SSC GD – एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? – योग्यता ,उम्र ,सीना और आवेदन प्रक्रिया | SSC GD ke liye hight kitni honi chahiye ?

एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए ? | SSC GD ke liye hight kitni honi chahiye : कई सारे लोग एसएससी जीडी में आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए तो इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को इसके बारे में बताएंगे एसएससी जीडी में आवेदन करने पर आपको कांस्टेबल की जॉब प्रदान की जाती है.

एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए

ऐसे में जब केंद्र सरकार के पास सुरक्षा कर्मियों की कमी आ जाती है तब वह एसएससी जीडी के माध्यम से कांस्टेबल की पूर्ति के लिए वैकेंसी निकलती है जिसमें लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं और उसके बाद बहुत सारे चरणों को पार करने के बाद बहुत ही काम छात्र नौकरी प्राप्त कर पाते हैं.

बहुत सारे छात्रों के मन में यह भी सवाल रहता है कि आखिर एसएससी जीडी में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज व सिलेक्शन कैसे होता है, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आप लोगों को एससी से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे तो आईए जानते हैं :

एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए ? | SSC GD ke liye hight kitni honi chahiye ?

क्या आप लोग एसएससी जीडी में आवेदन करना चाहते हैं और इसमें नौकरी करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता होता है कि आखिर एसएससी जीडी में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं साथ ही एसएससी जीडी में कितनी हाइट वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.

MAN LADKA

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप पुरुष हैं तो आपकी हाइट कम से कम 170 सेंटीमीटर जरूर होनी चाहिए और अगर कोई महिला एसएससी जीडी में आवेदन करती है तो उसकी हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए लेकिन वहीं पर ST वाले पुरुषों व महिलाओं को छूट मिलती है पुरुषों की हाइट 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिलाओं की 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

Category of CandidatesMinimum Height Required
GEN/OBC/SC (Male)170 cm
GEN/OBC/SC (Female)157 cm
ST (Male)162.5 cm
ST (Female)150 cm

एसएससी जीडी में आवेदन के लिए योग्यता

एसएससी जीडी में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 10th की मार्कशीट होना चाहिए. वहीँ पर यदि आप लोग 12th पास कर चुके हैं और उसके बाद आवेदन करना चाहते हैं तो आप उसके बाद भी आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verification

लेकिन वहीं पर कुछ लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर एसएससी जीडी में आवेदन करने के लिए 10th में कितने परसेंट मार्क होने चाहिए तो 10th में आपके पासिंग मार्क जरूर होने चाहिए.

Minimum Educational Qualification10th Pass
Min. PercentagePassing Marks

एसएससी जीडी में आवेदन करने के लिए उम्र सीमा

यदि आप लोग एसएससी जीडी में आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए. अगर आप लोग एससी, एसटी कैटेगरी में आते हैं तो आप लोगों को उम्र में छूट मिलती है जो कि हम आपको नीचे बता रहे हैं :

SSC GD Age Relaxation Category wiseRelaxation
SC/ST5 Years
OBC3 Years
Ex-Servicemen3 Years

एसएससी जीडी में सीना कितना होना चाहिए ?

अदर एसएससी जीडी में सीना कितना होता है इसके बारे में बात की जाए तो अगर आप लोग जनरल, ओबीसी, एससी कैटेगरी में आते हैं, तो आपका सीना बिना फुले यानी की सांस को बिना अंदर लिए 80 सेंटीमीटर होना चाहिए और सांस को अंदर लेने के बाद 85 सेंटीमीटर होना चाहिए.

chest

 

ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को बिना अप्लाई 76 सेंटीमीटर और खुला करके 81 सेंटीमीटर होना चाहिए कुल मिला करके इसमें 5 सेंटीमीटर का अंतर होता है और किसी भी कैटिगरी की महिला के लिए इसकी कोई मांग नहीं होती है.

CategoryChest Measurement
GN/OBC/SC (Male)80-85 cm
GN/OBC/SC (Female)
ST (Male)76-81 cm
ST (Female)

एसएससी जीडी में हाइट पर मिलने वाली छूट

आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर एसएससी जीडी कांस्टेबल में हाइट के लिए कौन सी छूट मिलती है अगर आप किसी पहाड़ी इलाके के हैं तो आपको छूट मिलती है और वहीं पर अगर आपके परिवार में कोई सरकारी नौकर होता है तो उसके बच्चों को एसएससी जीडी में हाइट पर छूट मिलती है तो आईए जानते हैं कि किसको छूट मिलती है :

यदि आप

  • हिमाचल प्रदेश
  • मेघालय
  • मणिपुर
  • अरुणाचल प्रदेश
  • मिजोरम
  • मराठा
  • गढ़वाली
  • असम
  • जम्मू कश्मीर
  • गोरखा
  • त्रिपुरा
  • लेह
  • लद्दाख

जैसे क्षेत्र के उम्मीदवार है, तो पुरुष की हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिला की 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

fitness height

यदि आपके घर में कोई deceased, retired police personnel/ Multi-Tasking Staff (Formerly group ‘D’ employees) of Delhi Police आदि जैसे पदों पर होता या रिटायर हो जाता है तो उनके बच्चों को हाइट में छूट मिलती है जैसे की पुरुषों के लिए 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार के लिए 152 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए.

एसएससी जीडी में आवेदन कैसे करें ?

अब हम आप लोगों को यह बताते हैं कि एसएससी जीडी में आवेदन कैसे किया जाता है. क्योंकि कई सारे ऐसे छात्र होते हैं जिनको यह नहीं पता होता है कि आखिर एसएससी जीडी में आवेदन कैसे किया जाता है तो नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

  1. आवेदन करने के लिए आपको ssc.nic.in की वेबसाइट पर जाना हैं.
  2. फिर आपको एसएससी GD (कांस्टेबल) परीक्षा पर क्लिक करना है.
  3. अब आप अपने अकाउंट में प्रवेश करें और रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरे.
  4. फॉर्म को भरने के बाद ₹100 आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  5. उसके बाद फॉर्म की फोटोकॉपी निकाल कर अपने पास रख ले.

FAQ : एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए ?

एसएससी जीडी के लिए कितनी दौड़ होनी चाहिए ?

पुरुषों को 24 मिनट में 5 किलो मीटर की दौड़ लगानी होती है और महिलाओं को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है.

एसएससी जीडी में कितने पेपर होते हैं ?

एसएससी जीडी में मुख्य रूप से चार पेपर होते हैं, इंग्लिश/हिंदी, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स और जनरल अवेयरनेस

एसएससी जीडी में पास होने के लिए कितने अंक होने चाहिए ?

एसएससी जीडी में पास होने के लिए आपके काम से कम 35% अंक जरूर होने चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग यह जान गए होंगे कि आखिर एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए साथ इस लेख में हमने आप लोगों को एसएससी जीडी से संबंधित अन्य जानकारी के बारे में भी बताया है. यदि आप लोग एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं तो ऊपर बताई गई जानकारी का अध्ययन जरूर करना चाहिए.

एसएससी जीडी में बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो लिखित परीक्षा को तो पास कर लेते हैं लेकिन उसके बाद वह मेडिकल की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से उनको बाहर कर दिया जाता है. इसीलिए लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल परीक्षा के बारे में भी तैयारी करना बहुत आवश्यक होता है.

Leave a Comment