b com ke sath konsa course kare ? | बीकॉम के साथ कौन सा कोर्स करें : दोस्तों वर्तमान समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण अब विद्यार्थी एक साथ दो कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं ऐसे में बहुत से उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि b com ke sath konsa course kare ? जिससे कि हम अपने सपने की ऊंचाइयों को छू सके.
अच्छी नौकरी पाने के लिए आप बीकॉम के बाद एवं बीकॉम के साथ कई कोर्स कर सकते हैं यदि आप भी किसी ऐसे कोर्स की तलाश में है जिसे बीकॉम के साथ करने पर आपके लिए नए-नए जब मार्ग प्रशस्त हो जाएं तो आज आपकी समस्या का समाधान हमारे पास उपलब्ध है.
नीचे इस लेख में हम आप लोगों को b com ke sath konsa course kare ? तथा बीकॉम के बाद उम्मीदवारों के लिए सबसे बेस्ट डिग्री कोर्स कौन से हैं उनके विषय में विस्तार पूर्वक बताएंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवलोकन करें.
बीकॉम के साथ कौन सा कोर्स करें ? | b com ke sath konsa course kare ?
क्या आपने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है और आप बीकॉम के साथ-साथ ऐसे डिग्री कोर्स का चयन करना चाहते हैं जिनसे आपको जल्दी ही सफलता प्राप्त हो तब आप इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए डिग्री कोर्स की पढ़ाई किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कर सकते हैं.
नीचे बीकॉम के साथ किए जाने वाले सबसे बेस्ट कोर्स के विषय में बताया जा रहा है यह डिग्री कोर्स औद्योगिक एवं टेक्नोलॉजी से संबंधित है इनके माध्यम से आप औद्योगिक एवं बिजनेस के क्षेत्र में बढ़ोतरी कर सकते हैं बेहतर जानकारी के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करें.
1 | O Level (O Level Computer Course) |
---|---|
2 | Diploma in Investment Banking |
3 | Diploma in Banking & Finance |
4 | Computer Accounting (Tally, Merge, Zoho Book etc.) |
5 | CCC (Course On Computer Concept) |
6 | ADFA (Advanced Diploma in Financial Accounting) |
1. Diploma in Investment Banking
बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा करने के लिए पहले तो एप्टीट्यूड टेस्ट में पास होना जरूरी है. Diploma in Investment Banking कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी को शेयर मार्केट के विषय में ज्ञान प्रदान किया जाता है.
जिन भी विद्यार्थियों की रुचि शेयर मार्केट में है वह Diploma in Investment Banking कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद वह अपने लिए बेहतर जब खोज सकते हैं.
2. Diploma in Banking & Finance
Diploma in Banking & Finance को हिंदी में बैंकिंग और वित्त में डिप्लोमा कहते हैं यह भी एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिससे उम्मीदवार 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात बीकॉम कोर्स के साथ-साथ कर सकते हैं.
डिप्लोमा इन बैंकिंग फाइनेंस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवार का इंटर साइंस स्ट्रीम से होना चाहिए इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद
- Muthoot
- SBI Mutual Fund
- Life Insurance
- ICICI Bank
जैसी प्रसिद्ध कंपनियों में जॉब कर सकते हैं
3. Computer Accounting (Tally, Merge, Zoho Book etc.)
Computer Accounting कोर्स के अंतर्गत Tally, Merge, Zoho Book etc जैसे पॉपुलर कोर्स शामिल है जहां तक हम जानते हैं वर्तमान समय में कंप्यूटर एकाउंटिंग कोर्स की उपयोगिता फेमस कंपनियों में जॉब पाने की दृष्टि से सर्वाधिक है.
4. O Level (O Level Computer Course)
बीकॉम कोर्स के साथ-साथ ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स भी किया जा सकता है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को कंप्यूटर से संबंधित एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में अपने करियर को बना सकते हैं.
5. CCC (Course On Computer Concept)
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स सबसे कम अवधि वाला होने के साथ-साथ भारत देश में सर्वाधिक पॉपुलर कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवारों को कंप्यूटर का व्यापक ज्ञान हो जाता है गवर्नमेंट जॉब प्राप्त करने के लिए सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की उपयोगिता अधिक है.
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने से उम्मीदवारों को कई प्रकार के फायदे होते हैं सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का सिलेबस, उपयोगिता जॉब सैलरी एवं आवेदन प्रक्रिया के विषय में अधिक जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेखक का अध्ययन करें.
6. ADFA (Advanced Diploma in Financial Accounting)
यह कोर्स कंप्यूटर एकाउंटिंग एवं मैनुअल अकाउंटिंग से संबंधित होता है इस कोर्स की पढ़ाई करने से उम्मीदवार अकाउंटेंट बन सकते हैं जिन भी उम्मीदवारों ने Advanced Diploma in Financial Accounting कोर्स की पढ़ाई की है उन्हें नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है.
ADFA कोर्स की अनुमानित फीस 5000 से लेकर 10000 तक हो सकती है हालांकि यह फीस प्रत्येक कॉलेज संस्थान में अलग-अलग हो सकती है आप में से जिस भी उम्मीदवार का सपना अकाउंटेंट बना है वह ADFA कोर्स कर सकता है.
बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन सा है ?
बीकॉम के बाद कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद उम्मीदवार लाखों करोड़ों रुपए सैलरी कमा सकते हैं हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों को उस पोस्ट के योग्य बनना होगा कहने का तात्पर्य है कि आपको पोस्ट के अनुसार ही सैलरी प्रदान की जाएगी इसलिए आपको ज्यादा सैलरी वाली जॉब पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
नीचे हमने आप लोगों को बीकॉम के बाद सबसे बेस्ट कोर्स के नाम दिए हैं जिन्हें करने के बाद आप अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब कर सकते हैं दोस्तों यह आपकी योग्यता पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से पढ़ाई करते हैं तथा किस स्तर की योग्यता रखते हैं.
1 | MBA |
---|---|
2 | M.Com |
3 | CS |
4 | Chartered Financial Analyst |
5 | Chartered Accountancy |
6 | Business Accounting and Taxation |
बीकॉम के बाद क्या करे ?
वर्तमान समय में बिजनेस एवं बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण बीकॉम कोर्स की उपयोगिता अत्यधिक है हालांकि बहुत से उम्मीदवार बीकॉम के बाद क्या करें जिससे हमारा करियर बेहतर हो जाए इसके विषय में जानकारी चाहते हैं दोस्तों आज हम आप लोगों को इस लेख में बीकॉम के बाद क्या करें ?
जिससे उम्मीदवारों के लिए नए-नए जब मार्ग प्रशस्त हो जाएं उसके विषय में संपूर्ण जानकारी व्यापक रूप से देंगे बीकॉम के बाद क्या करें इसके विषय में अधिक जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन करें.
बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी
दोस्तों बीकॉम करने के बाद छात्र-छात्रा ग्रेजुएट हो जाते हैं जिससे वह विभिन्न प्राइवेट एवं सरकारी सेक्टर में अपने लिए जॉब खोज सकते हैं नीचे हम आप लोगों को एक ऐसे आर्टिकल की लिंक देने जा रहे हैं जिसमें बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी दी गई है.
बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार हमारे द्वारा इस दिए गए इस आर्टिकल का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन करें इस आर्टिकल में आपको बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब कैसे मिलेगी इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी.
बीकॉम के साथ कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें ?
बीकॉम के साथ-साथ उम्मीदवार कई तरह के कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं जहां तक हम जानते हैं आज के समय में कंप्यूटर कोर्स की उपयोगिता व्यापार (बिजनेस )एवं तकनीकि के क्षेत्र में अत्यधिक होने के कारण इन कोर्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है नीचे कुछ फेमस कंप्यूटर कोर्स के नाम दिए गए हैं.
जिन्हें आप बीकॉम के साथ-साथ एवं बीकॉम के बाद भी कर सकते हैं अगर आप किसी एक विषय में दक्ष बनना चाहते हैं तो इसके लिए डबल कोर्स साथ में ना करें बल्कि एक-एक कोर्स की पढ़ाई करें ऐसे में आपको एक विषय का बेहतर ज्ञान होगा.
1 | tally course |
---|---|
2 | Diploma in Digital Marketing |
3 | Web designing |
4 | financial modeling |
5 | BCA |
6 | Diploma in IT |
7 | Diploma in Computer Science |
8 | Hardware and Networking Course |
9 | VFX and Animation Course |
FAQ: b com ke sath konsa course kare ?
बीकॉम का पूरा नाम क्या होता है ?
बीकॉम में क्या पढ़ाया जाता है ?
क्या आर्ट वाले बीकॉम कर सकते हैं ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को b com ke sath konsa course kare ? इस टॉपिक से संबंधित संपूर्ण जानकारी व्यापक रूप में दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा.
तब आप लोगों को बीकॉम के साथ बेहतर करियर के लिए सबसे बेस्ट कोर्स कौन से हैं इसके विषय की संपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.