15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें? – यह स्टडी टिप्स बनायेंगे टॉपर | 15 dino me exam ki taiyari kaise kare

प्रत्येक विद्यार्थी चाहता है कि एग्जाम में उसके अच्छे नंबर आए इसके लिए कुछ बच्चे पूरे साल मन लगाकर पढ़ाई करते हैं और मेहनत करते हैं लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो एग्जाम शुरू होने के 15,20 दिन पहले ही पढ़ाई करना चाहते हैं और टॉप भी करना चाहते हैं सोचने में तो यह बहुत ही मजाकिया लग रहा है.

लेकिन यदि आप मन लगाकर मेहनत करें और कुछ बताए गए नियमों के अनुसार पढ़ाई करें तो आप 15 दिनों में अच्छे नंबर के साथ-साथ अपने क्लास में टॉप भी कर सकते हैं फिर चाहे आपको पढ़ाई करना अच्छा लगता हो या फिर आप किसी सब्जेक्ट में कमजोर हो.

15 dino me exam ki taiyari kaise kare, 15 din me exam ki taiyari kaise kare, 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें, 15 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इंग्लिश की तैयारी कैसे करें, बिना पढ़े परीक्षा कैसे पास करें, परीक्षा की तैयारी पर निबंध, पेपर में पास होने का तरीका, बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें, , ,

आदि कोई भी कारण हो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि आप 15 दिनों में एग्जाम की तैयारी कैसे करें तो यदि आपके एग्जाम आने वाले हैं और आप अपनी क्लास में टॉप करना चाहते हैं तो आपको हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि तभी आप इसके बारे में जान पाएंगे और हमारे द्वारा बताए गए नियमों का पालन करके आप क्लास में टॉप भी कर लेंगे.

15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?

जब भी बच्चों के एग्जाम उनके सर पर आ जाते हैं तो उन्हें पढ़ाई की अत्यधिक चिंता होने लगती है लेकिन यदि वह पूरे वर्ष समय से पढ़ाई करते रहें तो उन्हें सिलेबस की चिंता बिल्कुल भी ना हो लेकिन विद्यार्थी पूरे वर्ष ना पढ़कर सोचते हैं कि 15, 20 दिन पहले से पढ़ाई कर लेंगे और अच्छे नंबर प्राप्त कर लेंगे.

लेकिन दोस्तों यह जितना सोचने में अच्छा लगता है उतना संभव नहीं है लेकिन यदि आपने कड़ी मेहनत की और कुछ नियमों का पालन करते हुए पढ़ाई की तो आप 15 दिनों में अच्छे नंबर तो क्या बल्कि टॉप भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियमों के साथ एकदम सीरियस होकर पढ़ाई करनी पड़ेगी तो आईए जानते हैं कि वह नियम कौन से हैं जो आपको 15 दिनों में टॉपर बना देते हैं.

1. टाइम टेबल बनाएं

अक्सर विद्यार्थी बिना किसी टाइम टेबल के जब उनका मन होता है तब पढ़ाई करने लगते हैं लेकिन ऐसे में वह सिर्फ वही विषय पढ़ते हैं जो उन्हें आती है और जिन्हें पढना उन्हें अच्छा लगता है लेकिन यदि आप 15 दिनों में टॉपर बनना चाहते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है.

बल्कि आपको अपने अनुसार एक सही टाइम टेबल बनाना है और टाइम टेबल में सभी विषयों को कवर करना है चाहे वह आपको पसंद हो या फिर नहीं तथा उस टाइम टेबल के अनुसार रोजाना पढ़ाई करनी है. यदि किसी दिन आपका टाइम टेबल ब्रेक भी हो जाए तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है दूसरे दिन आप कवर कर ले लेकिन लगातार दो दिनों तक कभी भी टाइम टेबल ब्रेक न होने दे.

Time

2. ध्यान लगाकर पढ़ाई करें

जब भी विद्यार्थी पढ़ाई करने बैठते हैं तो उनका मन पढ़ाई में न लगाकर फोन में दोस्तों के साथ में लगा रहता है तो यदि आप ऐसे पढ़ाई करेंगे तो आप कभी भी 15 दिनों में टॉपर नहीं बन पाएंगे इसीलिए आपको दोस्तों के साथ मिल लेना चाहिए फोन चला लेना चाहिए उसके बाद पढ़ाई करनी चाहिए.

ताकि जब आप पढ़ाई करें तो आपका मन सिर्फ पढ़ाई में लगे इधर-उधर ना भटके क्योंकि ऐसे में आप दो-तीन घंटे पढ़ते हैं और बाद में रहते हैं कि आपको कुछ याद नहीं होता याद कैसे होगा जब आपका मन कहीं और था और आप कहीं और थे. इसीलिए सीरियस होकर और ध्यान लगाकर पढ़ाई करें.

3. पिछले प्रश्न पत्रों को हल करें

जब भी आपके एग्जाम नजदीक आ जाते हैं तो मार्केट में आपको पिछले वर्ष के बहुत से प्रश्न पत्र मिलते हैं आपको उन प्रश्न पत्रों को ले आना है और उन्हें हल करना है मार्केट में ना मिले तो आपके जो पिछले वर्ष के दोस्त हैं जो पास हो गए हैं.

Graduation kya hota hai

आपको उनसे प्रश्न पत्र को कलेक्ट कर लेना है और प्रश्न पत्रों को हल करना है इससे आप एग्जाम में आने वाले प्रश्नों को पहचान जाएंगे और आपकी पकड़ भी मजबूत होती है ऐसे में आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि एग्जाम में किस तरीके के प्रश्न पूछे जाते हैं इस तरह के प्रश्नों का महत्व अधिक होता है.

4. इंर्पोटेंट टॉपिक्स को ध्यान दें

पढ़ाई करते वक्त जो भी इंपॉर्टेंट टॉपिक आपको लगे आपको उन्हें ज्यादा ध्यान देकर पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि एग्जाम में जो इंपॉर्टेंट टॉपिक होते हैं उनके प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं और उनके अंक भी अधिक होते हैं यदि समय कम हो तो जो अधिक महत्वपूर्ण प्रश्न है उन्हें कवर करें जो कम महत्वपूर्ण प्रश्न है उन्हें छोड़ दें लेकिन इंर्पोटेंट टॉपिक्स पर कार्य अवश्य करें यह एग्जाम में आपकी बहुत ही मदद करते हैं.

5. guess paper से पढ़ाई करें

जब एग्जाम के कम दिन बचे हुए हो तब आपको बुक से पढ़ाई करना छोड़ देना चाहिए और guess paper पढ़ने चाहिए उन्हें हल करने का प्रयास करना चाहिए मार्केट में आपको बहुत से guess paper मिल जाएंगे लेकिन guess paper उस वर्ष के हल करें जिस वर्ष आप एग्जाम देने वाले हैं इससे आपको एग्जाम में आने वाले प्रश्नों का आईडिया भी मिल जाता है और आपकी कम समय में अच्छी तैयारी भी हो जाती है.

6. कठिन विषय ज्यादा पढ़े

एग्जाम हो या फिर नॉर्मल पढ़ाई हो विद्यार्थी उस सब्जेक्ट को पढ़ना पसंद करते हैं जो उन्हें अच्छी लगती है लेकिन जो टॉपर स्टूडेंट होते हैं वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं करते हैं टॉपर स्टूडेंट हमेशा कठिन सब्जेक्ट को अधिक महत्व देते हैं इसीलिए आपको भी जो सब्जेक्ट पसंद है उन्हें पढ़ने के साथ-साथ कठिन सब्जेक्ट को पढ़ाना शुरू कर देना है और कठिन सब्जेक्ट को पसंद वाले सब्जेक्ट से अधिक समय देना है.

english

7. ध्यान भटकने से रोक

पढ़ाई करते वक्त यदि आपका ध्यान भटकता है तो आपको अपना ध्यान भटकने से रोकना है क्योंकि इससे आप सीरियस होकर पढ़ाई नहीं कर पाएंगे और एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे आपको अपने घर के काम, डेली के जितने भी काम है उन सारे कार्य को निपटाकर पढ़ाई करना चाहिए और अपने पास से ध्यान भटकने वाली सारी चीज हटा देनी चाहिए जैसे मोबाइल फोन, टीवी, रेडियो आदि तथा किसी एकांत कमरे में जाकर पढ़ाई करनी चाहिए.

8. ग्रुप स्टडी करें

जितना हो सके उतना ग्रुप स्टडी करें क्योंकि ग्रुप स्टडी में आप एक दूसरे को समझा कर पढ़ाई करते हैं और जो कठिन टॉपिक हो जिन्हें समझने में आपको अधिक टाइम लगता है ग्रुप स्टडी में उन टॉपिक को कवर करें इससे आपको पढ़ाई करने में मजा भी आएगा और जो भी आप ग्रुप स्टडी करते वक्त पढ़ेंगे वह लंबे समय तक याद भी रहेगा.

9. रिवीजन करे

दिन भर में या फिर हफ्ते भर में आप जितना भी पढ़े हफ्ते के लास्ट में या फिर दिन के लास्ट में आपको उसका रिवीजन भी करना है ताकि आपको वह लंबे समय तक याद रहे और आप उसे भूले ना रिवीजन करने से आपने जितना भी पढ़ा होता है वह दोबारा पढ़ लेते हैं इससे वह याद हो जाता है इसीलिए टॉपर बनने के लिए रिवीजन करना बहुत ही जरूरी होता है.

10. नोट्स बनाएं

पढ़ाई करते वक्त आपके जो भी इंपॉर्टेंट टॉपिक है आपको उनकी नोट्स बनानी है और समय-समय पर उन्हें भी पढ़ लेना है क्योंकि इंपॉर्टेंट टॉपिक का एग्जाम में आना लाजमी होता है और जो टॉपर स्टूडेंट होते हैं वह इंर्पोटेंट टॉपिक्स के नोटिस जरूर बनाते हैं तथा एग्जाम के एक-दो घंटे पहले इंर्पोटेंट टॉपिक्स को पढ़ लेते हैं इससे वह भूलते भी नहीं है और उनका एग्जाम भी बहुत ही अच्छा जाता है.

PhD Kaise Kare

11. ब्रेक लेते रहें

पढ़ाई करते वक्त बीच-बीच में ब्रेक लेते रहे जैसे यदि आपने 1 घंटे पढ़ाई की है तो बीच में 10 या 5 मिनट का ब्रेक ले तथा इस ब्रेक में आप अपना मनपसंद कार्य करें लेकिन ब्रेक को अधिक लंबा ना होने दे आपने जीतने टाइम ब्रेक का ब्रेक लिया है उतने टाइम ही ब्रेक रहने दे ऐसे में आपका दिमाग दोबारा पढ़ने के लिए तैयार भी हो जाता है और आपको लंबे समय तक याद भी रहता है.

12. रटने से बचे

शुरुआत से ही बच्चों को समझ के पढ़ने की नहीं बल्कि रटने की आदत डाल दी जाती है और बड़े होने पर जब बड़े-बड़े क्वेश्चन आते हैं तब भी बच्चे रटने वाली आदत को छोड़ नहीं पाते हैं लेकिन यदि आप रट कर पढ़ाई करेंगे तो एक समय के बाद आप उसे भूल जाते हैं इसीलिए आपको रटने की आदत को छोड़ देना चाहिए और समझ कर पढ़ाई करनी चाहिए ऐसे में वह आपके जीवन भर याद रहेगा.

13. स्वस्थ रहें

जब एग्जाम नजदीक हो तो सबसे जरूरी होता है आपका स्वस्थ रहना क्योंकि यदि आप स्वस्थ ही नहीं रहेंगे तब आप पढ़ाई नहीं कर पाएंगे इसीलिए स्वस्थ रहें समय से सोए समय से खाएं तथा नुकसानदायक भोजन न करें आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का अच्छे तरीके से ध्यान देना है क्योंकि यदि आप स्वस्थ नहीं रहेंगे तो आप परीक्षा के समय अपना 100% नहीं दे पाएंगे और अंत में आपके अच्छे अंक भी नहीं आएंगे.

man ok

बिना पढ़े एग्जाम क्लियर कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप बिना पढ़े एग्जाम में पास होना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि बिना पढ़े आप एग्जाम में पास नहीं हो सकते हैं एग्जाम में पास होने के लिए पढ़ाई करना बहुत ही जरूरी होता है और यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप बिना पढ़े एग्जाम में पास हो जाएंगे तो आप बिल्कुल गलत हैं.

पास होने की बजाय आप फेल हो जाएंगे और आपको दोबारा वही क्लास पढ़ना होगा इसीलिए अपने दिमाग से बिना पढ़े पास होने का ख्याल निकाल कर मन लगाकर पढ़ाई करें.

FAQ: 15 दिनों में एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?

परीक्षा से 15 दिन पहले कैसे पढ़ाई करें?

परीक्षा के 15 दिनों पहले टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें और अब तक आपने जितना भी पढ़ा हो उसका रिवीजन करें तथा नोट्स जरूर बनाएं.

10 दिन में एग्जाम में टॉप कैसे करें?

यदि आप 10 दिनों में एग्जाम में टॉप करना चाहते हैं तो आपको टाइम टेबल बनाकर पढ़ना चाहिए तथा आपको फास्ट स्टडी छोड़कर स्मार्ट स्टडी करनी चाहिए तथा जो भी मॉडल पेपर है उन्हें हल करना चाहिए.

बिना पढ़े एग्जाम में टॉप कैसे करें?

दोस्तों बिना पढ़े एग्जाम में पास होना संभव होता है इसीलिए यह ख्याल अपने दिमाग से हटाकर मन लगाकर पढ़ाई करें.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि 15 दिनों में एग्जाम की तैयारी कैसे करें यदि आप 15 दिनों में एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना चाहिए. मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए. पिछले प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए.

इंर्पोटेंट टॉपिक्स का ध्यान देना चाहिए. कठिन विषय को ज्यादा पढ़े, ध्यान भटकने से रोके, ग्रुप स्टडी करें, रिवीजन करें नोट्स बनाएं, इन तरीकों से आप 15 दिनों में एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

Leave a Comment