b com ki fees kitni hai ? | बी कॉम की फीस कितनी है : बहुत सारे ऐसे साथ होते हैं जो अपना कैरियर सुरक्षित करने के लिए किसी अच्छे कोर्स का चयन करते हैं. अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर रहे हैं तो आप को बीकॉम के बारे में संपूर्ण जानकारी पता कर लेनी चाहिए जैसे कि b com ki fees kitni hai, बीकॉम की डिग्री क्या होती है ?
बीकॉम को बैचलर ऑफ कॉमर्स के नाम से भी जाना जाता है बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो बीकॉम के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर लेते हैं तो बहुत ही आसानी से आप किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
क्योंकि आज के समय में बीकॉम का कोर्स बहुत ही ज्यादा डिमांड में है. लेकिन किसी भी कोर्स को करने से पहले आपको उस कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी जरूर पता कर लेनी चाहिए. अगर आप लोगों को बीकॉम के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है, तो नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जो कि इस प्रकार है :
बी कॉम की फीस कितनी है ? | b com ki fees kitni hai ?
क्या आप लोग बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं और बीकॉम की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि किसी भी कोर्स की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है.
क्योंकि प्रत्येक संस्थान में कोर्स की फीस अलग-अलग होती है जिसकी वजह से फीस के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है. अगर बात की जाए की बीकॉम की फीस कितनी होती है तो इसकी फीस 20,000 से 50,000 के आसपास होती है लेकिन इसकी सटीक जानकारी के बारे में हम आप लोगों को नीचे बताएंगे, जो इस प्रकार है :
- बीकॉम करने के फायदे – सिलेबस ,फीस ,जॉब और सैलरी | B com karne ke fayde
- बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब्स – Top कॉलेज व सैलरी | b com ke baad jobs
1. सरकारी कॉलेज
अगर आप लोग किसी सरकारी कॉलेज से बीकॉम का कोर्स कर रहे हैं तो वहां पर आपको कम पैसे देने होंगे लेकिन बहुत ही काम ऐसे छात्र होते हैं जिनको सरकारी कॉलेज मिलता है सरकारी कॉलेज उन छात्रों को मिलता है.
जिनकी मेरिट लिस्ट काफी अच्छी होती है या फिर वे छात्र जो कॉलेज के माध्यम से कराई गई परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उन लोगों को सरकारी कॉलेज आसानी से मिल जाता है और सरकारी कॉलेज में बीकॉम की अनुमानित फीस 5,000 से 10,000 होती हैं.
2. प्राइवेट कॉलेज
जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि अगर हम लोग किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर हम लोगों को ज्यादा फीस देनी होती है फिर चाहे वह कोई भी कोर्स हो अगर प्राइवेट कॉलेज में बीकॉम की फीस कितनी होती है इसके बारे में बात की जाए तो 20,000 से 30,000 के आसपास फीस देनी होती है.
बीकॉम का पूरा कोर्स कंप्लीट करने में आपको ₹1,00,000 तक का खर्चा आ जाता है, बहुत सारे ऐसे भी छात्र होते हैं जहां पर ₹1,00,000 से कम फीस ली जाती है तो ऐसे में आपको उसे कॉलेज में जाने के बाद ही फीस के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त हो पाएगी.
बीकॉम क्या है ?
अगर आप लोग 12वीं की कक्षा पास कर चुके हैं और उसके बाद बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बीकॉम के बारे में संपूर्ण जानकारी जरूर होनी चाहिए बीकॉम को बैचलर ऑफ कॉमर्स के नाम से भी जाना जाता है.
यह एक प्रकार की अंडर ग्रेजुएशन डिग्री होती है जो की 3 साल में कंप्लीट कराई जाती है इस डिग्री में आपको बिजनेस, अकाउंटेंट, बैंकिंग और फाइनेंस के बारे में जानकारी प्रदान कराई जाती है. अगर आप बीकॉम का कोर्स कर लेते हैं तो आसानी से किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.
बीकॉम कैसे करें ?
अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपका 12वीं कक्षा में कॉमर्स या फिर साइंस साइड से होना अति आवश्यक है अगर आप लोगों को बीकॉम का कोर्स कैसे सरकारी कॉलेज से करना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.
अगर आप पढ़ाई के मामले में काफी अच्छे होते हैं तो ही आपको सरकारी कॉलेज मिलता है क्योंकि सरकारी कॉलेज मिलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है अगर आप लोग किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेकर के बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं.
क्योंकि भारत देश में बीकॉम का कोर्स करने वाले बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज हैं जो की बिना एंट्रेंस एग्जाम के छात्रों का प्रवेश लेते हैं.
B com में एडमिशन कैसे लें ?
अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर होने चाहिए अगर आप लोग 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से रहते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा बेहतर होगा. अगर आप लोग साइंस स्ट्रीम से रहते हैं तब भी आप लोग बीकॉम का कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी अच्छे कॉलेज की तलाश करनी होगी.
बहुत सारे ऐसी यूनिवर्सिटी व कॉलेज होती है जो बीकॉम में प्रवेश लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम करती हैं. लेकिन वहीं पर कई सारे कॉलेज मेरिट के आधार पर प्रवेश लेते हैं, प्रवेश लेने के बाद आपको विषयों का चयन करना होगा.
बीकॉम का कोर्स 3 साल का होता है और इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं. जिसमें से आपको एक वर्ष दो सेमेस्टर पूरे करने होते हैं.
B com के टॉप कॉलेज लिस्ट
नीचे हम आप लोगों को बीकॉम का कोर्स करने वाले टॉप कॉलेज की लिस्ट देंगे साथ ही उसे कॉलेज की फीस कितनी होती है इसके बारे में भी बताएंगे, जोकि इस प्रकार है :
SR. no | College name | University | Place | Fees/year |
---|---|---|---|---|
1 | Christ University | Christ University | Bangalore | Rs. 2,12,000 (Complete Course) |
2 | Hansraj College | Delhi University | New Delhi | 16,690 Rs |
3 | Hindu College | Delhi University | New Delhi | 5,425 Rs |
4 | Lady Shri Ram College for Women (LSR) | Delhi University | Delhi | 17,667 Rs |
5 | Loyola College | Madras University | Chennai | 4,614 Rs |
6 | Narsee Monjee College of Commerce and Economics | Mumbai University | Mumbai | 14,500 Rs |
7 | Shri Ram College of Commerce (SRCC) | Delhi University | Delhi | 30,000 |
8 | St. Joseph’s College of Commerce | Bangalore University | Bangalore | 59,757 Rs |
9 | St. Xavier’s College | Mumbai University | Mumbai | 4,718 Rs |
10 | Symbiosis College of Arts and Commerce | Savitribai Phule Pune University | Chennai | 15,833 Rs |
FAQ : b com ki fees kitni hai ?
बीकॉम का कोर्स करने में कितना खर्च आता है ?
बीकॉम का कोर्स कितने साल का होता है ?
बीकॉम का फुल फॉर्म क्या होता है ?
निष्कर्ष
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग b com ki fees kitni hai के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को बीकॉम में प्रवेश कैसे लिया जाता है इसके बारे में भी जानकारी दी है.
अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर रहे हैं तो आपको बीकॉम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही बीकॉम का कोर्स करें. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित होगी.