बायो से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? – Biology के बाद नौकरी और वेतन | bio se baad koun-kaun Si naukri mil sakti hai ?

बायो से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है ? | bio se baad koun-kaun Si naukri mil sakti hai : यदि आप यह जानना चाहते हैं की बायो से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती हैं तो इसके बारे में हम आपके संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे. कक्षा 10 तथा कक्षा 12 पढ़ने के बाद विद्यार्थी अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक तथा चिंतित रहते हैं और वहां आगे की पढ़ाई करने के लिए विषयों को चुनना चाहते हैं.

वह कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स में से किसी एक सरिता से पढ़ना चाहते हैं यदि विद्यार्थी ने साइंस स्ट्रीम से बायो विषय लेकर पढ़ाई करता है.

बायो से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है ?, बायोलॉजी से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है, बायो से कौन कौन सी नौकरी मिलती है, बायो से कौन-कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है, बायो में कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है,

तो वह विभिन्न नौकरियों को प्राप्त कर सकता है जो आपको नीचे लेख में बताई गई है बायो विषय से पढ़ने के बाद डॉक्टर, इंजीनियर आदि जैसी नौकरियों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है . तथा कक्षा 11 दो विषय होती है जो मैथ और बायोलॉजी है. इन दोनों विषयों से एक विषय को लेकर 12 को पास करना होता है और उसके बाद यदि आपकी आयु आवेदन करने के लिए योग्य है.

तो आप किसी भी नौकरी के लिए बायो विषय से पढ़ने के बाद आवेदन आसानी से कर सकते हैं.

बायो से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है ? | bio se baad koun-kaun Si naukri mil sakti hai ?

बायो विषय से पढ़ने के बाद आप कई सारे क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं चाहे फिर वह स्वास्थ्य विभाग हो या फिर एग्रीकल्चर विभाग हो आप जिस भी नौकरी को करने के लिए इच्छुक हैं. बायोलॉजी विषय से पढ़ने के बाद आप इस विषय से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप फूड प्रोडक्ट, रिसर्च फूड बेवरेज डिपार्मेंट तथा एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में भी नौकरी कर सकते हैं .

doctor

इन सभी नौकरियों के अलावा और भी ऐसी बहुत सारी नौकरी है जो बायोलॉजी विषय को पढ़ने के बाद आप आसानी से कर सकते हैं. जैसे बायोलॉजी विषय से पढ़ने के बाद आप एक डॉक्टर भी बन सकते हैं और अस्पतालों में विभिन्न पदों पर भी नियुक्त हो सकते हैं.

बायो से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती हैं यहां आप इस नीचे दी गई सारणी की मदद से देख सकते हैं जो इस प्रकार है-

1.Fisheries biologist
2.Horticulturist
3.Zoologist
4.Marine Biologist
5.Nutrition
6.Chiropractor
7.Surgeon
8.Physician
9.Dietician
10.Nurse
11.Animal trainer
12.Veterinarian
13.Soil scientist
14.Lecturer or Professor
15.Food Researcher Scientist
16.Immunologist
17.Botanist
18.Laboratory technician
19.Food Processing
20Content Developer for biology
21.Epidemiologist
22.Biophysicist
23.Consultants
24.Researcher
25.Pharmacist
26.Nutritionist
27.Pharmaceutical Engineer
28.Biotech Engineer
29.Educator in a Museum

1. बायोलॉजी टेक्नीशियन

बायोलॉजी टेक्नीशियन की नौकरी एक बहुत लोकप्रिय नौकरी है यहां मेडिकल साइंटिस्ट के परीक्षण और प्रयोग में मदद करने के लिए होती है तथा उनकी उपकरणों की सफाई और रखरखाव भी ध्यान पूर्वक करते हैं .

यह प्रोफेशनल्स मेडिकल लैब ,टेस्टिंग लैब और बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट में कार्यरत होते हैं. मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद बायोलॉजी टेक्नीशियन वैज्ञानिक पदों पर आसानी से आगे बढ़ सकते हैं जिन्हें बायोकेमिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट ,जूलॉजिस्टशामिल होते हैं.

1. बायोलॉजी टेक्नीशियन के काम 

बायोलॉजी टेक्नीशियन के काम में उनकी कुछ जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं-

  • प्रयोग को ध्यान पूर्वक करना तथा रिसर्च का कार्य सावधानी पूर्वक करना होता है.
  • प्रयोगशाला में उपकरणों का रखरखाव और विशेष समस्याओं का निवारण करना.
  • सैंपल एकत्र करना तथा सैंपल एकत्र करने के बाद उनकी टेस्टिंग ध्यान पूर्वक करना होता है.

2. आवश्यक स्किल्स 

आवश्यक स्किल की बात की जाए तो बायोलॉजी टेक्नीशियन के लिए कुछ प्रमुख स्किल इस प्रकार हैं-

  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल
  • तकनीकी स्किल्स

3. वेतन

यदि बायोलॉजी टेक्नीशियन के वेतन की बात की जाए तो उनका वेतन INR 2-5 LPA  होता है.

2. मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट

यदि जेनेटिक्स, फिजिक्स, फिजियोलॉजी तथा केमिस्ट्री इत्यादि में आप रुचि रखते हैं तो मॉलेक्युलर की नौकरी बीएससी बायोलॉजी के बाद आसानी से कर सकते हैं. यह रिसर्च और काउंसलिंग से संबंधित होती है इसमें विभिन्न प्रकार के कार्य होते हैं और नौकरी के अवसर अक्सर सरकारी एजेंसियों तथा निजी उद्योगों और विश्वविद्यालय में उपलब्ध होते हैं.

1. मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट के कार्य 

मॉलेक्युलर बायोलॉजिस्ट के कार्य में कुछ इस प्रकार शामिल है-

  • मॉलेक्युलर बायोलॉजिस्ट समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रत्येक नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं.
  • मॉलेक्युलर बायोलॉजिस्ट भारी उपकरण के साथ कार्यरत होते हैं और इनका कार्य रीजनिंग तथा क्रिटिकल थिंकिंग को लागू करना होता है.
  • मॉलेक्युलर जीव वृद्धि का अध्ययन करने के लिए  डीएनए की जांच करके बीमारियों का सही उपचार खोजते हैं.
  • यह रोगों तथा कोशिकाओं में प्रतिरोध को समझने के लिए रिसर्च करते हैं.

2. आवश्यक स्किल्स

आवश्यक स्किल कुछ इस प्रकार से बताई गई है जो इस प्रकार है-

  • लाइव उपकरण के साथ काफी ज्यादा अनुभव रखना.
  • क्रिटिकल सोच रखने की स्किल.
  • दूसरों की अपेक्षा तेज सीखने की क्षमता.
  • डाटा एनालिटिकल स्किल.

3. वेतन

मॉलेक्युलर बायोलॉजिस्ट के वेतन की बात करें तो इनका औसतन वेतन  INR 3.95 से 5 LPA होता है.

3. इकोलॉजिस्ट

बायोलॉजी से बीएससी करने के बाद सबसे अच्छी नौकरी में से एक इकोलॉजिस्ट जिसे प्राकृतिक पर्यावरण के साथ मानव संपर्क से जुड़ा होता है. पर्यावरण तथा मानव के बीच जुड़े रहने के लिए एक इकोलॉजिस्ट बहुत ही आवश्यक है . बायोलॉजी विषय के पढ़ने के बाद और उसमें डिग्री प्राप्त करने के बाद इकोलॉजिस्ट के रूप में सरकारी एजेंसी या फिर एनजीओ के साथ काम कर सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छी नौकरी होती है.

1. इकोलॉजिस्ट के काम

इकोलॉजिस्ट के काम इस प्रकार है-

  • इकोलॉजिस्ट मानव सभ्यताओं और प्राकृतिक पर्यावरण के प्रभाव का ध्यान पूर्वक अध्ययन करता है.
  • वह अपने परिवेश के साथ विभिन्न प्रजातियां तथा उनके बातचीत का विश्लेषण करने के लिए कुछ परीक्षण तथा रिपोर्ट तैयार करते हैं.

2. आवश्यक स्किल्स

आवश्यक स्किल इस प्रकार से हैं-

  • एनालिटिकल स्किल्स
  • ज्ञान तथा पर्यावरण कानून
  • अवलोकन स्किल्स इत्यादि

3. वेतन

इकोलॉजिस्ट का वेतन INR 2 से 7 LPA  है.

