आईआईटी की तैयारी कैसे करें? – टिप्स ,एग्जाम ,योग्यता और सैलरी | IIT ki taiyari kaise kare ?

आईटीआई एक तरह का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोर्स है छात्र-छात्रा आईटीआई के माध्यम से किसी एक विशेष ट्रेड में दक्षता प्राप्त करते हैं आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के चांस रहते हैं. आप ITI के माध्यम से इंजनियरिंग व गैर-इंजनियरिंग कोर्स आसानी से कर सकते हैं अगर आप आईटीआई करके मनपसंद ट्रेड में दक्षता प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आपको आईटीआई की तैयारी करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका नहीं पता है.

आईआईटी की तैयारी कैसे करें,iit ki taiyari kaise kare hindi mein,आईटीआई की तैयारी के लिए बेहतरीन टिप्स,आईआईटी की तैयारी घर पर कैसे करें,

तो इसके विषय में बिल्कुल भी सोचने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज इस लेख में हम आप लोगों को आईआईटी की तैयारी कैसे करें ? इसके विषय की सुव्यवस्थित जानकारी नीचे दे रहे हैं बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवलोकन करें.

आईआईटी की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों पढ़ाई करने के तरीके में अगर बेहतरीन टिप्स जोड़ दी जाए तो उसे पढ़ाई करने की एक नई दिशा प्राप्त होती है आईटीआई की पढ़ाई करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के लिए आईआईटी की तैयारी कैसे करें ? इस तथ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त करना अति महत्वपूर्ण होता है.STUDY

क्योंकि यदि आपको तैयारी करने का स्पष्ट तरीका पता होगा तब आप अच्छे अंकों से आईटीआई पास कर सकते हैं आईआईटी की तैयारी कैसे करें इस तथ्य के विषय में व्यापक रूप से जानने के लिए नीचे दी गई टिप्स एवं ट्रिक को पढ़ें.

1हार न मानना, दृढ़निश्चय
2स्मार्ट वर्क करना
3सबसे पहले सिलेबस को समझें
4बेसिक के साथ कॉन्सेप्ट को बेहतर बनाएं
5कोचिंग से तैयारी आसान बनाएं
6एनसीईआरटी की किताबें पढ़ें
7इफेक्टिव स्ट्रैटजी और शेड्यूल
8अपने दृष्टिकोण के अनुरूप रहें
9अपनी लर्निंग और परफॉर्मेंस को चेक करते रहें
10पिछले साल के पेपर सॉल्व करें

1. सबसे पहले सिलेबस को समझें

जब भी आप आईटीआई में एडमिशन ले तो सबसे पहले अपने सिलेबस को समझने का प्रयास करें क्योंकि अगर आप सिलेबस को समझेंगे तभी उसके अनुरूप तैयारी कर पाएंगे जहां तक हम जानते हैं आईटीआई का पेपर आपकी ट्रेड के सिलेबस से ही संबंधित होगा.

2. हार न मानना, दृढ़निश्चय

दोस्तों हमने बहुत से ऐसे लोगों को देखा है जो कुछ दिन तैयारी करने के बाद हार मान लेते हैं जिसकी वजह से वह आईटीआई की तैयारी सुचारू रूप से नहीं कर पाते हैं इसीलिए आईटीआई हो या फिर कोई अन्य परीक्षा कभी भी हार ना माने लगातार दृढ़ निश्चय के साथ पढ़ाई करते रहे.

3. स्मार्ट वर्क करना

आईटीआई की तैयारी के लिए हार्ड वर्क के अलावा स्मार्ट वर्क भी बेहद कारगर रहता है इसीलिए आप स्मार्ट वर्क करने की खातिर नोट्स बना सकते हैं तथा इंर्पोटेंट प्वाइंट फॉर्मूला शॉर्टकट रिएक्शन जैसे बिंदुओं को भी अपने अनुसार ट्रिक के माध्यम से समझ सकते हैं.academic

4. कोचिंग से तैयारी आसान बनाएं

आईटीआई परीक्षा बेहतरीन तैयारी करने के लिए छात्र-छात्र कोचिंग भी कर सकते हैं अगर आप आईटीआई में सर्वश्रेष्ठ अंक से पास होना चाहते हैं तब आप इसके लिए कोचिंग का भी सहारा ले सकते हैं.

5. बेसिक के साथ कॉन्सेप्ट को बेहतर बनाएं

आईटीआई की तैयारी के लिए सबसे पहले बेसिक कॉन्सेप्ट को समझे बेसिक कॉन्सेप्ट समझने के लिए आप थ्योरी पढ़ सकते हैं तथा अगर आपको कोई समस्या आती है तो उसे सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें समझ में ना आने पर आप शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकते हैं.

6. एनसीईआरटी की किताबें पढ़ें

आईटीआई की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छी एनसीईआरटी की किताबें होती है इसीलिए अन्य पुस्तकों से तैयारी ना करें बल्कि इसके लिए एनसीईआरटी की पुस्तक ही खरीदे और उन्हें रेगुलर पढ़ते रहे.

7. इफेक्टिव स्ट्रैटजी और शेड्यूल

इफेक्टिव स्ट्रैटजी और शेड्यूल का मतलब प्रभावशाली रणनीति और योजना होता है इसीलिए तैयारी करने से पूर्व ऐसे टाइम टेबल को बनाएं जिससे आप फॉलो कर सके आप शाम का टाइम टेबल बनाकर भी कुशलता पूर्वक आईटीआई की तैयारी कर सकते हैं.

8. अपने दृष्टिकोण के अनुरूप रहें

आईटीआई की तैयारी के लिए अपने दृष्टिकोण के अनुरूप रहे कभी भी हार ना माने लगातार प्रयत्न करते रहें क्योंकि कहा गया है विद्या अभ्यासन वर्धते अगर आप किसी चीज में निरंतर लगे रहते हैं तो निश्चित है आपको उसमें सफलता प्राप्त होगी.

9. अपनी लर्निंग और परफॉर्मेंस को चेक करते रहें

आईटीआई की तैयारी करते समय बीच-बीच में अपने लर्निंग के तरीके को चेक करते रहे इससे आपको यह पता चलेगा कि आप तैयारी सही तरीके से कर रहे हैं या नहीं किसी भी तरह की दिक्कत होने पर अपने किसी श्रेष्ठ जैन या फिर गुरुजनों से परामर्श ले.

10. पिछले साल के पेपर सॉल्व करें

मॉडल पेपर या पिछले वर्ष में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण करना छात्रों के लिए आईटीआई की तैयारी की दृष्टि से बेहद उपयोगी साबित हो सकता है इसीलिए आप बेहतरीन तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर का विश्लेषण कर सकते हैं.book

11 स्टडी शेड्यूल या टाइम टेबल तैयार करें

आईटीआई की तैयारी के लिए एक बेहतरीन टाइम टेबल सेट करें पढ़ाई करने के लिए उस टाइम टेबल को प्रतिदिन फॉलो करें अगर आप ऐसा करेंगे तो आप आईटीआई में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे.

आईटीआई की तैयारी के लिए बेहतरीन टिप्स

यहां पर हम आप लोगों को आईटीआई की तैयारी करने के लिए बेहतरीन टिप्स के विषय में बताने जा रहे हैं जिनको आप किसी भी आईटीआई ट्रेड की पढ़ाई फॉर्म तैयारी बेहतरीन रूप से करने के लिए फॉलो कर सकते हैं.

1पढ़े हुए टॉपिक को लगातार रिवाइज करते रहें
2बड़े रिजल्ट पाने के लिए छोटे लक्ष्यों पर फोकस करें
3पढ़ाई करते हुए बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें
4लगातार तैयारी में लगे रहें
5समय-समय पर शिक्षक से परामर्श ले
6तारी करने के लिए सबसे बेहतरीन पुस्तकों का चयन करें

11वीं में छात्र आईआईटी जेईई की तैयारी कैसे करें ?

आईआईटी जेईई की परीक्षा बेहद चुनौती पूर्ण होती है इसीलिए छात्र-छात्राओं को आईआईटी जेईई की तैयारी भी उचित तरीके से करनी पड़ती है जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में लगभगहर साल 10 लाख छात्र आईआईटी में कुछ हजार सीटों के लिए जेईई मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं.

जिन छात्रों का चयन परीक्षा में होता है वह छात्र आईआईटी जेईई मैं बैठने के लिए पत्र हो जाते हैं नीचे हम आप लोगों को जानकारी के लिए आईआईटी जेईई औद्योगिक प्रशिक्षण की तैयारी के विषय में जानकारी दे रहे हैं.

1. एक अध्ययन योजना

आईआईटी जेईई की तैयारी विद्यार्थियों के लिए समर्पण और निरंतरता की परीक्षा है इसीलिए आवश्यक है की आईआईटी जेईई की तैयारी से पूर्व एक अध्ययन योजना बनाई जाए जिससे कि विद्यार्थी अध्ययन अध्यापन का कार्य योजना बद्य तरीके से संचालित कर अपने ज्ञान में निरंतर वृद्धि कर सके.book

दोस्तों अगर आप योजना बद्य तरीके से अध्ययन अध्यापन का कार्य करेंगे तब आपको वांछित परिणाम नहीं मिल पाएगा इसीलिए तैयारी से पूर्व सदैव अध्ययन योजना अवश्य बनाएं.

3. स्वयं का विश्लेषण करें

आईआईटी जेईई की परीक्षा का स्वरूप व्यापक है इसीलिए स्वयं के लक्ष्यो की प्राप्ति हेतु चतुर दृष्टिकोण अपनाए तथा समय-समय पर स्वयं का विश्लेषण करें विश्लेषण करने का आशय स्वयं की ताकत, कमजोरी, खतरे और अवसर को समझने से लिया जाता है.

4. कोचिंग संस्थान ऑन वाले शिक्षक से परामर्श ले

जहां तक हम जानते हैं कोचिंग संस्थान छात्रों को अध्ययन अध्यापन करने में काफी हद तक मददगार साबित होते हैं इसीलिए आप आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए 11वीं के बाद कोचिंग कर सकते हैं.

कोचिंग करने से आपको तैयारी करने की एक नई दिशा प्राप्त होगी तथा आप कोचिंग के माध्यम से शिक्षक से परामर्श ले सकते हैं जिससे आपको तैयारी करने में बेहद आसानी एवं सुविधा होगी.

5. आईआईटी जेईई के लिए स्टडी मटेरिअल जुटाएं

आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए सदैव एनसीईआरटी की पुस्तकों का चुनाव करें एनसीईआरटी की पुस्तक पढ़ना आईआईटी जेईई की तैयारी की प्रथम नींव है इस परीक्षा का स्वरूप व्यापक होता है इसीलिए आप एनसीईआरटी के अलावा अन्य पुस्तकों का भी सहारा ले सकते हैं.

आईटीआई ट्रेड के नाम

दोस्तों आईटीआई के अंतर्गत विभिन्न तरह के ट्रेड शामिल है नीचे हम आप लोगों को आईटीआई के प्रमुख ट्रेड के विषय में बता रहे हैं आप हमारे द्वारा बताई गई लिस्ट में से अपने मनपसंद ट्रेड का चयन कर सकते हैं.english

क्रम संख्याआईटीआई कोर्स का नाम
1.मशीनिंस्ट
2.ड्राफ्टस्मन मैकेनिकल
3.मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर
4.मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव
5.पेंटर जनरल
6.उन्नत उपकरण और डाई बनाना
7.टर्नर
8.वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक
9.मोल्डर
10.उपकरण और डाई मेकर
11.शीट मेटल वर्कर
12.उन्नत वेल्डिंग
13.मेसन बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर
14.पैटर्न निर्माता
15.प्लंबर
16.बुक बाइंडर
17.फाउंड्री मैन
18.बढ़ई
19.फिटर
20.इलेक्ट्रीशियन
21.मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर
22.मैकेनिक वॉच एंड क्लॉक
23.मैकेनिक मोटर वाहन
24.मशीन उपकरण रखरखाव
25.मैकेनिक रेडियो और टेलीविजन
26.मैकेनिक डीजल
27.साधन मैकेनिक
28.साधन मैकेनिक केमिकल प्लांट
29.वास्तुकला के ड्राफ्ट्समैन जहाज
30.मैट्रोलोजी एंड इंजीनियरिंग इंस्पेक्शन
31.विद्युत रखरखाव
32.इलेक्ट्रोप्लाटर
33.कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
34.उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स
35.नेटवर्क तकनीशियन
36.पूर्व प्रीपरेटरी स्कूल प्रबंधन सहायक
37..प्रिंसिपल्स ऑफ़ टीचिंग
38.सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
49.बेकर और हलवाई
40.काटना और सिलाई
41.बाल और त्वचा की देख
42.स्टेनोग्राफी अंग्रेजी
43.CAD CAM
44.डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
45.आंतरिक सजावट और डिजाइनिंग
46.हीट इंजन ऑटोमोबाइल
47.चालक सह मैकेनिक लाइट मोटर वाहन
48.सर्वेयर

आईटीआई के लिए योग्यता

दोस्तों आईटीआई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आईटीआई के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं होनी चाहिए नीचे आईटीआई के लिए निर्धारित की गई प्रमुख योग्यताओं का विवरण प्रस्तुत किया गया है.percent

1कैंडिडेट्स के लिए 10वीं पास होना चाहिए.
2हालांकि बहुत से कोर्स आईटीआई में ऐसे भी हैं जिन्हें कैंडीडेट्स आठवीं उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं.
3इसके अलावा आईटीआई के उच्च कोर्स के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है.
4आईटीआई करने के लिए न्यूनतम उम्र 14 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
5आईटीआई सरकारी कॉलेजों के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है.

आईटीआई के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम

आईटीआई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एडमिशन से पूर्व एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं नीचे आईटीआई के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दी गई है अगर आप आईटीआई करने की इच्छा रखते हैं तब आपको सर्वप्रथम एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी करनी होगी.

1.NID Entrance Exam
2.Symbiosis Entrance Exam for Design
3.Pearl Academy Entrance Exam
4.NIIFT Entrance Exam
5.IIAD Entrance Exam

आईटीआई कॉलेज की फीस

यूपी में लगभग 32 आईटीआई कॉलेज है जो आईटीआई से संबंधित समस्त कोर्स की डिग्रियां प्रदान करते हैं अगर आप up में बिलॉन्ग करते हैं तब आप बहुत ही कम पैसे में आईटीआई कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट कॉलेज में आईटीआई की न्यूनतम फीस ₹5000 से लेकर 15000 से भी अधिक हो सकती है.

यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप आईटीआई करने के लिए गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट में से किस कॉलेज का चयन करते हैं दोस्तों आप लोग इस बात को तो जानते ही होंगे कि गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है.

आईटीआई के लिए बेस्ट कॉलेज

छात्र आईटीआई करने के लिए बेस्ट कॉलेज का ही चयन करना चाहते हैं इसीलिए यहां पर हम आप लोगों को आईटीआई के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज की लिस्ट देने जा रहे हैं जहां से आप आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड (व्यापर) कर सकते हैं.bsc ka full farm

1Salboni Government ITI
2Industrial training institute, Mandvi (Surat) (Government)
3Industrial Training Institute Sadhaura
4Govt Industrial Training Institute, Purulia
5Government Industrial Training Institute, Ulundurpet
6Government Industrial Training Institute, Trichy
7Government Industrial Training Institute, Tiruchendur
8Government Industrial Training Institute (Women/Mahila)Rae Bareli
9Government Industrial Training Institute (Women), Namakkal
10Government Industrial Training Institute (Women), Madurai

आईटीआई करने के बाद सैलरी

बहुत से छात्र-छात्राओं के मन में यह प्रश्न उठता है कि हम आईटीआई करने के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं और उसमें मिलने वाली औसत सैलरी कितनी होती है इसीलिए यहां पर हम जानकारी के लिए आईटीआई करने के बाद जॉब एवं सैलरी से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं.MAN

Test Engineer₹ 2,76,706/year
Network Engineer₹ 3,17,541/year
ITI Fitter₹ 1,54,188/year
ITI Electrician₹ 1,73,000/year
HR Executive₹ 6,04,411/year
Finance Executive₹ 9,28,152/year
Electrician₹ 2,57,139/year
Contract Engineer₹ 2,39,371/year
Assistant Executive Engineer₹ 7,45,723/year
AEE₹ 6,08,182/year

FAQ: आईआईटी की तैयारी कैसे करें ?

आईटीआई की तैयारी करने का सबसे बेस्ट समय कौन सा है ?

जैसा कि हम जानते हैं परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट्स, कोचिंग संस्थानों और विशेषज्ञों की मानें तो जेईई की तैयारी नौवीं क्लास से शुरू कर देनी चाहिए.

आईटीआई के लिए कितनी फीस है ?

आईटीआई कोर्स में बहुत सी ट्रेड मौजूद है जिसकी फीस एक दूसरे से भिन्न है प्रत्येक आईटीआई की फीस उसकी ट्रेड के हिसाब से निश्चित होती है.

आईटीआई के लिए उम्र क्या है ?

आईटीआई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इसलेख के माध्यम से हमने आप लोगों को आईआईटी की तैयारी कैसे करें ? इस तथ्य से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी है इसके अलावा आईटीआई के विषय में अन्य उपयोगी तथ्य से भी अवगत कराया है.

यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तब आप लोगों को आईआईटी की तैयारी कैसे करें ? इस तथ्य से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए कारगर भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment