MA में कितने सब्जेक्ट होते हैं? सब्जेक्ट लिस्ट ,एवं फीस | ma subject list in hindi

एमए या मास्टर ऑफ़ आर्ट्स एक पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है जिसकी अवधि दो बर्ष होती है लेकिन यह समय देश और विशेष कार्यक्रम पर निर्भर कर सकता है प्रत्येक इच्छुक उम्मीदवार अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद एमए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

M.A. मे एक बर्ष दो सेमेस्टर होते हैं मतलब कुल चार सेमेस्टर, जिसमें चौथा सेमेस्टर इंटर्नशिप का होता है यह विविध पाठ्यक्रम वाला ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है क्योंकि इसमें प्रत्येक विशेषज्ञता में लगभग चार से आठ अनिवार्य मुख्य विषय शामिल हैं.

ma subject list in hindi, एमए सब्जेक्ट लिस्ट इन हिंदी , एमए क्या है , M.A kya hai , एमए के लिए महत्वपूर्ण सब्जेक्ट लिस्ट, M.A ke liye mahatvapurn subject list, M.A ke Pramukh vishayon ka syllabus, एमए के लिए शैक्षिक योग्यता, MA admission ke liye anivarya dastavej,

इसके साथ ही, उम्मीदवारों को कई वैकल्पिक पाठ्यक्रमों में से चयन करना आवश्यक है यदि आप लोग अपने अच्छे भविष्य के निर्माण हेतु ma पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स की पढ़ाई करना चाह रहे हैं.

तो आपके लिए ma subject list in hindi के बारे में जानना बेहद अनिवार्य है आज इस लेख में हम आप लोगों को ma सब्जेक्ट लिस्ट इन हिंदी के विषय में विस्तार से बताएंगे ma subject list in hindi एवं संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

एमए क्या है ?

MA जिसे हम मास्टर ऑफ़ आर्ट्स भी कह सकते हैं इस डिग्री की प्राप्ति के बाद आप कॉलेजेस या यूनिवर्सिटीज़ में बच्चों को पढ़ाने का अवसर पा सकते है यह एक पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है जो आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद कर सकते हैं यह डिग्री आप को कई तरह की विशेषज्ञताओं में देखने को मिल सकती है.

मास्टर आफ आर्ट्स डिग्री के लाभों में गहन ज्ञान प्राप्त करना, कैरियर के अवसरों में वृद्धि, उच्च कमाई की क्षमता, बढ़ी हुई प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता, बेहतर नेटवर्किंग कौशल एवं नौकरी बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहना शामिल हैं इस डिग्री को कंप्लीट करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

कोर्स का नामहिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन (M.A. हिंदी)
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40%
फीसINR 8,000-INR 25,000
MA Hindi के बाद पाठ्यक्रमB.Ed, PhD, MBA, M.phil (हिंदी)
समयांतराल2 वर्ष
नौकरियां-व्याख्याता / सहायक प्रोफेसर
-शोधकर्ता
-हिंदी अनुवादक
-पत्रकार
शीर्ष कॉलेज-मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
-लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
-हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली

यह भी पढ़े – बीएएमएस कोर्स डिटेल इन हिंदी – योग्यता ,फीस ,करियर और प्रवेश परीक्षा | BAMS course details in hindi

ma subject list in hindi

मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) में लगभग 94 पाठ्यक्रम सामिल हैं एमए आर्ट फील्ड से जुड़ी हुई डिग्री है आम तौर पर BA यानी बैचलर ऑफ़ आर्ट्स करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा और डिग्री के लिए MA को चुनते हैं. Ma में हिंदी साहित्य, भाषा विज्ञान दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, मानविकी, भूगोल, नृविज्ञान समाजिक विज्ञान, संचार, और भाषा विज्ञान, इत्यादि सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है MA विषय का मूल रूप से MA में मिलने वाली सभी स्पेशलाइज़ेशन में से एक है.books

BA और MA दोनों ही आर्ट फील्ड से जुड़ी डिग्री होने के कारण इनके सब्जेक्ट्स में ज़्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता हैं यहां पर हम आप लोगों को ma subject list in hindi के विषय में बताने जा रहे हैं तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए ma सब्जेक्ट के विषय में जानते हैं.

