भारत में मर्चेंट नेवी कोर्स की फीस- क्यों करे? ,योग्यता ,प्रकार और सब्जेक्ट | merchant navy course fees in india

घटते हुए रोजगार की वजह से अच्छी खासी सैलरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार मर्चेंट नेवी की तरफ अपना रुख कर रहे हैं आज इस लेख में हम आपको merchant navy course fees in india के बारे में बताएंगे देखा जाए.

तो भारत में मर्चेंट नेवी की फीस कोर्स के आधार पर अलग-अलग होती है. लेकिन लगभग फीस ₹2 लाख से 15 लाख रुपए के बीच में होती है यह आपके कोर्स तथा कालेज के ऊपर निर्भर करता है इसके अलावा यदि आप मर्चेंट नेवी में शामिल होना चाहते हैं.

merchant navy course fees in india, merchant navy colleges fees in india, merchant navy training fees in india, merchant navy colleges in india, merchant navy institute in india, merchant navy courses colleges in india, merchant navy university in india, merchant navy colleges fees, merchant navy fees structure, merchant navy colleges in mumbai fees,

तो आपको कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम से कम से कम 60% अंक प्राप्त करके पास करना होता है आपकी उम्र 17 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष के अंदर होनी चाहिए तो लिए लेख को शुरू करते हैं और merchant navy course fees in india के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

merchant navy course fees in india

दोस्तों यदि हम मर्चेंट नेवी कोर्स की फीस की बात करें तो यह फीस कई कारकों पर अलग-अलग होती है जैसे कि आप किस कॉलेज में और कौन सा कोर्स कर रहे हैं यह फीस को बहुत अधिक प्रभावित करता है.

यहां पर नीचे हमने तालिका के माध्यम से बताया है कि भारत में मर्चेंट नेवी कोर्स की फीस कितनी होती है? तालिका में आप कोर्स और उनके फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Name of the CollegeCourseFees (INR)
Samundra Institute of Maritime Studies
  • B.Tech. in Marine Engineering
  • Graduate Marine Engineering (GME)
  • B.Sc. in Nautical Science
  • Rs. 15 Lakh
  • Rs. 5 Lakh
  • Rs. 12 Lakh
Tolani Maritime Institute (TMI)
  • B.Tech Nautical Technology
  • B.Tech Marine Engineering
  • Rs. 13 Lakh
  • Rs. 14.30 Lakh
Maharashtra Academy of Naval Education and Training (MANET)
  • B.Sc. (Nautical Science)
  • B.Tech (Marine Engineering)
  • Rs. 9 Lakh
  • Rs. 13 Lakh
Vels Academy of Maritime Studies
  • B E Marine Engineering
  • B Sc Nautical Science
  1. Graduate Marine Engineering (GME)
  2. Diploma in Mechanical Engineering (DME)
  • Rs. 10 Lakh
  • Rs. 8 Lakh
  1. GME or DME- Rs. 3 Lakh
Institute of Technology & Marine Engineering (ITME)
  • B.Tech in Marine Engineering
  • B.Tech in Nautical Science
  • Rs. 3 Lakh
  • Rs. 2 Lakh

यह भी लेख पढ़े- आर्मी में कितनी उम्र चाहिए?- सेना में शामिल होने के लिए आवश्यक उम्र | Army Mein Kitni Umar chahiye

मर्चेंट नेवी कोर्स की मुख्य बातें

मर्चेंट नेवी क्या है प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए इसकी सैलरी तथा पाठ्यक्रम की अवधि के बारे में नीचे बताया गया है.

Navy

CriteriaDetails
ProfessionSeafarer
IndustryMaritime Shipping Industry
Merchant Navy ExamIMU CET (Once a Year)
Merchant Navy Age Limit17 to 25
Merchant Navy Courses
  • डेक विभाग
  • समुद्री विज्ञान में डिप्लोमा
  • समुद्री विज्ञान में बी.एससी
  • बी.टेक मरीन इंजीनियरिंग
  • इंजन विभाग
  • बी.टेक मरीन इंजीनियरिंग
  • स्नातक समुद्री इंजीनियरिंग
  • समुद्री इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • रेटिंग विभाग
  • जीपी रेटिंग
  • सैलून रेटिंग
Merchant Navy SalaryMinimum:- ₹30,000 – ₹40,000

Maximum:- ₹11,00,000 – ₹16,00,000 Merchant Navy Courses

Durationइसकी अवधि 1 वर्ष से लेकर 4 वर्ष तक पाठ्यक्रम के अनुसार अलग होती है।

मर्चेंट नेवी कोर्स क्यों करे ?

बहुत से लोगों का सपना मर्चेंट नेवी की नौकरी करना होता है क्योंकि इसमें प्रतिस्पर्धा बहुत ही कम होती है और अच्छी खासी सैलरी के साथ आपको देश के प्रति कुछ करने का मौका तथा वर्दी पहनने का अवसर प्राप्त होता है. इसके अलावा इसमें आपको अन्य नौकरियों के मुकाबले ज्यादा लंबी छुट्टियां प्राप्त होती हैं.

नेवी में होने के साथ आप अपने परिवार के साथ भी अच्छा खासा वक्त व्यतीत कर सकते हैं तथा सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको इनकम टैक्स बिल्कुल फ्री होता है यानी कि आपको टैक्स भरने की आवश्यकता नहीं होती है.

देखा जाए तो ऐसे बहुत से कारण है कि लोग मर्चेंट नेवी की ओर करियर की तलाश कर रहे हैं लेकिन सबसे मुख्य कारण यह है कि कम नौकरी होने की वजह से इसमें आपको कम मेहनत करके अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त हो जाती है.

मर्चेंट नेवी कोर्स करने के लिए योग्यता

यदि आप मर्चेंट नेवी की जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जिनके बारे में नीचे बताया गया है.

computer

  1. सबसे पहले आपको कक्षा 12 फिजिक्स केमिस्ट्री या फिर मैथमेटिक्स से पास करना होगा.
  2. आवेदन करने के लिए आपकी 28 वर्ष के भीतर होनी चाहिए तथा आप अविवाहित होने चाहिए.
  3. यदि हम मर्चेंट नेवी का बीएससी या बीटेक कोर्स करना चाहते हैं तो आपकी आयु 25 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  4. ज्वाइन करते वक्त उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.
  5. आपका आई विजन 6/6 होना चाहिए लेकिन इसमें आपको 2.5 लेंस के चश्मे की अनुमति दी जाती है.

12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में कोर्स के प्रकार

मर्चेंट नेवी में शामिल होने का सपना रखने वाले उम्मीदवारों को यह जानना जरूरी है कि एक नहीं बल्कि कई सारे मर्चेंट नेवी के कोर्स होते हैं जिनमें आप शामिल हो सकते हैं यदि हम 12वीं कक्षा के बाद की बात करें तो 12वीं कक्षा के बाद आप लगभग 4 मर्चेंट नेवी के कोर्स कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने? – कोर्स ,योग्यता ,यूनिवर्सिटी और सैलरी | 12th ke bad bank manager Kaise bane?

1. समुद्री विज्ञान में डिप्लोमा

CourseDiploma in Nautical Science
Eligibilityपीसीएम% 60% से अधिक होना चाहिए (एईएमए के लिए 70%)
10वीं या 12वीं में अंग्रेजी का प्रतिशत 50% से अधिक
Durationसमुद्री विज्ञान में डिप्लोमा की अवधि 1 वर्ष
Average Feeएक वर्ष के डीएनएस के लिए ₹4,00,000 से ₹8,00,000 प्रत्येक कॉलेज में अलग-अलग होती है.
Age Requiredन्यूनतम आयु:- 17
अधिकतम आयु:- 25

2. समुद्री विज्ञान में बी.एससी

CourseB.Sc in Nautical Science
Eligibilityपीसीएम% 60% से अधिक
10वीं या 12वीं में अंग्रेजी का प्रतिशत 50% से अधिक
Durationनॉटिकल साइंस में बीएससी की अवधि 1 वर्ष है
Average Feeसमुद्री विज्ञान में बीएससी के 3 वर्षों के लिए ₹2,25,000 से ₹ 10,00,000
Age Requiredन्यूनतम आयु:- 17
अधिकतम आयु:- 25

3. बी.टेक मरीन इंजीनियरिंग

CourseB.tech Marine Engineering
Eligibilityपीसीएम% 60% से अधिक
10वीं या 12वीं में अंग्रेजी का प्रतिशत 50% से अधिक
संबंधित क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश मिल सकता है
Durationबीटेक मरीन इंजीनियरिंग 4 साल का कोर्स है
Average Feeबी.टेक मरीन इंजीनियरिंग के 4 वर्षों के लिए ₹9,00,000 से ₹19,00,000
Age Requiredन्यूनतम आयु:- 17
अधिकतम आयु:- 25

4. जीपी रेटिंग

CourseGP Rating Course
Eligibility10वीं या 12वीं में अंग्रेजी 40% से अधिक
10वीं में कुल प्रतिशत 40% से अधिक
या12वीं में किसी भी स्ट्रीम में कुल प्रतिशत 40% से अधिक
या अंतिम वर्ष में 40% से अधिक के साथ 2-वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण करें
Durationजीपी रेटिंग 6 महीने का कोर्स
Average Feeजीपी रेटिंग कोर्स के लिए ₹1,50,000 से ₹4,50,000
Age Requiredन्यूनतम आयु:- 18
अधिकतम आयु:- 25

ग्रेजुएशन के बाद मर्चेंट नेवी कोर्स

बहुत से विद्यार्थी सोचते हैं कि क्या हम ग्रेजुएशन करने के बाद मर्चेंट नेवी में अपना कैरियर बना सकते हैं तो जी हां यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है तब भी आप मर्चेंट नेवी के कोर्स कर सकते हैं जैसे यदि आपके पास मैकेनिक या फिर इलेक्ट्रिकल की इंजीनियरिंग डिग्री है.

book

तो फिर आप मर्चेंट नेवी में ट्रेनिंग मरीन इंजीनियर या फिर इलेक्ट्रॉनिक ऑफिसर के कोर्स कर सकते हैं ग्रेजुएशन के बाद आप कौन से कोर्स मर्चेंट नेवी में होते हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है.

यह पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद गवर्नमेंट जॉब – UPSC ,SSC सरकारी नौकरी सूची | Graduation ke bad government job

स्नातक समुद्री इंजीनियरिंग

Course LevelPost-graduate (PG)
Eligibilityउम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 55% अंक के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग या नौसेना वास्तुकला में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
उम्मीदवार को 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक हो.
Duration1-Year
Average Fee₹3,55,000 से ₹4,10,000 (परिवर्तनीय)
Age Required28 वर्ष

इलेक्ट्रो-तकनीकी अधिकारी

Course LevelPost-graduate (PG)
Eligibilityउम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 55% अंक के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग या नौसेना वास्तुकला में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
उम्मीदवार को 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
Duration1-Year
Average Fee₹3,55,000 से ₹4,10,000 (परिवर्तनीय)
Age Required28 वर्ष

मर्चेंट नेवी के सब्जेक्ट

मर्चेंट नेवी के कोर्स में विद्यार्थी को कौन से सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं उनके लिस्ट नीचे दी गई है.

b a subject list in hindi | ba ke subject

  1. Voyage Planning and Collision Prevention
  2. STCW and Ship Fire Prevention
  3. shipping management
  4. Ship Operations Technology
  5. Principles of Navigation
  6. Naval Architecture
  7. Nautical Physics and Electronics Paper
  8. mechanics of fluid
  9. maritime law
  10. Marine Machines and System Design
  11. Marine IC Engineering
  12. Marine Heat Engines and Air Conditioning
  13. Marine Electrical Technology
  14. Marine Boiler & System Engineering
  15. Marine Auxiliary Machine
  16. environmental science
  17. electrical machines
  18. Cargo Machine and Marine Communication
  19. Bhagyawati

मर्चेंट नेवी जॉब की सैलरी

यदि हम मर्चेंट नेवी जॉब की सैलरी की बात करें तो प्रत्येक जॉब में शुरुआती समय में अधिकारी को कम सैलरी दी जाती है इस तरह मर्चेंट नेवी में भी आपको शुरुआती समय में 60 से 80 हजार रुपए की सैलरी दी जाती है और जैसे-जैसे आपका समय और आपका अनुभव बढ़ता है.

आपकी सैलरी प्रमोशन के साथ बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए तक हो जाती है और यदि आपको अच्छे पद पर प्रमोशन मिल जाता है तो यही सैलरी लगभग ₹500000 मासिक तक चली जाती है.

FAQ: merchant navy course fees in india

क्या मैं 12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में शामिल हो सकता हूँ?

यदि आप 12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कक्षा 12 फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से न्यूनतम 60% अंक से पास करना होगा.

मर्चेंट नेवी का वेतन क्या है?

शुरुआती समय में मर्चेंट नेवी में अधिकारी को ₹40000 से ₹50000 प्रति माह सैलरी दी जाती है और जैसे-जैसे अनुभव बसता है वैसे अधिकारी का औसत मासिक वेतन डेढ़ लाख से 2 लाख रुपए तक हो जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको merchant navy course fees in india के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी है जहां पर हमने सब्जेक्ट, ग्रेजुएशन के बाद मर्चेंट नेवी को 12वीं के बाद के कोर्स योग्यता और कोर्स क्यों करें के साथ-साथ सभी कोर्सों के फीस के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है.

उम्मीद करते हैं हमारी दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment