एसएससी का मतलब क्या होता है? – परीक्षाएं ,योग्यता ,सिलेबस और जॉब | ssc ka matlab kya hota hai ?

एसएससी का मतलब क्या होता है ? | ssc ka matlab kya hota hai : SSC का फुल फॉर्म हिंदी में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) है कर्मचारी चयन आयोग यानी कि SSC भारत सरकार के तहत विभिन्न संगठनों, विभागों, कार्यालयों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित करता है.एसएससी का मतलब क्या होता है ,ssc ka matlab kya hota hai ,एसएससी का फुल फॉर्म ,SSC ka full form,SSC ka Hindi Arth Kya Hota Hai,एसएससी

जिसमें सहभागी उम्मीदवार उत्तीर्ण होकर विभिन्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं आधुनिक समय में बहुत से व्यक्ति एसएससी के विषय में अनजान है और वह ssc ka matlab kya hota hai इस तथ्य के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.

उत्सुक उम्मीदवारों की समस्याओं को देखते हुए आज हम इस लेख में ssc ka matlab kya hota hai इस तथ्य से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं एसएससी के विषय में व्यापक रूप से जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

एसएससी का फुल फॉर्म

एसएससी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है एसएससी की परीक्षा भारत सरकार के अधीन एक आर्गेनाईजेशन है इस परीक्षा के तहत भारत सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. एसएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र अपने लिए अलग-अलग विभाग में कर्मचारियों की जॉब खोज सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एसएससी से जुड़ी कुछ जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.

DesignationStaff Selection Commission (SSC)
application procedureVarious posts under Combined Graduate Level
CategoryOnline
selection processsyllabus
selection processWritten exam
full form of sscStaff Selection Commission

एसएससी का मतलब क्या होता है ? | ssc ka matlab kya hota hai ?

एसएससी का मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से है एसएससी की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी वर्तमान समय में तकरीबन एसएससी की स्थापना हुई 46 वर्ष हो चुके हैं. एसएससी एक केंद्रीय संगठन है जिसका मुख्य कार्य भारतीय सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती करना है सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए एसएससी के तहत परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.STUDY

आधुनिक समय में एसएससी की परीक्षा में मुख्यत: गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा एवं समझ विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. एसएससी की परीक्षा होने के बाद भारत सरकार द्वारा एसएससी के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सरकारी विभागों में कर्मचारियों की जॉब मिल जाती है.

हालांकि इस परीक्षा के अलावा इंटरव्यू एवं अन्य परीक्षाएं भी हो सकती हैं यदि आप सरकारी कर्मचारी की जॉब करना चाहते हैं तो आप इसके लिए एसएससी की तैयारी कर सकते हैं.

एसएससी का हिंदी अर्थ क्या होता है ?

एसएससी का हिंदी अर्थ स्टॉप कलेक्शन कमिश्नर (Staff Selection Commission) होता है एसएससी नामक संस्था द्वारा कई तरह के एग्जाम आयोजित किए जाते हैं जिसमें से एसएससी जीडी सर्वाधिक चर्चित है. प्रत्येक इ केउम्मीदवार एसएससी की परीक्षा देकर सरकारी विभाग में कर्मचारी बन सकते हैं क्योंकि एसएससी का हिंदी मतलब ही कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी होता है.

एसएससी की स्थापना कब की गई ?

हमारे देश में एसएससी की स्थापना 4 नवम्बर 1975 को हूई थी तब से हमारे देश में आज तक एसएससी परीक्षा संचालित होती आई है न जाने कितने बेरोजगार उम्मीदवारों ने एसएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके सरकारी विभागों में नौकरी प्राप्त की है.

एवं अब वह अपनी जिंदगी शान एवं शौकत के साथ जीते हैं एसएससी की स्थापना से हमारे देश के युवकों का बहुत लाभ हुआ है क्योंकि वह इसके तहत अपने लिए जॉब को सकते हैं.

एसएससी में शामिल होने वाली प्रमुख परीक्षाएं

एसएससी में विभिन्न तरह की परीक्षाएं शामिल की गई है यहां पर हम आप लोगों को एसएससी में शामिल होने वाली प्रमुख परीक्षाएं कौन सी है उनके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.subject

serial numberssc exams
1Section Officer (Audit/Commercial) Examination
2Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Examination
3Lower Division Grade Limited Departmental Competitive Examination (LDC)
4Junior Translator (CSOLS) / Junior Hindi Translator Exam
5Junior Engineer (Civil & Electrical) Exam
6IMD Scientific Assistant Exam
7Food Corporation of India (FCI) Exam
8Combined Higher Secondary Level (CHSL) 10+2 Exam
9Combined Graduate Level Examination (CGL)

एसएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

एसएससी की परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व यह जानना बेहद अनिवार्य है कि एससी के लिए कौन सी योग्यता होना चाहिए यहां पर हम आप लोगों को एसएससी के लिए निर्धारित की गई अनिवार्य योग्यताओं के विषय में जानकारी दे रहे हैं.

1राष्ट्रीयता/नागरिकता–एसएससी-सीजीएल के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
2शैक्षणिक योग्यताशैक्षणिक योग्यता को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता उस पोस्ट पर भी निर्भर करती जिसके लिए आप आवेदन कर रहें हैं.
3आयु सीमाअभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है).

एसएससी का सिलेबस

एसएससी के सिलेबस से जुड़ी जानकारी नीचे दी जा रही है जिस भी व्यक्ति को एसएससी की तैयारी करना है उसके लिए एसएससी के सिलेबस के बारे में जानना बेहद अनिवार्य है आप एसएससी का सिलेबस नीचे देख सकते हैं.STUDY

क्रम संख्यासिलेबस
1General Awareness
2Quantitative Aptitude
3English
4Reasoning

एसएससी परीक्षाओं के विषय में जानकारी

एसएससी की तैयारी करने से पूर्व एसएससी से संबंधित सिलेबस एवं परीक्षा के लिए कौन से विषय जानना अनिवार्य हैं ऐसा करने से आपको एसएससी की तैयारी करने में आसानी होगी यहां पर हम आप लोगों को एसएससी की परीक्षाओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.

1. SSC CGL 

एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन पूरे भारत देश में किया जाता है यह एक ग्रेजुएशन स्तर की परीक्षा है इस परीक्षा के तहत आप ग्रुप बी एवं सी में प्रतिष्ठित नौकरियां खोज सकते हैं.

2. SSC JE

टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्र की नौकरी के लिए या परीक्षा आयोजित की जाती है इस परीक्षा के पेपर को दो भागों में विभाजित किया गया पहला पेपर लिखित होता है जबकि दूसरा पेपर टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है.

3. SSC CHSL

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में भाग लेने के लिए 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है यदि आपने इंटर पास कर लिया है और आप अपने लिए अच्छे से सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तब आप एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.computer

इस परीक्षा के जरिए आकर्षक जॉब प्रो फाइल यानी डेटा एंट्री ऑपरेटर या लोअर डिविजन क्लर्क जैसे विभिन्न अवसर मिलते हैं जहां पर आप जॉब कर सकते हैं.

4. SSC Stenographer ‘C’ and ‘D’

एसएससी स्टेनोग्राफी ‘C’ तथा ‘D’ परीक्षा के आयोजन से हमारे देश में प्रतिष्ठित संगठनों में स्टेनोग्राफी ग्रेड सी तथा ग्रेड बी जैसे रिक्तियों की भर्ती की जाती है एसएससी स्टेनोग्राफी ‘C’ तथा ‘D’ एसएससी की सबसे फेमस परीक्षाओं में से एक है. इंटर फाइनल करने के बाद एसएससी स्टेनोग्राफी ‘C’ तथा ‘D’ परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं हालांकि प्रतिष्ठित क्षेत्र में जॉब के लिए इस परीक्षा के अलावा अन्य इंटरव्यू एवं एग्जाम भी देने पड़ सकते हैं.

5. Junior Translator/Junior Hindi Translator

वर्तमान समय में आप एसएससी जून्यर ट्रान्स्लेटर/जून्यर हिंदी ट्रान्स्लेटर परीक्षा देकर जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर या हिंदी प्रध्यापक जैसी सरकारी नौकरी के पदों पर नौकरी कर सकते हैं. Junior Translator/Junior Hindi Translator परीक्षा के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए.

6. SSC Food Corporation of India

इस परीक्षा के लिए टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता पड़ती है यह एसएससी फूड कॉरपोरेशन परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जोकि  फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया में अपने लिए जॉब खोजना चाह रहे हैं.

7. SSC Multi-Tasking (MTS)

बहुत से लोग दसवीं क्लास पास कर लिए हैं और वह सोच रहे हैं कि हम दसवीं के बाद अपने लिए किस तरह नौकरी खोजे तो हम आप लोगों को यहां पर बता रहे हैं आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद भी  SSC MTS की परीक्षा दे सकते हैं. इस परीक्षा में सहभागी बनने के लिए दसवीं की मार्कशीट अनिवार्य है अगर आप 10वीं में पास है तब आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं इस परीक्षा में सफल होकर आप अपने लिए बेस्ट जॉब हो सकते हैं.

एसएससी परीक्षा भर्ती

एसएससी परीक्षा की भर्ती के विषय में नीचे तालिका के माध्यम से जानकारी दी गई है एसएससी से संबंधित नौकरियां प्राप्त करने के लिए आप एसएससी की परीक्षा में सहभागी बन सकते हैं.lawyer

SSC परीक्षाएंनौकरियाँ
SSC CHSLलोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिसटेंट, पोस्टल असिसटेंट, शार्टिंग असिसटेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर
SSC JEसिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, क्वांटिटी सर्वेयर
SSC CPOदिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल में असिसटेंट सब इंस्पेक्टर
SSC GDकॉन्स्टेबल: सीमा सुरक्षा बल (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत – तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSF), असम रायफ़ल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)
SSC CGLअसिसटेंट ऑडिट ऑफिसर, असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफिसर, ऑडिटर, एकाउंटेंट, अप्पर डिविजन क्लर्क
SSC StenographerStenographer

एसएससी के प्रमुख पोस्ट

बहुत से उम्मीदवार एसएससी पोस्ट के विषय में जानना चाहते हैं कि आखिर एसएससी में कौन-कौन से पोस्ट सम्मिलित हैं यहां पर हम आप लोगों को एसएससी के प्रमुख पोस्ट कौन से उनके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.

क्रम संख्याफुल फॉर्मशार्ट फॉर्म
1Combined Graduate LevelCGL
2SSC Translatorजूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
3Stenographerआशुलेखन
4Commission Higher Secondary LevelCHSL
5Multi Tasking StaffMTS
6Central Police OrganizationCPO
7General DutyGD
8Junior EngineerJE

एसएससी के लिए अनिवार्य विषय

एसएससी की परीक्षाओं में विभिन्न विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं यहां पर हम आप लोगों को प्रमुख विषय के बारे में बताएंगे जिनका अध्ययन अध्यापन करना एसएससी की तैयारी करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए बेहद अनिवार्य है.b a subject list in hindi | ba ke subject

क्रम संख्याअनिवार्य विषय
1GK GS & General awareness (सामान्य ज्ञान)
2English language (अंग्रेजी भाषा)
3Quantitative aptitude (गणित)
4Reasoning (रीज़निंग)
5Hindi (हिंदी )

 एसएससी में कौन-कौन से एग्जाम होते हैं ?

यदि आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद अनिवार्य है कि SSC में कौन-कौन से एग्जाम होते हैं यहां पर हम आप लोगों को एसएससी में होने वाले एग्जाम के विषय में बताने जा रहे हैं.

1SSC JHT
2SSC MTS
3SSC Selection Post V
4SSC CHSL
5SSC CGL

एसएससी के माध्यम से मिलने वाली जॉब

एक समय था जब लोग ज्ञान के जरिए बेहतर मनुष्य बना करते थे लेकिन अब लोग अपनी शिक्षा का उपयोग बेहतर व्यक्तित्व बनाने के साथ-साथ बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए भी करना चाहते हैं.book

इसीलिए यहां पर हम उन सभी लोगों के लिए एसएससी के माध्यम से मिलने वाली जॉब के विषय में जानकारी लेकर आए हैं जो एससी की तैयारी कर रहे हैं और एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर कुछ बनना चाहते हैं.

SSC  CPO
  • CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  • BSF, CISF, SSB, CRPF, ITBP में सब इंस्पेक्टर
  • दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर
SSC CHSL
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • लोअर डिविजन क्लर्क
  • शॉर्टिंग असिस्टेंट
  • डाक सहायक
  • जूनियर सचिवालय सहायक
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर–ग्रेड ए
SSC CGL
  • Central Excise Inspector
  • SSC CGL
  • Inspector in Central Bureau of Narcotics
  • ASO in Ministry of external affairs
  • ASO in Ministry of railway
  • Sub Inspector in NIA
  • Examiner Inspector
  • CBI sub Inspector
  • ASO in IB
  • Assistant Enforcement Officer
SSC JE
  • केंद्रीय जल आयोग
  • केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
  • सेना इंजीनियरिंग सेवा आदि
  • सीमा सड़क संगठन
  • केंद्रीय जल विद्युत अनुसंधान स्टेशन
  • रक्षा मंत्रालय
SSC MTS
  • माली
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • पुस्तकालय
  • सफाई वाला
  • कार्यालय चपरासी
  • कार्यालय परिचय
  • मेस हेल्पर आदि
  • चपरासी
  • कार्यालय सहायक
SSC STENO
  • संसदीय कार्य मंत्रालय
  • समस्त बलों के मुख्यालयों में
  • फॉरेंसिक विज्ञान निदेशालय
  • भारतीय विदेश सेवा
  • भारत निर्वाचन आयोग
  • केंद्रीय सचिवालय
  • केंद्रीय सतर्कता
  • रेलवे बोर्ड सचिवालय
  • राष्ट्रपति सचिवालय
  • भारतीय विदेश सेवा आयोग आदि
SSC GD
  • CISF
  • CRPF
  • BSF
  • SSB
  • BSF
  • ITBP

एसएससी परीक्षा के लिए बेहतरीन टिप्स

किसी भी परीक्षा की तैयारी में टिप्स को अपनाने से अधिक सहायता मिलती है यहां पर हम आप लोगों को एसएससी की परीक्षा के लिए कौन सी ट्रिप्स अपनाई जा सकती हैं.Graduation kya hota hai

उनके विषय में बताने जा रहे हैं यदि आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे द्वारा बताएंगे ट्रिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Serial numberBest tips
1सबसे पहले आप उस सेक्शन के प्रश्नों को हल करे, जो आपको सबसे ज्यादा आता हो, लेकिन ध्यान रखे सही उत्तर का ही चयन करे, नहीं तो प्रश्नों का नकारात्मक अंकन किया जायेगा.
2गणित के प्रश्नों को हल करते समय टिक्र्स और शॉर्ट कट, मैमोरी मैथड इनका इस्तेमाल कर सहायता ले.
3आप से जितना संभव हो सके, पुरानें प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट से अभ्यास करे, आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे आपका कॉन्फिडेंस लेवल उतना अधिक होता जायेगा.
4अगर आप एसएससी की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो हर एक सेक्शन के लिए समय को निर्धारित कर ले और आप को उसी समय के अंदर उस सेक्शन को हल करना चाहिए.

एसएससी की तैयारी कैसे करें ?

एसएससी की तैयारी बेहतरीन तरीके से करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए समस्त स्टेप को अपना सकते हैं अगर आप हमारे द्वारा विधि से SSC की तैयारी करेंगे तब आप अच्छे अंकों से एसएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाएंगे.

serial numberHow to prepare for SSC
1जब भी आप SSC के लिए तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले उसके विषय के बारे में अच्छे से जान ले.
2फिर उसके मुताबिक अपनी तैयारी शुरू करें.
3आप चाहे तो इसके लिए अलग से कोचिंग भी ले सकते हैं.
4या फिर खुद से भी इसकी तैयारी घर में कर सकते हैं.
5आप अपनें क्षमता के हिसाब से SSC की तैयारी घर और कोचिंग की मदद से कर सकते हैं.
6जितनी ज्यादा मेहनत होगी उतनी ज्यादा सफलता आपको हासिल होगी.
7इसके लिए आपकों अच्छे लेखक की बुक लाकर भी पढ सकते हो या फिर इंटरनेट के माध्यम से भी पढ कर नोट्स बना सकते हैं.

एसएससी के बाद जॉब प्रोफाइल

बहुत से उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं कि SSC की परीक्षा के माध्यम से हम कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं यहां पर एसएससी के बाद की जॉब प्रोफाइल के विषय में जानकारी दी जा रही है.bsc karne ki fis

serial numberjob profile
1Inspector Examiner (CBEC)
2Assistant Audit Officer
3Income Tax Inspector (CBDT)
4MEA Assistant
5Central Excise Inspector
6Preventive Officer
7Assistant Enforcement Officer
8Central Vigilance Commission
9Intelligence Bureau Assistant
10Assistant Section Officer
11CBI Sub Inspector
12Divisional Accountant (CAG)
13Inspector Narcotic Department

FAQ: ssc ka matlab kya hota hai ?

एसएससी से क्या-क्या बन सकते हैं ?

एसएससी परीक्षा के अंतर्गत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जैसे तमाम पद शामिल हैं इस परीक्षा के तहत आप इन पदों पर जॉब कर सकते हैं.

एसएससी में जॉब कितने प्रकार के होते हैं ?

जानकारी के मुताबिक एसएससी के अंतर्गत 30 से भी अधिक प्रकार के जब शामिल हैं जिनके लिए अलग-अलग योग्यताएं हो सकती हैं.

एसएससी की सबसे अच्छी पोस्ट कौन है सी ?

SSC CGL जॉब प्रोफाइल आयकर विभाग में आयकर निरीक्षक का है यह सबसे प्रतिष्ठित जॉब है इस पद के अधिकारी को कई तरह की सुख सुविधा भी प्रदान की जाती हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख में हमने आप लोगों को ssc ka matlab kya hota hai ? इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा एसएससी से संबंधित अन्य उपयोगी तत्व के विषय में भी बताया है. यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति पड़ा होगा तो आप लोगों को SSC से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.

हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारियां लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment