PhD कैसे करे? योग्यता ,आवेदन ,फीस और करियर आप्शन | PhD kaise kare ?

PhD का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है यह एक शैक्षिक डिग्री होती है जो विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाती है सभी शैक्षिक डिग्रियों में से यह सबसे उच्च स्तर की डिग्री मानी जाती है डिग्री को प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार प्रोफेसर या शोधकर्ता के रूप में अपना करियर शुरू कर सकता है.

इसे हम डॉक्टरेट की डिग्री भी कहते हैं जिसे प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार के नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है PhD को हम हिंदी में विद्या वाचस्पति के नाम से जानते हैं इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी के पास मास्टर की डिग्री यानी की पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है जिसमें उसके कम से कम 60% अंक अवश्य हो.

PhD कैसे करे, phd कैसे करें, पीएचडी कैसे करे इन हिंदी, पीएचडी कैसे करे political science, phd कैसे करे, पीएचडी कैसे करें, पीएचडी कैसे करते हैं, phd kaise kare in hindi, phd kaise kare, phd kaise kare hindi me, ,

इसीलिए जो विद्यार्थी PhD करना चाहते हैं उनके मन में यह विचार अवश्य रहता है कि PhD कैसे करें इसका फॉर्म कैसे भरें कितने नंबरों की आवश्यकता होती है कौन-कौन से एग्जाम होते हैं और एडमिशन कैसे लें तो इन सभी विषयों के बारे में आज के इस लेख में आपको विस्तार से चर्चा मिलेगी.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए आज के लेख को शुरू करते हैं.

PhD क्या है ?

PhD करने का विचार रखने वाले उम्मीदवारों के मन में सबसे पहला सवाल यह आता है कि PhD क्या है तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है कि PhD एक डॉक्टरेट की डिग्री है जिसे जिसे फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है इसे प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है.

यह किसी एक विषय के गहन अध्ययन पर की जाती है इसे करने के लिए उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है हन्ट, बाथमेकर, वेलिंगटन आदि के अनुसार सन 1150 में पहली PhD की डिग्री पेरिस में प्रदान की गई थी.

यह भी पढ़े- PhD kaise kare – जाने पीएचडी की तैयारी कैसे होती है? संपूर्ण जानकरी | phd ki taiyari kaise kare

PhD कैसे करे ?

जो विद्यार्थी अपने भविष्य में प्रोफेसर आदि बड़े पदों पर कार्य करना चाहते हैं वह अक्सर PhD का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं मालूम होता है कि PhD का कोर्स कैसे करें तो यहां पर हमने कुछ बिंदु बताए हैं जिनका पालन करके आप PhD का कोर्स कर सकते हैं.

  1. PhD का कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको कक्षा 12 पास करना होगा.
  2. उसके बाद आपको ग्रेजुएशन पास करना है.
  3. ग्रेजुएशन पास करने के बाद आपको किसी भी पसंदीदा कोर्स से पोस्टग्रेजुएट करना होगा.
  4. पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त करने के बाद PhD में एडमिशन प्राप्त करने के दो तरीके होते हैं पहला तरीका यह है कि आप पोस्टग्रेजुएट पास करके PhD में एडमिशन लेने के जो एंट्रेंस एग्जाम होते हैं उन्हें क्लियर करके एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं.
  5. दूसरा तरीका यह है कि आप किसी भी अपने पसंदीदा विषय से UGC NET Exam को पास करके PhD में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं.

PhD के लिए योग्यता

PhD का कोर्स करने के लिए और कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है जो नीचे बताई गई है.

group study

  1. PhD में एडमिशन प्राप्त करने हेतु उम्मीदवार कक्षा 12 पास होना चाहिए तथा उसके काम से कम 50% अंक आवश्यक हो.
  2. PhD करने के लिए आप अपनी फील्ड में रुचिकर होने चाहिए.
  3. यदि आप भारत में PhD का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको TIFR ,JRF-GATE ,UGC-NET आदि एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा.
  4. जिस कोर्स से आप PhD करना चाहते हैं उसमें आपने मास्टर की डिग्री प्राप्त की हो वह भी 50 से 55% अंक के साथ.

PhD के लिए आवेदन कैसे करें ?

PhD का कोर्स करने के लिए सबसे जरूरी आवेदन करना होता है तो यहां पर हमने एक सरल आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया है.

  1. PhD में आवेदन प्राप्त करने के लिए आप जिस यूनिवर्सिटी में आवेदन प्राप्त करना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना है.
  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर नेम और एक पासवर्ड प्राप्त हो जाता है आपको उसे सुरक्षित रखना है.
  3. फिर आपको उस यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट में साइन इन कर लेना है.
  4. साइन इन करने के बाद आप जिस कोर्स से PhD करना चाहते हैं उसका चयन करना है.
  5. इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र आएगा आपको उसे सही से भरना है.
  6. आवेदन पत्र को भरने के बाद जमा कर देना है और आवश्यक शुल्क का भुगतान करना है.
  7. कुछ विश्वविद्यालय में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित होता है यदि ऐसा है तो आपको इंटरेस्ट एग्जाम के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना है.
  8. उसके पश्चात एंट्रेंस एग्जाम देना है और रिजल्ट निकलने के पश्चात काउंसलिंग का इंतजार करना है.
  9. एंट्रेंस एग्जाम में आपने जितने अंक प्राप्त किए होते हैं उसके आधार आपका एडमिशन लिया जाता है.

यह भी पढ़े- MBA के बाद PHD कैसे करें – योग्यता ,एंट्रेंस एग्जाम ,दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया | mba ke baad phd kaise kare ?

PhD के विषय

PhD में कितने विषय होते हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है.

  1. Statistics
  2. Physics
  3. Organizational behavior
  4. Mathematics
  5. Health care management
  6. Finance
  7. Engineering
  8. Economics
  9. Chemistry
  10. Biotechnology
  11. Biochemistry
  12. Accounting etc

PhD करने के फायदे

दोस्तों PhD एक उच्च स्तर की डिग्री होती है जिसे प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं जो नीचे बताए गए हैं.

  1. PhD की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  2. PhD की डिग्री प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार के नाम के साथ डॉक्टर लग जाता है.
  3. अपनी जिस विषय से PhD की होती है आप उस विषय के विशेषज्ञ बन जाते हैं.
  4. PhD की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात आपके सामने बहुत से करियर ऑप्शन खुलकर सामने आते हैं.

PhD के लिए एंट्रेंस एग्जाम

PhD में एडमिशन प्राप्त करने के लिए जो भी एंट्रेंस एग्जाम होते हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई है.

STUDY

1DUET
2UGC JRF
3TISS – RAT
4IIT JAM
5BHU RET
6JNU Entrance Examination
8UGC NET
9CSIR – UGC NET
10AIIMS PhD Entrance Exam

PhD कोर्स की अवधि और फीस

PhD करने वाले विद्यार्थियों के मन में सवाल होता है कि PhD का कोर्स कितने समय का होता है और उसकी फीस कितनी होती है तो दोस्तों PhD कोर्स की समय अवधि लगभग 3 वर्ष की होती है और यदि हम इसकी फीस की बात करें.

तो इसकी फीस ₹50000 से ₹400000 के आसपास होती है जो की सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग होती है. यहां पर हमने कुछ भारतीय PhD कॉलेज की फीस का अनुमान बताया है.

College NameFees
Jamia Millia Islamia University (JMI)23,100
Indian Institute of Technology Kanpur (IIT-K)70,000-75,000
Indian Institute of Technology Delhi (IIT-D)40,000-45,000
Indian Institute of Technology Bombay (IIT-B)80,900
Indian Institute of Science Bangalore (IISC)105,600

यह भी पढ़े- Ph.D Course – पीएचडी करने के बाद सैलरी – फायदे ,योग्यता ,फीस और एंट्रेंस एग्जाम | PhD karne ke bad salary

PhD टॉप कोर्सेज लिस्ट

दोस्तों PhD एक बहुत ही बड़ी डिग्री होती है जिसमें अलग-अलग कोर्स होते हैं यहां पर हमने साइंस स्ट्रीम, ह्यूमैनिटी, इंजीनियरिंग, बिजनेस और मैनेजमेंट के साथ-साथ मेडिकल लाइन में आप कौन-कौन से PhD के कोर्स कर सकते हैं उन कोर्सों की लिस्ट नीचे दी है.

साइंस स्ट्रीमह्यूमैनिटीइंजीनियरिंगबिजनेस और मैनेजमेंटमेडिकल
PhD in Clinical ResearchPhD in PsychologyPhD in Chemical EngineeringPhD in Accounting and Financial ManagementPhD in Radiology
PhD in physicsPhD EconomicsPhD in Civil EngineeringPhD in Business AdministrationPhD in Physiology
PhD in zoologyPhD in ArtsPhD in Electronics and Communication EngineeringPhD in ManagementPhD in Pathology
PhD in ChemistryPhD in HumanityPhD in Engineering and TechnologyPhD in Marketing/Brand ManagementPhD in Paramedical
PhD in BioinformaticsPhD in social workPhD in Information TechnologyPhD in CommercePhD in Neuroscience
PhD in BiosciencePhD in EnglishPhD in Mechanical EngineeringPhD in Medicine
PhD in BiotechnologyPhD in PhysiologyPhD Computer Science EngineeringPhD in Medical Physics
PhD in MathematicsPhD in GeographyDoctorate of Medicine (Cardiology)
PhD in Environmental Science and EngineeringPhD in Public PolicyDoctor of Medicine in Homeopathy

PhD के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ लिस्ट

PhD का कोर्स करने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी कौन है और उनकी वर्ल्ड रैंकिंग क्या है नीचे लिस्ट के माध्यम से बताया गया है.

COLLEGE

यूनिवर्सिटीQS World Ranking 2022
Yale University14
University of Toronto26
University of Pennsylvania13
University of Oxford2
University of Chicago10
University of Cambridge3
University of California, Berkeley7
University of California30
University College of London16
Stanford University3
Princeton University20
Massachusetts Institute of Technology (MIT)1
John Hopkins University25
Imperial College London7
Harvard University5
ETH Zurich14
Duke University52
Cornell University19
columbia university19
California Institute of Technology6

टॉप भारती PhD यूनिवर्सिटी

ऊपर हमने आपको दुनिया की टॉप PhD यूनिवर्सिटी के नाम बताए हैं और उनकी वर्ल्ड रैंकिंग भी बताई है लेकिन यहां पर हमने कुछ टॉप भारतीय PhD यूनिवर्सिटी के नाम दिए हैं.

  1. Maharshi Dayanand University
  2. Banaras Hindu University
  3. Banasthali Vidyapeeth
  4. Delhi University
  5. Dr. B.R.Ambedkar University of Social Sciences
  6. Jain University
  7. Guru Ghasidas University
  8. Adams University
  9. Allahabad State University
  10. Arunachal University of Studies
  11. Annamalai University
  12. JNU, Delhi

PhD के बाद करियर आप्शन और सैलरी

जैसा कि आपको मालूम है कि PhD एक उच्च स्तर की डिग्री है और इसे प्राप्त करने के बाद उमरा उम्मीदवार बैंक इन्वेस्टर, रिसर्चर, राईटर आदि क्षेत्रों में अपना कैरियर बन सकता है इसलिए यहां पर हमने PhD करने के बाद कुछ टॉप के करियर ऑप्शन के साथ-साथ उनकी सालाना सैलरी की लिस्ट प्रोवाइड की है जो करियर ऑप्शन चुनने में आपकी मदद कर सकता है.

money-paise

पदसालाना सैलरी GBPसालाना सैलरी
लॉयर£70,321INR 2,00,000 – 13,00,000
रिसर्चर£40,432INR 3,00,000 – 12,00,000
राइटर£27,971INR 2,00,000 – 13,00,000
मैनेजर£54,488INR 4,00,000 – 12,00,000
बैंक इन्वेस्टर£48,817INR 2,00,000 – 8,00,000
प्रोफेस्सर£75115INR 10,00,000 – 14,00,000
इंजीनियर£40,583INR 3,00,000 – 15,00,000
असिस्टेंट प्रोफेस्सर£59,199INR 4,00,000 – 11,00,000

PhD करने हेतु स्कॉलरशिप

PhD करने के लिए कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट होते हैं जो विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं उनके नाम नीचे बताए गए हैं.

स्कॉलरशिपइंस्टिट्यूट
Vision India Foundation (VIF) FellowshipVision India Foundation (VIF)
Swiss Government Excellence Scholarships for Foreign StudentsSwiss Government
Swami Vivekananda Single Child Scholarship for Research in Social ScienceUGC
SAARC Agricultural Ph.D. ScholarshipsSAAR Agricultural Center
Rosa Luxemburg Stiftung Scholarships for International StudentsRosa Luxemburg Stiftung
Prime Minister’s Research Fellowship (PMRF)MHRD, Government of India
Oxford-Weidenfeld and Hoffmann Scholarship and Leadership ProgrammeUniversity of Oxford
Jawaharlal Nehru Memorial Fund ScholarshipsJawaharlal Nehru Memorial Fund
ICHR Junior Research Fellowships (JRF)Indian Council of Historical Research (ICHR)
Google Ph.D. ScholarshipsGoogle
Gates Cambridge Scholarships for International StudentsGates Cambridge Trust
FITM – AYUSH Research Fellowships SchemeForum on Indian Traditional Medicine (FITM) and Ministry of Ayush
ESSO-NCESS Junior Research FellowshipESSO- National Center for Earth Science Studies
Eiffel Scholarships in France for International StudentsFrench Government
DBT-JRF FellowshipGovernment of India
CSIR-UGC JRF FellowshipGovernment of India
Burning Questions Fellowship AwardsTiny Beam Fund
AAUW International Fellowships in the USA for WomenAAUW

FAQ: PhD कैसे करे ?

phd का फुल फॉर्म क्या होता है

Phd का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है

phd करने के लिए क्या आवश्यक है

phd करने के लिए आप लोगों के कक्षा 12 में 50 से 55 परसेंट नंबर होना अति आवश्यक है और आप लोगों का ग्रेजुएट भी होना जरूरी है

पीएचडी करने में कितनी फीस लगती है

phd करते समय कम से कम आप लोगों का स्कॉलरशिप 30,000 ₹ तक हर महीने का मिल जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको PhD कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है PhD का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता है जिसे करने के बाद उम्मीदवारों के नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है इसे करने के लिए आपको कक्षा 12 पास होने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करनी होती है और होने वाले एंट्रेंस एग्जाम को देना पड़ता है.

इसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं इसमें आपको फिजिक्स, मैथमेटिक्स, फाइनेंस, इंजीनियरिंग, इकोनॉमिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाता है इसे करके आप अपने विषय के विशेषज्ञ बन जाते हैं और इसकी समय अवधि 3 वर्ष होती है.

फीस ₹50000 से लेकर 4 लाख रुपए के आसपास होती है इस कोर्स को करने के बाद आप लॉयर, रिसर्चर, राइटर, मैनेजर आदि के पद पर कार्य कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment