फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस- प्रकार ,योग्यता ,सिलेबस और वेतन | fashion designing course fees

दोस्तों फैशन डिजाइनर का कार्य अपनी स्किल के माध्यम से नई डिजाइन एवं सौंदर्य को साकार करने वाली आधुनिक काल को विकसित करना होता है फैशन डिजाइनर सांस्कृतिक अथवा सामाजिक व्यवहार से बहुत प्रभावित होते हैं. जिसके कारण यह समय एवं जगह के अनुसार नई-नई फैशन को विकसित करते हैं फैशन डिजाइनिंग कोर्स कई प्रकार के होते हैं प्रत्येक फैशन डिजाइनर बनने के लिए अलग डिग्री कोर्स होता है फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने वाले बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न उठता है.फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस,fashion designing course fees,fashion designing kise kahate hai ,फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है ,

की फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस कितनी होती है ? दोस्तों आज इस लेख में हम इसी टॉपिक के ऊपर विस्तार पूर्वक जानेंगे फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस एवं संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक आवश्यक अध्ययन करें.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के इच्छुक बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न उठता है की फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी होती है दोस्तों हम आप लोगों को बता दे फैशन डिजाइनिंग कोर्स कई प्रकार के होते हैं जिसमें से प्रत्येक कोर्स की फीस एक दूसरे से अलग होती है. नीचे दी गई लिस्ट में फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस अलग-अलग कोर्स के अनुसार दर्शीई गई है आप नीचे दी गई तालिका का अध्ययन कर फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस के विषय में बेहतर जान सकते हैं.

कोर्स का नामवार्षिक फीस
Diploma in Fashion Design60,000 – 80,000
Certificate in Fashion Design15,000 – 60,000
BSc in Fashion Designing20,000 – 40,000
BDes in Fashion Designing1,50,000 – 4,00,000
Bachelor in Textile Design75,000 – 90,000
BA in Fashion Designing5,000 – 20,000
BA Honors in Fashion Design60,000 – 95,000
B.Tech Fashion Technology3,50,000 – 8,50,000

1. सरकारी फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस

fashion designer

कॉलेज का नामफैशन डिजाइनर कोर्स की फीस
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालयINR 1,00,830 – 1,89,570
सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुरINR 10,960 – 46,534
निफ्ट नवी मुंबईINR 2,24,700 – 2,70,900
निफ्ट दिल्लीINR 2,24,700 – 2,70,900
निफ्ट बैंगलोर1,67,250 रुपये

2. फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स की फीस

कॉलेज का नामपाठ्यक्रम का नामकोर्स की फीस
निफ्ट चेन्नईफैशन डिजाइन में डिप्लोमाINR 2,00,000
VIFT मेरठफैशन डिजाइन में उन्नत डिप्लोमाINR 53,000
फैशन डिजाइन में डिप्लोमाINR 53,000
एमएफटी चेन्नईफैशन डिजाइन में डिप्लोमाINR 1,02,500
फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमाINR 52,500
परिधान फैशन डिजाइन और प्रौद्योगिकी में डिप्लोमाINR 52,500
पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंसफैशन डिजाइन में डिप्लोमाINR 1,05,000

3. सूरत में फैशन डिजाइनर कोर्स की फीस

कॉलेज का नामकोर्स की फीस
वनिता विश्राम महिला विश्वविद्यालयINR 92.40 k
शेठ पीटी महिला कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड होम साइंसINR 92.40 k
फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान5.46 लाख रुपये
ऑरो विश्वविद्यालय5 लाख रूपये
यूआईडी22 लाख रूपये

4. बैंगलोर में फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस

कॉलेज का नामकोर्स की फीस
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइनINR 9.38 L
निफ्ट बैंगलोरINR 74.34 K – 12.34 L
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजीINR 3.6 L – 7.5 L
वोग इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइनINR 15 K – 6.5 L
एलआईएसएए स्कूल ऑफ डिजाइनINR 1.65 L – 10.6 L

5. पटना में फैशन डिजाइनर कोर्स की फीस

fashion designer

कॉलेज का नामकोर्स की फीस
निफ्ट पटनाINR 25 K – 12.34 L
फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थानINR 3.78 L – 5.29 L

6. मुंबई में फैशन डिजाइनर कोर्स की फीस

कॉलेज का नाम पाठ्यक्रम शुल्ककोर्स की फीस
व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनलINR 2 L – 9 L
वॉक इन एजुकेट प्राइवेट लिमिटेडINR 4 L
एसएनडीटी कॉलेजINR 36 K – 2.07 L
पर्ल अकादमीINR 2.2 L – 20.32 L
निफ्ट मुंबईINR 41.3 हजार – 11.74 लाख
आईटीएम इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मीडिया, नेरुलINR 15 L
आईएनआईएफडीINR 12 L – 20 L
छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालयINR 85 K – 3.85 L
एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबईINR 3.28 L – 10.56 L

7. रांची में फैशन डिजाइनर कोर्स की फीस

कॉलेज का नामकोर्स की फीस
सेंट जेवियर्स कॉलेजINR 1.73 लाख
वाईबीएन कॉलेजINR 26.6 K – 60 K
पार्सन्स स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, ऑनलाइन कार्यकारी कार्यक्रमINR 65 K

8. फैशन डिजाइनर कोर्स कम फीस वाले कॉलेजfashion designer

महाविद्यालयों के नामफैशन डिजाइनर कोर्स की फीस
सरदार पटेल महाविद्यालय, चंद्रपुर10,960 रुपये – 46,534 रुपये
पूर्णिमा विश्वविद्यालय, जयपुरINR 72,500
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुरINR 9,790
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कोलकाता40,000 रूपये
महात्मा गांधी विश्वविद्यालय39,000 रुपये
आईआईएसयू जयपुर12,000 रूपये
हिट्स चेन्नई82,500 रुपये
भारतीदासन विश्वविद्यालय, तिरुचिरापल्लीINR 9,625
एमिटी यूनिवर्सिटी, रायपुर60,000 रुपये
अलगप्पा विश्वविद्यालय, कराईकुडी10,000 रूपये

9. 12वीं के बाद फैशन डिजाइनर की फीस

पाठ्यक्रम का नामफैशन डिजाइनर
फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा की फीसINR 6,600 से 3,00,00
फैशन डिजाइनिंग शुल्क (प्रमाणपत्र)5,000 से 5,00,000 रुपये
फैशन डिजाइनिंग शुल्क ऑनलाइन455 से 15,000 रूपये
फैशन डिजाइनिंग शुल्क (स्नातक)INR 10,000 से 5,45,400 प्रति वर्ष
फैशन डिजाइनिंग शुल्क (परास्नातक)INR 10,000 से 5,18,000 प्रति वर्ष

फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है?

दोस्तों फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों का यह जानना बेहद अनिवार्य है की फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने वर्ष का होता है ? फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है.fashion designer

नीचे दी गई तालिका में फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है.आप हमारे द्वारा दी गई तालिका का अध्ययन करके अपनी इच्छा अनुसार मनपसंद समय अवधि वाले फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

फैशन एवं टेक्सटाइल में एम.डिज़ाइन2 साल
फैशन डिजाइन और मर्केंडाइजिंग में डिप्लोमा1 वर्ष
फैशन डिजाइन में डिप्लोमा1 वर्ष से 3 वर्ष तक
फैशन डिजाइनिंग में कंप्यूटर एडेड डिप्लोमा4 महीने से 1 साल तक
फैशन डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स6 महीने से 1 साल तक
फैशन डिजाइन स्नातकचार वर्ष
बीएससी फैशन डिजाइन में3 साल
बीएससी फैशन और परिधान डिजाइनिंग में3 साल
फैशन में बी.डिजाइनचार वर्ष
बी ० ए। फैशन डिजाइन में3 साल
फैशन डिजाइन और प्रबंधन में उन्नत डिप्लोमा2 साल
फैशन डिज़ाइन में अग्रिम प्रमाणन1 साल से 2 साल तक

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के प्रकार

फैशन डिजाइनर कई प्रकार के होते हैं उच्च कोटि के फैशन डिजाइनर बनने के लिए अलग कोर्स होता है नीचे फैशन डिजाइनिंग कोर्स के प्रमुख प्रकार के विषय में बताया गया है प्रत्येक व्यक्ति स्वेच्छा अनुसार अपने मनपसंद के फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पढ़ाई कर सकता है.

1P.G Diploma in Fashion Design
2Masters of Fashion Management
3M.A in Fashion Design
4Diploma in Fashion Design
5Bachelor of Fashion Design
6B.Sc in Fashion and Design

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए अनिवार्य कौशल

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने से उम्मीदवारों के अंदर निम्न प्रकार की स्किल विकसित होती है बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए नीचे अनिवार्य कौशल के विषय में लिस्ट के माध्यम से जानकारी दी गई है जहां तक हम जानते हैं उचित कौशल व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में दक्ष बनने के लिए प्रेरणा देता है.fashion designer

1संचार कौशल
2विस्तार पर ध्यान
3विजुअल साइंटिस्ट जेन्स
4रंग विषयों का ज्ञान और विभिन्न त्वचा टोन के लिए उनकी उपयुक्तता
5फैशन डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर का ज्ञान
6ग्लोबल फैशन स्टार्टअप का यूनिवर्सल ज्ञान
7उत्पत्ति और नवप्रवर्तन
8उत्कृष्ट प्रोत्साहन कौशल

टॉप 10 इंडियन फैशन डिज़ाइनर

क्या आप लोग जानते हैं कि दुनिया के सबसे फेमस फैशन डिजाइनर कौन है अगर आप लोगों को दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फसल डिजाइनर के विषय में नहीं पता है तो आप इसके विषय की जानकारी हमारे द्वारा दी गई तालिका का अध्ययन करके प्राप्त कर सकते हैं. नीचे दुनिया के टॉप 10 फैशन डिजाइनर के नाम दिए गए हैं जिन्होंने फैशन डिजाइनिंग हमें दक्षता प्राप्त की है इसी वजह से यह आज के समय में दुनिया में सर्वाधिक विख्यात फैशन डिजाइनर है.

1Tarun Tahiliani
2Sabyasachi Mukherjee
3Rohit Bal
4Ritu Kumar
5Neeta Lulla
6Masaba
7Manish Malhotra
8Anju Modi
9Anamika Khanna
10Abu Jani and Sandeep Khosla

टॉप 10 इंडियन फैशन डिज़ाइनर

नीचे हम आप लोगों को जानकारी के लिए भारत देश के 10 सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर के नाम बताएंगे जिन्होंने फैशन डिजाइनिंग कोर्स करके भारत में खूब नाम कमाया है और आज यह भारत देश के सबसे फेमस फैशन डिजाइनर के अंतर्गत शामिल है.fashion designer

1coco chanel
2ralph lauren
3tom ford
4Issant Laurent – (YSL)
5Christian Louboutin
6Marc Jacobs
7calvin klein
8Donatella Versace
9Christian Dior
10stella mccartney

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के विषय और सिलेबस

बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स भी उम्मीदवारों के लिए विभिन्न तरह के जॉब ऑप्शन प्रदान करता है जहां पर वह अपने करियर को बेहतरीन बना सकते हैं नीचे बीएससी फैशन डिजाइनिंग के विषय एवं सिलेबस से संबंधित उपयोगी जानकारी दी जा रही है बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के इच्छुक लोगों के लिए यह जानकारी बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.

analytical drawingcolor mixfashion studiesnature illustration
fashion historyCurrent Global Fashion Trendsproduction technologySurface Development Design
creative jewelrycomputer aided designFashion Illustration and Designphotography
Clothing Manufacturing MethodsIntroduction to Pattern Making and Garment Manufacturingtitlitextile designing
Basic Computer Studiesbody structureHistory of Costumesfree hand drawing
Fabric Dyeing and Printingfashion forecastElements of Clothesstyle
art appreciationdesign processenglish communicationpattern making
basic photographydesign elementsleather designperspective design
geometric constructionGarment Manufacturinggradingknitwear

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए प्रसिद्ध विश्वविद्यालय

भारत देश में ऐसे बहुत से प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है जहां पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स उपलब्ध है नीचे बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालय की लिस्ट दी गई है इन विश्वविद्यालय से कोई भी व्यक्ति फैशन डिजाइनिंग में दक्षता प्राप्त कर सकता है.fashion designer

1University of Southern California
2University of Pennsylvania
3University of Gloucestershire
4University of Central Lancashire
5Sheridan College
6RMIT University
7Queensland University of Technology
8Ohio State University
9Curtin University
10Columbia College, Chicago
11Brigham Young University
12Bournemouth University
13Auckland University of Technology

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए निम्नलिखित प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए.

  1. उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th होना चाहिए.
  2. टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए प्रथम ग्रेड महत्वपूर्ण होता है इसीलिए मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे कि आपका 12वीं का प्रतिशत प्रथम श्रेणी मे हो.
  3. भारत देश में कुछ ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है इसीलिए आपको दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होगा.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय कॉलेज में एक निश्चित आवेदन प्रक्रिया है नीचे हम आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनायी जाती है उसके विषय में जानकारी दे रहे हैं आप हमारे द्वारा बताई गई विधि के माध्यम से फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.

  1. एडमिशन के लिए सबसे पहले अपने मनपसंद विश्वविद्यालय का चयन करें उसके बाद उसे विश्वविद्यालय कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  2. यूनिवर्सिटी कॉलेज की वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करके अपना यूजर नेम ओं पासवर्ड प्राप्त कर ले.
  3. यहां पर आपको फॉर्म भरते समय अपनी शैक्षिक योग्यता वर्ग जाति आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी सही-सही साझा करनी होगी.
  4. इतना प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म भी जमा कर देना है.
  5. फेमस विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है इसलिए सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें.

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल एवं वेतन

बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स अपने उम्मीदवारों के लिए विभिन्न तरह के जॉब ऑप्शन प्रदान करता है नीचे बीएससी फैशन डिजाइनिंग करने के बाद जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी से जुड़ी जानकारी बताई जा रही है.fashion designer

job profileSalary in India (INR)Salary in UK (INR)Salary in USA (INR)Salary in Canada (INR)Salary in Australia (INR)
marketing manager5-10 lakhs30.24 -34.27 lakh44.85-50.08 lakh35.51-37.88 lakh40.09-42.76 lakh
visual merchandiser3-5 lakhs20.16-25.20 lakh1197/hour965/hour24.05-27.26 lakh
User Experience Designer3-5 lakhs30.24-34.27 lakh56.06-57.56 lakh35.51-37.29 lakh37.42-40.63 lakh
graphic designer3-5 lakhs20.16-24.1929.90-35.13 lakh23.67-26.63 lakh26.73-29.40 lakh
fashion designer2-6 lakhs20.16-26.20 lakh44.85-49.34 lakh29.59 – 33.14 lakh29.40-33.14 lakh
Social Media Marketing Manager2-6 lakhs20.16 -25.20 lakh37.37-41.11 lakh23.67-27.82 lakh32.07-36.35 lakh
merchandiser2-5 lakhs20.16-26.20 lakh1007/hour877/hour1322/hour

FAQ:फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस

फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौन सा विषय पढ़ना पड़ता है ?

फैशन डिजाइनर बनने के लिए मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास स्टूडेंट किसी भी इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री के लिए पात्र है.

फैशन डिजाइनर के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

आमतौर पर उम्मीदवारों को फैशन डिजाइनर बनने के लिए फाउंडेशन डिग्री उच्च राष्ट्रीय डिप्लोमा की आवश्यकता होती है.

फैशन डिजाइनर किसे कहते हैं ?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पढ़ाई करने वाला व्यक्ति जो अपनी योग्यता एवं स्किल के माध्यम से नई फैशन विकसित करता है फैशन डिजाइनर कहलाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस के विषय में जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति पड़ा होगा. तब आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस एवं फैशन डिजाइनिंग कोर्स के विषय की अन्य उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित होगी.

Leave a Comment