बीसीए कोर्स की फीस कितनी है? – फायदे ,योग्यता ,सिलेबस और वेतन | BCA course ki fees Kitni hoti hai?

बीसीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस के विषय में बेहतर ज्ञान तथा अनुभव हो जाता है जहां तक हम जानते हैं बीसीए करने वाले उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

अगर आप भी बीसीए कोर्स की पढ़ाई करके कंप्यूटर साइंस से संबंधित क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं तब आपको इसके लिए बीसीए कोर्स की पढ़ाई करनी होगी बीसीए कोर्स करने की इच्छा रखने वाले बहुत सी उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न उठता है.बीसीए कोर्स की फीस कितनी है ,BCA ki phis kitni hai , बीसीए कोर्स करने के फायदे,बीसीए में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

कि बीसीए कोर्स की फीस कितनी है ? जानकारी के लिए आज हम आप लोगों को इस लेख में बीसीए कोर्स की फीस एवं बीसीए कोर्स से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारी देंगे बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अवलोकन करें.

बीसीए का परिचय

बीसीए 3 साल की स्नातक डिग्री होती है इस डिग्री कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को मुख्य रूप से कंप्यूटर नेटवर्किंग, डाटाबेस, वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, प्रोग्रामिंग, डिजिटल मार्केटिंग एवं कंप्यूटर ग्राफिक्स जैसी चीज़ों के बारे मे विस्तार से प्रशिक्षित किया जाता है.
बीसीए फुल फॉर्मबैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
बीसीए कोर्स की अवधि3 वर्ष
बीसीए कोर्स पात्रताअनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ किसी भी प्रासंगिक स्ट्रीम में 10+2 में न्यूनतम 50% अंक
बीसीए प्रवेश प्रक्रियाया तो प्रवेश परीक्षा से या फिर मेरिट से
बीसीए कोर्स की फीस2 से 3 लाख तक
बीसीए विषयडेटा संरचनाएं, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस प्रबंधन, उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस डिज़ाइन, आदि।
बीसीए कोर्स वेतनप्रति वर्ष 4 लाख रुपये से शुरू
बीसीए भर्ती कंपनियांविप्रो, इंफोसिस, एनआईआईटी, एचसीएल, टीसीएस, एक्सेंचर, कैपजेमिनी, और अन्य

बीसीए कोर्स की फीस कितनी है ?

अक्सर बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने से पहले विद्यार्थियों के मन में या प्रश्न उठता है कि बीसीए कोर्स की फीस कितनी है जानकारी के लिए हम आप लोगों को बता दें भारत देश के प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में बीसीए कोर्स की फीस भिन्न-भिन्न है सरकारी कॉलेज से BCA करने पर आपको कम फीस एवं प्राइवेट कॉलेज के लिए ज्यादा फीस भुगतान करनी होगी.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

जानकारी के मुताबिक बीसीए कोर्स की अवश्तन फीस ₹30000 से लेकर 2 लाख के बीच में हो सकती है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस स्तर के कॉलेज में एडमिशन लेते हैं नीचे बीसीए कोर्स की फीस के विषय में अधिक जानकारी दी जा रही है.

1. इंडिया के टॉप कॉलेज में बीसीए कोर्स की फीस

जगहस्थान के अनुसार कॉलेज की संख्याऔसत शुल्क (INR)औसत प्लेसमेंट (INR)
चेन्नई में शीर्ष बीसीए कॉलेज80+30,000 – 2,00,0005 एलपीए – 10 एलपीए
पुणे में शीर्ष बीसीए कॉलेज60+90,000 – 1,95,0003 एलपीए -7 एलपीए
दिल्ली में शीर्ष बीसीए कॉलेज50+80,000 – 1,20,0003.5 एलपीए – 8 एलपीए
कोलकाता में शीर्ष बीसीए कॉलेज50+76,000 – 3,20,0002 एलपीए – 6 एलपीए
लखनऊ में शीर्ष बीसीए कॉलेज40+70,000 – 1,47,0002 एलपीए – 5.5 एलपीए
बैंगलोर में शीर्ष बीसीए कॉलेज150+95,000 – 1,35,0003 एलपीए – 6 एलपीए
मुंबई में शीर्ष बीसीए कॉलेज15+50,000 – 1,40,0004 एलपीए – 8 एलपीए
केरल में शीर्ष बीसीए कॉलेज130+34,000 – 95,0001.5 एलपीए – 3 एलपीए

2. BCA कोर्स की प्राइवेट कॉलेज में फीस

प्राइवेट कॉलेज में बीसीए की फीस सरकारी कॉलेज के मुताबिक अधिक होती है जानकारी के मुताबिक प्राइवेट कॉलेज से BCA करने पर 50 हजार से लेकर 1.5-2 लाख तक रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. बीसीए कोर्स की फीस कोर्स के प्रकार के ऊपर भी निर्भर करती है आप BCA जिसभी कोर्स से करेंगे आपकी फीस भी उसी के अनुरूप होगी क्षेत्र अनुसार प्राइवेट कॉलेज में भी बीसीए कोर्स की फीस अलग हो सकती है.

