MA सब्जेक्ट लिस्ट in hindi – योग्यता ,फीस ,जॉब्स और आवेदन प्रक्रिया | ma subject list

MA subject list | M.A सब्जेक्ट लिस्ट : आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थी B A करने के बाद MA करते हैं और भविष्य में अपना करियर अच्छा बनाना चाहते हैं यह कोर्स केवल 2 साल का होता है MA के सभी विद्यार्थी MA subject list के बारे में जानने का प्रयास करते हैं क्योंकि अगर उनको पहले से या पता होगा कि M.A में कितने सब्जेक्ट पढ़ाया जाते है.

तो उन लोगों को काफी ज्यादा मदद मिल जाएगी MA करने वाले विद्यार्थी ज्यादातर इस लाइन में जाते हैं जैसे की टीचर, लेक्चरर, न्यूज़, मीडिया, सोशल वर्कर आदि बनते हैं इन लोगों की सैलरी भी अच्छी खासी होती है MA करने का यह मतलब होता है.

M.A subject list

की आपको जो सब्जेक्ट पसंद हो उस सब्जेक्ट पर आप लोगों की अच्छी खासी पकड़ होनी चाहिए ताकि उसे सब्जेक्ट के जरिए आप लोग अपना कैरियर बना सके तो चलिए हम आप लोगों को MA subject list के बारे में जानकारी देते हैं.

आप लोग हमारे इस लेख में अंत तक बन रहे ताकि आप लोगों को MA से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके तो आईए जानते हैं MA सब्जेक्ट लिस्ट के बारे में.

MA Course Highlights

Level of CoursePostgraduate
Duration2 Years
Course Full NameMaster of Arts
Top Recruitersएक्सेंचर, डेल, मिंत्रा, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, टाइम ऑफ इंडिया इत्यादि।
Job ProfilesJournalist, Photographer, Writer, Teacher, Social Worker etc
FeesINR 5,000 to 1 lakh
Entrance ExamsTISSNET, DUET, JNUEE, IPU CET etc
Eligibilityन्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री
Average SalaryINR 3-5 LPA

MA subject list | M.A सब्जेक्ट लिस्ट

M.A का पूरा नाम मास्टर ऑफ आर्ट्स होता है M.A में इतिहास, भूगोल, मानविकी, राजनीति, सामाजिक विज्ञान, संचार आदि विषय पढ़ाए जाते हैं। आपने जिस विषय से B A को पूरा किया है उस विषय से ही आपको MA भी करना होगा अपने M.A के कोर्स की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद आप अपने विषय में पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते हैं.

PhD Kaise Kare

M.A का कोर्स करने के लिए यह जरूरी है कि पहले आपने B A पूरा किया होगा लगभग सब कॉलेज में MA की पढ़ाई होती है कुछ बड़े यूनिवर्सिटीज में M.A में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ता है तब जाकर आप बड़े कॉलेज में दाख़िला करवा सकते हैं उसके बाद ही आप MA की डिग्री को हासिल कर सकते हैं.

MA में विषय तो अत्यधिक ज्यादा होते हैं लेकिन आप जिन विषयों से B A किया है उनमें से आप किसी एक विषय को लेकर ही आगे जा सकते हैं आपको उस सब्जेक्ट को ही चयन करना चाहिए जिसमें आपको अपना कैरियर बनाना हो आप जो B A में जो मेजर सब्जेक्ट रखते हैं उस सब्जेक्ट से यदि MA भी करते हैं तो आपको MA में काफी ज्यादा सहयोग भी मिलता है और ज्यादा से ज्यादा जानकारी भी उस सब्जेक्ट के बारे में प्राप्त हो पाती है.

PhD Kaise Kare

1Economics (अर्थशास्त्र)
2Psychology (मनोविज्ञान)
3History (इतिहास)
4Geography (भूगोल)
5Political Science (राजनीति शास्त्र)
6Anthropology (मानव शास्त्र)Library and 
7InforMAtion(पुस्तकालय और सूचना)
8Public Administration (लोक प्रशासन)
9Literature ( साहित्य)
10Sociology (समाजशास्त्र)

1. Economics

इकोनॉमिक्स को हिंदी में अर्थशास्त्र कहते हैं इसमें आपको फाइनेंशियल चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है यह सब्जेक्ट कॉमर्स स्ट्रीम के अंदर भी आता है MA से पहले आप B A में भी इकोनॉमिक्स को पढ़ते है. B A से ज्यादा MA मैं गहराई से मैं गहराई से इकोनॉमिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है इकोनॉमिक्स में रुचि रखने वाले सभी विद्यार्थी इकोनॉमिक्स के टॉपिक को और बेहतर समझ सकते हैं.

2. Psychology

मनोविज्ञान एक रोचक विषय है जो आज के समय में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है सही में मनोविज्ञान को मां और दिमाग के अध्ययन को कहा जाता है जो भी व्यक्ति मनोविज्ञान में काफी ज्यादा रुचि लगा लेता है.

bsc ka full farm

वह व्यक्ति किसी भी अन्य व्यक्ति का दिमाग आसानी से पढ़ सकता है मनोविज्ञान में करियर से लेकर काफी ज्यादा आप्शन रहते हैं कोई भी छात्र MA की पढ़ाई पूरी करके अपना कैरियर बन सकता है.

3. History

इतिहास काफी ज्यादा छात्रों द्वारा चुने जाने वाले सब्जेक्ट में से एक सब्जेक्ट है क्योंकि इतिहास को आप लोग शुरू से ही पढ़ रहे होते हैं इसलिए आपको ज्यादा समझ में आती है और अंत तक कुछ लोग इतिहास को ले जाते हैं. इसमें हमें या पढ़ाया जाता है कि किस तरह आधुनिकरण और हमारे देश का विकास हुआ इन सब चीजों के बारे में हमें जानकारी दी जाती है.

6. Anthropology

मानव शास्त्र को एंथ्रोपोलॉजी कहा जाता है इस सब्जेक्ट में मानो जाति के विकास के बारे में और अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है बहुत से छात्र मा में इस सब्जेक्ट को इसलिए चुनते हैं क्योंकि उन्हें मानव जाति के वर्तमान और अतीत के बारे में पढ़ना पसंद होता है.

7. भूगोल

भूगोल में आपको धरातल यानी जमीन के बारे में अध्ययन कराया जाता है भूगोल विषय की पढ़ाई हम तो शुरू से ही करते आ रहे हैं इसलिए हमें M.A में पहुँचने  से पहले ही यह जानकारी हो जाती है कि भूगोल के अंदर किन चीजों की पढ़ाई कराई जाती है बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जिनको भूगोल में काफी ज्यादा रुचि होती है  वे लोग M.A में भी भूगोल विषय से ही अपनी पढ़ाई करते हैं भूगोल को आप मुख्य सब्जेक्ट के तौर पर ले सकते हैं.

8. राजनीति विज्ञान

राजनीति विज्ञान को पॉलिटिकल साइंस भी कहा जाता है या सब्जेक्ट बीए में मुख्य सब्जेक्ट में से एक सब्जेक्ट होती है M.A में एडमिशन लेने वाले बहुत से छात्र ज्यादा तर पॉलिटिकल साइंस को ही चुनते है जिनकी रुचि पॉलिटिकल साइंस मैं होती है वे लोग पॉलिटिकल साइंस को अवश्य लेते हैं क्योंकि पॉलिटिकल साइंस में राजनीति से जुड़े बहुत सारी चीजों के बारे में बताया जाता है .

9. गृह विज्ञान

आज के समय में एक ऐसी सब्जेक्ट है इसमें खाना बनाने से लेकर घर परिवार में यूज करने वाली सभी चीजों के बारे में बताया जाता है होम साइंस को हिंदी में गृह विज्ञान कहा जाता है परिवार से जुड़े हर प्रकार की बातों को विस्तार से बताया जाता है इसमें सिलाई कढ़ाई बुनाई आज के बारे में बताया जाता है.

इस सब्जेक्ट को कोई भी स्टूडेंट मन लगाकर पढ़ाई करता है तो उसे विज्ञान के बारे में पूरा नॉलेज हो जाता है और घर से जुडी जानकारियां भी आपको प्राप्त हो जाती है गृह विज्ञान के अंतर्गत इन सब की जानकारी दी जाती है .

10. हिंदी

हिंदी तो भारत की एकमात्र भाषा है जो पूरे भारत देश में 80% लोगों द्वारा बोली जाती है हिंदी एक साहित्य विषय है हिंदी से जुड़े तमाम विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है M.A के पूरे 2 साल में जो भी स्टूडेंट हिंदी सब्जेक्ट से पड़ता है. उसे हिंदी साहित्य जगत के कहानी, कविता, नाटक, लेख, हिंदी व्याकरण, मातृभाषा आदि इन सभी विषयों की जानकारी पूरे 2 साल में हिंदी वाले विद्यार्थी को विस्तार से दी जाती है .

M.A क्या है ?

MA का पूरा नाम मास्टर्स ऑफ़ आर्ट्स होता है इसे एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री बोलते हैं इसमें मानविकी, भूगोल, गृहविज्ञान समाजिक विज्ञान, संचार, और भाषा विज्ञान, आदि सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं MA करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा और डिग्री प्राप्त करने के लिए ही MA करते हैं.

M.A kya hai

अगर सब्जेक्ट की बात करें तो  B A और M. A में लगभग सेम सब्जेक्ट ही होती हैं आप B A में जो भी सब्जेक्ट को चयन करते हैं उसमें से कोई एक सब्जेक्ट को लेकर आप MA कर सकते हैं M .A में आपको थेवरी के अलावा प्रैक्टिकल से जुड़े कार्यों के बारे में भी बताया जाता है.

M.A कोर्स के विषय 

M .A कोर्स में आने वाले विषयों की लिस्ट नीचे हमने दी है –

1हिस्ट्री
2जियोग्राफी
3पॉलिटिकल साइंस
4हिंदी
5इंग्लिश
6 सोशल वर्क
7इंटीरियर डिज़ाईन
8कल्चर एंड मीडिया
9पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
1oजेंडर स्टडीज़

M.A के लिए टॉप कॉलेज

MA करने के लिए बहुत से छात्रों को कॉलेज को चयन करने में परेशानी होती है कुछ विद्यार्थी यह सोचते रहते हैं कि कोई एक अच्छा सा कॉलेज मिल जाए जिससे हम लोग MA कर सके तो  इसके लिए NIRF इंडिया रैंकिंग के साथ टॉप कॉलेज की सूची नीचे हमने दी है जिसे आप लोग अवश्य देखें.

M.A kya hai

NIRF इंडिया रैंकिंग कॉलेज       कॉलेज सालाना फीस (INR)
1 मिरांडा हाउस, नई दिल्ली 14,530
2 लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन  17,976
 3    हिंदू कॉलेज,  नई दिल्ली16,590
     4       स्टीफन कॉलेज 10,299
9  हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली13,309
13 आत्म राम सनातन धर्म कॉलेज13 11,771
14  श्री वेंकटेश्वर कॉलेज24,067
43 इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन  21,000
–  रामजस कॉलेज, नई दिल्ली 14,284

M.A के लिए योग्यता

यदि आपको MA की डिग्री हासिल करनी है तो योग्यता के बारे में पता होना आवश्यक है MA करने के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज द्वारा कुछ योग्यताये निर्धारित की गई है जिनको पूरा करने के बाद ही आप  MA की पढाई पूरी कर सकते है .

M.A की पढ़ाई करने के लिए हर एक विद्यार्थी को किसी भी यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त इंटर या फिर ग्रेजुएशन की परीक्षा में विद्यार्थी के न्यूनतम मार्क्स 45% से अधिक होना आवश्यक है.

Graduation kya hota hai

यदि इंटर की परीक्षा में आपके मार्क्स 50% से अधिक होते हैं तो कोई भी छात्र किसी भी यूनिवर्सिटी कॉलेज से M . A की पढ़ाई कर सकता है.

M.A के लिए आवेदन प्रक्रिया

MA में एडमिशन कराने के लिए निम्नलिखित स्टेप को आप लोगों को फॉलो करना पड़ता है कुछ ऐसे स्टेप है जिन्हें आपको MA में एडमिशन कराने के समय आपको फॉलो करना होता है.

  • जिस कॉलेज में आप एडमिशन करना चाहते हैं उस कॉलेज में आपकी चुनी हुई सब्जेक्ट उपलब्ध कराते हैं या नहीं इस बात का पता लगये .
  • ध्यान पूर्वक कॉलेज में जो कोर्स और कॉलेज के लिए जो योग्यता दी जाती है उसे ध्यान से पढ़ें.
  • कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसमे आपके रिजल्ट के अनुसार डायरेक्ट ऐडमिशन भी मिल जाता है उसके बाद भी एडिशनल चीजों के मुताबिक सिलेक्शन होता है जिसमें ज्यादातर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू होते हैं.
  • M . A में देने वाले एड्रेस एग्जाम का पता लगये और उस कॉलेज द्वारा स्वीकार किया जाने वाले योग्य एग्जाम चुने.
  • जिस कोर्स को आपने चुना है उसमें कॉलेज और कोर्स को काउंसलिंग में सेलेक्ट करें.
  • यह सब करने के बाद अपनी आवेदन प्रक्रिया को रजिस्टर करें और दस्तावेज को जमा करें.

M.A के लिए आवश्यक दस्तावेज़

M . A  में एडमिशन कराने के समय विद्यार्थियों को आवेदन प्रक्रिया जानने के साथ-साथ उससे जुड़े कोर्स में अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो हमने कुछ जरूरी दस्तावेज बताएं हैं उसे आप लोग अवश्य देखें.

  • आप लोगों के पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना आवश्यक है.
  • यदि आप 12वीं के बाद कोई ग्रेजुएशन करते हैं तो उसकी मार्कशीट होना चाहिए.
  •  यदि आप 12वी के बाद कोई और पढाई करते है तो उसका सर्टिफिकेट चाहिए भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र जिसमें आपकी जन्म तिथि एवं पासपोर्ट हो.
  • आपकी पासपोर्ट साइज 5 फोटो होना चाहिए.

M. A के बाद करियर स्कोप लिस्ट 

MA के बाद करियर स्कोप की लिस्ट हमने दी है उसे आप लोग अवश्य देखें.

1एडिटर
2रिसर्चर
3लेक्चरर / असिस्टेंट प्रोफेसर
4वॉइस असिस्टेंट
5गवर्नमेंट अफसर
6कंटेंट राइटर
7न्यूज़रीडर / न्यूज़पेपर
8लैंग्वेज स्पेशलिस्ट
9हिंदी ट्रांसलेटर
10स्टोरी राइटर
11टीचर
12ऑथर
13लिरिसिस्ट
14जर्नलिस्ट
15स्पीच राइटर
16इंटरप्रेटर

M. A ki Books 

M. A करने के लिए आप लोगो निम्नलिखित बुक्स का प्रयोग कर सकते हैं इस लिस्ट में हमने MA की कुछ बुक्स और उनके लेखक के नाम  दिए है उन्हें आप लोग अवश्य देखें .

राधा मोहन गडनायकगद साहित्य –
रामचंद्र तिवारीआधुनिक हिंदी काव्य और कावु
राधा मोहन गडनायकगद साहित्य
डॉ गंगा सहाय प्रेमिकाव्य शास्त्र ईश्वर साहित्य लोचन
हिंदी साहित्य का इतिहसरामचंद्र शुक्ल

M.A के बाद किस फील्ड में मिलेंगी जॉब्स

MA करने के बाद आप लोगों के पास नौकरी के बहुत सारे ऑप्शन रहेंगे जिसमें से आप लोग कोई भी जॉब कर सकते हैं यदि जॉब को करना है तो डिग्री तो होनी चाहिए इसीलिए डिग्री हासिल करने के लिए कुछ विद्यार्थी MA की डिग्री हासिल कर लेते हैं और उसके बाद और उसके बाद वे विद्यार्थी निम्नलिखित क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं.

1टीचर एंड लेक्चरर
2न्यूज़ एंड मीडिया
3एजुकेशनल इंस्टिट्यूट
4इंडस्ट्रियल हाउसेस
5टूरिज़्म इंडस्ट्री
6बिज़नेस हाउसेस
7सोशल वर्कर
8बिज़नेस कंसलटेंट
9लॉबिस्ट / ऑर्गनाइज़र
10ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर

MA की फीस कितनी है ?

बहुत से विद्यार्थी B A करने के बाद MA करने का विचार बनाते हैं तो उनके मन में या रहता है की MA में कितनी फीस देनी पड़ती है तो दोस्तों फीस तो आप लोगों के कॉलेज पर निर्भर करती है कि आप लोग किस तरह के कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं .

PhD Kaise Kare

यदि आप लोग सरकारी कॉलेज से MA कर रहे हैं तो आप लोगों की फीस बहुत ही कम पड़ती है एक सेमेस्टर में लगभग 250 सौ से 300 रु तक ही पढ़ते हैं यदि आप प्राइवेट कॉलेज से MA कर रहे हैं तो 4 हजार से 5 हजार तक का खर्चा लगता है
हर एक कॉलेज में अलग-अलग फीस पड़ती है .

MA करने के फायदे

  1. MA करने के बाद आप लोगों के पास MA की एक डिग्री हो जाती है इसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते हैं.
  2. MA करने के बाद आप जिस सब्जेक्ट से MA करते हैं उस सब्जेक्ट में आप एक्सपर्ट हो जाते हैं.
  3. MA करने वाले विद्यार्थियों को समाज में सम्मान मिलने लगता है.
  4. MA करने वाले विद्यार्थी को नौकरी में सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है.
  5. MA करने के बाद आप Phd जैसे कोर्स के लिए योग्य बन जाते हैं.
  6. Ugc net की पढ़ाई करना चाहता है तो उसे Ugc net  के एग्जाम के लिए आपको MA करना पड़ता है.

MA ke baad kya kare ?

MA करने वाले विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरूर आता है की MA के बाद क्या करें MA करके MA की डिग्री तो हासिल कर लेते हैं लेकिन उसके बाद कंफ्यूज होते हैं कि अब क्या करें MA एक हाई लेवल की डिग्री होती है जिसके बाद आपके पास करियर को लेकर बहुत से रास्ते होते हैं.

आप चाहे तो MA के बाद पीएचडी कर सकते हैं या फिर आपकी रूचि टीचिंग में हो तो आप MA के बाद B.Ed कर सकते हैं इसके अलावा भी बहुत से ऑप्शन है MA के बाद तरह-तरह की सरकारी नौकरियां निकलती रहती है तो उसके बाद आप नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं .

जब तक आपको नौकरी नहीं मिलती तब तक के लिए आप चाहे तो कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं या फिर न्यूज़ पेपर मीडिया हाउस जैसी जगह पर अपने एक्सपर्ट सब्जेक्ट के माध्यम से काम कर सकते हैं.

FAQ: MA subject list

[faq-scheMA id=”1633″]

निष्कर्ष

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि B A के बाद ज्यादातर विद्यार्थी MA करना पसंद करते हैं क्योंकि उनको अपने जीवन में अपना करियर बनाना रहता है तो वे लोग एक सब्जेक्ट पर अपनी शुरू से ही पकड़ बनाए रहते हैं और उसे सब्जेक्ट को लेकर अपना कैरियर बनाते हैं.

तो दोस्तों यदि आप लोग भी MA के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे इसलिए को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आप लोगों को  MA के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके इस लेख के माध्यम से हमने मां के बारे में पूरी जानकारी बताई है.

Leave a Comment