क्रम संख्याविषय का नाम
1.अंग्रेजी साहित्य
2.राजनीति विज्ञान
3.अर्थशास्त्र
4.इतिहास
5.समाज शास्त्र
6.भूगोल
7.शिक्षा
8.अंग्रेज़ी

एमए के लिए महत्वपूर्ण सब्जेक्ट लिस्ट

एमए करने के लिए सब्जेक्ट की लिस्ट बहुत लंबी है आप अपनी योग्यता एवं पसंद के हिसाब से विषय का चुनाव कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एमए के कुछ महत्वपूर्ण सब्जेक्ट की लिस्ट दे रहे हैं जिसमें से आप किसी भी विषय से में कर सकते हैं.

क्रम संख्याविषय का नाम
1.Rural studies
2.Religious studies (धर्मशास्त्र)
3.Public Administration (लोक प्रशासन)
4.Psychology (मनोविज्ञान)
5.Political Science (राजनीति शास्त्र)
6.Philosophy (दर्शन शास्त्र)
7.Music (संगीत)
8.M.A in different language (अलग अलग भाषाएं)
9.Literature ( साहित्य)
10.Library and Information(पुस्तकालय और सूचना)
11.History (इतिहास)
12.Geography (भूगोल)
13.Economics (अर्थशास्त्र)
14.Archaeology (पुरातत्व शास्त्र)
15.Anthropology (मानव शास्त्र)
16.Sociology (समाजशास्त्र)

एमए के प्रमुख विषयों का सिलेबस

यहां पर हम आप लोगों को एमए के उन प्रमुख विषयों के सिलेबस की जानकारी टेबल के माध्यम से दे रहे हैं जिनकी मार्केटिंग वैल्यू सबसे ज्यादा है इसके अलावा अगर आप किसी अन्य सब्जेक्ट से एमए करना चाहते हैं तब भी आप उस सब्जेक्ट को लेकर आगे बढ़ सकते हैं.PhD Kaise Kare

1. अर्थशास्त्र

सेमेस्टर Iसेमेस्टर द्वितीय
व्यष्‍टि अर्थशास्त्रअंतरराष्ट्रीय वित्त
ऐच्छिक Iमात्रात्मक सिद्धांत और तरीके
समष्टि अर्थशास्त्रसेमिनार द्वितीय
अर्थमितिवैकल्पिक द्वितीय
सेमिनार Iविकासात्मक अर्थशास्त्र और योजना
सेमेस्टर तृतीयसेमेस्टर चतुर्थ
विकास अर्थशास्त्रअर्थमिति द्वितीय
सार्वजनिक अर्थशास्त्रग्रामीण अर्थशास्त्र
सेमिनार तृतीयभारतीय अर्थव्यवस्था
पर्यावरणीय अर्थशास्त्रपरियोजना
शैक्षणिक लेखनअर्थशास्त्र और कानून
परियोजनासेमिनार चतुर्थ

2. इतिहास

सेमेस्टर Iसेमेस्टर द्वितीय
प्राचीन भारत के पहलूमध्यकालीन भारत में राज्य और समाज
मध्यकालीन भारत में राज्य और समाजआधुनिक भारत
तमिलनाडु का इतिहासभारत सरकार और राजनीति
तमिलनाडु का इतिहास
अंतःविषय पाठ्यक्रम – साहित्य के माध्यम से इतिहास
सेमेस्टर तृतीयसेमेस्टर चतुर्थ
आधुनिक भारतहिस्टोरिओग्राफ़ी
दुनिया के इतिहासतमिलनाडु का इतिहास
ऐतिहासिक अध्ययन में कंप्यूटर अनुप्रयोगभारत का आर्थिक इतिहास
अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में समसामयिक मुद्देचोलों का इतिहास/गुप्तों का इतिहास
विशेष पाठ्यक्रम-अनुसंधान पद्धति

3. राजनीति विज्ञानPhD Kaise Kare

सेमेस्टर Iसेमेस्टर द्वितीय
पश्चिमी राजनीतिक विचार (प्लेटो से हेगेल तक)राजनीतिक समाजशास्त्र
समसामयिक राजनीतिक सिद्धांतमार्क्स के बाद से राजनीतिक सोच
अनुसंधान क्रियाविधितुलनात्मक राजनीति
प्राचीन भारतीय राजनीतिक विचारभारतीय संवैधानिक व्यवस्था
व्यावहारिक कार्य/व्यायामव्यावहारिक कार्य/व्यायाम
सेमेस्टर तृतीयसेमेस्टर चतुर्थ
लोक प्रशासनराजनीति विज्ञान में अवधारणा और मुद्दे
अंतरराष्ट्रीय राजनीतिशीतयुद्धोत्तर अंतर्राष्ट्रीय संबंध
भारत में राजनीतियूपी के विशेष संदर्भ में राज्य की राजनीति
आधुनिक भारतीय राजनीतिक विचारभारतीय प्रशासन
व्यावहारिक कार्य/व्यायामनिबंध और मौखिक परीक्षा

4. समाजशास्त्र

सेमेस्टर Iसेमेस्टर द्वितीय
सामान्य समाजशास्त्रऔद्योगिक समाजशास्त्र
शास्त्रीय समाजशास्त्रीय सिद्धांतभारतीय समाज पर परिप्रेक्ष्य
भारतीय समाज और संस्कृतिग्रामीण विकास का समाजशास्त्र
ग्रामीण समाजशास्त्रगुणात्मक और मात्रात्मक अनुसंधान
सेमेस्टर तृतीयसेमेस्टर चतुर्थ
उन्नत सामाजिक सिद्धांत रुझानसंगठन और मानव संसाधन का समाजशास्त्र
समाजशास्त्रीय अवधारणाएँ और प्रमुख विचारजनसंचार का समाजशास्त्र

5. अंग्रेजीM.A kya hai

सेमेस्टर Iसेमेस्टर द्वितीय
अंग्रेजी में साहित्य: 1550-1660 (भाग-1)अंग्रेजी में साहित्य: 1550-1660 (भाग-2)
अंग्रेजी में साहित्य: 1660-1798 (भाग-1)अंग्रेजी में साहित्य: 1660-1798 (भाग-2)
अंग्रेजी में साहित्य: 1798-1914 (भाग-1)अंग्रेजी में साहित्य: 1798-1914 (भाग-2)
अंग्रेजी में साहित्य: 1914-2000 (भाग-1)अंग्रेजी में साहित्य: 1914-2000 (भाग-2
सेमेस्टर तृतीयसेमेस्टर चतुर्थ
अमेरिकी साहित्य (भाग-I)अमेरिकी साहित्य (भाग-II)
क्रिटिकल थ्योरी (भाग- I)क्रिटिकल थ्योरी (भाग- II)
अंग्रेजी में भारतीय लेखन (भाग-I)अंग्रेजी में भारतीय लेखन (भाग-II)

एमए के लिए शैक्षिक योग्यता

Ma एक स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए ?

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  2. एमए करने के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी में स्नातक की डिग्री या बीए होना बेहतर है.
  3. एमए करने के लिए छात्र-छात्रा का किसी एक विशेष सब्जेक्ट में पारंगत होना अनिवार्य है जिससे कि वह एमए में उसी सब्जेक्ट का स्पेशलाइजेशन कर सकें.

एमए में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं

भारत देश के बहुत से यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षाएं देनी पड़ती हैं यहां पर ma के लिए उन परीक्षाओं की लिस्ट दी जा रही है जिन्हें भारत देश के टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए पास करना पड़ता है.

क्रम संख्याप्रवेश परीक्षा का नाम
1.PU CET
2.JNUEE
3.ITM NEST
4.IPU CET
5.CUCET
6.CPGET (OUCET)
7.AUCET
8.TISSNET

एमए में एडमिशन के लिए अनिवार्य दस्तावेज

नीचे एमए के लिए अनिवार्य दस्तावेज की लिस्ट दी गई हैbsc karne ki fis

1.
भारतीय नागरिकता का प्रमाण जिसमें जन्म पत्री या पासपोर्ट हो सकता है
2.ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की मार्कशीट
3.कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट
4.कैंडिडेट की 5 पासपोर्ट साइज़ फोटो
5.
किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया ‘फिज़िकल फिटनेस सर्टिफिकेट
6.10वीं और 12वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट

एमए के लिए भारत के टॉप कॉलेज एवं फीस

एमए की पढ़ाई करने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को कई बार महाविद्यालय कॉलेज का चयन करने में समस्याएं आती हैं यहां पर हम आप लोगों को टॉप रैंकिंग वाले भारतीय विद्यालय की लिस्ट दे रहे हैं आप इन विश्वविद्यालय कॉलेज से ma की पढ़ाई उचित ढंग से कर सकते हैं.

 टॉप कॉलेज रैंकिंगकॉलेजसालाना फीस(INR)
1मिरांडा हाउस, नई दिल्ली14,530
2लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली17,976
3हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली16,590
4स्टीफन कॉलेज10,299
9हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली13,309
13आत्म राम सनातन धर्म कॉलेज11,771
14श्री वेंकटेश्वर कॉलेज24,067
43इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन21,000
43रामजस कॉलेज, नई दिल्ली14,284

एमए के बाद कार्य क्षेत्र

अधिकांश विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न रहता है कि हम ma की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद कौन से स्कोप में दस्तक दे सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को ma के बाद के कार्य क्षेत्र कौन से हैं उनकी लिस्ट प्रदान कर रहे हैं आप अपनी स्वैक्षा अनुसार किसी भी फील्ड में कदम रख सकते हैं.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

क्रम संख्याकार्यक्षेत्र
1.स्पीच राइटर
2.स्टोरी राइटर
3.वॉइस असिस्टेंट
4.लैंग्वेज स्पेशलिस्ट
5.लेक्चरर / असिस्टेंट प्रोफेसर
6.लिरिसिस्ट
7.रिसर्चर
8न्यूज़रीडर / न्यूज़पेपर
9.टीचर
10.जर्नलिस्ट
11.गवर्नमेंट अफसर
12.कंटेंट राइटर
13.ऑथर
14.एडिटर
15.इंटरप्रेटर
16हिंदी ट्रांसलेटर

FAQ: ma subject list in hindi

क्या एमए के बाद पीएचडी कर सकते हैं ?

जी हा एमए करने के बाद अप पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके मास्टर आफ आर्ट्स की डिग्री में अंक 50% से ऊपर होने चाहिए.

क्या एमए के बाद हम पढ़ सकते हैं ?

एमए की सफल डिग्री लेने के बाद आप प्राइवेट या फिर गैर प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हो सकते हैं वहां पर आपको सैलरी योग्यता अनुसार दी जाएगी.

एमए की डिग्री कितने वर्ष की होती है ?

एमए 2 साल की अवधि का डिग्री कोर्स है जिसे छात्र-छात्रा ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के पश्चात तुरंत कर सकते हैं एमए करने के बाद छात्र-छात्रा पूर्व स्नातक हो जाते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज जी लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को ma subject list in hindi के विषय में विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी दी है अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा.

तो आप लोगों को एमए सब्जेक्ट लिस्ट इन हिंदी एवं एमए से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और निश्चित ही आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment