एसएससी का मतलब क्या होता है ? | ssc ka matlab kya hota hai : SSC का फुल फॉर्म हिंदी में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) है कर्मचारी चयन आयोग यानी कि SSC भारत सरकार के तहत विभिन्न संगठनों, विभागों, कार्यालयों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित करता है.
जिसमें सहभागी उम्मीदवार उत्तीर्ण होकर विभिन्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं आधुनिक समय में बहुत से व्यक्ति एसएससी के विषय में अनजान है और वह ssc ka matlab kya hota hai इस तथ्य के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.
उत्सुक उम्मीदवारों की समस्याओं को देखते हुए आज हम इस लेख में ssc ka matlab kya hota hai इस तथ्य से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं एसएससी के विषय में व्यापक रूप से जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.
एसएससी का फुल फॉर्म
एसएससी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है एसएससी की परीक्षा भारत सरकार के अधीन एक आर्गेनाईजेशन है इस परीक्षा के तहत भारत सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. एसएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र अपने लिए अलग-अलग विभाग में कर्मचारियों की जॉब खोज सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एसएससी से जुड़ी कुछ जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.
Designation | Staff Selection Commission (SSC) |
---|---|
application procedure | Various posts under Combined Graduate Level |
Category | Online |
selection process | syllabus |
selection process | Written exam |
full form of ssc | Staff Selection Commission |
एसएससी का मतलब क्या होता है ? | ssc ka matlab kya hota hai ?
एसएससी का मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से है एसएससी की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी वर्तमान समय में तकरीबन एसएससी की स्थापना हुई 46 वर्ष हो चुके हैं. एसएससी एक केंद्रीय संगठन है जिसका मुख्य कार्य भारतीय सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती करना है सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए एसएससी के तहत परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.
आधुनिक समय में एसएससी की परीक्षा में मुख्यत: गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा एवं समझ विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. एसएससी की परीक्षा होने के बाद भारत सरकार द्वारा एसएससी के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सरकारी विभागों में कर्मचारियों की जॉब मिल जाती है.
हालांकि इस परीक्षा के अलावा इंटरव्यू एवं अन्य परीक्षाएं भी हो सकती हैं यदि आप सरकारी कर्मचारी की जॉब करना चाहते हैं तो आप इसके लिए एसएससी की तैयारी कर सकते हैं.
एसएससी का हिंदी अर्थ क्या होता है ?
एसएससी का हिंदी अर्थ स्टॉप कलेक्शन कमिश्नर (Staff Selection Commission) होता है एसएससी नामक संस्था द्वारा कई तरह के एग्जाम आयोजित किए जाते हैं जिसमें से एसएससी जीडी सर्वाधिक चर्चित है. प्रत्येक इ केउम्मीदवार एसएससी की परीक्षा देकर सरकारी विभाग में कर्मचारी बन सकते हैं क्योंकि एसएससी का हिंदी मतलब ही कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी होता है.
एसएससी की स्थापना कब की गई ?
हमारे देश में एसएससी की स्थापना 4 नवम्बर 1975 को हूई थी तब से हमारे देश में आज तक एसएससी परीक्षा संचालित होती आई है न जाने कितने बेरोजगार उम्मीदवारों ने एसएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके सरकारी विभागों में नौकरी प्राप्त की है.
एवं अब वह अपनी जिंदगी शान एवं शौकत के साथ जीते हैं एसएससी की स्थापना से हमारे देश के युवकों का बहुत लाभ हुआ है क्योंकि वह इसके तहत अपने लिए जॉब को सकते हैं.
