ias की तैयारी में कितना खर्च आता है ? | IAS ki taiyari mein Kitna kharcha aata Hai : IAS की तैयारी में कितना खर्च आता है यह आपके खर्चों पर निर्भर करता है इसके अलावा आप कोचिंग कर रहे हैं या फिर नहीं online coaching कर रहे हैं offline coaching कर रहे हैं तथा आप कहां पर रहते हैं.
ऐसे बहुत से खर्चे हैं जो आपकी IAS की तैयारी में आते हैं यहां पर हमने आपको मुख्य दो खर्चों के बारे में बताया है जो IAS की तैयारी में आते ही आते हैं पहले खर्चा है coaching fees और दूसरा है अन्य खर्च आईए जानते हैं कोचिंग फीस और घर को मिलाकर IAS की तैयारी में कितना खर्चा लगता है।
ias की तैयारी में कितना खर्च आता है ? | IAS ki taiyari mein Kitna kharcha aata Hai ?
यदि हम बात करें कि IAS की तैयारी में खर्च कहां-कहां पर आता है तो यह खर्च मुख्य तीन जगह पर ही आता है इसके अलावा खर्च कहीं पर भी नहीं आता है।
- IAS की तैयारी के वक्त आप जो भी किताबें खरीदते हैं पहला खर्च वहां पर आता है।
- दूसरा खर्च यदि आप कोई coaching center join करते हैं तो आपकी कोचिंग की फीस आती है।
- तीसरे खर्चे में आपके अन्य खर्च आते हैं जैसे कि यदि आप घर से बाहर रहते हैं तो आपका खाना-पीना, रहना आदि।
IAS की ऑफलाइन कोचिंग में कितना खर्च लगता है ?
यदि आप कोई ऑफलाइन कोचिंग कर रहे हैं तो आपको मंथली 50,000 से 1 लाख या डेढ़ लाख रुपए तक की fees देनी पड़ सकती है भारत में ऐसी भी बहुत सी coaching संस्था है जो आपको बहुत ही कम में यानी की 1000 से 10 या 15,000 रुपए में ही monthly IAS की तैयारी करा देती हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सी coaching join करना चाहते हैं.
मेरे ख्याल से आपको कोई सस्ती कोचिंग ज्वाइन करनी चाहिए ताकि आपके ऊपर अधिक खर्च का भार ना हो और अधिक मेहनत करनी चाहिए यहां पर नीचे हमने आपको IAS की तैयारी कराने वाली कुछ बहुत ही Famous Coaching के नाम और उनकी फीस की एक List प्रदान की है।
Coaching Name | Fees (Average) |
Vajiram and Ravi Institute | INR 1,80,000 |
Shankar IAS | INR 1,10,000 |
Plutus IAS | INR 1,40,000 |
Drishti IAS Institute | INR 1,45,000 |
IAS ऑनलाइन कोचिंग फीस
आपको ऑनलाइन ऐसी बहुत सी वेबसाइट और कोचिंग संस्थाएं मिल जाएंगी जो आपको ऑनलाइन IAS की तैयारी कराती हैं बात करें उनकी फीस की तो वह प्रत्येक महीने 5 से ₹6000 से ₹100000 तक के बीच में फीस ले सकती हैं यह निर्भर करता है कि आप कौन सी coaching join कर रहे हैं और वह आपको कितनी अच्छी शिक्षा देती हैं।
IAS की किताबों का खर्च
यदि बात हम IAS की किताबों के खर्चों की करें तो पूरी IAS की तैयारी के दौरान आपको अधिक पैसों की किताबें नहीं लेनी पड़ती है आपकी सारी किताबें 10,000 से ₹20,000 के अंतर्गत आ जाती हैं लेकिन कुछ ऐसी किताबें होती हैं जो आपको महीने में या फिर रोजाना लेनी पड़ती है.
जिन्हें हम current affairs कहते हैं जैसे news paper या करंट अफेयर की किताबें। आपको करंट अफेयर से अपडेट रहने के लिए डेली news paper खरीदना पड़ेगा और महीने का करंट अफेयर भी खरीदना पड़ेगा यह कुछ ऐसी किताबें हैं जिनमें आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है अन्यथा सारी किताबें 10 से ₹20,000 के अंतर्गत ही आ जाती हैं।
IAS की तैयारी फ्री में कैसे करें ?
यदि आप IAS की तैयारी फ्री में करना चाहते हैं तो यह भी संभव है क्योंकि आज के जमाने में youtube पर ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो आप देख न सके आपको IAS की तैयारी कराने वाले एक से एक बेहतरीन teacher youtube पर उपलब्ध मिलेंगे वह भी बिल्कुल फ्री में पढ़ाते हुए आप वहां से वीडियो देखकर बहुत ही आसानी से IAS की तैयारी कर सकते हैं.
लेकिन यहां पर आपको कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत पड़ेगी हालांकि इस तैयारी में आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है बस आपको अपना समय, मेहनत और लगन लगानी पड़ेगी।
बिना कोचिंग IAS की तैयारी कैसे करें ?
जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर रहते हैं उनके मन में हमेशा यही सवाल रहता है कि बिना कोचिंग IAS की तैयारी कैसे करें तो दोस्तों यदि आप IAS बनाना चाहते हैं आपके अंदर IAS बनाने का जुनून है तो आप बिना coaching के भी IAS की तैयारी कर सकते हैं.
बस आपको अपने ऊपर और अपनी मेहनत पर भरोसा रखना है तथा सेल्फ स्टडी करते रहना है दुनिया में सबसे ज्यादा ताकत self study में होती है बस आप जो भी विषय पढ़े उसे अच्छे से पढ़े और समझ के पढ़ें नीचे हमने आपको कुछ तरीके बताए हैं जिन तरीकों से आप बिना कोचिंग के भी IAS बन सकते हैं।
- दूरदर्शन, TV, All India radio पर जो भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम आए उन्हें देखें और उन्हें समझाने का प्रयास करें यह भी समझने का प्रयास करें कि सरकार जो भी नीतियां बना रही हैं उनके प्रभाव और दुष्प्रभाव क्या है।
- Instagram, Twitter, Facebook आदि पर भारतीय मंत्रालयों के page को follow करें और उनसे daily update रहे।
- यूट्यूब की मदद ले youtube से पढ़ाई करें तथा यूट्यूब की मदद से current affairs, दुनिया में क्या चल रहा है, देश में क्या चल रहा है इन सभी चीजों से भी Update रहे।
- अपने करंट अफेयर को मजबूत करने के लिए रोजाना अखबार पढ़ें, News देखें तथा मैगजीन आदि को भी पढ़ने की आदत डालें।
IAS फॉर्म फीस
IAS की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि IAS फॉर्म फीस कितनी होती है दोस्तों IAS की फॉर्म फीस बहुत ही कम होती है वह इसलिए कि देश का हर गरीब से गरीब बच्चा इस परीक्षा को दे सके परीक्षा में जरूरी होता है तो बस बच्चे की बुद्धिमानी और उसकी योग्यता. नीचे हमने आपको एक लिस्ट के माध्यम से IAS फॉर्म फीस के बारे में जानकारी दी है।
श्रेणी | यूपीएससी आईएएस आवेदन शुल्क |
General/OBC/EWS | 100 रुपये |
SC/ST/Ex-Serviceman/PWD/Women | छूट दी गयी है |
IAS बनाने के लिए योग्यता
IAS बनने का सपना तो हर विद्यार्थी का होता है लेकिन इसकी परीक्षा में बैठने के लिए कुछ योग्यताओं का होना बहुत ही जरूरी होता है आईए जानते हैं कि वह योग्यताएं कौन सी हैं।
- सबसे पहले विद्यार्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार के कक्षा 10 और कक्षा 12 में 35% अंक आने चाहिए।
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की degree प्राप्त करनी चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। कुछ वर्गों में आयु सीमा में छूट भी दी जाती है.
IAS की तैयारी के लिए सब्जेक्ट
यहां पर हमने आपको IAS की तैयारी के लिए जिन सब्जेक्टों की पढ़ाई की जाती है उनकी लिस्ट प्रदान की है लिस्ट के माध्यम से आज सब्जेक्ट को देख सकते हैं और उनकी तैयारी कर सकते हैं।
1 | अंतर्राष्ट्रीय संबंध |
2 | अर्थशास्त्र |
3 | इतिहास |
4 | कानून |
5 | गणित |
6 | दर्शनशास्त्र |
7 | पर्यावरणीय विज्ञान |
8 | भूगोल |
9 | मनोविज्ञान |
10 | मानवशास्त्र |
11 | राजनीति विज्ञान |
12 | लोक प्रशासन |
13 | समाजशास्त्र |
14 | सांख्यिकी |
FAQ: ias की तैयारी में कितना खर्च आता है ?
यूपीएससी की फीस कितनी है?
दृष्टि आईएएस की 1 साल कोचिंग फीस कितनी है?
आईएएस बनने के लिए सही उम्र क्या है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको आईएएस की तैयारी में कितना खर्चा आता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है लेख में हमने आपको IAS की coaching का खर्चा, किताबों का खर्चा, अन्य खर्चे तथा योग्यता क्या होती है IAS की तैयारी फ्री में कैसे करें तथा बिना कोचिंग के IAS की तैयारी कैसे करें.
इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा की है यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए जानकारी भरा रहा होगा धन्यवाद।