गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज नागपुर इन Institutes – कोर्स फीस एवं सैलरी | government fashion designing colleges in nagpur

क्या आप लोग गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं और government fashion designing colleges in nagpur के बारे में जानना चाहते हैं बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो फैशन के क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं। जिसकी वजह से वह लोग बाहर भी की कक्षा पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाने का निर्णय लेते हैं।

Government fashion designing colleges in nagpur | गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन नागपुर

अगर आप लोग 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ का चयन करना चाहिए। वैसे तो अपने भारत देश में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले बहुत सारे कॉलेज हैं लेकिन कई सारे छात्र जो अन्य राज्यों में रहते हैं।

जिसकी वजह से हुए लोग अपने आसपास के कॉलेज के बारे में जानने की इच्छा प्रकट करते हैं अगर उनके राज्य के पास कोई कॉलेज होता है तो उन लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होती है क्योंकि अगर हम लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में पढ़ने जाते हैं तो वहां पर हम लोगों को ज्यादा खर्च आता है।

अगर आप लोग गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन नागपुर के बारे में नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को इसके बारे में बताएंगे तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं :

Government fashion designing colleges in nagpur

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए एक अच्छे कॉलेज का होना बहुत ही आवश्यक होता है अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं तो आपको उसे कॉलेज के माध्यम से बहुत सारी चीजों को सीखने का मौका मिलेगा। जैसा कि आप सभी लोगों को तो पता ही होगा.

कि आजकल सभी लोग फैशन डिजाइनिंग के बारे में बहुत ही ज्यादा जानने की इच्छा प्रकट करते हैं साथ ही अगर कोई फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लेता है तो उसकी काफी अच्छी सैलरी मिलती है.

fashion designer

एक फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत आवश्यक है साथ ही आपके अंदर क्रिएटिव माइंड का होना भी आवश्यक है क्योंकि फैशन डिजाइनिंग में आपको दुनिया से अलग चीज दिखानी होगी. बहुत ही काम ऐसे छात्र होते हैं जिनके मन क्रिएटिव होता है अगर आपका मन क्रिएटिव है तो आप आसानी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं, तो आइए नागपुर कॉलेज की लिस्ट जानते है :

Kohinoor Technical InstituteNagpur
Reliance Education : VFX and Animation AcademyNagpur
Lady Amritbai Daga College For Women of Arts Commerce and Science And Smt. Ratni Devi Purohit College of Home Science And Home Science TechnologyNagpur
Central India Institutes of Mass CommunicationNagpur
Government Polytechnic College, SadarNagpur
Jagdamba College of Library ScienceNagpur
Tai Golwalkar Science CollegeNagpur
Inter National Institute of Fashion Design, Cement RoadNagpur
Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur UniversityNagpur
Parsons School of Design, Online Executive Programs (Talentedge)Nagpur
Mahalaxmi Jagdamba CollegeNagpur
Santaji Mahavidyalaya, NagpurNagpur
Nikalas Mahila MahavidyalayaNagpur
Cindrebay School of DesignNagpur
ॐ इंस्टिट्यऊट फैशन डिजाइनिंग & स्किल डेवलपमेंटNagpur

फैशन डिजाइनर की सैलरी

अगर एक फैशन डिजाइनर की सैलरी की बात की जाए तो शुरुआत में आपको 20,000 के आसपास सैलरी मिलती है लेकिन यह भी निर्भर करता है कि आपके क्षेत्र में व किस राज्य में नौकरी कर रहे हैं. अगर आप लोग किसी अच्छे शहर में नौकरी करते हैं तो वहां पर आपको ज्यादा पैसे मिल सकते हैं.

money

इसके साथ ही अगर आपके काम का अनुभव ज्यादा हो जाता है तो आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होने लगती है. इस वजह से किसी फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है नीचे हम आप लोगों को एक फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में बताएंगे जोकि इस प्रकार है :

name of the cityFashion Designer Salary in India in Indian Rupees (Best Paying Cities)
Pune₹20,800
Noida (UP)₹20,600
Mumbai₹44,000
Kolkata₹20,000
Gurgaon – Haryana₹25,791
Delhi₹36,250
Bengaluru₹29,000

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कोर्स फीस

जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही होगा कि अगर हम लोग किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर हम लोगों को कम फीस देनी होती है लेकिन वहीं पर अगर हम किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेने जाते हैं तो वहां पर हम लोगों को ज्यादा फीस देनी होती है.

fashion designer

जिसकी वजह से कई सारे छात्र यह समस्या से जूझते रहते हैं कि आखिर फैशन डिजाइनिंग के गवर्नमेंट कॉलेज में कितने फीस पड़ती है और प्राइवेट कॉलेज में कितनी फीस पड़ती है तो नीचे हम आप लोगों को गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कोर्स के फीस कितनी होती है इसके बारे में बताने वाले हैं जोकि इस प्रकार है :

Utkal University of Culture, Bhubaneswar
State University of Performing and Visual Arts, RohtakRs. 174,000
Sir Vithaldas Thackersey College of Home Science, Santa CruzRs. 49,500
RTMNU Nagpur – Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University
Ranchi Women’s College, RanchiRs. 6,800
NIFT Delhi – National Institute of Fashion TechnologyRs. 1,109,000
Government MH College of Home Science and Science for Women, JabalpurRs. 21,661
Footwear Design and Development Institute, PatnaRs. 623,100
FDDI Noida – Footwear Design and Development InstituteRs. 826,500
FDDI Hyderabad – Footwear Design and Development InstituteRs. 816,500

फैशन डिजाइनिंग अन्य कॉलेज

जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं की फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरे भारत देश में कराया जाता है. जिसकी वजह से कई सारे छात्र फैशन डिजाइनिंग के अन्य कॉलेज के बारे में जानने की इच्छा करते हैं.

fashion designer

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे हम आप लोगों को कुछ फैशन डिजाइनिंग के अन्य कॉलेज की लिस्ट देंगे जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार उस कॉलेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Gujarat
  • Fashion Design Colleges in Haryana
  • Fashion Design Colleges in Karnataka
  • Fashion Design Colleges in Madhya Pradesh
  • Fashion Design Colleges in Maharashtra
  • Fashion Design Colleges in Punjab
  • Fashion Design Colleges in Rajasthan
  • Fashion Design Colleges in TamilNadu
  • Fashion Design Colleges in Uttar Pradesh

FAQ : government fashion designing colleges in nagpur

फैशन डिजाइनर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए ?

फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.

फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा के लिए कितने अंक होने चाहिए ?

फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपके एंट्रेंस एग्जाम में कम से कम 20 अंक जरूर होने चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग government fashion designing colleges in nagpur के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग का कोर्स व अन्य कॉलेजों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है।

अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए किसी भी कॉलेज में से आप आसानी से प्रवेश ले सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी।

Leave a Comment