एसएससी में शामिल होने वाली प्रमुख परीक्षाएं
एसएससी में विभिन्न तरह की परीक्षाएं शामिल की गई है यहां पर हम आप लोगों को एसएससी में शामिल होने वाली प्रमुख परीक्षाएं कौन सी है उनके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.
serial number | ssc exams |
---|---|
1 | Section Officer (Audit/Commercial) Examination |
2 | Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Examination |
3 | Lower Division Grade Limited Departmental Competitive Examination (LDC) |
4 | Junior Translator (CSOLS) / Junior Hindi Translator Exam |
5 | Junior Engineer (Civil & Electrical) Exam |
6 | IMD Scientific Assistant Exam |
7 | Food Corporation of India (FCI) Exam |
8 | Combined Higher Secondary Level (CHSL) 10+2 Exam |
9 | Combined Graduate Level Examination (CGL) |
एसएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
एसएससी की परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व यह जानना बेहद अनिवार्य है कि एससी के लिए कौन सी योग्यता होना चाहिए यहां पर हम आप लोगों को एसएससी के लिए निर्धारित की गई अनिवार्य योग्यताओं के विषय में जानकारी दे रहे हैं.
1 | राष्ट्रीयता/नागरिकता– | एसएससी-सीजीएल के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. |
---|---|---|
2 | शैक्षणिक योग्यता | शैक्षणिक योग्यता को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता उस पोस्ट पर भी निर्भर करती जिसके लिए आप आवेदन कर रहें हैं. |
3 | आयु सीमा | अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है). |
एसएससी का सिलेबस
एसएससी के सिलेबस से जुड़ी जानकारी नीचे दी जा रही है जिस भी व्यक्ति को एसएससी की तैयारी करना है उसके लिए एसएससी के सिलेबस के बारे में जानना बेहद अनिवार्य है आप एसएससी का सिलेबस नीचे देख सकते हैं.
क्रम संख्या | सिलेबस |
---|---|
1 | General Awareness |
2 | Quantitative Aptitude |
3 | English |
4 | Reasoning |
एसएससी परीक्षाओं के विषय में जानकारी
एसएससी की तैयारी करने से पूर्व एसएससी से संबंधित सिलेबस एवं परीक्षा के लिए कौन से विषय जानना अनिवार्य हैं ऐसा करने से आपको एसएससी की तैयारी करने में आसानी होगी यहां पर हम आप लोगों को एसएससी की परीक्षाओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.
1. SSC CGL
एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन पूरे भारत देश में किया जाता है यह एक ग्रेजुएशन स्तर की परीक्षा है इस परीक्षा के तहत आप ग्रुप बी एवं सी में प्रतिष्ठित नौकरियां खोज सकते हैं.
2. SSC JE
टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्र की नौकरी के लिए या परीक्षा आयोजित की जाती है इस परीक्षा के पेपर को दो भागों में विभाजित किया गया पहला पेपर लिखित होता है जबकि दूसरा पेपर टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है.
3. SSC CHSL
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में भाग लेने के लिए 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है यदि आपने इंटर पास कर लिया है और आप अपने लिए अच्छे से सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तब आप एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस परीक्षा के जरिए आकर्षक जॉब प्रो फाइल यानी डेटा एंट्री ऑपरेटर या लोअर डिविजन क्लर्क जैसे विभिन्न अवसर मिलते हैं जहां पर आप जॉब कर सकते हैं.
4. SSC Stenographer ‘C’ and ‘D’
एसएससी स्टेनोग्राफी ‘C’ तथा ‘D’ परीक्षा के आयोजन से हमारे देश में प्रतिष्ठित संगठनों में स्टेनोग्राफी ग्रेड सी तथा ग्रेड बी जैसे रिक्तियों की भर्ती की जाती है एसएससी स्टेनोग्राफी ‘C’ तथा ‘D’ एसएससी की सबसे फेमस परीक्षाओं में से एक है. इंटर फाइनल करने के बाद एसएससी स्टेनोग्राफी ‘C’ तथा ‘D’ परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं हालांकि प्रतिष्ठित क्षेत्र में जॉब के लिए इस परीक्षा के अलावा अन्य इंटरव्यू एवं एग्जाम भी देने पड़ सकते हैं.
5. Junior Translator/Junior Hindi Translator
वर्तमान समय में आप एसएससी जून्यर ट्रान्स्लेटर/जून्यर हिंदी ट्रान्स्लेटर परीक्षा देकर जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर या हिंदी प्रध्यापक जैसी सरकारी नौकरी के पदों पर नौकरी कर सकते हैं. Junior Translator/Junior Hindi Translator परीक्षा के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए.
6. SSC Food Corporation of India
इस परीक्षा के लिए टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता पड़ती है यह एसएससी फूड कॉरपोरेशन परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जोकि फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया में अपने लिए जॉब खोजना चाह रहे हैं.
7. SSC Multi-Tasking (MTS)
बहुत से लोग दसवीं क्लास पास कर लिए हैं और वह सोच रहे हैं कि हम दसवीं के बाद अपने लिए किस तरह नौकरी खोजे तो हम आप लोगों को यहां पर बता रहे हैं आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद भी SSC MTS की परीक्षा दे सकते हैं. इस परीक्षा में सहभागी बनने के लिए दसवीं की मार्कशीट अनिवार्य है अगर आप 10वीं में पास है तब आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं इस परीक्षा में सफल होकर आप अपने लिए बेस्ट जॉब हो सकते हैं.
एसएससी परीक्षा भर्ती
एसएससी परीक्षा की भर्ती के विषय में नीचे तालिका के माध्यम से जानकारी दी गई है एसएससी से संबंधित नौकरियां प्राप्त करने के लिए आप एसएससी की परीक्षा में सहभागी बन सकते हैं.
SSC परीक्षाएं | नौकरियाँ |
---|---|
SSC CHSL | लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिसटेंट, पोस्टल असिसटेंट, शार्टिंग असिसटेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर |
SSC JE | सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, क्वांटिटी सर्वेयर |
SSC CPO | दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल में असिसटेंट सब इंस्पेक्टर |
SSC GD | कॉन्स्टेबल: सीमा सुरक्षा बल (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत – तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSF), असम रायफ़ल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) |
SSC CGL | असिसटेंट ऑडिट ऑफिसर, असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफिसर, ऑडिटर, एकाउंटेंट, अप्पर डिविजन क्लर्क |
SSC Stenographer | Stenographer |
एसएससी के प्रमुख पोस्ट
बहुत से उम्मीदवार एसएससी पोस्ट के विषय में जानना चाहते हैं कि आखिर एसएससी में कौन-कौन से पोस्ट सम्मिलित हैं यहां पर हम आप लोगों को एसएससी के प्रमुख पोस्ट कौन से उनके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.
क्रम संख्या | फुल फॉर्म | शार्ट फॉर्म |
---|---|---|
1 | Combined Graduate Level | CGL |
2 | SSC Translator | जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर |
3 | Stenographer | आशुलेखन |
4 | Commission Higher Secondary Level | CHSL |
5 | Multi Tasking Staff | MTS |
6 | Central Police Organization | CPO |
7 | General Duty | GD |
8 | Junior Engineer | JE |
एसएससी के लिए अनिवार्य विषय
एसएससी की परीक्षाओं में विभिन्न विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं यहां पर हम आप लोगों को प्रमुख विषय के बारे में बताएंगे जिनका अध्ययन अध्यापन करना एसएससी की तैयारी करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए बेहद अनिवार्य है.
क्रम संख्या | अनिवार्य विषय |
---|---|
1 | GK GS & General awareness (सामान्य ज्ञान) |
2 | English language (अंग्रेजी भाषा) |
3 | Quantitative aptitude (गणित) |
4 | Reasoning (रीज़निंग) |
5 | Hindi (हिंदी ) |
एसएससी में कौन-कौन से एग्जाम होते हैं ?
यदि आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद अनिवार्य है कि SSC में कौन-कौन से एग्जाम होते हैं यहां पर हम आप लोगों को एसएससी में होने वाले एग्जाम के विषय में बताने जा रहे हैं.
1 | SSC JHT |
---|---|
2 | SSC MTS |
3 | SSC Selection Post V |
4 | SSC CHSL |
5 | SSC CGL |
एसएससी के माध्यम से मिलने वाली जॉब
एक समय था जब लोग ज्ञान के जरिए बेहतर मनुष्य बना करते थे लेकिन अब लोग अपनी शिक्षा का उपयोग बेहतर व्यक्तित्व बनाने के साथ-साथ बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए भी करना चाहते हैं.
इसीलिए यहां पर हम उन सभी लोगों के लिए एसएससी के माध्यम से मिलने वाली जॉब के विषय में जानकारी लेकर आए हैं जो एससी की तैयारी कर रहे हैं और एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर कुछ बनना चाहते हैं.
SSC CPO |
|
SSC CHSL |
|
SSC CGL |
|
SSC JE |
|
SSC MTS |
|
SSC STENO |
|
SSC GD |
|
एसएससी परीक्षा के लिए बेहतरीन टिप्स
किसी भी परीक्षा की तैयारी में टिप्स को अपनाने से अधिक सहायता मिलती है यहां पर हम आप लोगों को एसएससी की परीक्षा के लिए कौन सी ट्रिप्स अपनाई जा सकती हैं.
उनके विषय में बताने जा रहे हैं यदि आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे द्वारा बताएंगे ट्रिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Serial number | Best tips |
---|---|
1 | सबसे पहले आप उस सेक्शन के प्रश्नों को हल करे, जो आपको सबसे ज्यादा आता हो, लेकिन ध्यान रखे सही उत्तर का ही चयन करे, नहीं तो प्रश्नों का नकारात्मक अंकन किया जायेगा. |
2 | गणित के प्रश्नों को हल करते समय टिक्र्स और शॉर्ट कट, मैमोरी मैथड इनका इस्तेमाल कर सहायता ले. |
3 | आप से जितना संभव हो सके, पुरानें प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट से अभ्यास करे, आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे आपका कॉन्फिडेंस लेवल उतना अधिक होता जायेगा. |
4 | अगर आप एसएससी की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो हर एक सेक्शन के लिए समय को निर्धारित कर ले और आप को उसी समय के अंदर उस सेक्शन को हल करना चाहिए. |
एसएससी की तैयारी कैसे करें ?
एसएससी की तैयारी बेहतरीन तरीके से करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए समस्त स्टेप को अपना सकते हैं अगर आप हमारे द्वारा विधि से SSC की तैयारी करेंगे तब आप अच्छे अंकों से एसएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाएंगे.
serial number | How to prepare for SSC |
---|---|
1 | जब भी आप SSC के लिए तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले उसके विषय के बारे में अच्छे से जान ले. |
2 | फिर उसके मुताबिक अपनी तैयारी शुरू करें. |
3 | आप चाहे तो इसके लिए अलग से कोचिंग भी ले सकते हैं. |
4 | या फिर खुद से भी इसकी तैयारी घर में कर सकते हैं. |
5 | आप अपनें क्षमता के हिसाब से SSC की तैयारी घर और कोचिंग की मदद से कर सकते हैं. |
6 | जितनी ज्यादा मेहनत होगी उतनी ज्यादा सफलता आपको हासिल होगी. |
7 | इसके लिए आपकों अच्छे लेखक की बुक लाकर भी पढ सकते हो या फिर इंटरनेट के माध्यम से भी पढ कर नोट्स बना सकते हैं. |
एसएससी के बाद जॉब प्रोफाइल
बहुत से उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं कि SSC की परीक्षा के माध्यम से हम कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं यहां पर एसएससी के बाद की जॉब प्रोफाइल के विषय में जानकारी दी जा रही है.
serial number | job profile |
---|---|
1 | Inspector Examiner (CBEC) |
2 | Assistant Audit Officer |
3 | Income Tax Inspector (CBDT) |
4 | MEA Assistant |
5 | Central Excise Inspector |
6 | Preventive Officer |
7 | Assistant Enforcement Officer |
8 | Central Vigilance Commission |
9 | Intelligence Bureau Assistant |
10 | Assistant Section Officer |
11 | CBI Sub Inspector |
12 | Divisional Accountant (CAG) |
13 | Inspector Narcotic Department |
FAQ: ssc ka matlab kya hota hai ?
एसएससी से क्या-क्या बन सकते हैं ?
एसएससी में जॉब कितने प्रकार के होते हैं ?
एसएससी की सबसे अच्छी पोस्ट कौन है सी ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख में हमने आप लोगों को ssc ka matlab kya hota hai ? इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा एसएससी से संबंधित अन्य उपयोगी तत्व के विषय में भी बताया है. यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति पड़ा होगा तो आप लोगों को SSC से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.
हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारियां लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.