IAS का फुल फॉर्म भारतीय प्रशासनिक सेवा है यह भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी के अंतर्गत आने वाली एक नौकरी है एक IAS अधिकारी का कार्य जनता की सेवा करना, न्याय करना, कानून को लागू करना आदि होता है यह राज्य स्तर पर कार्य करता है.
एक IAS अधिकारी को एक जिले का कलेक्टर माना जाता है और वह उस जिले के अंतर्गत होने वाली सभी सरकारी कार्यों पर अपनी नजर रखता है IAS बनने के लिए विद्यार्थी को सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को पास करना होता है यूपीएससी की परीक्षा को पास करना बहुत ही कठिन माना जाता है.
क्योंकि यह देश के सबसे कठिन परीक्षा है इस परीक्षा को देने के लिए तमाम तरीके के खर्चे आते हैं जैसे की तैयारी का खर्चा, किताबों का खर्च आदि खर्च लेख में हम आपको बताएंगे कि ias ki fees kitni hai तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं।
ias ki fees kitni hai ?
यदि हम बात करें कि ias ki fees kitni hai तो IAS की परीक्षा देने के लिए कई तरीके के खर्चे सामने आते हैं जैसे फॉर्म का खर्चा, किताबों का खर्चा, कोचिंग का खर्चा और यदि हम घर से बाहर रहकर IAS की तैयारी कर रहे हैं तो फिर रूम का किराया खाने का किराया आदि बहुत से खर्च सामने आते हैं.
लेकिन यह सारे खर्चे कितने होते हैं और हम कितना खर्च करने पर IAS बन सकते हैं नीचे यहां पर हमने आपको IAS के फॉर्म को भरने में कितना खर्चा आता है इसकी फीस बताई है और इसके नीचे IAS बनने के लिए आपको जो भी खर्च करने पड़ते हैं उनकी फीस के बारे में जानकारी दी है।
आईएएस की तैयारी का खर्चा
जब हम IAS के खर्चे की बात करते हैं तो विद्यार्थियों के मन में सबसे पहले IAS की कोचिंग की फीस आती है लेकिन यह सिर्फ एक ही खर्च है इसके अलावा भी बहुत सारे खर्चे होते हैं हालांकि यदि आप IAS की कोचिंग करते हैं तो कुछ कोचिंग संस्थाएं ऐसी हैं जिनमें आप 1000 से ₹10000 या फिर इससे कम पैसों में भी IAS की पढ़ाई कर सकते हैं और कुछ हाई लेवल की कोचिंग संस्थाएं ऐसी हैं.
जहां पर आपको दो से ₹3 लाख रुपए मंथली फीस देनी पड़ती है यदि आपके पास अधिक पैसे नहीं है तो आप बिना कोचिंग के ऑनलाइन पढ़ाई करके भी IAS की तैयारी कर सकते हैं उसके अलावा जो किताबों का खर्चा होता है वह भी बहुत ज्यादा नहीं होता है कुछ किताबें ऐसी होती हैं.
जिन्हें आपको सिर्फ एक बार खरीदना पड़ता है तो कुछ किताबों को आपको बार-बार खरीदना पड़ता है उन्ही में अधिक खर्च आता है तो चलिए नीचे IAS की तैयारी में आने वाले सभी खर्चों को विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।
यूपीएससी की कोचिंग फीस
दोस्तों भारत में यूपीएससी की कोचिंग की बहुत बड़ी-बड़ी संस्था है यहां पर नीचे हमने आपको कुछ सबसे फेमस संस्थाओं के नाम और उनकी मंथली फीस कितनी है उसकी एक लिस्ट प्रदान की है लिस्ट के माध्यम से आप फीस का एवरेज अंदाजा बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।
Coaching Name | Fees (Average) |
Vajiram and Ravi Institute | INR 1,80,000 |
Shankar IAS | INR 1,10,000 |
Plutus IAS | INR 1,40,000 |
Drishti IAS Institute | INR 1,45,000 |
आईएएस की तैयारी में खर्चा कहां आता है ?
IAS की तैयारी में खर्च मुख्य तीन रूपों से ही आता है।
- कोचिंग में
- किताबों में
- रहने और खाने में
IAS की तैयारी में मुख्य खर्च इन्हीं तीन रूपों के होते हैं और कुछ खर्च होते हैं जो बहुत ही छोटे होते हैं।
आईएएस की ऑनलाइन कोचिंग फीस
यदि आप IAS की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग कर रहे हैं तो आपको मंथली 10,000 से ₹100000 तक की फीस देनी पड़ सकती है कुछ संस्थाएं ऐसी हैं जहां पर आपको कम फीस देनी पड़ती है तो कुछ में ज्यादा फीस देनी पड़ती है यह कोचिंग के नाम और उसके द्वारा दी जाने वाली शिक्षा पर निर्भर करता है।
आईएएस के फॉर्म की फीस
यदि हम बात IAS के फॉर्म की फीस की करें तो यह फीस बहुत ही छोटी होती है क्योंकि सरकार का मानना है कि प्रत्येक उम्मीदवार को IAS की परीक्षा देने का मौका मिलना चाहिए यहां पर नीचे लिस्ट के माध्यम से आप प्रत्येक कैटेगरी के लोगों को IAS की परीक्षा देने के लिए आवेदन फीस कितनी देनी पड़ती है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह फीस आपको फॉर्म को भरते वक्त ही देनी पड़ती है।
Categories | Application Fees |
normal/ur | 100 rupees |
Female Candidates/SC/ST/PWD | Exempted |
आईएएस की कोचिंग फीस कितनी है ?
IAS की कोचिंग फीस कई बातों पर निर्भर करती है जैसे आप आप ऑनलाइन कोचिंग ले रहे हैं या फिर ऑफलाइन कोचिंग लेने के समय आपको कौन सी सुविधाएं दी जाती है यानी कोचिंग का स्तर क्या है और तीसरा कि आप कितनी अच्छी कोचिंग में IAS की तैयारी कर रहे हैं यह तीन मुख्य कारण IAS की कोचिंग की फीस का निर्धारण करते हैं.
दोस्तों भारत में बहुत से कोचिंग संस्था है जिनमें आपको हजार रुपए से लाखों रुपए की फीस देनी होती है यदि आप ऑनलाइन कोचिंग करते हैं तो उसमें आपको हजार से लाखों रुपए की फीस देनी पड़ती हैं यहीं पर यदि आप अपने आसपास के किसी सस्ते IAS के संस्था में कोचिंग पढ़ते हैं तो आपको 5 से 10000 रुपए की ही फीस देनी पड़ती है।
आईएएस की किताबों का खर्चा
IAS की किताबों का खर्च भी अधिक नहीं होता है लगभग IAS की सारी किताबें 10 से ₹20000 के अंदर ही आ जाती हैं लेकिन कुछ किताबें ऐसी होती हैं जिन्हें आपको रोजाना या फिर महीने भर में खरीदना पड़ता है जैसे करंट अफेयर्स की किताबें करंट अफेयर्स में आप न्यूजपेपर पढ़ सकते हैं या फिर पूरे महीने का करंट अफेयर खरीद कर पढ़ सकते हैं.
यदि आप न्यूजपेपर खरीदने हैं तो आपको रोजाना न्यूज़पेपर के पैसे देने होंगे और यदि आप महीने का करंट अफेयर पढ़ना पसंद करते हैं तो आपको प्रत्येक महीने करंट अफेयर की किताब खरीदनी पड़ेगी इसके अलावा लगभग सारी किताबें 10 से 20000 के अंदर ही आप खरीद सकते हैं।
आईएएस की तैयारी फ्री में कैसे करें ?
बहुत से विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं लेकिन उनका सपना यूपीएससी की परीक्षा में बैठना या फिर IAS की परीक्षा देना होता है ऐसे में उनके पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह कोचिंग कर सके तो यदि वह बिना पैसे दिए IAS की तैयारी बिल्कुल फ्री में करना चाहते हैं तो इसका भी एक बहुत ही सरल तरीका है वह यह है कि आप यूट्यूब के माध्यम से IAS की तैयारी बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं.
इसके लिए आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है बस शर्त इतनी है कि आपको मेहनत और समय देना होगा बस आपका फोन में रिचार्ज होना चाहिए रिचार्ज है तो आप बहुत ही आसानी से IAS की तैयारी बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं इसमें आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ सकता है.
लेकिन यूट्यूब पर देश और दुनिया के एक से एक बेहतरीन टीचर IAS की तैयारी करने में आपकी मदद करेंगे यूट्यूब पर IAS की तैयारी कराने वाली लाखों वीडियो पड़ी हुई है आप उन्हें देख सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं
FAQ: ias ki fees kitni hai ?
ias अधिकारी का कार्य क्या है?
IAS की परीक्षा कितने चरणों में होती है?
IAS बनने में खर्चा कहां आता है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि ias ki fees kitni hai इसके साथ-साथ IAS की तैयारी में खर्चा कहां-कहां आता है ऑनलाइन कोचिंग फीस, ऑफलाइन कोचिंग फीस, फॉर्म फीस किताबें का खर्चा और फ्री में IAS की तैयारी कैसे करें इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा इस लेख में की गई है.
यदि आपने लेखक को ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इन सभी विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद।