सरकारी आईटीआई की फीस कितनी है? -एडमिशन ,करियर ,जॉब और सैलरी | government iti ki fees kitni hai

 कक्षा 12 पास करने के बाद सभी विद्यार्थियों को कोई ना कोई आगे की डिग्री लेनी ही होती है ऐसे में कुछ विद्यार्थियों के मन में आईटीआई का सवाल उठता है बहुत से विद्यार्थियों का सपना आईटीआई करने का होता है आईटीआई करके वह अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं.

क्योंकि यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों के लिए बहुत से करियर ऑप्शन खुल जाते हैं और उन्हें अच्छी खासी सैलरी की जॉब प्राप्त होती है लेकिन इन सभी में विद्यार्थियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि government iti ki fees kitni hai जो विद्यार्थी Government कॉलेज में आईटीआई करना चाहते हैं.

government iti ki fees kitni hai, ITI karne ke bad salary, आईटीआई करने के बाद प्राइवेट जॉब, ITI karne ke bad sarkari job, आईटीआई के बाद करियर ऑप्शन, ITI me admission Kaise len, आईटीआई में क्या पढ़ाया जाता है, ITI ke sabhi courses, प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई की फीस, ITI kitne Sal Ka Hota Hai,

उनके मन में तो यह सवाल होता ही है लेकिन जो प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई करना चाहते हैं वह भी जानना ही चाहते हैं कि government iti ki fees kitni hai तो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से देंगे तो चलिए आपका ज्यादा वक्त जाया न करते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं.

government iti ki fees kitni hai ?

आईटीआई में बहुत से कोर्स होते हैं और बहुत से डिप्लोमा भी होते हैं ऐसे में आप कौन सा डिप्लोमा और कौन सा कोर्स करना चाहते हैं यह आपकी फीस पर बहुत ही अधिक प्रभाव डालता है फिर भी एक Government कॉलेज में अधिकतम फीस ₹5000 प्रति डिप्लोमा होती है यह प्राइवेट कॉलेज की फीस के मुकाबले बहुत ही कम होती है.

यह फीस कभी-कभी ₹9000 तक भी जाती है फीस कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि आप किस कॉलेज में आईटीआई कर रहे हैं और कौन सा डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते हैं तथा आपका कॉलेज किस राज्य में है यह कुछ मुख्य कारण है जो आपकी फीस पर बहुत ही बड़ा प्रभाव डालते हैं. लेकिन औसतन 5000 से ₹9000 के बीच में होती है.

आईटीआई कितने साल का होता है ?

जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि आईटीआई में बहुत से कोर्स और बहुत से डिप्लोमा होते हैं तो यह आपके कोर्स और डिप्लोमा पर निर्भर करता है कि आप उसे कितने समय में खत्म करना चाहते हैं अधिकतम एक कोर्स और डिप्लोमा करने का समय 6 महीने से 2 साल का होता है आप चाहे तो 6 महीने या 2 साल में उस डिप्लोमा को समाप्त कर सकते हैं.

PhD Kaise Kare

प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई की फीस

अब जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से सही है वह Government कॉलेज में नही बल्कि प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई करने का सोचते हैं तो एक प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई ₹15,000 से ₹80,000 तक के बीच में होती है यह आपके कॉलेज की सुविधाओं पर निर्भर करता है और जैसा कि हमने पहले बताया है कि आप कौन सा डिप्लोमा करना चाहते हैं यह भी आपकी फीस पर बहुत ही बड़ा प्रभाव डालता है लेकिन लगभग फीस 15,000 से 80,000 के बीच में ही होती है.

आईटीआई के सभी कोर्सेज

यहां पर लिस्ट के माध्यम से हमने आपको आईटीआई के सभी कोर्सेज के बारे में जानकारी दी है.

1.wireman
2.turner
3.tourist guide
4.Refrigeration, air conditioner
5.Radio and TV Mechanic
6.Painter (General)
7.operator
8.office machine operator
9.mechanic motor vehicle
10.mechanic
11.Maintenance Information Technology
12.machinist
13.instrument mechanic
14.house keeping
15.Grinder
16.front office assistant
17.fitter
18.Event Management Assistant
19.electronics
20.electronic system
21.Electrician
22.electrical
23.domestic
24.data entry
25.corporate
26.Call center
27.automobile
28.assistant

आईटीआई में क्या पढ़ाया जाता है ?

आईटीआई करने के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को उस डिप्लोमा के बारे में पढ़ाया जाता है जो उसने चयन किया होता है इसमें विद्यार्थी को उस डिप्लोमा की थ्योरी और प्रैक्टिकल के बारे में बताया जाता है आईटीआई करने के बाद विद्यार्थियों को बिना ही किसी अधिक मेहनत के बहुत ही आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है.

प्रत्येक डिप्लोमा का एक अलग सिलेबस होता है यदि आप संपूर्ण सिलेबस के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यह आपको आईटीआई के डिप्लोमा की अवधि के समय ही पता चल जाता है.

PhD Kaise Kare

आईटीआई में एडमिशन कैसे लें ?

यदि कोई भी विद्यार्थी आईटीआई में एडमिशन लेना चाहता है तो इसके बारे में पूरी जानकारी आपको नीचे प्राप्त हो जाएगी.

  1. आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को शैक्षिक योग्यताओं को पूरा करना होता है जिसमें दसवीं और 12वीं की कक्षा पास करना होता है.
  2. उसके बाद जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं सरकारी या फिर प्राइवेट उस कॉलेज का एडमिशन फॉर्म भर देना है यानी कि आवेदन कर देना है.
  3. आवेदन करते वक्त मांगे गए दस्तावेजों को सही से देना है और आवेदन करने के बाद मेरिट लिस्ट आने का इंतजार करना है.
  4. एक बार जब मेरिट लिस्ट जारी हो जाए तो आपको उसमें अपना नाम देखना है.
  5. जब मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ जाए तो आपको अपने मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी लेकर कॉलेज में जमा करना है.
  6. दस्तावेजों की कॉपी जमा करने के बाद आपको फीस जमा करना है जैसे ही आप फीस जमा कर देते हैं आपका ऐडमिशन आईटीआई के कॉलेज में हो जाता है.
ITI me admissionAdmission link

आईटीआई के बाद करियर ऑप्शन

यहां पर नीचे हमने आपको आईटीआई करने के बाद कौन से करियर ऑप्शन खुलकर सामने आते हैं उनके बारे में लिस्ट प्रदान की है.

1.Jobs in the Public Sector
2.Jobs in the Private Sector
3.Jobs in Foreign Countries

आईटीआई करने के बाद सरकारी जॉब

आईटीआई करने के बाद विद्यार्थियों को सरकारी जॉब मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं वह कौन-कौन सी सरकारी जॉब है जो आईटीआई करने के बाद विद्यार्थियों को प्राप्त होती है इसके बारे में लिस्ट में आप देख सकते हैं.

MAN LADKA

1.telecommunication
2.State Electricity Board
3.Railway
4.para military force
5.Ordnance Factories
6.Oil and Natural Gas Corporation Limited
7.Indian Railway
8.Indian Navy
9.Indian army
10.Indian Air Force

आईटीआई करने के बाद प्राइवेट जॉब

1.Tata steel
2.Tata Power
3.Reliance Power
4.larsen and turbo
5.Bajaj electrical limited
6.As a technician in a mobile company

आईटीआई करने के बाद सैलरी

कहां जाता है कि आईटीआई करने के बाद विद्यार्थी को अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी प्राप्त होती है लेकिन सैलरी कितनी होती है इसके बारे में लगभग कोई नहीं जानता है तो नीचे हमने आपको बताया है कि आपको आईटीआई करने के बाद लगभग कितनी सैलरी प्राप्त हो सकती है.

note

Test Engineer₹ 2,76,706/year
Network Engineer₹ 3,17,541/year
ITI Fitter₹ 1,54,188/year
ITI Electrician₹ 1,73,000/year
HR Executive₹ 6,04,411/year
Finance Executive₹ 9,28,152/year
Electrician₹ 2,57,139/year
Contract Engineer₹ 2,39,371/year
Assistant Executive Engineer₹ 7,45,723/year
AEE₹ 6,08,182/year

FAQ: government iti ki fees kitni hai ?

आईटीआई का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

आईटीआई के सबसे अच्छे कोर्स में डिजेल मैकेनिक, मोटर वाहन मैकेनिक, वेल्डर, फिटर, प्लंबर आदि के कोर्स आते हैं

आईटीआई की पढ़ाई कितने साल की होती है?

आईटीआई की पढ़ाई 6 महीने से 2 साल के बीच में होती है कुछ कोर्स 6 महीने 9 महीने 1 साल या 2 साल के होते हैं.

आईटीआई का 6 महीने का कोर्स कौन सा है?

आईटीआई का 6 महीने का कोर्स डॉमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर व असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन कोर्स होता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको government iti ki fees kitni hai इसके बारे में जानकारी दी है लेख में हमने आपको आईटीआई कितने साल का होता है प्राइवेट कॉलेज के आईटीआई की फीस के बारे में बताया है और आईटीआई के सभी कोर्सेज तथा क्या पढ़ाया जाता है यह भी बताया है और आईटीआई में एडमिशन कैसे ले.

आईटीआई करने के बाद सरकारी और प्राइवेट जॉब तथा करियर ऑप्शन और सैलरी के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

Leave a Comment