प्राइवेट कॉलेज का नामपाठ्यक्रम शुल्क प्रति वर्ष
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोरINR 130,000
प्रेसीडेंसी कॉलेज, बैंगलोरINR 1,20,000
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी – [एसआरएमआईएसटी], चेन्नईINR 85,000
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च – [एसआईसीएसआर], पुणेINR 1,95,000
वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान – [वीआईटी विश्वविद्यालय], वेल्लोरINR 57,000
इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड रिसर्च – [आईबीएसएआर], नवी मुंबईINR 95,000
जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, अहमदाबाद10,600 रुपये
डीएवी कॉलेज – [डीएवीसी], चंडीगढ़INR 37,430
राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान – [एनआईएम], मुंबईINR 58,700
माधव विश्वविद्यालय – [एमयू], सिरोही20,000 रूपये

3. सरकारी कॉलेज में बीसीए की फीस

आज के समय में भारत देश के अंदर लगभग 550 सरकारी बीसीए कॉलेज है जहां पर बीसीए कोर्स का व्यापक अध्ययन कराया जाता है इन कॉलेज में आप कम पैसे में भी बीसीए की डिग्री लें सकते है.ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

सरकारी कॉलेज का नामशुल्क (INR)प्लेसमेंट
लखनऊ विश्वविद्यालय – [एलयू], लखनऊ71,160INR 6 LPA
महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा – [एमएसयू], वडोदरा54,920INR 5-10 LPA
एलएनएमआई पटना52,000INR 5-7 LPA
लोयोला कॉलेज, चेन्नई48,490INR 3 एलपीए
सेंट बेडेज़ कॉलेज, शिमला44,950INR 3 एलपीए
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय – [सीएसजेएमयू], कानपुर44,143INR 3.5 LPA
महात्मा गांधी विश्वविद्यालय – [एमजीयू], कोट्टायम37,500INR 1.02 एलपीए
सेंट जोसेफ कॉलेज देवगिरी, कालीकट34,000INR 2.60 एलपीए
गया कॉलेज, गया20,000INR 4 LPA
राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज – [आरकेडी], पटना12,250INR 6-10 LPA

4. ऑनलाइन कोर्स की डिग्री देने वाले बीसीए कॉलेज की फीस

आज के बदलते युग में ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं जहां पर ऑनलाइन bca पाठ्यक्रम कराया जाता है नीचे ऑनलाइन BCA कोर्स की डिग्री देने वाले विश्वविद्यालय कॉलेज की औसत फीस से जुड़ी जानकारी दी गई है.

कॉलेज का नामशुल्क(INR)
एलपीयू ऑनलाइन1,59,000
अमृता विश्व विद्यापीठम1,50,000
एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन1,48,000
मणिपाल ऑनलाइन1,20,000
जामिया हमदर्द1,08,500
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय165,000
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय95,200
मैसूर विश्वविद्यालय52,875
इग्नू40,200
जेईसीआरसी विश्वविद्यालय10,000

बीसीए कोर्स करने के फायदे

बीसीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने से पूर्व विद्यार्थियों के लिए यह जानना बेहद अनिवार्य है की बीसीए कोर्स करने के बेहतरीन फायदे क्या होते हैं नीचे हम आप लोगों को बीसीए कोर्स करने की बेहतरीन फायदे बताने जा रहे हैं जानने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं का अध्ययन करेंUniversity Gujarat

  1. बीसीए कोर्स कंप्यूटर साइंस से संबंधित है इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों को कंप्यूटर साइंस की अच्छी समझ हो जाती है.
  2. इस कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को डाटा मैनेजमेंट का भी व्यापक ज्ञान हो जाता है.
  3. बीसीए कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस से संबंधित फील्ड में योग्यता के अनुसार अपने लिए बेहतरीन जब खोज सकते हैं.
  4. बीसीए कोर्स के अंतर्गत सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं वेब डेवलपमेंट विषय के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाता है इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी इन क्षेत्रों में भी वर्क डेवलपमेंट कर सकते हैं.
  5. बीसीए कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी इंटरनेट एवं टेक्नोलॉजी का उचित प्रयोग करना सीख पाते हैं.
  6. बीसीए कोर्स की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों को आईटी सेक्टर का व्यापक ज्ञान एवं बेहतर हो जाता है जिसके कारण उन्हें उच्च पोस्ट की जॉब का अवसर मिलता है.
  7. बीसीए कोर्स के अंदर कंप्यूटर साइंस से संबंधित नए विषयों को भी जानने का मौका मिलता है.
  8. बीसीए कोर्स की पढ़ाई करने के बाद व्यक्ति सॉफ्टवेयर की समस्या को स्वयं सुलझाने में समर्थ हो जाता है.
  9. इस कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के अंदर व्यवसायिक कुशलता का विकास होता है जिसके माध्यम से वह विभिन्न क्षेत्रों की नौकरियों के लिए अग्रसर होते है.

बीसीए में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

अगर आप बीसीए कोर्स की पढ़ाई करके कंप्यूटर साइंस में योग्य बनना चाहते हैं तब आपको इसके लिए निर्धारित की गई योग्यताओं को पूरा करना होगा इन योग्यताओं को पूरा करने के पश्चात आपको बीसीए कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा नीचे बीसीए कोर्स में एडमिशन के लिए कौन सी योग्यता होनी चाहिए उसके विषय में जानकारी दी गई है.

  • बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपका मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • यह कोर्स कंप्यूटर साइंस का है इसीलिए अपनी इंटर तक की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम या फिर कॉमर्स स्ट्रीम से करें.
  • फेमस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होनी चाहिए.
  • प्रसिद्ध कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा में आने वाले अंक प्रमाण पत्र के हिसाब से मिलता है इसीलिए प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार रहें.
  • कुछ कॉलेज ऐसे भी होते हैं जिसमें एडमिशन के लिए कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है वहां पर आप अंक प्रमाण पत्र एवं बताए गए आवश्यक कागजात देकर डायरेक्ट भी एडमिशन ले सकते हैं.

बीसीए कोर्स का सिलेबस

बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशन की डिग्री 3 वर्ष की होती है इसके कोर्स को कुल 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है 1 वर्ष में दो सेमेस्टर का अध्ययन अध्यापन पूरा कराया जाता है नीचे बीसीए कोर्स का संपूर्ण सिलेबस बताया जा रहा है.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
सांख्यिकी I बीसीए के लिएडेटा स्ट्रक्चर्स लैब
पीसी सॉफ्टवेयर लैबविजुअल प्रोग्रामिंग लैब
सी का उपयोग करके प्रोग्रामिंग का परिचयबुनियादी असतत गणित
हार्डवेयर लैब (केवल सीआईए)केस टूल्स लैब (केवल सीआईए)
मूलभूत गणितडेटा संरचनाएं
रचनात्मक अंग्रेजीसंचारी अंग्रेजी
सी प्रोग्रामिंग लैबऑपरेटिंग सिस्टम
सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंगवित्तीय प्रबंधन
ओरेकल लैबवेब टेक्नोलॉजी लैब
C++ का उपयोग करके ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंगडीबीएमएस प्रोजेक्ट लैब
परिचयात्मक बीजगणितकंप्यूटर नेटवर्कभाषा लैब (केवल सीआइए)
पारस्परिक संचारप्रोफेशनल अंग्रेजी
वित्तीय लेखांकनजावा में प्रोग्रामिंग
डोमेन लैब (केवल सीआईए)भाषा प्रयोगशाला (केवल सी.आई.ए.)
डेटाबेस प्रबंधन तंत्रजावा प्रोग्रामिंग लैब
सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
वेब डिजाइनिंग प्रोजेक्ट
उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस डिज़ाइनकंप्यूटर आर्किटेक्चर
यूनिक्स प्रोग्रामिंगएल्गोरिदम का डिज़ाइन और विश्लेषण
यूनिक्स लैबउन्नत डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
पायथन प्रोग्रामिंग लैब
पायथन प्रोग्रामिंगमल्टीमीडिया अनुप्रयोग
ओओएडी यूएमएल का उपयोग कर रहा हैक्लाइंट-सर्वर कंप्यूटिंग
ग्राफ़िक्स और एनिमेशन लैब
ग्राफ़िक्स और एनिमेशनक्लाउड कम्प्यूटिंग
बिजनेस इंटेलिजेंस लैब
व्यापारिक सूचनासॉफ्ट कंप्यूटिंग का परिचय

