डी फार्मा की फीस कितनी है?- सरकारी और प्राइवेट कॉलेज फीस, सिलेबस, आवेदन, परीक्षा और सैलरी | d pharma ki fees kitni hai

जो विद्यार्थी मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या फिर डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं उनके मन में हमेशा यही सवाल होता है कि d pharma ki fees kitni hai क्योंकि आज कल लगभग हर छात्र मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहता है इस लाइन में छात्र को बहुत से करियर के ऑप्शन प्राप्त होते हैं.

डी फार्मा में विद्यार्थी को डॉक्टरी लाइन से जुड़ी सारी चीज सिखाई जाती हैं और इसे करने के बाद देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी नौकरी के अवसर खुलकर सामने आते हैं और अच्छी खासी सैलरी भी प्राप्त होती है ऐसे में डी फार्मा करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का सबसे बड़ा सवाल यही होता है.

d pharma ki fees kitni hai, सरकारी कॉलेज में डी फार्मा की फीस, D Pharma karne ke liye yogyata, डी फार्मा के विषय और सिलेबस, D Pharma karne ke liye videshi University, डी फार्मा करने के लिए इंडियन यूनिवर्सिटी, D Pharma karne ke liye aavedan kaise karen, aavedan karne ke liye avashyak dastavej, डी फार्मा करने के लिए online आवेदन कैसे करें, डी फार्मा करने के लिए प्रवेश परीक्षा,

तो आज के इस लेख में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं यदि आप डी फार्मा करना चाहते हैं और डी फार्मेसी रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है क्योंकि तभी आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त कर पाएंगे तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेखक को शुरू करते हैं.

d pharma ki fees kitni hai ?

डी फार्मा करने वाला प्रत्येक बच्चा यही सोचता है कि d pharma ki fees kitni hai यदि बात हम डी फार्मा की करें तो यह संस्थान, संस्थान प्राइवेट है या सरकारी है या अर्ध सरकारी है ऐसे बहुत से कारक है जिनके ऊपर डी फार्मा की फीस निर्भर करती है. लेकिन आमतौर पर लगभग फीस बात करें तो यदि आप भारत में डी फार्मा का कोर्स करते हैं तो आपको प्रतिवर्ष लगभग 45 हजार से ₹1 लाख की फीस देनी होती है लेकिन वहीं पर यदि आप विदेश में डी फार्मा कर रहे हैं तो आपको 10 लाख से 20 लाख रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है.

CourseD Pharmacy
full form
Diploma in Pharmacy
Duration1-2 years
course levelDiploma
Ability
10+2 with PCB
fees
Around INR 45,000-1 lakh per year
admission process
Based on merit/entrance test
Employment opportunities after the course
1. Consultant Pharmacist
2. Clinical Pharmacist
3. Dispensary Pharmacist
4. Community Pharmacist
5. Hospital Pharmacist Medicine
6. Management Technician
salary
INR 5-10 lakh/per year (in India)
INR 30-35 lakh/per year (overseas)
Top Recruitment Companies
1. Johnson & Johnson
2. Pfizer
3. Roche
4. Novartis
5. Merck & Co.
6. GlaxoSmithKline
7. Sanofi Abbvie

1. प्राइवेट कॉलेज में डी फार्मा की फीस

University nameFees
TMU Moradabad133100
Shuts Allahabad80000
Sharda University Greater Noida110000
Mangalayatan University Aligarh90000
Integral University Lucknow80000
Inmantec Ghaziabad110000
Glocal University Saharanpur80000
GLA University Mathura109000
Galgotias University Greater Noida110000

2. सरकारी कॉलेज में डी फार्मा की फीस

जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है वह सरकारी कॉलेज में डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं ऐसे में वह सोचते हैं कि सरकारी कॉलेज में d pharma ki fees kitni hai तो यदि आप सरकारी कॉलेज की बात कर रहे हैं तो एक अच्छे खासे सरकारी कॉलेज में डी फार्मा की फीस 15,000 से 30,000 रुपए होती है और कुछ ऐसी भी सरकारी यूनिवर्सिटी होती हैं.

जो आपको बहुत ही कम में यानी की 5 से 10,000 में ही पूरा डी फार्मा का कोर्स कर देती हैं लेकिन उनमें दाखिला लेने के लिए आपको अच्छे खासे अंक प्राप्त करने होते हैं और उनमें दाखिला लेना बहुत ही प्रतिस्पर्धा भरा होता है.

note

डी फार्मा करने के लिए योग्यता

डी फार्मा में एडमिशन लेने की जो योग्यता होती है वह पीसीआई के द्वारा निर्धारित की जाती है यहां पर नीचे हमने आपको डी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए उसके बारे में बताया है.

  1. डी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. उम्मीदवार की आयु 17 साल होनी चाहिए कुछ जगहों पर इससे भी अधिक आयु ले ली जाती है.
  3. कक्षा 12 में उम्मीदवार के कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो.
  4. उम्मीदवार ने कक्षा 12 physics, chemistry, math या फिर physics, chemistry, bio से किया हुआ हो.
  5. यदि आप सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना बहुत जरूरी होता है

डी फार्मा के विषय और सिलेबस

यहां पर हमने आपको डी फार्मा के विषय और सिलेबस के बारे में एक लिस्ट प्रदान की है लिस्ट के माध्यम से आप डी फार्मा के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

PhD Kaise Kare

1. प्रथम वर्ष

फर्मास्युटिक्स
1. इंट्रोडक्शन टू डिफरेंट डोसेज फॉर्म्स
2. मैट्रोलोजी
3. पैकेजिंग ऑफ फार्मास्युटिकल
4. साइज सेपेरशन बाय शिफ्टिंग
5. क्लैरिफिकेशन एंड फिल्ट्रेशन
बायोकेमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
1. इंट्रोडक्शन टू बायोकेमिस्ट्री
2. कार्बोहाइड्रेट्स
3. लिपिड्स
4.विटामिन्स
5. एन्ज़ाइम्स
6. थेरप्यूटिक्स
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री 1
1. एसिड, बेस एंड बफर्स
2. एंटीऑक्सिडेंट्स
3. गैस्ट्रोइंटेस्टिनल एजेंट्स
4. टोपिकल एजेंट्स
5. डेंटल प्रोडक्ट्स
6. डेफिनिशन, हिस्ट्री एंड स्कोप
7. फार्मास्युटिकल एड्स
8. वेरियस सिस्टम ऑफ क्लॉस्फिकेशन ऑफ ड्रग्स एंड नेचुरल ओरिजिनल
9. अडल्ट्रेशन एंड ड्रग इवेलुएशन
हेल्थ एजुकेशन कम्युनिटी फार्मेसी
1. कांसेप्ट ऑफ हेल्थ
2. न्यूट्रिशन एंड हेल्थ
3. फर्स्ट एड
4. एनवायरनमेंट एंड हेल्थ
5. फंडामेंटल प्रिंसिपल्स ऑफ माइक्रोबायोलॉजी
6. कम्युनिकेबल डिज़ीज़
ह्यूमन एनाटोमी फिजियोलॉजी
1. स्कोप ऑफ एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
2. एलीमेंट्री टिश्यू
3. स्केलटल सिस्टम्स
4. कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम्स
5. रेस्पिरेटरी सिस्टम्स
6. मस्कुलर सिस्टम्स

2. दूसरा वर्ष

फर्मास्युटिक्स 2
1. रीडिंग एंड अंडरस्टैंडिंग प्रेस्क्रिप्शन्स
2. स्टडी ऑफ वेरियस टाइप्स ऑफ इंकम्पेटाबिलिटी
3. पोसोलोजी
4. डिस्पेंसेड मेडिकेशन्स
5. टाइप्स ऑफ पाउडर्स
6. लिपिड्स एंड डोसेज फॉर्म्स
फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री 2
1. इंट्रोडक्शन टू नोमेनक्लेचर ऑफ आर्गेनिक केमिकल सिस्टम्स
2. एंटीसेप्टिक एंड डिसइंफेक्टेंट्स
3. एंटीलेपरोटिक ड्रग्स
फार्मास्युटिकल ज्यूरिस्प्रूडेंस
1. ओरिजिन एंड नेचर ऑफ फार्मास्युटिकल लेजिस्लेशन इन इंडिया
2. प्रिंसिपल्स एंड सिग्नीफिकेन्स ऑफ प्रोफेशनल एथिक्स
3. फार्मेसी एक्ट 1948
4. द ड्रग्स एंड कास्मेटिक एक्ट 1940
5. द ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज़ एक्ट 1954
हॉस्पिटल क्लीनिकल फार्मेसी
1. डेफिनिशन, फंक्शन, एंड क्लासिफिकेशन ऑफ हॉस्पिटल्स
2. हॉस्पिटल फार्मेसी
3. द ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम इन द हॉस्पिटल
4. मैन्युफैक्चरिंग
5. ड्रग इनफार्मेशन सर्विस
6. इंट्रोडक्शन टू क्लीनिकल फार्मेसी
7. मॉडर्न डिस्पेंसिंग आस्पेक्ट्स
ड्रग स्टोर बिज़नेस मैनेजमेंट
1. इंट्रोडक्शन
2. ड्रग हाउस मैनेजमेंट
3. सेल्स
4. रिक्रूटमेंट एंड ट्रेनिंग
5. बैंकिंग एंड फाइनेंस
6. इंट्रोडक्शन टू एकाउंटिंग
फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी
1. इंट्रोडक्शन टू फार्माकोलॉजी
2. स्कोप ऑफ फार्माकोलॉजी
3. ड्रग्स: उनके एडवांटेज और डिसएडवांटेज
4. जनरल मैकेनिज्म ऑफ ड्रग एक्शन
5. ड्रग्स एक्टिंग ऑन द सेंट्रल नर्वस सिस्टम

डी फार्मा करने के लिए कौशल

यहां पर हमने डी फार्मा करने के लिए जो भी स्किल होती है उनके बारे में जानकारी है.

  1. फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र (jurisprudence)
  2. प्रिस्क्रिप्शन का सेफ और एक्यूरेट प्रोसेसिंग
  3. पेशेंट प्रोवाइडर रिलेशन
  4. परचेजिंग, मर्चेंडाइजिंग और इन्वेंटरी कंट्रोल
  5. नारकोटिक्स कंट्रोल
  6. दवाओं के परीक्षण, जांच और नैदानिक ​​परीक्षणों से संबंधित रेगुलेटरी आवश्यकताओं की नॉलेज
  7. दवाओं का डिस्ट्रीब्यूशन और स्टोरेज
  8. थर्ड पार्टी बिलिंग
  9. ड्रग अप्रूवल प्रोसेस
  10. खाद्य एवं औषधि अधिनियम (FDA) के अनुसार सटीक रिकॉर्ड रखना
  11. कंप्यूटर प्रोसेसिंग

डी फार्मा करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी

यदि आप विदेश में डी फार्मा करना चाहते हैं तो यहां पर आपको डी फार्मा करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी के नाम की एक लिस्ट दी गई है.

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

1.University of Ulster
2.University of Tasmania
3.University of Sydney
4.University of Michigan
5University of Hertfordshire
6.University of Bath
7.Northwestern University
8.
Humber College Institute of Technology and Advanced Learning
9.Emory University
10.Cambridge University
11.Aston University

डी फार्मा करने के लिए इंडियन यूनिवर्सिटी

1.Om Sai Paramedical College
2.MS Ramaiah Medical College
3.
Manipal Institute of Pharmaceutical Sciences, Karnataka
4.JSS College of Pharmacy, Ooty
5.
Jawahar Institute of Postgraduate Medical Education and Research
6.Institute of Medical Science
7.Grant Medical College
8.DIT University, Uttarakhand
9.Dev Bhoomi Group of Institutions
10.Banaras Hindu University
11.Armed Forces Medical College

डी फार्मा करने के लिए आवेदन कैसे करें ?

computer

डी फार्मा में एडमिशन करने के लिए प्रत्येक कॉलेज प्रवेश परीक्षाएं करती है जैसे-

  • AU AIMEE
  • UPSEE
  • CPMT
  • GPAT
  • PMET
  • JEE pharmacy

इन परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आपको डी फार्मा में एडमिशन प्राप्त होता है लेकिन ऐसे भी कुछ कॉलेज हैं जहां पर आपको कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है बिना परीक्षा के सिर्फ बेसिक मेरिट के माध्यम से ही आपका एडमिशन ले लिया जाता है इसलिए यदि आप डी फार्मा में एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको परीक्षा देनी चाहिए और इन परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए.

डी फार्मा करने के लिए online आवेदन कैसे करें ? | D Pharma karne ke liye online aavedan kaise karen ?

यदि आप डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं और इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है यह जानना चाहते हैं तो नीचे के लेखक को पढ़ें.

  1. डी फार्मा के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी चुनी गई यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है.
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद वहां से आपको यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त कर लेना है.
  3. उसके बाद आपको जो कोर्स करना चाहते हैं उनका चयन करना है.
  4. इतना सब करने के बाद आपको अपनी शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भर देना है.
  5. आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको आवेदन फार्म जमा कर देना है और आवेदन शुल्क भी जमा कर देना है.
  6. अब यदि आपका एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होगा तो आपको परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और परीक्षा देने के बाद काउंसलिंग का इंतजार करना है उसके बाद आपको काउंसलिंग आने पर उसमें अपना नाम देखना है यदि आपका नाम काउंसलिंग में आया है तो आपका एडमिशन डी फार्मा में हो गया है.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Aavedan karne ke liye avashyak dastavej

यदि आप डी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी नीचे हमने आपको डी फार्मा करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी है.

1
Updated CV/Resume
2
Scanned passport copy
3S.O.P.
4
Professional/Academic LORs
5
Portfolio (if required)
6
Official Academic Transcripts
7
IELTS or TOEFL, required test scores
8
Essay (if required)
9bank details
10
a passport and student visa

डी फार्मा करने के लिए प्रवेश परीक्षा | D Pharma karne ke liye Pravesh Pariksha

डी फार्मा का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें प्रवेश के लिए राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सी परीक्षाएं होती हैं यहां पर डी फार्मा के कुछ सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं की सूची दी गई है.

West Bengal Joint Entrance Exam (WBJEE- Pharmacy)
Uttar Pradesh State Entrance Exam (UPSEE- Pharmacy)
Rajasthan University of Health Sciences (RUHS-P)
Karnataka Common Entrance Test (KCET)
Odisha Joint Entrance Exam – Pharmacy (OJEE-P)
Maharashtra Common Entrance Test – Pharmacy (MHT CET)
Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)
Goa Common Entrance Test (Goa CET)
Annamalai University All India Medical Entrance Exam Pharmacy(AU AIMEE Pharmacy)
Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT)

डी फार्मा करने के बाद कैरियर स्कोप | D Pharma karne ke bad carrier scope

डी फार्मा करने के बाद विद्यार्थी के लिए बहुत से करियर स्कोप खोलकर सामने आते हैं जैसे कि डी फार्मा करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और आप स्वयं का मेडिकल स्टोर क्लीनिक या नर्सिंग होम आदमी खोल सकते हैं आप किसी भी ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम भी कर सकते हैं.

doctor

डी फार्मा करने के बाद विद्यार्थी सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में

  • फार्मासिस्ट
  • ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • मेडिसिन मार्केटिंग
  • मेडिकल स्टोर
  • रिसर्च सेंटर
  • मेडिकल एजेंसी
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव
  • साइंटिफिक ऑफिसर

आदि पदों पर नौकरी कर सकते हैं.

डी फार्मा करने के बाद जॉब और सैलरी | D Pharma karne ke bad job aur salary

यदि आप डी फार्मा का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद आपके सामने बहुत सी जॉब की प्रोफाइल और अच्छी खासी सैलरी आती है आप जो चाहे वह जॉब कर सकते हैं और एक अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं यहां पर नीचे हमने आपको कुछ जॉब प्रोफाइल और उनकी सालाना सैलरी की लिस्ट नीचे दी है.

जॉब प्रोफाइल्स
औसत सालाना सैलरी (INR)
साइंटिफिक अफसर7-8 लाख
रिसर्च एंड डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव6-7 लाख
रिसर्च अफसर4-5 लाख
मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शनिस्ट3-4 लाख
फार्मासिस्ट2-3 लाख
प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव4-5 लाख
पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट4-5 लाख
एनालिटिकल केमिस्ट5-6 लाख

FAQ: d pharma ki fees kitni hai ?

D फार्मा की सैलरी कितनी होती है?

सरकारी क्षेत्र में डी फार्मा की सैलरी प्रत्येक महीने 20,000 से ₹30,000 के बीच में होती है और यही सैलरी प्राइवेट क्षेत्र में 10,000 से 1 लाख या फिर एक लाख तक भी चली जाती है.

क्या डी फार्मा करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं?

जी हां आप डी फार्मा करने के बाद अपना स्वयं का क्लीनिक खोल सकते हैंऔर इसके बाद आप चाहे तो प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट की जब भी प्राप्त कर सकते हैं.

डी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

डी फार्मा एक दो साल का कोर्स होता है इसके पहले साल में 6 सब्जेक्ट होते हैं और दूसरे साल में भी 6 सब्जेक्ट होते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको d pharma ki fees kitni hai इसके बारे में जानकारी दी है इसके साथ-साथ हमने आपको सरकारी कॉलेज में डी फार्मा की फीस, डी फार्मा करने की योग्यता सिलेबस, विदेश की यूनिवर्सिटी, इंडियन यूनिवर्सिटी, आवेदन कैसे करें और डी फार्मा करने के लिए इंडिया में आवेदन कैसे करें तथा आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी दी है.

इसके अलावा भी अन्य बहुत सी जानकारियां इस लेख में आपको प्राप्त हो जाएँगी उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

Leave a Comment