बीकॉम के बाद क्या करें? – बेस्ट करियर ऑप्शन ,जॉब एवं सैलरी | b com ke baad kya kare ?

b com ke baad kya kare ? | बीकॉम के बाद क्या करें :  बीकॉम की डिग्री हासिल करने के बाद उम्मीदवार शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं इसके लिए उन्हें बीकॉम के पश्चात B.Ed कोर्स की सफल डिग्री हासिल करनी होगी B.Com कोर्स  के बाद उम्मीदवार जैसे ही यूजीसी नेट पास कर लेते हैं वह बीकॉम के बाद के उच्चतम डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के योग्य बन जाते हैं बीकॉम कोर्स के पश्चात उम्मीदवार M.Comएवं एचडी भी कर सकते हैं.

यह डिग्री कोर्स उम्मीदवारों के लिए विभिन्न तरह के करियर ऑप्शन प्रदान करते हैं.b com ke baad kya kare, बीकॉम के बाद 13 बेस्ट कोर्स,  बीकॉम के बाद की शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स, बीकॉम स्नातकों के लिए प्रतियोगी परीक्षा,  भारत में शीर्ष बी.कॉम कॉलेज, बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन, बीकॉम के बाद जॉब एवं सैलरी, b. com karne ke phayde , b.com kya hai , बीकॉम के बाद जॉब prophail ,

आज इस लेख में हम आप लोगों को b com ke baad kya kare जिससे कि उम्मीदवार अपने सपने को साकार कर भविष्य को सफल बना सके इसके लिए बेहतरीन डिग्री कोर्स कौन से हैं उनके विषय में बताएंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य अध्ययन करें.

बीकॉम के बाद क्या करें ? | b com ke baad kya kare ?

वर्तमान समय में बिजनेस एवं औद्योगिक क्षेत्र में बीकॉम कोर्स की उपयोगिता अत्यधिक है क्योंकि यह कोर्स तकनीकी एवं अर्थव्यवस्था से ही संबंधित होता है बहुत से उम्मीदवार बिजनेस एवं औद्योगिक क्षेत्र में अपने करियर को बेहतरीन बनाने के लिए b com ke baad kya kare इसके विषय में सोचते रहते हैं.

इस लेख में नीचे हम आप लोगों को b com ke baad kya kare ? जिससे कि उम्मीदवारों के लिए नौकरी के विभिन्न ऑप्शन प्रशस्त हो जाए इसके विषय में बताने जा रहे हैं बीकॉम के बाद अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए आप नीचे दिए गए कोर्स चुन सकते हैं.

1. MCom

M.Com का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कॉमर्स होता है बीकॉम कोर्स कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवार 2 वर्ष का M.Com पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम कर सकते हैं जो उम्मीदवार अकाउंटिंग, बैंकिंग, निवेश, वित्तीय सेवा, निवेश के साथ-साथ अर्थशास्त्र और मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं.STUDY

M.Com कोर्स करने के बाद उम्मीदवार टीचिंग लाइन में भी अपना करियर बना सकते हैं इसके अलावा यदि आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं तब आप एमकॉम के बाद पीएचडी का भी विकल्प चुन सकते हैं.

 2. MBA in Finance

एमबीए इन फाइनेंस का मतलब वित्त में MBA होता है वित्त में एमबीए की डिग्री छात्रों के लिए वित्तीय दुनिया में विभिन्न अवसर खोलती है MBA in Finance पाठ्यक्रम के अंतर्गत, छात्र कंपनी रिपोर्टों का विश्लेषण करना, आर्थिक रुझानों का पूर्वानुमान लगाना, स्टॉक मूल्य को अधिकतम करने के उपाय करना, निवेश पोर्टफोलियो चुनना, जोखिम और लाभप्रदता को संतुलित करना सीखते हैं.

एमबीए इन फाइनेंस में छात्रों को

  1. इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज
  2. लोकल एंड ग्लोबल इकोनॉमिक्स
  3. मर्जर एंड एक्वीजीशन
  4. कॉर्पोरेट रिस्क एनालिसिस
  5. सिक्योरिटीज एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट
  6. डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट टैक्सेशन

जैसे विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है यह विषय मार्केटिंग एवं बिजनेस से संबंधित होते हैं.

3. FRM

बीकॉम कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात उम्मीदवारों FRM को चुन सकते हैं FRM का व्यापक नाम फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट हैं इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवार को फाइनेंस एवं बैंकिंग सेक्टर का बेहतर ज्ञान हो जाता है.

FRM कोर्स के माध्यम से उम्मीदवार

  • ICBC
  • KPMG
  • HSBC
  • Deutsche Bank
  • citigroup

जैसी प्रमुख कंपनियों में जॉब कर सकते हैं क्योंकि यह कंपनियां फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट कोर्स के जरिए भर्ती आयोजित करती है.

4. CA

चार्टर्ड एकाउंटेंट कॉमर्स का अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों के लिए सबसे लोकप्रिय नौकरी में से एक है इस पोस्ट पर जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवार बीकॉम के बाद CA कोर्स कर सकते हैं. CA करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना आवश्यक है. CA कोर्स के पूरा होने के प्रक्रिया को चार भागों में विभक्त किया गया है.subject

CPTCA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को 12th पास करने के पश्चात CPT एग्जाम में उत्तीर्ण होना होता है ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एग्जाम आवश्यक नहीं है यह विद्यार्थी सीधे IPCC रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
IPCCयह द्वितीय चरण है इसमें एग्जाम दो भागों में आयोजित होता है पास होने के लिए उम्मीदवार के न्यूनतम अंक 40 से 50% होने चाहिए.
आर्टिकलशिपइसे हम इंटरनेशनल भी कह सकते हैं इसमें उम्मीदवार को किसी CA के अंतर्गत 3 वर्ष प्रशिक्षण लेना होता है.
फाइनल एग्जामफाइनल यानी कि चौथे चरण में एग्जाम दो ग्रुप में आयोजित होते हैं फाइनल एग्जाम में पास होने के लिए आवश्यक अंक 40 से 50% होने चाहिए.

5. CFA

CFA कोर्स 3 लेवल में होता है इन 3 लेवल को पूरा करने में आम तौर पर लगभग 3 से 4 साल का समय लगता है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को निवेश बैंकिंग, इक्विटी अनुसंधान, निवेश सलाहकार सेवाएँ, पोर्टफोलियो प्रबंधन, धन प्रबंधन, आदि के बारे में सिखाया जाता है.

6. CS

CS को हिंदी में कंपनी सचिव एवं अंग्रेजी में Company Secretary कहा जाता है CS सबसे पसंदीदा कोर्स में से एक है इस कोर्स की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न तरह के जॉब ऑप्शन प्रशस्त हो जाते हैं यदि आप में से किसी व्यक्ति का सपना Company Secretary बना है तो वह इस कोर्स की पढ़ाई कर सकता है प्रत्येक साल इस कोर्स के लिए वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.

7. Business Accounting and Taxation

बिज़नेस एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवार बीकॉम के बाद इस कोर्स का चयन कर सकते हैं इस कोर्स में उम्मीदवारों को विषयों के अलावा प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलता है.

8. digital marketing

डिजिटल मार्केटिंग के जरिए उम्मीदवार विभिन्न तरह की जॉब खोज सकते हैं वर्तमान समय में यह कोर्स बहुत लोकप्रिय है दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की पढ़ाई करने के पश्चात आप भारत देश के बाहर विदेश में भी अपने लिए उच्च पोस्ट वाली जॉब खोज सकते हैं.

9. B.Ed.

बीकॉम करने के पश्चात उम्मीदवार यदि टीचर के रूप में अपना भविष्य खोजना चाहते हैं तो वह इसके लिए बेड कोर्स कर सकते हैं B.Ed करने वाले उम्मीदवार सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल में शिक्षक की जॉब कर सकते हैं.

बीकॉम के बाद 13 बेस्ट कोर्स

बीकॉम कोर्स कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवार स्वेच्छाअनुसार अपने मनपसंद के कोर्स का चयन कर सकते हैं नीचे बीकॉम के बाद के सबसे बेस्ट कोर्स दिए गए हैं जिनके माध्यम से उम्मीदवार अपने लिए विभिन्न जब खोज सकते हैं.academic

1सर्टिफिकेट इन इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (CIB)
2सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
3सर्टिफाइड फाइनेंसियल प्लानर (CFP)
4सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटिंग (CPA)
5मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
6मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com)
7बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed)
8बिज़नेस एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन (BAT)
9चार्टर्ड फाइनेंसियल एनालिस्ट (CFA)
10चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)
11कंपनी सेक्रेटरी (CS)
12एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स (ACCA)
13एक्चुरियल साइंस

 कोर्स विवरण

Options after B.Com courseEligibilityDurationtop recruiteraverage salary
Master of Business Administration (MBA)Better score in CAT/XAT/MAT/CMAT or any other relevant test with valid marks in graduation.2 yearsAmazon, JP Morgan, Microsoft, Accenture, Bank of America6 LPA to 15 LPA
Master of Commerce (M.Com)B.Com degree is necessary2 yearsTCS, Infosys BOP, Genpact, EY3 LPA to 6 LPA
Chartered Accountant (CA)Graduation + 2.5 years professional experience3 yearsHDFC, PwC, KPMG, Deloitte, EY, Tata, Accenture8 LPA to 22 LPA
Company Secretary (CS)Graduation or class 12th degree3 yearsPwC, KPMG, Deloitte, EY, TCS4.5 LPA to 10 LPA
Chartered Financial Analyst (CFA)Final year of graduation/graduation2.5 yearsJPMorgan Chase, UBS, Citigroup, Bank of America10 LPA to 25 LPA
Business Accounting and Taxation (BAT)B.Com degree and above8 weeks to 12 weeksBig 4s, Adobe, Datamatics5 LPA to 11 LPA
Certified Management Accountant (CMA)Graduation + 2 years work experience6 monthsDeloitte, Genpact, Cognizant, KPMG International8 LPA to 14 LPA
actuarial scienceB.Com/ B.Com (Hons.) Degree6 Months 2 Years Master Degree for Certificate CourseHSBC, Deloitte, KPMG, Citigroup10 LPA to 20 LPA
Bachelor of Education (B.Ed)graduate degree2 yearsPrivate School, Central Government School, Public School3 LPA to 10 LPA
Certificate in Investment Banking (CIB)B.Com degree is necessary6 months – 1 yearGoldman Sachs, Citigroup, JP Morgan, HSBC, Barclays4.36 LPA to 11.62 LPA
Certified Public Accounting (CPA)B.Com degree is the minimum requirement. Deep knowledge of GAAP – Generally Accepted Accounting Principles, a solid understanding of accounting.18 monthsCorporate Houses, Private Organizations, Industries, Government, Non-Profit Organizations.6.9 LPA
Certified Financial Planner (CFP)B.Com degree is the most nominal requirement.6 monthsMotilal Oswal, Tata Consultancy Services, LIC, Axis Securities Limited, Deloitte etc.3.5 LPA to 3.9 LPA
Association of Chartered Certified Accountants (ACCA)B.Com with at least three years experienceaverage 3 yearsEY, PwC, Deloitte, KPMG, HSBC, Pepsico, Accenture etc.4 LPA to 15 LPA

 बीकॉम के बाद की शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स

वर्तमान समय में अब लोगों के पास समय का अभाव बहुत ज्यादा है इसीलिए ज्यादातर विद्यार्थी 6 मंथ कोर्सेज फॉर कॉमर्स को करना भी पसंद करते हैं नीचे बीकॉम के बाद के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स की लिस्ट दी गई है जिसमें से विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार मनपसंद के कोर्स को बीकॉम के बाद कर सकते हैं.computer

1PG Certificate in Banking and Financial Services
2Certificate in Stock Market
3Certificate in Rural Development
4Certificate in Public Relations
5Certificate in Library and Information Sciences
6Certificate in E-commerce
7Certificate in Disaster Management
8Certificate in Digital Marketing
9Certificate in Banking
10Certificate in Accounting

बीकॉम स्नातकों के लिए प्रतियोगी परीक्षा

बीकॉम करने वाले छात्रों को नौकरी के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं पास करनी पड़ती है नीचे बीकॉम स्नातकों के लिए सबसे प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की लिस्ट दी गई है यह परीक्षाएं प्रत्येक जॉब पोस्ट के लिए अलग-अलग हो सकती है.

1UPSC CSE | IAS
2SSC CGL
3SBI PO
4SBI Clerk
5RRB NTPC
6RBI ग्रेड B ऑफिसर
7LIC AAO
8IBPS PO
9IBPS Clerk

भारत में शीर्ष बी.कॉम कॉलेज

हमारे भारत देश में ऐसे कई फेमस विश्वविद्यालय कॉलेज है जहां पर बीकॉम से संबंधित डिग्री प्रोग्राम उपलब्ध है नीचे उन फेमस विश्वविद्यालय की लिस्ट दी गई है आप यहां से बीकॉम कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं साथ ही यहां पर बीकॉम के लिए निर्धारित फीस के विषय की जानकारी भी दी गई है.Banaras

serial numberCollege NameAnnual Fee (Approximate)Course fees
1Noida International UniversityBComRs. 59,000
2Mangalmay Group of InstitutionBComRs. 50,000
3Maharishi University of Information TechnologyBComRs. 31,500
4Lal Bahadur Shastri Group of InstitutionsBCom, BCom (Hons)Rs. 26,000 to Rs. 58,000
5Invertis UniversityBCom, BCom (Hons)Rs. 35,000
6IIMT UniversityBComRs. 50,000
7Greater Noida Institute of TechnologyBComRs. 55,000
8Galgotias UniversityBCom (Hons.)Rs. 95,000
9Amity University, LucknowBCom (Hons.)Rs. 1,22,000
10Aligarh Muslim UniversityBCom (Hons.)Rs. 5,000

बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन

बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब ऑप्शन कौन से है उनके विषय की जानकारी नीचे तालिका के माध्यम से दी गई है.

1sales analyst
2Consultant
3business Analyst
4financial advisor
5Finance Officer
6market researcher
7banker
8tax advisor
9company secretary
10Auditor
11accountant

बी.कॉम के बाद नौकरी के विकल्पों की सूची

बीकॉम के बाद उम्मीदवारों के लिए विभिन्न तरह के जॉब ऑप्शन प्रशस्त हो जाते हैं नीचे बीकॉम करने वाले छात्रों के लिए प्रमुख नौकरियां कौन सी है तथा उनसे संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक तालिका के माध्यम से दर्शी गई है.lawyer

बीकॉम के बाद नौकरियांपात्रताशीर्ष भर्तीकर्ताऔसत वेतन
बिज़नेस एनालिस्टबी.कॉम/ बी.कॉम (ऑनर्स) के छात्रों को वरीयता दी जाती हैEY, KPMG, Deloitte, PWC3.5 एलपीए से 5.5 एलपीए
फाइनेंसियल रिस्क मैनेजरकोई भी स्नातक डिग्रीDeutsche Bank, Deloitte, RBS, HSBC, Citigroup10 एलपीए से 18 एलपीए
पब्लिक सेक्टर बैंकिंगकोई भी स्नातक डिग्रीSBI, IBPS, PNB, RBI5 एलपीए से 12 एलपीए
यूपीएससी और एसएससीस्नातक डिग्रीUPSC, SSC4.5 एलपीए से 13 एलपीए
अकाउंटेंटस्नातक + विषय-विशिष्ट डिप्लोमा / प्रमाणपत्र / डिग्रीBanks, Corporate Sector Companies, etc3.5 एलपीए से 18 एलपीए
डिजिटल मार्केटरस्नातक डिग्रीDeloitte, Accenture, Oracle, Gartner4.5 एलपीए से 10 एलपीए

बीकॉम के बाद जॉब एवं सैलरी

बीकॉम करने के बाद छात्रों को जॉब अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है नीचे बीकॉम के बाद जॉब पोस्ट एवं उसमें मिलने वाली सैलरी का विवरण दिया गया है.

1job after bcomEstimated Salary (INR/per year)
2Financial Modeling Associate5-15 lakhs
3digital marketer4.5-10 lakh
4business Analyst3-5 lakhs
5investment banker9-15 lakhs
6human resource manager4-7 lakhs
7financial risk manager11-19 lakh

FAQ: b com ke baad kya kare ?

बीकॉम के लिए योग्यता क्या है ?

बीकॉम करने के लिए छात्र-छात्रा का इंटर में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ना अनिवार्य है बीकॉम में एडमिशन के लिए न्यूनतम 50 से 55% मार्क्स चाहिए.

बीकॉम कितने प्रकार का होता है ?

बीकॉम कोर्स को दो प्रकार में बांटा गया है बीकॉम - बीकॉम जनरल और बीकॉम ऑनर्स

बीकॉम ऑनर्स क्या है ?

बीकॉम ऑनर्स के अंतर्गत व्यक्ति को किसी एक विषय का व्यापक ज्ञान दिया जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को b com ke baad kya kare ? उसके विषय की जानकारी विस्तार पूर्व दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा.

तब आप लोगों को b com ke baad kya kare ? इसके विषय की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी रही होगी.

Leave a Comment