bsc 1st year me kitne subject hote hai ?| बीएससी फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं : प्रिय मित्रजनों BSc 3 साल की अवधि का एक बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम है बीएससी वैज्ञानिक एवं तकनीकी विषयों पर केंद्रित विज्ञान का स्नातक डिग्री कोर्स है इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है एक कॉलेज आमतौर पर बीएससी पाठ्यक्रम के लिए 5-6 विषय प्रदान करता है.
जिनका अध्ययन बीएससी में सहभागी सभी छात्र-छात्राओं के लिए अपरिहार्य है बीएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, जुलॉजी, बॉटनी किसी भी विषय से की जा सकती है बीएससी एक ऐसा कोर्स है जिसके द्वारा ऑनर्स की डिग्री भी ली जा सकती है वैसे तो बीएससी कई सब्जेक्ट से की जाती है लेकिन कुछ विषय की डिमांड ज्यादा रहती है.
अच्छे अंको से बीएससी उत्तीर्ण करने पर अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते हैं बीएससी का व्यापक नाम बैचलर ऑफ साइंस है बीएससी कंप्लीट करने के बाद आप रिसर्च, प्रयोगशाला तकनीक, फार्मास्यूटिकल्स, बायोटेक्नोलॉजी, खाद्य विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसरों में से कुछ का चयन कर सकते हैं.
बीएससी कर अच्छे पद पर नौकरी करने के लिए उम्मीदवार को बीएससी में उन विषयों का चयन करना होता है जो कि उसे उस पद की योग्यता के लिए तैयार करती हैं बहुत से लोगों का मत है कि बीएससी फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसीलिए आज हम उन सभी लोगों की समस्या का समाधान लेकर उपस्थित हुए हैं.
इसी क्रम में हम आप लोगों को बीएससी फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? और बीएससी कितने सब्जेक्ट से की जाती है तथा बीएससी से जुड़ी समस्त उपयोगी जानकारी के विषय में बताएंगे बैचलर ऑफ साइंस के विषय में व्यापक रूप से जानने के लिए हमारे इस लेख पर अपनी दृष्टि प्रारंभ से लेकर अंत तक अवश्य डालें.
एक website (qz.com) रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल लगभग 50 लाख छात्र बीएससी की पढ़ाई करते है बीएससी का पूरा नाम (बैचलर डिग्री ऑफ साइंस) bachelor degree of science है बीएससी के प्रत्येक सेमेस्टर में छात्र-छात्रा को 5 से 6 विषयों का अध्ययन करना पड़ता है.
यहां पर हम आप लोगों को bsc 1st year me kitne subject hote hai एवं एक ही विषय में विशेषज्ञ बनने के लिए उस विषय में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसके विषय की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं जिसे आप हमारे द्वारा दी गई लिस्ट में देख सकते हैं.
Admission method
Based on merit and entrance examination
full form
Bachelor of Science
Ability
The candidate must have passed 10+2 from Science stream.
बीएससी फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं ? | bsc 1st year me kitne subject hote hai
बीएससी प्रथम सेमेस्टर में विद्यार्थियों को 5 से 6 विषय प्रदान करता हैअगर विद्यार्थी बीएससी को सिर्फ और सिर्फ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के उद्देश्य से कर रहे हैं तो वह बीएससी को किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं.
लेकिन अगर उनका उद्देश्य पर लिखकर कुछ बनना है तो वह बीएससी को किसी एक कोर्स से करके उसमें निपुण बन सकते हैं बीएससी में उत्तीर्ण होने के लिए minimum passing marks 45 % होने चाहिए यहां पर हम आप लोगों को ऑनर्स कोर्स से बीएससी करने के लिए एक विषय के अंतर्गत कितने विषयों का सुचारू रूप से अध्ययन किया जाता है उनके विषय में बता रहे हैं.
क्रम संख्या (serial number)
बीएससी फर्स्ट ईयर के सब्जेक्ट (B.Sc first year subjects)
1.
Physics (भौतिकी)
2.
Chemistry (रसायन शास्त्र)
3.
Mathematics (गणित)
4.
Zoology (जंतु शास्त्र)
5.
Botany (वनस्पति विज्ञान)
6.
