जाने bsc नर्सिंग के बाद क्या करें? ढेर सारे जॉब ऑप्शन की जानकारी | bsc nursing ke baad kya kare

bsc nursing ke baad kya kare | बी.एस.सी नर्सिंग के बाद क्या करें ? : 18 साल के युवाओं के लिए नर्सिंग officer की भर्ती:बी.एस.सी नर्सिंग की है जानकारी के मुताबिक नर्सिंग Course में दाखिला लेने के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है बी.एस.सी नर्सिंग में Graduate की डिग्री हासिल करने के बाद उम्मीद्वार साइकोलॉजी ,hospital मैनेजमेंट,पब्लिक हेल्थ एवं सोशल वर्क जैसे ;

क्षेत्रों में अपना करियर निर्माण कर सकते हैं बी.एस.सी नर्सिंग एक अत्यधिक फायदेमंद और संतुष्टिदायक करियर है बी.एस.सी नर्सिंग Course करने के पश्चात उम्मीदवार /Candidate के लिए ऐसे कई Option उपलब्ध हो जाते हैं.बी.एस.सी नर्सिंग के बाद क्या करें , bsc nursing ke baad kya kare , बीएससी नर्सिंग के बाद के कोर्स , BSC nursing ke bad ke course, .बी.एस.सी नर्सिंग के लिए योग्यता क्या है , BSc nursing ke liye yogyata kya hai , बी.एस.सी नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम , BSc nursing ke liye entrance exam,

जहां पर वे अपनी योग्यता अनुसार job कर सकते हैं आज इस लेख में हम आप लोगों को बी.एस.सी नर्सिंग के बाद क्या करें इसके विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे तो आप में से जिस भी इच्छुक व्यक्ति को बी.एस.सी नर्सिंग करने के बाद किसी अन्य job के पद पर जाना है.

उसके लिए हमारा यह लेख बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आप लोगों को बी.एस.सी नर्सिंग के बाद क्या कर सकते हैं इसके विषय में व्यापक रूप से जानकारी देंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें.

बी.एस.सी नर्सिंग के बाद क्या करें ? | bsc nursing ke baad kya kare ?

बी.एस.सी नर्सिंग Course से करने पर व्यक्ति को नर्सिंग के विषय में बेहतर अनुभव हो जाता है नर्स बनने के लिए इच्छुक व्यक्ति अलग-अलग स्तरों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं बी.एस.सी नर्सिंग Course से करने के बाद उम्मीदवार /Candidate को वैज्ञानिक चीजों का पर्याप्त ज्ञान हो जाता है जिससे वह अपने लिए उचित सैलरी/salary वाली नौकरी खोज सकते हैं.

हालांकि जहां तक हम जानते हैं बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न उठता रहता है कि बी.एस.सी नर्सिंग के बाद क्या करें और बी.एस.सी नर्सिंग करने के बाद हम क्या बन सकते हैं इसीलिए दोस्तों हम आप लोगों को आज इस लेख में बी.एस.सी नर्सिंग के बाद job विकल्प कौन-कौन से हैं उनके विषय में विस्तार से बताएंगे.

इसके साथ बी.एस.सी करने के बाद क्या करें एवं बी.एस.सी नर्सिंग से संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी भी साझा करेंगे तो आप में से भी व्यक्ति को बी.एस.सी Course करने के बाद अपना कैरियर बनाना है उसे आज हमारे इस लेख में बी.एस.सी नर्सिंग के बाद क्या करें इसके विषय में बेहद उपयोगी जानकारी मिलने वाली है इस तथ्य के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख पर अपनी दृष्टि बनाए रखें.

बीएससी नर्सिंग के बाद के कोर्स | BSC nursing ke bad ke course

वैसे तो बी.एस.सी नर्सिंग एक Doctor का शुरुआत Course है लेकिन अगर आपकी इच्छा है कि आप और ज्यादा आगे बढ़े तो आप इसके लिए बी.एस.सी नर्सिंग Course करने के पश्चात हमारे द्वारा बताए गए इन Course की पढ़ाई करके ज्यादा ऊपर तक जा सकते हैं.doctor

1. Diploma In Critical Care Nursing

क्रिटिकल केयर नर्सों को सभी उम्र के लोगों को समझने और उनकी देखभाल करने के लिए अत्यधिक प्रशिक्षित किया जाता है क्रिटिकल केयर नर्सिंग में Diploma एक बेस्ट पोस्ट हैं जिसकी पढ़ाई करके आप GNM जैसे कई पोस्ट पर job कर सकते है.

दोस्तों यदि आपके पास Diploma की एक सफल डिग्री है तो आप इसके बाद किसी भी hospital में Doctor या नर्स के रूप में कार्यरत हो सकते हैं.

Degree postGraduation
Admission methodMerit Entrance Exam or Entrance Exam
course feesIs between 10000 to 500000
average salaryThe minimum is ₹ 68 thousand and the maximum is above ₹ 5 lakh per annum.
job fieldNursing Home, Healthcare Center, Military Hospital, Medical University or College etc.

2. Diploma in Nursing Administration

Diploma in Nursing Administration Course 1 से 3 साल की अवधि का है जानकारी के मुताबिक मार्केटिंग

  • वित्त
  • मैनेजमेंट
  • संचालन

बुनियादी व्यवसायिक सिद्धांत की पढ़ाई इस Course के अन्तर्गत कराई जाती है Diploma in Nursing Administration Course की पढ़ाई करने के लिए व्यक्ति को 10000 से लेकर₹100000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

हालांकि यह Course करने के बाद आप hospital में नर्सिंग स्टाफ को किस तरह मैनेज करना है hospital मैनेजमेंट की job कर सकते हैं इस Course की पढ़ाई पूरा करने के बाद आप 3 से 5 लाख रुपए प्रति सालाना इनकम पैदा कर सकते हैं.

job fieldHealth Ministry Hospital Management etc.
degree postGraduation
Admission methodbased on entrance exam
average salary3 to 5 lakh rupees or more
course fees₹10000 to ₹100000

3. M.SC In Nursing

  • एमएससी नर्सिंग नर्सिंग छात्रों के लिए एक मास्टर/Graduate कार्यक्रम है एमएससी नर्सिंग के बाद पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने पर उम्मीदवार /Candidate
    हेल्थ मिनिस्ट्री
  • हेल्थ इंड्डस्ट्री
  • काॅलेज-Universityय
  • मेडिकल रिसर्च कंपनियों में रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट
  • प्रोफेसर
  • या चीफ नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर job कर सकते है.medical checkup, doctor
Degree postGraduation
Admission methodmerit or entrance examination
course feesRs 60,000 to Rs 4,00,000
average salary3 to 8 lakh rupees per year
job fieldNursing Home, Healthcare Center, Military Hospital, Medical University or College etc.

4. Diploma in Cardiovascular & Thoracic Nursing

हृदय रोग विशेषज्ञ को Cardiovascular  कहा जाता हैं clinical कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी विशेष रूप से हृदयगति से संबंधित समस्याओं की जाँच और उपचार पर कार्य करती करता है जिन भी विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में रुचि है वह बी.एस.सी नर्सिंग कंप्लीट करने के बाद 1 साल की अवधि में CVT nursing Course की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.

average salaryup to 3-3.5 lakhs
job fieldheart specialist surgeon doctor etc.
degree postGraduation
Admission methodbased on entrance exam
course fees₹10000 to ₹100000

5. MPH (Master Of Public Health)

बी.एस.सी नर्सिंग से पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद आप 2 साल की अवधि के अंतराल में Master Of Public Health Course की डिग्री ले सकते है यह Course करने के पश्चात उम्मीदवार /Candidate

  • WHO
  • UN Children Fund
  • Bill & Melinda Gates Foundation

जैसे संस्थानों में job कर सकते हैं Master Of Public Health Course की फीस 3 से 6 लाख रुपए अनुमानित बताई जाती है लेकिन दोस्तों आप यदि इस Course को कंप्लीट करने के बाद नौकरी करने लगते हैं तब आप 10 से 15 लाख रुपए प्रति सालाना इनकम कमा सकते हैं.रक्त doctor

job field
Clinical, hospital institutions are experts etc.
degree postGraduation
course feesRs 3 to Rs 6 lakh
average salary10 to 15 lakh as per qualification
Admission methodbased on entrance exam

बी.एस.सी नर्सिंग के लिए योग्यता क्या है ? | BSc nursing ke liye yogyata kya hai ?

जहां तक हम जानते हैं बी.एस.सी नर्सिंग का Course ऐसे ही कोई व्यक्ति नहीं कर सकता है इसके लिए शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा entrance exam एवं परीक्षाएं आयोजित किए जाते है इनमे सफल होने के पश्चात ही वह इस Course के लिए आगे बढ़ सकते हैं.

वर्तमान समय में भारत देश के नर्सिंग शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं जिन्हें पूरा करने के पश्चात ही उम्मीदवार /Candidate को नर्सिंग Course में Admission मिलता हैं बी.एस.सी नर्सिंग के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं.

  1. हाई स्कूल एवं इंटर के मार्क्स 50% से अधिक होने चाहिए.
  2. छात्र-छात्राओं के लिए सभी entrance exam में सफल होना आवश्यक है.
  3. इसके अलावा विश्वविद्यालय University द्वारा निर्धारित की गई सभी शर्तों को पूरा करके ही वह बी.एस.सी नर्सिंग के लिए आगे बढ़ सकते हैं.

बी.एस.सी नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम | BSc nursing ke liye entrance exam

बी.एस.सी नर्सिंग Course के लिए निर्धारित किए गए entrance एग्जाम कुछ इस प्रकार हैं जिनमे पास होना बी.एस.सी नर्सिंग करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होता है.computer

1SAAT
2NEET
3ITM NEST
4CENTAC
5
BHU ENTRANCE EXAM

बी.एस.सी नर्सिंग में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज | BSc nursing mein admission ke liye avashyak dastavej

बी.एस.सी नर्सिंग में Admission के लिए छात्र-छात्रा के पास निम्न दस्तावेज का होना अति आवश्यक माना जाता है.

क्रम संख्या/serial numberमहत्वपूर्ण दस्तावेज/Important Documents
1Updated CV/Resume
2Scanned passport copy
3S.O.P.
4Professional/Academic LORs
5Portfolio (if required)
6official academic transcript
7IELTS or TOEFL, required test scores
8Essay (if required)
9bank details
10a passport and student visa

बी.एस.सी नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें ? | BSc nursing mein admission Kaise le ?

बी.एस.सी नर्सिंग में Admission लेने के लिए आपके पास अगर ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज एवं योग्यताएं हैं तो आप किसी भी University शिक्षण संस्थान द्वारा बी.एस.सी नर्सिंग की पढ़ाई पूरा कर सकते हैं.

  1. इसके लिए सबसे पहले University College की Website पर जाएं.
  2. तत्पश्चात आपको वहां पर जाकर अपना नाम पता एवं व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी.
  3. फॉर्म भरने के बाद आपको otp नंबर भेज दिया जाएगा जिसे आपको otp वाले Option में सबमिट कर देना है.
  4. ऐसा करने के बाद आपको फीस एवं फार्म सबमिट कर देना है.
  5. इतनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एग्जाम की डेट मिल जाएगी जो University College द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए होती है उस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आप College में डायरेक्ट Admission के लिए जा सकते हैं.

बी.एस.सी नर्सिंग के बाद गवर्नमेंट जॉब | BSc nursing ke bad government job

सफल Doctor बनने के लिए बी.एस.सी नर्सिंग Course पहला कदम है जिस पर आप निरंतर आगे बढ़ते हुए एक अच्छे Doctor के पद पर job करने के लिए प्रयत्न कर सकते हैं कई ऐसे सरकारी संस्थान है.doctor

जहां पर नर्सिंग की भर्ती के लिए इस Course को अनिवार्य माना जाता है अगर आपके पास इस Course का सफल डिग्री प्रमाण पत्र है तो आप निम्न तरह की गवर्नमेंट job के पद पर कार्यरत हो सकते हैं.

Job profileAnnual salary
Nursing Educator₹3-7 lakh
nurse supervisor₹4-8 lakh
Nurse₹2-5 lakh
Psychologist₹4-8 lakh
hospital manager₹4-8 lakh

बी.एस.सी नर्सिंग बाद के कोर्स करने के लिए फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज की लिस्ट | BSC nursing AVN Uske bad ke course karne ke liye famous university college ki list

यहां पर हम आप लोगों को भारत देश के कुछ ऐसे Famous University College के विषय में बताएंगे जहां से आप बी.एस.सी नर्सिंग एवं इसके अलावा नर्सिंग से संबंधित विभिन्न तरह के Course की पढ़ाई कर सकते हैं.

क्रम संख्या/serial numberFamous University नेम/Famous University Name
1Yale University
2University of Washington
3University of Toronto
4university of southampton
5University of Pennsylvania
6
University of North Carolina, Chapel Hill
8University of Manchester
7The University of Sydney
8King’s College London
9John Hopkins University

बी.एस.सी नर्सिंग के बाद पब्लिक सेक्टर की जॉब | BSc nursing ke bad public sector ki job

बी.एस.सी Course से नर्सिंग करने के बाद आप public sector क्षेत्र की job में भी अपना करियर ढूंढ सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को बी.एस.सी नर्सिंग के बाद कौन-कौन सी public sector की job कर सकते हैं इसके विषय में नीचे दी गई तालिका में जानकारी दे रहे हैं आप अपनी इच्छा अनुसार public sector की किसी भी job को बी.एस.सी नर्सिंग Course पूरा करने के पश्चात कर सकते हैं.

क्रम संख्या/serial numberjob प्रोफाइल/job profile
1एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL)
2गेल इंडिया लिमिटेड
3न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (NPCIL)
4प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (PDIL)
5राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL)
6रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवाएं (RITES)
7स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)

FAQ: bsc nursing ke baad kya kare ?

बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर बन सकते हैं क्या ?

B.Sc नर्सिंग करने के बाद आप तुरंत डॉक्टर नहीं बन सकते हैं लेकिन इसके बाद आप एमएससी नर्सिंग कोर्स कंप्लीट करने के तत्पश्चात एचडी नर्सिंग कोर्स करके डॉक्टर बन सकते हैं.

बीएससी नर्सिंग करने से क्या लाभ होता है ?

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लाभ यह है कि आप इस कोर्स को करने के बाद नर्स, प्रशासक, चिकित्सा विशेषज्ञ प्रबंधक, आदि के रूप में अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक संस्थानों में जॉब कर सकते हैं.

बीएससी नर्सिंग के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं ?

बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप एमएससी नर्सिंग पीएचडी एवं ऐसे कई नर्सिंग से जुड़े कोर्स है जिन्हें करके नर्सिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को bsc nursing ke baad kya kare इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा हमने आप लोगों को बी.एस.सी नर्सिंग के लिए योग्यता बी.एस.सी नर्सिंग के बाद की job एवं परीक्षाओं के विषय में भी विस्तार  पूर्वक आप लोगों को बताया है.

अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को बी.एस.सी नर्सिंग के बाद क्या करें इसके विषय की संपूर्ण जानकारी ज्ञात हो गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment