भारत के टॉप 5 सरकारी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज और फीस, योग्यता | government fashion designing colleges list

government fashion designing colleges list | गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज लिस्ट : क्या आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे हैं और government fashion designing colleges list के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में फैशन एक अहम हिस्सा बन चुका है जिसकी वजह से इसकी पढ़ाई को काफी अहमियत दी जा रही है.

government fashion designing colleges list | गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज लिस्ट

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले अपने भारत देश में बहुत सारे कॉलेज हैं जिसमें आप आसानी से पढ़ाई करके फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग का सबसे प्रमुख संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी है जिसकी स्थापना 1986 में की गई थी.

इस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा देनी होती है और यह कॉलेज प्राइवेट व सरकारी दोनों हैं, इसके साथ ही और भी कई सारे कॉलेज है जो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं अगर आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज के बारे में नहीं पता है तो चिंता की कोई बात नहीं है.

क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज की लिस्ट देंगे जोकि इस प्रकार है :

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज लिस्ट | Government fashion designing colleges list

क्या आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं और किसी सरकारी कॉलेज की तलाश में है जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि अगर हम लोग किसी भी सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर हम लोगों को प्रवेश लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं.

fashion designer

अगर हम लोग उन एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो उसके बाद ही हम लोगों को गवर्नमेंट कॉलेज मिलता है. प्रत्येक कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम अलग-अलग होता है. अगर आप लोगों को फैशन डिजाइनिंग के सरकारी कॉलेज के बारे में नहीं पता है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ सरकारी कॉलेज की लिस्ट देंगे जोकि इस प्रकार है :

Banaras Hindu University – BHUVaranasi
Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur UniversityGorakhpur
Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical UniversityLucknow
Footwear Design and Development Institute – FDDI FursatganjFursatganj, Amethi
Lal Bahadur Shastri Training Institute – LBSTIGhaziabad
Mahatma Gandhi Kashi VidyapithVaranasi
National Institute of Fashion Technology – NIFTRaeBareli
Rajendra Singh(Rajju Bhaiya) UniversityPrayagraj
Sam Higginbottom Institute of Agriculture Technology and Sciences – SHIATSAllahabad
Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University – UPRTOUAllahabad

1. IIT Bombay – Indian Institute of Technology

IIT bombay बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध कॉलेज है अगर कोई भी छात्र बॉम्बे से है और वह लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो वह लोग इस कॉलेज में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं लेकिन इस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपके पास निम्न प्रकार की योग्यताएं जरूर होनी चाहिए.

अगर आपके पास यह योग्यताएं होती है तो आप आसानी से इस कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे योग्यताएं कुछ इस प्रकार है :

CoursesEligibilityTotal tuition Fees
Ph.D.(6 Courses)Graduation : 60 % Exams :IIT JAM, GMATINR 75 K – 3.55 L (for 4-6 years)
MBA/PGDM(2 Courses)Graduation : 60 % Exams :CATINR 4 L – 20 L (for 2-5 years)
M.Sc.(11 Courses)Graduation : 60 % Exams :IIT JAM, GATEINR 30 K – 2.75 L (for 18 months-6 years)
M.E./M.Tech(54 Courses)Graduation : 60 % Exams :GATE, JEE mainINR 1.2 L – 10 L (for 2-5 years)
M.Des(10 Courses)Graduation : 55 % Exams :CEEDINR 82 K – 1.2 L (for 2 years)
M.A.(2 Courses)Graduation : 55-60 % Exams :GATE, METINR 1.2 L – 3.55 L (for 2-6 years)
Executive MBA/PGDM(1 Courses)INR 42 L (for 18 months)
B.Sc.(3 Courses)Exams :JEE Main, JEE AdvancedINR 8 L (for 4 years)
B.E. / B.Tech(25 Courses)Exams :JEE Main, JEE AdvancedINR 8 L – 20 L (for 4-5 years)
B.Des(2 Courses)Exams :UCEEDINR 9.27 L – 11.56 L (for 4-5 years)

2. NIFT Kolkata – National Institute of Fashion Technology

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स प्राप्त कराने के मामले में क्या कॉलेज भी काफी मशहूर है अगर कोई छात्र इस कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करता है तो वह बहुत ही आसानी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकता है. इस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको निम्न प्रकार की योग्यताएं व फीस देनी होगी, जोकि इस प्रकार है :

fashion designer

CoursesEligibilityTotal tuition Fees
MFM(1 Courses)Exams :NIFT Entrance ExamINR 5.58 L (for 2 years)
M.FTech(1 Courses)Exams :NIFT Entrance Exam
M.Des(1 Courses)Exams :NIFT Entrance Exam
B.FTech(2 Courses)Exams :NIFT Entrance Exam, GATINR 5.45 L – 11.74 L (for 3-4 years)
B.Des(7 Courses)Exams :CAT, GATINR 5.45 L – 11.74 L (for 3-4 years)

3. National Institute of Fashion Technology, Chennai

जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि प्रत्येक कोर्स को करने के लिए उसकी योग्यता व फीस अलग-अलग होती है. जिसकी वजह से प्रत्येक छात्र को उसके बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं होती है. नीचे हम आप लोगों को कुछ कोर्स उसकी योग्यता और उसे कोर्स की फीस कितनी होती है इसके बारे में बताएंगे :

CoursesEligibilityTotal tuition Fees
B.Des(12 Courses)Exams :NIFT Entrance ExamINR 6.07 L (for 3-4 years)
B.FTech(2 Courses)Exams :NIFT Entrance ExamINR 6.07 L (for 3-4 years)
M.Des(1 Courses)INR 1.15 L (for 2 years)
PG Diploma(5 Courses)INR 2 L – 2.25 L (for 1 year)
UG Diploma(3 Courses)INR 4 L (for 2 years)

4. National Institute of Fashion Technology, Mumbai

आप लोगों को तो पता ही होगा कि मुंबई को फैशन डिजाइनिंग के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स अधिकतर मुंबई में ही होता है, ज्यादातर छात्र फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए मुंबई आते है और यहीं पर ही रहकर के करते हैं.

fashion designer

वैसे तो फैशन डिजाइनिंग के कई सारे कोर्स होते हैं लेकिन उन कोर्स को करने के लिए उसकी योग्यताएं अलग-अलग होती है और उस कोर्स की फीस भी अलग होती है नीचे हम आप लोगों को कुछ कोर्स और उसके फीस के बारे में बताएंगे जो किस प्रकार है :

CoursesEligibilityTotal tuition Fees
MFM(1 Courses)Exams :GATINR 5.58 L (for 2 years)
M.Des(1 Courses)Exams :CAT, GATINR 5.58 L (for 2 years)
Certificate(14 Courses)INR 41.3 K – 1.42 L (for 3 months-1 year)
B.FTech(2 Courses)Exams :NIFT Entrance Exam, GATINR 5.63 L – 11.74 L (for 3-4 years)
B.Des(6 Courses)Exams :NIFT Entrance Exam, GATINR 5.63 L – 11.74 L (for 3-4 years)

5. National Institute of Fashion Technology, Bangalore

अगर आप लोग बेंगलुरु से हैं और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं क्योंकि यह कॉलेज बहुत ही अच्छा कॉलेज है. जैसा कि आप सभी लोग को जानते हैं कि अगर हम लोग किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो वहां पर हम लोगों को अधिकतर एंट्रेंस एग्जाम ही देने होते हैं.

fashion designer

जिसकी वजह से कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर इस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए हम लोगों को कौन सा एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसे कोर्स के फीस कितनी होगी तो इसके बारे में हमने आप लोगों को नीचे कुछ इस प्रकार बताया है :

CoursesEligibilityTotal tuition Fees
MFM(1 Courses)INR 4.99 L (for 2 years)
M.FTech(1 Courses)Exams :NIFT Entrance ExamINR 4.99 L (for 2 years)
M.Des(1 Courses)Exams :NIFT Entrance ExamINR 4.99 L (for 2 years)
Certificate(12 Courses)INR 38.94 K – 1.2 L (for 3 months-1 year)
BFA(1 Courses)Exams : NIFT Entrance ExamINR 5.63 L (for 3 years)
B.FTech(1 Courses)Exams : NIFT Entrance ExamINR 12.78 L (for 4 years)
B.Des(7 Courses)Exams : NIFT Entrance ExamINR 5.63 L – 11.55 L (for 3-4 years)

FAQ : government fashion designing colleges list

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कितने साल का होता है ?

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स 1 साल से 4 साल का होता है.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी होती है ?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस 30000 से 2 लाख के आसपास होती है.

फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए ?

अगर आप लोगों को फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आपको फैशन डिजाइन/फैशन टेक्नोलॉजी/टेक्सटाइल डिजाइन आदि जैसे क्षेत्रों में डिग्री प्राप्त करनी चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग government fashion designing colleges list के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, अगर आप लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताए गए किसी भी कॉलेज में आप प्रवेश ले सकते हैं, साथ ही ऊपर हमने आप लोगों को किस कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप लोग किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको वहां पर भी पहले एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment