डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स फीस – योग्यता, पाठ्यक्रम एवं टॉप कॉलेज | Data entry operator course fees

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स फीस | Data entry operator course fees : आज के समय में most powerful जॉब जिसे डाटा एंट्री ऑपरेटर के नाम से जाना जाता है इस जॉब को प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक व्यक्ति इससे संबंधित प्रश्न पूछते रहते हैं जैसे कि डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने या आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर कितने दिन का होता है आदि जैसे प्रश्न उन सभी स्टूडेंट के मन में उत्पन्न होते रहते हैं जिसका जवाब प्राप्त करने के लिए वह इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के सवाल सर्च करते हैं.

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स फीस , data entry operator course fees , iti data entry operator course fees , डाटा एंट्री कोर्स फीस , डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स , डाटा एंट्री कोर्स ऑनलाइन , data entry operator course fees in pune , डाटा एंट्री ऑपरेटर का सिलेबस , डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता , डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स शीर्ष कॉलेज ,

उन सभी सवालों का जवाब देने के लिए आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स फीस या फिर डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने ? डाटा एंट्री ऑपरेटर एक प्रकार की कंप्यूटर जॉब है जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की इंपॉर्टेंट फाइल एवं डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर के अंदर प्राइवेट रूप से सेव करके रखना होता है इस जॉब को बहुत सो व्यक्ति पसंद करते हैं.

जिसके लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करते हैं अगर आप भी इस कोर्स एवं इसकी फीस क्या होती है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेखक को शुरू से अंत तक पढ़े तभी आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स फीस क्या होती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो पाएगी.

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स क्या है ?

डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रकार का सॉफ्टवेयर पाठ्यक्रम है जिसमें आपको एक इंस्टिट्यूट के माध्यम से कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है जैसे की कंप्यूटर के या फिर डाटा एंट्री के आवश्यक सॉफ्टवेयर या फिर आपकी टाइपिंग स्कीम आदि के बारे में बताया और सिखाया जाता है.

computer

जो भी व्यक्ति डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स करने जा रहा है उसके पास इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि आखिर डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स कितने दिनों का होता है या कोर्स लगभग 6 महीने का होता है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स फीस | Data entry operator course fees

छोटे बड़े ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब दी जाती है इस जॉब को प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक व्यक्ति अप्लाई करते हैं लेकिन जब में अप्लाई करने से पहले आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स की आवश्यकता होती है जो कि कल 6 महीने का कोर्स होता है जिसमें आपको लगभग  9500/- कोर्स की फीस के तौर पर देना होता है तभी आप डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब को प्राप्त कर पाते हैं.

डाटा एंट्री ऑपरेटर कितने महीने का कोर्स होता है?

Data entry operator एक प्रकार की कंप्यूटर जॉब है इस जॉब का इस्तेमाल अधिकतर छोटे-बड़े ऑफिसर में कंपनी के पूरे डॉक्यूमेंट और डाटा को मैनेज करने एवं उसे व्यवस्थित रूप से कंप्यूटर पर रखने के लिए किया जाता है जिसे डाटा एंट्री ऑपरेटर के नाम से जाना जाता है इस जॉब को प्राप्त करने के लिए Data entry operator कोर्स को कंप्लीट करना होगा.

जिसके लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के काम को अच्छे से समझने के लिए कोर्स बनाया गया है उसे कोर्स को पूरा करने के पश्चात डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब किसी भी कंपनी में आसानी से मिल सकती है. देखा जाए तो डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स लगभग 6 महीने का होता है जिसमें आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब के लायक बनाया जाता है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता

यद्यपि आप भी डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कौन-कौन से योग्यताओं की आवश्यकता होती है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कौन-कौन सी क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है.

  1. डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आपको स्नातक डिग्री की आवश्यकता होगी.
  2. डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक नहीं है.
  3. डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कंप्यूटर कोर्स अवश्य होना चाहिए.
  4. डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तर्ड करना अनिवार्य है.

यह पढ़े : डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता – शैक्षिक ,उम्र ,कोर्स और सिलेक्शन | data entry operator ke liye qualification

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स पाठ्यक्रम विवरण

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स पाठ्यक्रम कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपके यहां पर उन सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जो की विभिन्न प्रकार की कंपनियों द्वारा लांच किए जाते हैं यह कोर्स कितने प्रकार के होते हैं और कितने महीनो तक यह कोर्स कंप्लीट हो जाता है या फिर कोर्स करने की फीस क्या होती है?

computer

इसकी संपूर्ण जानकारी यहां पर मौजूद है इसके लिए आपको हमारे द्वारा दी गई सूची को ध्यानपूर्वा के पढ़ना होगा जिसमें आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स पाठ्यक्रम वितरण के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

DurationDurationFee (INR)
Microsoft Excel- Basics and Advanced3 months3000-5000
ITI Data Entry and Office Automation Course6-12 months5000-6500
Excel Skills for Business Essentials6 weeks400-5000
Diploma in Office Management and Secretarial Practice1 or 2 years10,000-50,000
Data Entry Course for Beginners1-2 weeks400-3000
Certificate Program in HR Analytics10 weeks40,000
Certificate in Office Assistant cum Computer Operator9 months3,000
Certificate in Modern Office Management and Secretarial Practice2 years38,000
Certificate in Data Entry Operator6 months1 Lac
Certificate in Data Entry and Office Automation5 weeks3,500

डाटा एंट्री ऑपरेटर का सिलेबस

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब को प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर कंप्यूटर कोर्स करना होगा जिसमें विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग देकर आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर के लायक बनाया जाता है हालांकि समझने के तौर पर हमने आपको यहां पर डाटा एंट्री ऑपरेटर का सिलेबस दिया है.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

जिसके माध्यम से बहुत ही आसानी से समझा जा सकता है कि आखिर डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स को कंप्लीट करने के लिए हमें किन-किन विषयों का अध्ययन करना होगा.

1स्कैनर्स
2सार्वजनिक रूप से बोलना
3समस्या समाधान करने की कुशलताएं
4समस्या निवारण कौशल
5समस्या को सुलझाना
6समय प्रबंधन
7समय प्रबंधन
8सफलता के सुनहरे नियम
9संचार कौशल
10संचार कौशल
11शरीर की भाषा
12व्यक्तिगत विकास
13व्यक्तिगत प्रबंधन
14रिपोर्टिंग कौशल
15रचनात्मकता
16मुद्रक
17महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर – कोई भी डेस्क, आदि।
18म एस वर्ड
19पीपीटी
20पहुँच
21नोटपैड
22निर्णय लेना
23ध्यान केंद्रित करने की क्षमता
24धन प्रबंधन
25दस्तावेज़ीकरण कौशल
26तेज़ टाइपिंग
27ड्रेसिंग
28डेटा प्रबंधन – फ़ाइल, फ़ोल्डर, कट,
29ग्राहक सेवा कौशल
30गोपनीयता
31गणना युक्तियाँ
32कैरियर मार्गदर्शन – नौकरी और सपने
33कंप्यूटर के भाग
34एक्सेल
35उपकरण रखरखाव
36उत्पादकता
37इंटरनेट – ईमेल, शॉपिंग, बुकिंग
38आउटलुक
39अवलोकन
40FLEXIBILITY

Data Entry Operator Course Job Option

अगर डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स जॉब ऑप्शन की बात की जाए तो इसमें तीन प्रकार के ऑप्शन होते हैं जैसे कि Office, Godown, Shop आप जैसी जगहों पर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य कर सकते हैं इसमें आपको सिर्फ कंप्यूटर पर बैठकर आए गए सामान एवं इंपॉर्टेंट फाइल को कंप्यूटर में सेव करके रखना होता है.

हालांकि मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करने के पश्चात आपको जब की बहुत से ऑप्शन खाली मिल जाएंगे.

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स शीर्ष कॉलेज

डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के कॉलेज की आवश्यकता होगी क्योंकि हमारे भारत से लेकर अन्य देशों में कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं जिनको लगता है कि हमें डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स किसी बड़ी यूनिवर्सिटी या फिर बड़े शहर से कंप्लीट करना चाहिए इसलिए हमने आपको यहां पर यूएसए से लेकर यूके तक के डाटा एंट्री ऑपरेटर के कॉलेज बताए हैं.

manager

इसमें ज्वाइन करने के पश्चात आप देश की किसी भी बड़ी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का की जॉब बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यहां पर हमने आपको कॉलेज के नाम एवं उसकी फीस क्या होगी इसके बारे में जानकारी दी है.

1. यूएसए 

यूएसए जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका के नाम से जाना जाता है अमेरिका में लगभग 50 से अधिक विश्वविद्यालय डाटा एंट्री ऑपरेटर डाटा साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए मौजूद है अगर आप भी डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब प्राप्त करने के लिए अमेरिका जैसे अन्य देशों में जाना चाहते हैं तो यहां पर आपको उसकी विस्तृत जानकारी दी गई है कॉलेज के नाम से लेकर उसकी फीस क्या होगी इसके बारे में बताया गया है.

CollegeDurationAverage Fee (INR)
University of California BerkeleyMaster of Engineering with a Concentration in Data Science and Systems41,53,327
Louisiana State UniversityMaster of Science in Analytics28,92,495
Georgetown UniversityMaster of Science in Analytics Concentration in Data Science37,82,494
Columbia University New YorkMaster of Science in Data Science14,09,985

2. यूके 

College namecourse nameAverage Fee (INR)
University of LeedsMSc Health Data Analytics25,91,369
King’s College LondonMA Big Data in Culture and Society27,52,034
Imperial College LondonMSc Health Data Analytics and Machine Learning36,90,110
Brunel University LondonMSc Data Science and Analytics20,00,537
Anglia Ruskin UniversityMSc AI and Big Data14,61,532

 3. हरियाणा 

entrance examinationspay scalejob locationage eligibility
SSC Data Entry Operator Exam/SSC CHSL ExamRs.5200- 20200/-India18- 27 years
Haryana HSSC Data Entry Operator ExamRupee. 6000- 14500/-India18- 42 years
DSSSB Data Entry Operator ExamRs.5200- 20200/-India20-27 years

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स करने के लाभ

यद्यपि आप डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो उसके विभिन्न प्रकार के फायदे हैं जैसे कि आप किसी भी छोटी या बड़ी कंपनी में 5000 से लेकर 10000 तक की शुरुआती दौर की सैलरी आपकी यही तक फिर रहेगी लेकिन जैसे ही जैसे आपका एक्सपीरियंस और कार्य बढ़ता है उसी प्रकार आपकी सैलरी भी बढ़ा दी जाएगी.

डाटा एंट्री ऑपरेटर एक प्रकार की कंप्यूटर कार्य हो जिसमें आपको कंपनी की इंपॉर्टेंट फाइल एवं इंपॉर्टेंट कंप्यूटर में एकत्रित करके रखना होता है.

1.Choice Center Course
2.SEO Manager Course
3.Computer Teacher Course
4.Content Writer Course
5.Telecaller Course
6.Receptionist Course
7.Video Editor Training Course
8.Social Media Handler Course

FAQ : डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स फीस

डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या करता है ?

डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य कंप्यूटर में रखे गए दस्तावेज को फोल्डर के अंदर व्यवस्थित करना एवं पालतू डाटा को हटाना होता है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स कितने साल का होता है?

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स लगभग 3 से 12 महीने तक का होता है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है ?

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं डाटा एनालिटिक्स की स्नातकोत्तर  डिप्लोमा डिग्री लेनी होती है.

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस लेख में डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स फीस के बारे में विस्तृत जानकारी दें अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स कैसे किया जाता है या फिर उसका सिलेबस और डाटा एंट्री ऑपरेटर कॉलेज के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी.

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment