बी कॉम की फीस कितनी है? – सरकारी व प्राइवेट कॉलेज फीस और एडमिशन | b com ki fees kitni hai ?

b com ki fees kitni hai ? | बी कॉम की फीस कितनी है : बहुत सारे ऐसे साथ होते हैं जो अपना कैरियर सुरक्षित करने के लिए किसी अच्छे कोर्स का चयन करते हैं. अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर रहे हैं तो आप को बीकॉम के बारे में संपूर्ण जानकारी पता कर लेनी चाहिए जैसे कि b com ki fees kitni hai, बीकॉम की डिग्री क्या होती है ?

b com ki fees kitni hai

बीकॉम को बैचलर ऑफ कॉमर्स के नाम से भी जाना जाता है बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो बीकॉम के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर लेते हैं तो बहुत ही आसानी से आप किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.

क्योंकि आज के समय में बीकॉम का कोर्स बहुत ही ज्यादा डिमांड में है. लेकिन किसी भी कोर्स को करने से पहले आपको उस कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी जरूर पता कर लेनी चाहिए. अगर आप लोगों को बीकॉम के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है, तो नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जो कि इस प्रकार है :

बी कॉम की फीस कितनी है ? | b com ki fees kitni hai ?

क्या आप लोग बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं और बीकॉम की फीस कितनी होती है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि किसी भी कोर्स की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है.

money

क्योंकि प्रत्येक संस्थान में कोर्स की फीस अलग-अलग होती है जिसकी वजह से फीस के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है. अगर बात की जाए की बीकॉम की फीस कितनी होती है तो इसकी फीस 20,000 से 50,000 के आसपास होती है लेकिन इसकी सटीक जानकारी के बारे में हम आप लोगों को नीचे बताएंगे, जो इस प्रकार है :

1. सरकारी कॉलेज

अगर आप लोग किसी सरकारी कॉलेज से बीकॉम का कोर्स कर रहे हैं तो वहां पर आपको कम पैसे देने होंगे लेकिन बहुत ही काम ऐसे छात्र होते हैं जिनको सरकारी कॉलेज मिलता है सरकारी कॉलेज उन छात्रों को मिलता है.

जिनकी मेरिट लिस्ट काफी अच्छी होती है या फिर वे छात्र जो कॉलेज के माध्यम से कराई गई परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उन लोगों को सरकारी कॉलेज आसानी से मिल जाता है और सरकारी कॉलेज में बीकॉम की अनुमानित फीस 5,000 से 10,000 होती हैं.

2. प्राइवेट कॉलेज

जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि अगर हम लोग किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर हम लोगों को ज्यादा फीस देनी होती है फिर चाहे वह कोई भी कोर्स हो अगर प्राइवेट कॉलेज में बीकॉम की फीस कितनी होती है इसके बारे में बात की जाए तो 20,000 से 30,000 के आसपास फीस देनी होती है.

PhD Kaise Kare

बीकॉम का पूरा कोर्स कंप्लीट करने में आपको ₹1,00,000 तक का खर्चा आ जाता है, बहुत सारे ऐसे भी छात्र होते हैं जहां पर ₹1,00,000 से कम फीस ली जाती है तो ऐसे में आपको उसे कॉलेज में जाने के बाद ही फीस के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त हो पाएगी.

बीकॉम क्या है ?

अगर आप लोग 12वीं की कक्षा पास कर चुके हैं और उसके बाद बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बीकॉम के बारे में संपूर्ण जानकारी जरूर होनी चाहिए बीकॉम को बैचलर ऑफ कॉमर्स के नाम से भी जाना जाता है.

यह एक प्रकार की अंडर ग्रेजुएशन डिग्री होती है जो की 3 साल में कंप्लीट कराई जाती है इस डिग्री में आपको बिजनेस, अकाउंटेंट, बैंकिंग और फाइनेंस के बारे में जानकारी प्रदान कराई जाती है. अगर आप बीकॉम का कोर्स कर लेते हैं तो आसानी से किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.

