bstc की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब | BSTC ki taiyari ke liye sabse acchi book : बीएसटीसी दो वर्ष की अवधि का ग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स की पढ़ाई आप इंटर कंप्लीट करने के पश्चात कर सकते हैं जानकारी के मुताबिक बीएसटीसी कोर्स में उम्मीदवारों को प्राइमरी की कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है.
बीएसटीसी कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार बेसिक स्कूल यानी कि प्राइमरी कक्षाओं में टीचिंग कर सकते हैं आप में से जिस भी व्यक्ति की इच्छा इंटर के पश्चात बीएसटीसी कोर्स की पढ़ाई पढ़ाई करने की है.
उसके लिए यह जानना बेहद अनिवार्य है की bstc की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है क्योंकि यदि आप इस बात को जान लेते हैं. तब आप बेहतरीन तरीके से बीएसटीसी कोर्स की तैयारी कर सकेंगे आज हम आप लोगों को इस लेख में बीएसटीसी की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है ? ,
एवं बीएसटीसी कोर्स से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे बीएसटीसी कोर्स से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.
बीएसटीसी का फुल फॉर्म (Basic School Teaching Certificate) बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाण पत्र है प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य डीएलएड (बीएसटीसी) कोर्स बेहद अनिवार्य होता है. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों को भविष्य में टीचर बनने के लिए 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध करवाया जाता है जिसे BSTC के नाम से जाना जाता है. बीएसटीसी के लिए योग्यता
BSTC full form
Basic School Teaching Certificate
Duration
2 years
Ability
At least 50% marks in 10+2 work
bstc की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब | BSTC ki taiyari ke liye sabse acchi book
बीएसटीसी भारत में टीचिंग के लिए एक मान्यता प्राप्त कोर्स है जिसकी पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार शिक्षक के रूप में अपना करियर सकते हैं वैसे तो मार्केट में bstc कोर्स के लिए अलग-अलग प्रशासन की बुक उपलब्ध है.
लेकिन bstc की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब (Best Book )LAKSHYA PRE BSTC को माना जाता है यहां पर हम आप लोगों को bstc की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब किताब की लिस्ट देने जा रहे हैं आप बीएसटीसी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए इन बुक्स को मार्केट से खरीद सकते हैं.
क्रम संख्या
सर्वश्रेष्ठ बुक
1.
LAKSHYA PRE BSTC The Best Book for BSTC
2.
LAKSHYA PRE BSTC GUIDE HINDI MEDIUM BOOK
3.
BSTC A Complete Book
4.
Pre BSTC book
5.
LAKSHYA BSTC PRE DLED Exam BOOK
6.
A complete guide for Pre BSTC
7.
Rajasthan Pre BSTC
BSTC करने की योग्यता क्या है ?
बीएसटीसी कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए यहां पर हम आप लोगों को बीएसटीसी कोर्स करने के लिए कौन सी योग्यताओं का होना बेहद अनिवार्य है उनके विषय में जानकारी दे रहे हैं.
क्रम संख्या
योग्यता
1.
बीएसटीसी कोर्स करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए.
2.
सबसे पहले अभ्यार्थी को भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
3.
अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना आवश्यक है.
4.
इसके साथ ही जनरल वाले अभ्यार्थी को 12th में 50 % होना आवश्यक होता है.
5.
इसके बाद SC और ST के अभ्यार्थी को इसके लिए 45 % अंको से पास होनी चाहिए.
6.
BSTC करने के लिया अभ्यार्थी की उम्र 28 वर्ष होनी आवश्यक है.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बीएसटीसी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारो का यह जानना बेहद अनिवार्य है कि आखिर बीएसटीसी कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं यहां पर हम आप लोगों को उन प्रमुख दस्तावेज के विषय में बताएंगे जिनकी आवश्यकता बीएसटीसी कोर्स के लिए पड़ती है.
क्रम संख्या
अनिवार्य कागजात
1.
आधार कार्ड
2.
E – male ID
3.
पासपोर्ट साइज फोटो
4.
अपने हस्ताक्षर
5.
मोबाइल नंबर
6.
10th और 12th की मार्कशीट
7.
पेन कार्ड
8.
जाति प्रमाण पत्र
BSTC करने के फायदे क्या है ?
बीएसटीसी कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों के पास जॉब करने के लिए अलग-अलग तरह के फील्ड उपलब्ध हो जाते हैं यहां पर हम आप लोगों को बीएसटीसी कोर्स करने के होने वाले प्रमुख फायदे क्या है उनके विषय में तालिका के माध्यम से जानकारी देंगे.
क्रम संख्या
बीएसटीसी करने के फायदे
1.
सरकारी टीचर की नौकरी मिलती है ,यानि सरकारी स्कूल में प्राइमरी कक्षा के अध्यापक बन जाते है.
2.
BSTC करने के बाद सरकारी टीचर का सर्टिफिकेट मिल जाता है.
3.
इसके बाद आप प्राइवेट स्कूल में में भी टीचर की नौकरी कर सकते है.
4.
BSTC के बाद आप बीएड भी कर सकते है.
BSTC परीक्षा का पैटर्न क्या होता है ?
बीएसटीसी कोर्स के परीक्षा पैटर्न से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है.
क्रम संख्या
परीक्षा पैटर्न
1.
मानसिक योग्यता प्रशिक्षण
2.
राजस्थान सामान्य ज्ञान
3.
शिक्षण अभिरुचि
4.
अंग्रेजी
5.
संस्कृत और हिंदी
बीएसटीसी परीक्षा सिलेबस
12वीं के बाद उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार बीएससी या फिर बीएसटीसी कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को बीएसटीसी परीक्षा एवं सिलेबस से संबंधित जानकारी प्रदान कर रहे हैं.
1. मानसिक योग्यता परीक्षण
क्रम संख्या
मानसिक योग्यता प्रशिक्षण
1.
विश्लेषण
2.
तार्किक सोच
3.
भेदभाव
4.
संबंध
5.
समानता
6.
विचार
2. सामान्य ज्ञान
क्रम संख्या
सामान्य ज्ञान
1.
कला, संस्कृति और साहित्य
2.
सामाजिक पहलू
3.
पर्यटक पहलू
4.
राजनीतिक पहलू
5.
ऐतिहासिक पहलू
6.
आर्थिक पहलू
7.
भौगोलिक पहलू,
3. शिक्षण अभिरुचि
क्रम संख्या
शिक्षण अभिरुचि
1.
निरंतर और व्यापक मूल्यांकन
2.
संचार कौशल
3.
सामाजिक संवेदनशीलता
4.
शिक्षण सीखना
5.
रचनात्मकता
6.
नेतृत्व
7.
सजकता
8.
सम्प्रेषण
4. अंग्रेजी
क्रम संख्या
अंग्रेजी
1.
Tense
2.
Prepositions
3.
Articles
4.
Correction of Sentence
5.
Synonym
6.
Spelling mis -spelt word
7.
Antonym
8.
Correction of Sentence
9.
Sentence Completion
10.
Conjunction
11.
Comprehension Passage
12.
Spotting Errors
5. हिंदी विषय
क्रम संख्या
हिंदी विषय
1.
मुहावरे एवं कहावते
2.
समास / संधि
3.
शुद्धिकरण
4.
उपसर्ग / प्रत्यय
5.
पर्यायवाची शब्द
6.
विलोम शब्द
7.
वाक्यांश के लिए एक शब्द
8.
युग्म शब्द
6. संस्कृत विषय
क्रम संख्या
संस्कृत विषय
1
2
संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
3
शब्द रूप
4
उपसर्ग और प्रत्यय
5
स्वर और व्यंजन
6
धातुरूप
7
लिंग और वचन
बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
यदि आप अपना करियर बनाने के लिए बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी करना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह जाना बेहद आवश्यक है कि बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी के लिए कौन सी टिप्स बेहद फायदेमंद होती हैं.
यहां पर हम आप लोगों को बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी के लिए उन सभी महत्वपूर्ण तथ्य के विषय में बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप इस परीक्षा को अच्छे से अच्छे अंक में उत्तीर्ण कर सकते हैं.
1. सिलेबस को समझें
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस को समझना बेहद आवश्यक होता है इसीलिए आपको बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी के लिए उसके सिलेबस की जानकारी करनी होगी Pre BSTC Exam का सिलेबस नीचे दर्शाया जा रहा है.
Subject
Questions
Marks
Mental Ability
50
150
Teaching Attitude & Aptitude Test
50
150
General Awareness (GK)
50
150
Language: English, Hindi / Sanskrit
20 (Eng.), 30 (Hindi/Sanskrit)
150
2. सर्वोत्तम किताबों का चयन करें ?
सर्वोत्तम किताबों का आसान ऐसी पुस्तकों से है जिन्हें पढ़ने से आपको अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त हो सके इसीलिए आपको बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी पुस्तक खरीदनी है ऊपर हमने आप लोगों को बीएसटीसी परीक्षा के लिए सर्वोत्तम की लिस्ट दी है.
क्रम संख्या
सर्वश्रेष्ठ बुक
1.
Lakshya Pre BSTC Best
2.
Lakshya Pre BSTC Guide
3.
Bstc a complete book
3. प्रतिदिन निश्चित समय पर पढ़ाई करें ?
दोस्तों किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतरता बेहद आवश्यक है अगर आप एक दिन पढ़ाई करते हैं और अन्य दिन किताब खोलकर भी नहीं देखते हैं. तो ऐसे में आपका रिजल्ट बेहतर नहीं आएगी इसीलिए अगर आप बीएसटीसी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्रतिदिन निश्चित समय पर अपने अन्य काम को भूलकर पढ़ाई करना होगा.
बीएसटीसी एग्जाम में अच्छे अंकों से सफल होने के लिए आप कोचिंग भी कर सकते हैं आप स्वयं की इच्छा अनुसार पढ़ाई करने का माध्यम ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन चुन सकते हैं.
क्रम संख्या
पढ़ाई के लिए गाइडलाइन
1
एक निश्चित टाइम टेबल से पढ़ें
2
पढ़ने के साथ-साथ मॉडल पेपर भी हल करें
3
revision की अहमियत को न भूलें
4.
कुछ समझ न आने पर उसका ऑनलाइन या किसी विषय विशेषज्ञ से समाधान ढूंढें
राजस्थान BSTC परीक्षा का पैटर्न
राजस्थान में बीएसटीसी कोर्स को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है यहां पर हम आप लोगों को राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम का पैटर्न दे रहे हैं.
क्रम संख्या
1.
सामान्य जागरूकता (G.K)
2.
शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)
3.
मानसिक क्षमता (Mental Ability)
4.
भाषा (हिंदी / अंग्रेजी)
5.
BSTC एग्जाम में निम्न भागों से प्रश्न पूछे जायेंगे
FAQ: bstc की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब
बीएसटीसी में कितने पेपर होते हैं ?
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में एक प्रश्न कुल तीन अंक का होता है इस परीक्षा का पूर्णांक 600 अंक का रहता है इस परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों हो सकता है.
बीएसटीसी का मतलब बताइए ?
बीएसटीसी का व्यापक नाम (Basic School Teaching Certificate) बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाण पत्र है इसे संक्षेप में बीएसटीसी के नाम से जानते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस लेख में हमने आप लोगों को bstc की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा बीएसटीसी परीक्षा से संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी के विषय में भी बताया है.
यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को बीएसटीसी की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है ? इस तथ्य से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त हो गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.