.English (अंग्रेजी)
बीएससी में एक सब्जेक्ट के कितने भाग होते हैं ?
किसी एक विषय में निपुण बनने के लिए उस विषय का व्यापक अध्ययन करना पड़ता है यहां पर हम एक विषय के कितने भाग होते हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं.
1. Chemistry (रसायन विज्ञान)
1.
organic Chemistry,
2.
inorganic chemistry,
3.
physical chemistry
4.
analytical chemistry
5.
science involves
2. Mathematics (अंक शास्त्र)
1.
arithmetic
2.
geometry
3.
trigonometry
4.
statistics
5.
algebra
6.
Cullen
3. Biology (बायोलॉजी)
1.
microbiology
2.
genetics
3.
ecology
4.
plant physiology
5.
animal physiology
6.
molecular biology
7.
biotechnology
4. zoology (जूलॉजी )
1.
Biology
2.
Microbiology
3.
Genetics
4.
Biomolecules
5.
Animal Ecology
6.
Physiology
7.
Biochemistry
5. Physics (भौतिक विज्ञान)
1.
classical mechanics
2.
electricity and magnetism
3.
mathematical methods
4.
quantum mechanics
5.
Electronics
bsc में प्रवेश के लिएएंट्रेंस एग्जाम | BSc Mein Pravesh ke liye entrance exam
नॉर्मल कॉलेज में तो बीएससी के लिए छात्र को कोई विशेष परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करनी पड़ती है लेकिन अगर हम डायरेक्ट जाकर यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ाई करने के विषय में सूचे तो वहां पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए इंटरेस्ट एग्जाम मैं विद्यार्थी को सफल होना पड़ता है.
तभी उसे उस यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रवेश मिलता है इन एंट्रेंस एग्जाम को प्रवेश परीक्षा एग्जाम के नाम से भी जानते हैं.
1.
BHU
2.
JNU Entrance Exam।
3.
UET OUAT Exam
4.
NEST
5.
DU Entrance Test
6.
GSAT Entrance Exam ।
7.
AMU Entrance Exam JMI Entrance Exam
बीएससी में एडमिशन के लिए योग्यता | BSc mein admission ke liye yogyata
बीएससी में एडमिशन लेने के लिए छात्र के पास कुछ इस प्रकार की योग्यताएं होनी अनिवार्य हैं.
बीएससी में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम मार्क्स 50% से काम नहीं होने चाहिए.
उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम से क्लास 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
किसी टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम को पास करना पड़ेगा.
कुछ ऐसे भी कॉलेज होते हैं जिनमें एडमिशन लेने के लिए किसी भी तरह की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाती हैं उन कॉलेज में आप विद्यालय द्वारा निर्धारित किए गए दस्तावेज पेश कर एडमिशन ले सकते हैं.
bsc में प्रवेश के लिए दस्तावेज़ | BSc Mein Pravesh ke liye dastavej
सीबीएसई में एडमिशन लेने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है.
1.
स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
2.
जाति प्रमाण पत्र
3.
मूल निवास प्रमाण पत्र
4.
स्थानांतरण प्रमाण पत्र (T.C.)
5.
दसवीं कक्षा की मार्कशीट
6.
बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट
bsc में एडमिशन कैसे ले ? | BSc me admission Kaise le ?
बीएससी में एडमिशन लेने के लिए छात्र-छात्रा के पास योग्यता होने के बाद भी एडमिशन प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है तभी वह विश्वविद्यालय में प्रवेश ले पाते हैं यहां पर नीचे बीएससी में एडमिशन लेने की प्रक्रिया की विधि बताई जा रही है.
आप हमारे द्वारा बताए गए डॉक्यूमेंट को मन पंसंद के यूनिवर्सिटीज कॉलेज में पेश कर एडमिशन ले सकते है.इसके आलावा आप ऑनलाइन किसी भी यूनिवर्सिटीज कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ADMISSION ले सकते है.
यूनिवर्सिटी कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन कर यूजर नेम एवं पासवर्ड प्राप्त करें.
साइन अप करने के बाद विषय कोर्स का चयन करें.
आवेदन फार्म में शैक्षिक योग्यता विषय वर्ग से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करें.
तत्पश्चात आवेदन फार्म एवं आवेदन शुल्क जमा करें.
एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित होता है एडमिशन के लिए विद्यालय द्वारा निर्धारित की गई समस्त परीक्षाओं को पास करें.
BSc के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम | BSc ke liye Bharat ki top university ke naam
भारत देश में भी ऐसी कई टॉप यूनिवर्सिटी है जहां पर बीएससी की अच्छी पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित की जाती है भारत देश के उन टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज के नाम कुछ इस प्रकार हैं.
क्रम संख्या (serial number)
टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम (Names of top universities)
टॉप यूनिवर्सिटीज के अंग्रेजी नाम (English names of top universities)
1.
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी
Sri Venkateswara College (Delhi University)
2.
पुणे यूनिवर्सिटी
Pune University
3.
मुंबई यूनिवर्सिटी
Mumbai University
4.
मिरांडा हाउस (दिल्ली)
Miranda House (Delhi)
5.
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
Madras Christian College
6.
लखनऊ यूनिवर्सिटी
Lucknow University
7.
लोयोला कॉलेज चेन्नई
Loyola College Chennai
8.
हिंदू कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
Hindu College (Delhi University)
9.
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
Guru Gobind Singh Indraprastha University
10.
दिल्ली यूनिवर्सिटी
Delhi University
11.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
Banaras Hindu University
12.
अन्ना यूनिवर्सिटी
Anna University
13.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
Allahabad University
14.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
Aligarh Muslim University
BSc के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम | BSc ke liye Vishva ki top university ke naam
जहां तक हम जानते हैं ज्यादातर लोग बीएससी करने के लिए अपने आसपास के ही कॉलेज का चुनाव करते हैं लेकिन जो लोग संपन्न परिवार से होते हैं वह बीएससी करने के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना बेहद पसंद करते हैं.
यहां पर हम बीएससी के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है उनके विषय में बता रहे हैं आप में से जिस भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है वह इन टॉप यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई पूरी कर सकता है.
क्रम संख्या (serial number)
टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम (Name of universities)
1.
oxford university
2.
California Institute of Technology
3.
Massachusetts Institute of Technology
4.
Stanford University
5.
Harvard University
6.
Yale University
7.
University of California Berkeley
8
University of Toronto
9.
University of Michigan
10.
Imperial College London
11.
London Metropolitan University
12.
University of Derby
13.
University of Kent
BSc के बाद जॉब और अवसत सैलरी | BSc ke bad job aur ausat salary
एक समय था जब शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य को मनुष्य बनाना होता था लेकिन अब शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति का चौमुखी विकास करने के अलावा जीविकोपार्जन करना भी होता है और प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जीविका उपार्जित करने के लिए धन की आवश्यकता पड़ती है.
बीएससी करने के बाद कुछ ऐसे पद हैं जिन पर उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी कर सकते हैं यहां पर हम बीएससी के बाद कौन सी जॉब में कितने रुपए औसत सैलरी मिलती है उसकी लिस्ट दे रहे हैं.
बीएससी में 114 से भी अधिक पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं कोई भी उम्मीदवार 12वीं की पढ़ाई पूरा करने के बाद किसी भी मनपसंद सब्जेक्ट से बीएससी की पढ़ाई कर सकता है.
बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?
बीएससी में एक विषय में उत्तीर्ण होने के लिए 100 में से 45% अंक आना अनिवार्य है इससे कम अंक आने पर विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाता है.
बीएससी की फीस कितनी है ?
बीएससी कोर्स अलग-अलग विषयों से किया जाता है प्रत्येक विषय के हिसाब से बीएससी की फीस निर्धारित होती है जैसे की एजी से नॉर्मल बीएससी करने पर सालाना फीस 22 से ₹25000 के आसपास होती है.
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस लेख में हमने आप लोगों को bsc 1st year me kitne subject hote hai इसके विषय की संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी है इसके अलावा बीएससी में एडमिशन लेने से लेकर किस तरह आप नौकरी के लिए तैयार हो सकते हैं इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी के विषय में हमने आप लोगों को इस लेख में बताया है.
अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को बीएससी फर्स्ट ईयर में कितनी सब्जेक्ट होती हैं और उन्हें पढ़कर किस तरह कोई छात्र अपना करियर बन सकता है इसके विषय की जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.