4. बॉटनिस्ट

यदि बोटैनिस्ट की बात की जाए तो यहां वनस्पति विज्ञान से संबंधित होती है और पौधों के जीवन प्रक्रियाओं तथा लक्षणों और पर्यावरण संबंधित चीजों का अध्ययन इसमें किया जाता है. तो यह एक बोटैनिस्ट के रूप में बहुत अच्छी जॉब होती है बीएससी बायोलॉजी करने के बाद यह प्रत्येक नौकरियों में से एक होती है.

बायोलॉजी ग्रेजुएट वन्य जीव अभ्यारणों तथा राष्ट्रीय उद्यानों और निजी संस्थानों जैसे वनस्पति उद्यान और रिसर्च प्रयोगशालाओं में बोटैनिस्ट के रूप में कार्यरत होता है.

1. वनस्पति विज्ञानी/बॉटनिस्ट के कार्य

यदि वनस्पति विज्ञान बोटैनिस्ट की बात करें तो एक बोटैनिस्ट की नौकरियां इस प्रकार शामिल होती हैं-

  • प्रत्येक पौधों की प्रजातियों के बारे में रिसर्च और उनका अध्ययन करना.
  • पौधों के बारे में विश्लेषण करना तथा प्रयोग का अवकलन करना होता है.
  • बागवानी जैसे ही प्रजनन तकनीक के अनुप्रयोग से लक्षणों को उत्तेजित करना.

2. आवश्यक स्किल्स

यदि इनकी आवश्यक स्किल की बात करें तो कुछ इस प्रकार से हैं-

  • रिसर्च और एनालिटिकल स्किल्स
  • बिस्तर पर ध्यान देने की आवश्यकता
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • तर्कस्म्मत सोच

3. वेतन

बोटैनिस्ट के का वेतन लगभग  INR 2 से 5 LPA  है.

5. एग्रीकल्चर कंसल्टेंट

यदि आपने बायोलॉजी विषय से बीएससी में डिग्री प्राप्त की है तो एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हो सकते हैं . क्योंकि बायोलॉजी एक एग्रीकल्चर कॉन्सुलेटेड ग्राहक को फाइनेंशियल और कमर्शियल सलाह प्रदान करते हैं और ऐसे में बीएससी बायोलॉजी के बाद बेस्ट जॉब में से एक होती है.

1. एग्रीकल्चर कंसल्टेंट की जिम्मेदारियां

एग्रीकल्चर कंसलटेंट के जिम्मेदारियां की बात करें तो यह इन्हीं नौकरियों में शामिल है.

  • फील्ड रिसर्च
  • भूमि मूल्यांकन करना
  • रिपोर्ट तैयार करना और विज्ञापन देने का कार्य होता है.

2. आवश्यक स्किल्स

यदि एग्रीकल्चर कंसल्टेंट के आवश्यक स्किल की बात करें तो उनके आवश्यक स्किल कुछ इस प्रकार है-

  • एनालिटिकल स्किल्स.
  • यूरोपीय तथा सरकारी संघ की योजना का ज्ञान.
  • स्किल की प्रस्तुतियां आदि.

3. वेतन

यदि एग्रीकल्चर कंसल्टेंट के वेतन की बात की जाए तो इनका औसतन वेतन INR 2 से 7.57 LPA होता है.

6. बायोलॉजी प्रोफ़ेसर 

यदि आपने बायोलॉजी विषय को बहुत ही अच्छे से अध्ययन कर रखा है तो आप किसी विद्यालय और कॉलेज में विद्यार्थियों को आसानी से बायोलॉजी विषय पढ़ा सकते हैं .

तथा प्रारंभ में व्याख्याता के रूप में शामिल हो सकते हैं तथा कुछ समय बाद सहायक प्रोफेसर बन जाएंगे यह एक बहुत ही अच्छी नौकरी होती है.

1. बायोलॉजी प्रोफ़ेसर की जिम्मेदारियां

बायोलॉजी प्रोफेसर की जिम्मेदारियां बहुत ज्यादा होती है जो इस प्रकार से है-

  • विद्यार्थियों का पाठ तैयार करना और प्रशिक्षण कार्य तैयार करना होता है
  • छात्रों का प्रयोग के लिए ऑब्जरवेशन करना होता है.
  • छात्रों को शैक्षणिक काउंसलिंग करनी होती है.

2. आवश्यक स्किल्स

यहां पर यदि आवश्यक स्किल की बात की जाए तो इस प्रकार हैं-

  • शिक्षक स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • क्लास मैनेजमेंट
  • धैर्य

3. वेतन

एक प्रोफेसर के वेतन की बारे में बात किया जाए तो प्रोफेसर का औसतन वेतन  INR 2 से 4.5 LPA होता है.

बीएससी बायोलॉजी के बाद जॉब्स | Bsc biology ke baad jobs 

बीएससी बायोलॉजी विषय को पढ़ने के बाद विभिन्न प्रकार की जॉब प्रदान कर सकते हैं जो इस प्रकार से नीचे सारणी में दर्शायी गयी है-

1.इकोलॉजिस्ट
2.बायोलॉजी एक्सपर्ट
3.एग्रीकल्चर कंसल्टेंट
4.मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट
5.बायोलॉजी टेक्नीशियन
6.बॉटनिस्ट
7.जेनेटिसिस्ट
8.वाइल्डलाइफ कंजर्वेशनिस्ट
9.बायोलॉजी प्रोफ़ेसर
10.बायोलॉजी कंटेंट डेवलपर

बायोलॉजी से गवर्मेंट जॉब | Biology se government job

जब कभी भी बायोलॉजी विषय से गवर्नमेंट जॉब की बात आती है तो ऐसी बहुत सारी गवर्नमेंट जॉब उपलब्ध है.

12th ke bad LLB ke liye patrata

जो आप बायो विषय से पढ़ने के बाद आसानी से कर सकते हैं बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका सवाल यह होता है. कि बायोलॉजी विषय को पढ़ने के बाद ऐसी कौन-कौन से नौकरियां हैं जिनमें वह जॉब कर सकते हैं तो वह कुछ इस प्रकार से हैं-

1.SSC
2.Railway
3.Banking
4.State department jobs
5.UPSC

इन सभी पदों पर बायोलॉजी विषय से पढ़ने वाले छात्र आसानी से आवेदन कर सकते हैं गवर्नमेंट जॉब में आवेदन करने के लिए विषयों की महत्वपूर्णता ज्यादा नहीं होती है. क्योंकि विद्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता ही मायने रखती है तो वह छात्र रेलवे, बैंकिंग, और एससी जैसी नौकरियों के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है.

बायोलॉजी से अच्छी नौकरी के लिए कितना पढ़ना जरुरी है ? | Biology se achi naukri ke liye kitna padhna chahiye ?

बायोलॉजी से एक अच्छी और सरकारी नौकरी पाने के लिए विद्यार्थी के पास डिग्री होनी आवश्यक है विद्यार्थी के पास जितनी डिग्री उपलब्ध होती हैं उतने चांसेस अधिक होते हैं. नौकरी पाने के बायोलॉजी की पढ़ाई करके वह बायोलॉजी की डिग्री प्राप्त करके सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है जो विद्यार्थी मास्टर्स की डिग्री ले लेते हैं .

Doctor

वह बड़े पद पर कार्यरत हो जाते हैं यदि डॉक्टर की बात की जाए तो डॉक्टर बनने के लिए अधिकतर विद्यार्थी बायोलॉजी विषय का ही चयन करते हैं. और उसके बाद मेडिकल से संबंधित कोर्स और उसकी पढ़ाई पूर्ण करते हैं तथा नीट की परीक्षा में प्रवेश करते हैं और उसकी तैयारी करते रहते हैं.

इसलिए विद्यार्थी को कक्षा 10 तथा कक्षा 12 पास होने के साथ-साथ उसके पास बैचलर डिग्री भी उपलब्ध होनी चाहिए ताकि वह आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर सके.

बायोलॉजी से 12th पास के लिए सरकारी नौकरी | Biology se 12th pass ke liye sarkari naukri

यदि विद्यार्थी ने बायोलॉजी विषय से पढ़ने के बाद कक्षा 12 पास कर चुका है तो सरकारी नौकरी के योग्य हो सकता है और सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता है. बहुत सारी सरकारी नौकरियां हैं जो समय-समय पर निकलती रहती हैं विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार जिस नौकरी को करने में रुचि रखता है वह उसे नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है.

Doctor banne ke liye 10vin Ki Baat Kya Karen ?

फ्रेशर्स के लिए बीएससी बायोलॉजी के बाद एंट्री-लेवल जॉब्स | Phreshars ke lie bsc biology ke baad entree-level jobs

फ्रेशर्स के लिए बीएससी बायोलॉजी के बाद एंट्री लेवल जॉब्स कुछ इस प्रकार हैं जो आपको एक बेहतर विकल्प प्रस्तुत करती है. तथा उसका वार्षिक वेतन दो से चार लाख या फिर 3 से 6 लख रुपए ऑस्टिन होती है जो इस प्रकार से आप देख सकते हैं-

रोजगार के अवसरINR में वार्षिक वेतन
रिसर्च साइंटिस्ट असिस्टेंट2-4 लाख
फोरेंसिक साइंटिस्ट असिस्टेंट3-5 लाख
टॉक्सिकोलॉजिस्ट3-6 लाख
क्लिनिकल ​​साइंटिस्ट असिस्टेंट2-5 लाख
लैब टेक्नीशियन3-5 लाख

बीएससी बायोलॉजी के बाद गवर्नमेंट जॉब्स  | Bsc biology ke baad government jobs 

बीएससी बायोलॉजी करने के बाद आपको आसानी से गवर्नमेंट जॉब तथा उसके क्षेत्र जिसमें आप आवेदन करना चाहते हैं और नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं. वह आसानी से उसमें नौकरी कर सकते हैं और बीएससी बायोलॉजी के बाद नौकरी करने पर आपको 3 से 5 लख रुपए सैलरी के रूप में मिल सकते हैं.

यह आपका पद के ऊपर निर्भर करता है कि आपका पद कौन सा है उसे प्रकार से आपको सैलरी प्रदान होती है.

रिसर्च साइंटिस्ट2-4 लाख
फोरेंसिक साइंटिस्ट3-5 लाख
फॉरेंसिक पर्सनल2-5 लाख
लैब टेक्नीशियन3-5

साइंस बायो लेने के फायदे | Science bio lene ke fayde

कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में बायो पढ़ने के बहुत सारे फायदे होते हैं जो विद्यार्थी कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में बायो विषय से पड़ता है. वह मेडिकल लाइन में आसानी से जा सकता है और मेडिकल लाइन में जाने के लिए बायोलॉजी विषय का अध्ययन बहुत ही आवश्यक होता है .

Document

मेडिकल लाइन में बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जिसमें से विद्यार्थी आसानी से चुन सकता है और आवेदन कर सकता है. बायोलॉजी विषय पढ़ने के बाद आप एक डॉक्टर, सर्जन , नर्स आदि पदों पर नियुक्त हो सकते हैं.

बायोलॉजी लेने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ? 

बायोलॉजी विषय से पढ़ने के बाद विद्यार्थी मेडिकल लाइन में आसानी से जा सकता है जो विद्यार्थी बायोलॉजी विषय से कक्षा 12 पास कर लेते हैं. वह आगे चलकर नीट की तैयारी करते हैं और अपने मनपसंद कोर्स को सेलेक्ट करके उसमें एडमिशन ले लेते हैं .

जिन विद्यार्थियों की पढ़ने में रुचि होती है वह phd तथा रिसर्च जैसी जॉब को कर सकते हैं. यदि बायोलॉजी लेने के बाद नौकरी करने पर सैलरी कितनी मिलती है इसके बारे में बात करें तो यह आपकी नौकरी और उसे पोस्ट के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस पद पर नियुक्त हैं. आप यदि बड़े पद पर नियुक्त होते हैं तो आपको उसी हिसाब से सैलरी मिलती है यदि आप छोटे पद पर नियुक्त होते हैं तो आपके छोटे पद के अनुसार सैलरी प्राप्त होती है.

money

यदि नर्सिंग की बात करें तो उसकी शुरुआती सैलरी 15 से ₹20000 होती है परंतु जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है उसी के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है. वहीं पर कुछ अच्छे पद जैसे डॉक्टर या सर्जन की बात करें तो उनके पद बड़े होने के कारण इनकी सैलरी भी अच्छा खासा होती है और बायोलॉजिस्ट तथा रिसर्च बनने के बाद उसकी सैलरी 15 से 30 लख रुपए होती है.

बीएससी बायोलॉजी के बाद अन्य कोर्सेज

बीएससी बायोलॉजी विषय से पढ़ने के बाद विद्यार्थी आसानी से जॉब के विकल्प चुन सकते हैं और उसमें आवेदन करके उसे नौकरी को कर सकते हैं ऐसे बहुत से विद्यार्थी है. जो अपनी शिक्षा को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं तो वह मास्टर्स कोर्स, जिस विद्यार्थी बीएससी बायोलॉजी करने के बाद आसानी से कर सकते हैं वह इस प्रकार हैं-

1.MSc in Molecular Medicines
2.MSc in Food Science
3.MSc Botany
4.MSc Biotechnology
5.MSc Agriculture
6.MSc Biophysics
7.MSc Microbiology
8.MSc Agronomy
9.MSc Biochemistry
10.MSc in Toxicology
11.MSc in Conservation Biology
12.MSc in Computational Biology
13.MSc in Environmental Biology
14.MSc in Environmental Microbiology
15.Masters in Public Health
16.MSc Bioinformatics
17.MSc in Applied Biology
18.MSc in Virology
19.MSc Bioinformatics
20.MSc Forensic Science
21.MSc in Biomedical Science
22.MSc Genetics
23.MSc in Pharmacology
24.MSc Nanotechnology
25.MSc Zoology

बीएससी बायोलॉजी ग्रेजुएट्स के एंप्लॉयमेंट एरिया

बीएससी बायोलॉजी अपॉइंटमेंट एरिया के बारे में बात करें तो इसमें बायोलॉजी स्कोप और वेतन तथा सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों के ही नौकरी करने के लिए अवसर उपलब्ध होते हैं .

doctor

बीएससी बायोलॉजी से पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों के पास कई सारे क्षेत्र में काम करने के लिए क्षेत्र उपलब्ध है जो इस प्रकार हैं-

1.बेवरेज इंडस्ट्री
2.एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट
3.फूड इंडस्ट्री
4.केमिकल इंडस्ट्री
5.प्रयोगशाला
6.पर्यावरण एजेंसियां
7.निजी अस्पताल
8.रिसर्च आर्गेनाइजेशन

FAQ: बायो से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है ?

बायो लेकर क्या बनते हैं?

जो विद्यार्थी बायो विषय से पड़ता है वह आगे चलकर बहुत अच्छा करियर बनता है क्योंकि बायो विषय से पढ़ने के बाद विद्यार्थी आसानी से मेडिकल लाइन में जा सकता है और मेडिकल लाइन में उपस्थित विभिन्न कोर्सों को करने के बाद वह एक डॉक्टर के रूप में तथा एक सर्जन के रूप में और एक नर्स के रूप में आसानी से नियुक्त हो सकता है इसके अलावा बायो से पढ़ने के बाद विद्यार्थी इंजीनियरिंग और अन्य कई क्षेत्रों में भी नौकरी करने के लिए योग्य होता है.

बीएससी बायोलॉजी के बाद क्या हम डॉक्टर बन सकते हैं?

जी हां आप बीएससी बायोलॉजी के पढ़ने के बाद आसानी से डॉक्टर बन सकते हैं डॉक्टर बनने के साथ आप किसी अन्य क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं डॉक्टर के बहुत सारे पद होते हैं जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार पद को चुनकर आवेदन कर सकते हैं.

बायोलॉजी के स्टूडेंट क्या क्या बन सकते हैं?

बायोलॉजी पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन में एक बेहतर विकल्प को चुनते हैं और वह किसी भी क्षेत्र में कुछ भी करने के लिए कार्यरत होते हैं बायोलॉजी के स्टूडेंट विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं चाहे फिर वह किसी भी फील्ड से आती हो वह एक डॉक्टर बन सकते हैं इंजीनियर बन सकते हैं आदि प्रत्येक ऑप्शन होते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आप लोगों को बायो से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है . साथ ही उन नौकरियों के बारे में भी बताया गया है इसके अलावा कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में बायो विषय से पढ़ना कितना अनिवार्य है .

यह भी बताया गया है और बायो विषय से पढ़ने के विशेष फायदे तथा कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में भी जानकारी दी रखी गई है. यदि आपने इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको यह जानकारी अवश्य ही समझ में आ गई होगी.

Leave a Comment