बीसीए कोर्स के लिए आवश्यक कौशल

बीसीए पाठ्यक्रम के अध्ययन के माध्यम से छात्र के अंदर जिस कौशल का विकास होता है उसके विषय की जानकारी नीचे तालिका के माध्यम से दी गई है.computer

ऑटोकैडजावासॉफ़्टवेयर परीक्षण
वेब विकासयंत्र अधिगमसॉफ़्टवेयर परीक्षण
साइबर सुरक्षाकंप्यूटर अवधारणाएँसॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
चंचल प्रमाणीकरणDevOpsओरेकल प्रमाणन
डेटा विज्ञानडेटा विश्लेषणनैतिक हैकिंग

बीसीए 2024 प्रवेश परीक्षा तिथियां

बीसीए कोर्स में एडमिशन सीयूईटी, एसईटी, आईपीयू सीईटी जैसी प्रवेश परीक्षा द्वारा होता है प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाती है नीचे हम आप लोगों को बीसीए प्रवेश परीक्षा तिथि के विषय में व्यापक रूप से जानकारी देने जा रहे हैं.

प्रवेश परीक्षाआवेदन तिथिपरीक्षा तिथि
CUETफरवरी, 202415 से 31 मई 2024
SETजनवरी 2024मई, 2024
IPU CETमार्च, 2024मई-जून, 2024
METअक्टूबर, 2023 से आगेअप्रैल, 2024 से आगे
DSATदिसंबर, 2023अगस्त 2024
CUCETफरवरी-मार्च 202415 मई – 31, 2024

 बीसीए कट ऑफ 2024

आईपीयू सीईटी बीसीए में एडमिशन के लिए सबसे प्रमुख परीक्षा है यह परीक्षा शीर्ष कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है नीचे हम आप लोगों को वर्ष 2022 के लिए कट-ऑफ 3 श्रेणियों का विवरण दे रहे हैं.कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

कॉलेज का नामबिना किसी उपश्रेणी के खुली श्रेणीदिल्ली के बाहर सामान्य श्रेणीदिल्ली के अंदर SC वर्ग
केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशनन्यूनतम रैंक – 653
अधिकतम रैंक – 3002
न्यूनतम रैंक – 97
अधिकतम रैंक – 1813
न्यूनतम रैंक – 6246
अधिकतम रैंक – 6246
दिल्ली तकनीकी परिसरन्यूनतम रैंक – 377
अधिकतम रैंक – 2300
न्यूनतम रैंक – 766
अधिकतम रैंक – 1067
न्यूनतम रैंक – 4674
अधिकतम रैंक – 5750
चंद्रप्रभु जैन कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज और स्कूल ऑफ लॉन्यूनतम रैंक – 673
अधिकतम रैंक – 2343
न्यूनतम रैंक – 751
अधिकतम रैंक – 1621
न्यूनतम रैंक – 6686
अधिकतम रैंक – 6686
बनारसीदास चांदीवाला सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानन्यूनतम रैंक – 277
अधिकतम रैंक – 195
न्यूनतम रैंक – 594
अधिकतम रैंक – 1209
न्यूनतम रैंक – 2148
अधिकतम रैंक – 5766
डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ओखला रोडन्यूनतम रैंक – 23
अधिकतम रैंक – 2465
न्यूनतम रैंक – 505
अधिकतम रैंक – 1835
न्यूनतम रैंक – 2685
अधिकतम रैंक – 6165
JIMS इंजीनियरिंग प्रबंधन तकनीकी परिसरन्यूनतम रैंक – 668
अधिकतम रैंक – 1947
न्यूनतम रैंक – 422
अधिकतम रैंक – 814
न्यूनतम रैंक – 4010
अधिकतम रैंक – 4934
सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थानन्यूनतम रैंक – 297
अधिकतम रैंक – 923
न्यूनतम रैंक – 420
अधिकतम रैंक – 592
न्यूनतम रैंक – 2144
अधिकतम रैंक – 5380
जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूलन्यूनतम रैंक – 48
अधिकतम रैंक – 671
न्यूनतम रैंक – 2340
अधिकतम रैंक – 385
न्यूनतम रैंक – 1325
अधिकतम रैंक – 3985
दिल्ली ग्रामीण विकास संस्थानन्यूनतम रैंक – 2200
अधिकतम रैंक – 3027
न्यूनतम रैंक – 1527
अधिकतम रैंक – 2018
फेयरफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजीन्यूनतम रैंक – 595
अधिकतम रैंक – 2361
न्यूनतम रैंक – 1328
अधिकतम रैंक – 1493
न्यूनतम रैंक – 2685
अधिकतम रैंक – 6165
प्रबंधन शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थानन्यूनतम रैंक – 1090
अधिकतम रैंक – 1943
न्यूनतम रैंक – 1111
अधिकतम रैंक – 1183
न्यूनतम रैंक – 3821
अधिकतम रैंक – 6460
जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीजन्यूनतम रैंक – 4
अधिकतम रैंक – 648
न्यूनतम रैंक – 108
अधिकतम रैंक – 381
न्यूनतम रैंक – 1806
अधिकतम रैंक – 3685
बॉस्को टेक्निकल ट्रेनिंग सोसाइटी, डॉन बॉस्को टेक्निकल स्कूलन्यूनतम रैंक – 212
अधिकतम रैंक – 2321
न्यूनतम रैंक – 1073
अधिकतम रैंक – 1601
न्यूनतम रैंक – 3299
अधिकतम रैंक – 4108
महाराजा सूरजमल संस्थानन्यूनतम रैंक – 7
अधिकतम रैंक – 160
न्यूनतम रैंक – 1
अधिकतम रैंक – 99
न्यूनतम रैंक – 209
अधिकतम रैंक – 1225

बीसीए के बाद कितना वेतन मिलता है ?

बीसीए करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता एवं पद के अनुरूप सैलरी दी जाती है जैसा कि हम जानते हैं अनुभव के साथ सैलरी काफी बढ़ सकती है5-10 साल के अनुभव वाले बीसीए स्नातक को सालाना लगभग 6-12 के आप-पास मिलती हैं.

नौकरी भूमिकाऔसत वार्षिक वेतन
सॉफ्टवेयर इंजीनियरINR 9 L – INR 12 L
सॉफ्टवेयर डेवलपरINR 9 L – INR 11 L
कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्टINR 8.40 L – INR 9.20 L
वेब विश्लेषकINR 8 L – INR 9 L
डाटा ऑपरेटरINR 7.50 L – INR 8.60 L
कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्टINR 7 L – INR 9 L
प्रणाली विश्लेषकINR 6.30 L – INR 7.70 L
वेब प्रोग्रामरINR 6.20 L – INR 7 L
वेब प्रशासकINR 5.80 L – INR 6.50 L
डेटाबेस मैनेजरINR 5.50 L – INR 6.80 L

1. बीसीए फ्रेशर्स के लिए नौकरियांman ok

नौकरी भूमिका0-3 वर्ष3-6 वर्ष7+ वर्ष
प्रणाली विश्लेषकINR 4.7 एलपीएINR 7.9 एलपीएINR 10.2-12.2 एलपीए
सॉफ्टवेयर डेवलपरINR 4.4 एलपीएINR 5.4 एलपीएINR 7.6 एलपीए
कंप्यूटर प्रोग्रामरINR 3 एलपीएINR 4.6 एलपीएINR 5.1 एलपीए
सॉफ्टवेयर परीक्षकINR 3.4 एलपीएINR 4.2-4.8 एलपीएINR 6.8 एलपीए
नेटवर्क इंजीनियरINR 3.1 एलपीएINR 3.6-4.1 एलपीएINR 4.6 एलपीए
सिस्टम एडमिनINR 2.8 एलपीएINR 3.5 LPAINR 3.8LPA

FAQ: बीसीए कोर्स की फीस कितनी है ?

बीसीए में कितने पेपर होते हैं ?

बीसीए कोर्स 3 वर्ष की अवधि का होता है इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है प्रत्येक सेमेस्टर में सिद्धांत और व्यावहारिक के संतुलन संयोजन के साथ सात पेपर शामिल हैं.

बीसीए में किस गणित का अध्ययन किया जाता है ?

बीसीए कोर्स के अंतर्गत ( बीजगणित, कैलकुलस, त्रिकोणमिति, निर्देशांक ज्यामिति आदि) विषयों को शामिल किया गया है.

बीसीए करने के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं ?

बीसीए कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार इंडियन आर्मी, नेवी, पुलिस, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, एसएससी (SSC Jobs), रेलवे, एजुकेशन सेक्टर आदि में काम कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हम लोगों को बीसीए कोर्स की फीस कितनी है ? इसके विषय में विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी दी है इसके अलावा बीसीए कोर्स से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारी भी साझा की है.

यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तब आप लोगों को बीसीए कोर्स के विषय में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित नहीं होगी.

Leave a Comment