein kitne subject Hote Hain?

1. D.El.Ed fees in government college

यदि आप Government College में D.El.Ed में admission लेना चाहते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से 30 हजार रुपए हर साल लग सकती है यह कोई ज्यादा महंगा course नहीं है यह 2 साल का कोर्स होता है. दो साल में लगभग आपको 20 हजार से लेकर ₹60 हजार तक D.El.Ed कोर्स करने में खर्च हो सकता है.

लेकिन यदि आपने 12th class में अच्छे मार्क से percentage बनाए होंगे तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन आसानी से मिल सकता है. क्योंकि सरकारी स्कूलों में मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को admission दिया जाता है और d.el.ed course को करने के लिए आपको कोई भी अन्य परीक्षा देने की आवश्यकता भी नहीं होती है.

University

Government D.El.Ed CourseLocationD.El.Ed Fees
Mumbai UniversityMumbaiINR 40,000
Government Teacher Training InstituteKerala INR 10,000
Jamia Millia Islamia UniversityNew DelhiINR 6,900
Maulana Azad National Urdu UniversityHyderabad INR 5,700

2. D.El.Ed fees in private college

जानकारी के मुताबिक private college में D.El.Ed कोर्स की फीस लगभग 1 साल में 30 हजार से ₹1 लाख है यानी की प्राइवेट कॉलेज में आपको 2 साल डी एल एड कोर्स को complete करने में 2 लाख रुपए और इससे ज्यादा भी लग सकता है क्योंकि कॉलेज में फीस के अलावा भी कुछ अन्य खर्च होते हैं.

जिससे आपकी फीस ज्यादा लग सकती है इसलिए यदि उम्मीदवार की मेरिट अच्छी होती है तो उसे सरकारी कॉलेज मिल जाता है और जिन उम्मीदवारों की मेरिट कम होती है उन्हें D.El.Ed करने के लिए प्राइवेट कॉलेज में admission लेना पड़ता है.

Private D.El.Ed Course LocationD.El.Ed Fees
Amity UniversityNoida INR 60,000
Bombay Teachers Training CollegeMumbai INR 36,000
Pacific UniversityUdaipur INR 50,000
Integral UniversityLucknow INR 50,000
Green Valley College of EducationBhopalINR 35,000

डी एल एड कोर्स क्या है ? | What is D.El.Ed course ?

D.El.Ed का मतलब Diploma in Elementary Education होता है D.El.Ed कोर्स को लोग तब करते हैं जब कोई व्यक्ति अध्यापक बनना चाहता है या फिर आप एक teacher ही है लेकिन आप इससे ज्यादा ऊंचे पद पर जाना चाहते है तो d.el.ed. कोर्स को apply कर सकते है.

d.el.ed

यह Eligibility Criteria की एक ऐसी डिग्री है जिसे प्राप्त करने पर आप एक प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लायक बन जाते हैं इस कोर्स के अंतर्गत लोगों को छोटे बच्चों को यानी की छोटे विद्यालयों में पढाने की training दी जाती है.

इसलिए इस कोर्स में Candidate को कुछ ऐसी विषय पढ़ाई जाती हैं जैसे- शिक्षण विधि, बाल विकास तथा समग्र बाल विकास में शिक्षकों की भूमिका आदि.

D.El.Ed का Full Form Diploma in Elementary Education
D.El.Ed की फीस 
  • Government College – 20000 से 60000
  • private college – 2 लाख रुपए
D.El.Ed के लिए ability
  • 12th में न्यूनतम 50% अंक
  • आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष
D.El.Ed के लिए document
  • 10th और 12th की marksheet
  • आधार कार्ड तथा चरित्र प्रमाण पत्र 
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • जन्म प्रमाण पत्र 

डी एल एड कोर्स कितने साल का होता है ? | D.El.Ed course kitne saal ka hota hai ?

D.El.Ed एक State Level का Diploma Course है जिसे कंप्लीट कर लेने पर आप एक टीचर बनने के सक्षम हो जाते हैं D.El.Ed का Full Form प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होता है इसके अलावा यदि आप D.El.Ed कोर्स करते हैं.

तो आपको इसके लिए 2 साल का समय देना पड़ेगा यह 2 साल का कोर्स होता है जिसे सेमेस्टर में विभाजित किया गया है इसमें 2 साल में 4 semester होते हैं तथा हर साल के आखरी में एक internship भी देना पड़ता है.

Graduation kya hota hai

यदि आप इस कोर्स को complete कर लेते हैं तो उसके बाद उम्मीदवार को दो परीक्षाएं TET ( Teacher Eligibility Test )और CTET ( Central Teacher Eligibility Test ) पास करनी होती है इसके बाद वह एक primary teacher बनने के लायक हो जाता है.

D.El.Ed कोर्स को व्यक्ति अलग-अलग नाम से जानते हैं उत्तर प्रदेश के व्यक्ति B T c तथा राजस्थान के व्यक्ति BSTC के नाम से इस कोर्स को जानते हैं लेकिन आपको भ्रमित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सभी एक ही कोर्स के नाम है.

डी एल एड के लिए सर्वश्रेष्ठ | Best college for D.El.Ed.

हमने आपको यहां पर टेबल के माध्यम से d.el.ed course को करने के लिए top college के बारे में जानकारी दी है.

Name of collegesAddress
Advanced College of Education GT RoadKanpur
Basanti Devi Degree CollegeBulandshahr
Astron College of Educationmeerut
Ayodhya Prasad Memorial Degree CollegeBadaun
Bansidhar CollegeJalaun
Banshi College of EducationKanpur
Abdul Aziz Ansari Degree CollegeMajdiha, Shahganj Jaunpur
Beni Madhav Singh CollegeAllahabad
Adharshila College of EducationMeerut, UP
Amar Shaheed Kanchan Singh PG CollegeKhaga,Fatehpur

यह लेख पढ़ें: बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज इन यूपी लिस्ट – pdf और फीस | bsc nursing government colleges in up list

डी एल एड कोर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक | Important links related to D.El.Ed course

UP D.El.Ed अधिसूचना 2023डी.एल.एड. की जानकारी प्राप्त करें 
UP D.El.Ed (बीटीसी) काउंसलिंग शेड्यूलकाउंसलिंग अनुसूची और इसकी प्रक्रिया को जानें 
UP D.El.Ed डाउनलोड करें। सर्वश्रेष्ठ कॉलेज सूची 2022टॉप कॉलेज की लिस्ट देखें

डी एल एड कोर्स के लिए योग्यताएं | D.El.Ed course ke liye abilities

D.El.Ed कोर्स को करने के लिए मान्यताओं के अनुसार कुछ योग्यताएं प्राप्त करना जरूरी होता है जो कि हमने नीचे दिए गए लेख में बता दी हैं यदि आपके पास यह सभी मान्यता प्राप्त नहीं है तो आप D.El.Ed कोर्स करने में सक्षम नहीं है इसलिए आप पहले से ही सभी योग्यताएं प्राप्त कर ले.

  1. D.El.Ed करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को 12th class की परीक्षा पास करनी होती है जिस स्कूल में मान्यता प्राप्त हो.
  2. इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को science, commerce, और arts subject से 10th और 12th की परीक्षा पास करनी है.
  3. उम्मीदवार को 12th में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है.
  4. यह कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के लिए एक निश्चित आयु निर्धारित की गई है जिस उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होगी वही D.El.Ed कोर्स को कर सकता है.
  5. इस कोर्स को कोई भी कर सकता है चाहे वह male हो या female.
  6. इसके बाद आप लोग इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और इसे पूरा करने के बाद आप एक शिक्षक बन सकते हैं.

डी एल एड कोर्स का | D.El.Ed course ka syllabus

हमने यहां पर आप लोगों को डी एल एड कोर्स के कुछ सिलेबस के बारे में जानकारी दी है आप लोग नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

1.Indian society and elementary education
2.principles of teaching learning
3.Child development and learning process
4.Educational evaluation, action research and innovation
5.New efforts in elementary education
6.Development of language, reading, writing and mathematical abilities at the initial level,
7.Educational evaluation, action research and innovation
8.School Health and Education,
9.Educational Management and Administration,
10.inclusive education
11.Sanskrit language
12.Peace Education and Sustainable Development
13.Computer
14.Science
15.an internship
16.physical education
17.Mathematic
18.social study
19.music
20.Hindi
21.Art

यह पढ़ें: टैली कंप्यूटर कोर्स सिलेबस – सिलेबस ,योग्यता और सैलरी | tally computer course syllabus

डी एल एड कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज | D.El.Ed course ke liye Required Documents

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत ही जरूरी है यदि आपके पास यह सभी दस्तावेज तैयार नहीं होंगे तो आप D.El.Ed में admission नहीं ले पाएंगे तो मान्यता के अनुसार आपके पास सभी documents का होना बहुत ही जरूरी है हम यहां पर आपको जरूरी document के बारे में बता रहे हैं जैसे-

  • 10th class की marksheet.
  • 12th class के marksheet जिसमें न्यूनतम 55% अंक प्राप्त हो.
  • उम्मीदवार का Aadhar card.
  • चरित्र प्रमाण पत्र.
  • OBC, SC, St जाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र.
  • जन्म प्रमाण पत्र की सही तारीख यानी उम्मीदवार की जन्म तिथि.
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि.
यूपी डी.एल.एड (बीटीसी) पंजीकरणAvailable Now
यूपी डी.एल.एड 2022 विज्ञापनD.EL.Ed.2021 Full Schedule

Guidelines for Candidates
काउंसिलिंगCounseling
D.El.Ed 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंAvailable Now
यूपी डी.एल.एड (बीटीसी) आधिकारिक वेबसाइटhttps://upbasiceduboard.gov.in/

डी एल एड कोर्स करने के बाद जॉब | D.El.Ed course karne ke bad job

डी एल एड कोर्स करने के बाद आप किसी भी पद पर टीचर्स लाइन में job कर सकते हैं जैसे –

Sr.no.D.El.Ed ke bad job
1.Coaching teacher
2.Tuition teacher
3.Primary teacher
4.Upper primary teacher
5.Career Counselling
6.Junior Teacher

इस लेख को पढ़ें: बीकॉम के बाद कौन सी जॉब मिलती है? – बेस्ट करियर ऑप्शन और सैलरी | b com ke baad konsi job milti hai ?

FAQ: डी एल एड की फीस कितनी है ?

D. El. ED की सरकारी फीस कितनी है?

जानकारी के अनुसार सरकारी कॉलेज में D. El. ED की फीस लगभग 2 साल में 30000 से लेकर 60000 होती है तथा इससे अधिक भी हो सकती है.

D El ED कितने वर्ष का होता है?

D. El. ED कोर्स 2 साल का कोर्स होता है इसकी फुल फॉर्म Diploma in Elementary Education होती है.

D.El.Ed करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

D.El.Ed कोर्स को करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 15 से 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 34 से 35 वर्ष होनी चाहिए.

D.El.Ed करने के लिए कौन सी योग्यताएं प्राप्त करना आवश्यक है?

D.El.Ed करने के लिए आपको निम्न योग्यता को प्राप्त करना आवश्यक है जैसे-
  • 12th पास करना होगा.
  • 10th और 12th में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है.
  • आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों हमने यहां पर आप लोगों को D.El.Ed की फीस कितनी है इसके बारे में जानकारी दी है तथा इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कर दी है. हमने अपने इस लेख के माध्यम से d.el.ed course क्या है, डी एल एड कोर्स कितने साल का होता है, उसकी abilities, आवश्यक डॉक्यूमेंट और टॉप कॉलेज के बारे में बताया है.

जिसके माध्यम से आप लोगों को डी एल एड के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी हम उम्मीद करते हैं कि यदि आप लोग हमारा यह लेख शुरू से लेकर अंत तक पढ़ेंगे तो आपको हमारे द्वारा दिए जानकारी पसंद आएगी और उपयोग में आएगी. धन्यवाद!

Leave a Comment