बीकॉम कैसे करें ?

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपका 12वीं कक्षा में कॉमर्स या फिर साइंस साइड से होना अति आवश्यक है अगर आप लोगों को बीकॉम का कोर्स कैसे सरकारी कॉलेज से करना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.

computer

अगर आप पढ़ाई के मामले में काफी अच्छे होते हैं तो ही आपको सरकारी कॉलेज मिलता है क्योंकि सरकारी कॉलेज मिलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है अगर आप लोग किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेकर के बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं.

क्योंकि भारत देश में बीकॉम का कोर्स करने वाले बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज हैं जो की बिना एंट्रेंस एग्जाम के छात्रों का प्रवेश लेते हैं.

B com में एडमिशन कैसे लें ?

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर होने चाहिए अगर आप लोग 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से रहते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा बेहतर होगा. अगर आप लोग साइंस स्ट्रीम से रहते हैं तब भी आप लोग बीकॉम का कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी अच्छे कॉलेज की तलाश करनी होगी.

बहुत सारे ऐसी यूनिवर्सिटी व कॉलेज होती है जो बीकॉम में प्रवेश लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम करती हैं. लेकिन वहीं पर कई सारे कॉलेज मेरिट के आधार पर प्रवेश लेते हैं, प्रवेश लेने के बाद आपको विषयों का चयन करना होगा.

बीकॉम का कोर्स 3 साल का होता है और इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं. जिसमें से आपको एक वर्ष दो सेमेस्टर पूरे करने होते हैं.

B com के टॉप कॉलेज लिस्ट

नीचे हम आप लोगों को बीकॉम का कोर्स करने वाले टॉप कॉलेज की लिस्ट देंगे साथ ही उसे कॉलेज की फीस कितनी होती है इसके बारे में भी बताएंगे, जोकि इस प्रकार है :

collage

SR. noCollege nameUniversityPlaceFees/year
1Christ UniversityChrist UniversityBangaloreRs. 2,12,000 (Complete Course)
2Hansraj CollegeDelhi UniversityNew Delhi16,690 Rs
3Hindu CollegeDelhi UniversityNew Delhi5,425 Rs
4Lady Shri Ram College for Women (LSR)Delhi UniversityDelhi17,667 Rs
5Loyola CollegeMadras UniversityChennai4,614 Rs
6Narsee Monjee College of Commerce and EconomicsMumbai UniversityMumbai14,500 Rs
7Shri Ram College of Commerce (SRCC)Delhi UniversityDelhi30,000
8St. Joseph’s College of CommerceBangalore UniversityBangalore59,757 Rs
9St. Xavier’s CollegeMumbai UniversityMumbai4,718 Rs
10Symbiosis College of Arts and CommerceSavitribai Phule Pune UniversityChennai15,833 Rs

FAQ : b com ki fees kitni hai ?

बीकॉम का कोर्स करने में कितना खर्च आता है ?

बीकॉम का कोर्स करने में लगभग 20,000 से 50,000 रुपए का खर्च आता है.

बीकॉम का कोर्स कितने साल का होता है ?

बीकॉम का कोर्स करने के लिए आपको 3 साल का समय देना होता है और इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं जिसमें से आपको प्रत्येक वर्ष दो सेमेस्टर कंप्लीट करने होते हैं.

बीकॉम का फुल फॉर्म क्या होता है ?

बीकॉम का फुल फॉर्म Bachelor of Commerce होता है और यह एक प्रकार की ग्रेजुएशन डिग्री होती है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग b com ki fees kitni hai के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को बीकॉम में प्रवेश कैसे लिया जाता है इसके बारे में भी जानकारी दी है.

अगर आप लोग बीकॉम का कोर्स कर रहे हैं तो आपको बीकॉम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही बीकॉम का कोर्स करें. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित होगी.

Leave a Comment