बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? – 1st Year से Third Year Subjects List | bsc me subject

bsc me subject | बीएससी में सब्जेक्ट : ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो ग्रेजुएशन करना चाहते हैं परंतु उन्हें बीएससी करने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि बीएससी करने के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट को लेना चाहिए ? और उन विषयों के बारे में भी जानकारी नहीं होती है कि बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

इससे उन्हें सब्जेक्ट लेते समय बहुत ज्यादा परेशानियाँ आती है और वह गलती से गलत सब्जेक्ट ले लेते हैं तो उनका सब्जेक्ट गलत चुन लेने से उनका करियर खराब हो जाता है. और इसलिए वहां बीएससी में एडमिशन लेने से पहले ही जानना चाहते हैं कि बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?.

bsc me subject, kaise kare, bsc me subject list, बीएससी बायोलॉजी के बाद क्या करें,, bsc me subject kitne hote h, bsc biology me kitne subject hote hai, bsc bio me kitne subject hote hai, bsc bed me kitne subject hote hai, बीएससी के बाद नौकरी विकल्प,, बीएससी करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है,,

जिससे वह बीएससी में एडमिशन ले सके और अपने करियर को स्थापित कर सके क्योंकि बीएससी एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है यह दो प्रकार का होता है. इसमें विद्यार्थी बहुत ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं कि वह कौन सा कोर्स करें इसके अलावा उन्हें या भी नहीं पता होता है कि बीएससी में किस सब्जेक्ट से कौन-कौन सी सब्जेक्ट में होती है और कौन सब्जेक्ट से पढ़ना होता है?

तो बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होती है इसके बारे में तथा आपको कौन सी विषय से पढ़ना चाहिए ? इसके संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख माध्यम से दी जाएगी. यदि आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो आपको यह जानकारी अवश्य ही लाभदायक साबित होगी.

bsc me subject | बीएससी में सब्जेक्ट

यदि हम बात करें बीएससी में सब्जेक्ट की तो बीएससी में मुख्ता तीन प्रकार की विषय होती है इन तीन विषयों में से विद्यार्थी को बीएससी कोर्स के अवधारणा को पूरा करना होता है और हर साल पढ़ना होता है. bsc के तीन प्रमुख विषयों के साथ यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित नियम व कानून के अनुसार विद्यार्थी को 2 साल या फिर 1 साल मुख्य दो अनिवार्य विषयों का भी अध्ययन करना होता है.

bsc में सब्जेक्ट को लेकर बहुत से विद्यार्थी चिंतित रहते हैं और उन्हें या नहीं पता होता है कि bsc में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? तो जैसा की ऊपर बताया गया है बीएससी में तीन सब्जेक्ट होते हैं तो तीन सब्जेक्ट को सुनकर विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि तीन विषयों में से कौन-कौन सी विषय लेनी चाहिए.

यह निर्णय लेने के लिए आपको पिछले कक्षा में ली हुई विषयों के दौरान तय करना होता है यदि आप 12th क्लास में science पढ़ रहे थे और उन विषयों में कौन-कौन से विषय थी तो इसके आधार पर ही यह निर्णय हो पाएगा .

University, SCHOOL

 

यदि किसी विद्यार्थी ने 12th क्लास में physics, chemistry और math के साथ 12th क्लास पास किया है तो उसे विद्यार्थी को bsc में physics, chemistry, math लेनी चाहिए और यदि किसी विद्यार्थी ने बायो physics ,chemistry से 12th क्लास पास किया है.

तो उसे bio से जुड़े विषयों को लेना चाहिए इसमें विद्यार्थियों को विषयों का combination चुनना होता है जैसा की गणित के द्वारा पढ़े गए छात्र physics, math और chemistry ले सकते हैं. जबकि bio के विद्यार्थी chemistry, botany, julogi आदि सब्जेक्ट को लेंगे जिन विद्यार्थियों का bio वर्ग में चयन होता है वह math के सब्जेक्ट नहीं ले सकते हैं .

इसी प्रकार math के विद्यार्थी bio की विषयों को नहीं ले सकते हैं तथा कुछ विषय ऐसे होते हैं 12th में PCM, PCB वाले छात्र BSC कोर्स कर सकते हैं . इन विषयों के अंतर्गत Geography और geology का अध्ययन होता है अथवा अन्य कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कुछ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं जैसे बीएससी करने के दौरान वह अगले साल अपने विषयों को बदल कर सकते हैं .

PhD Kaise Kare

विद्यार्थियों को ध्यान देने की आवश्यकता यह होती है कि bsc दो प्रकार की होती है एक तो General bsc होती है और दूसरी bsc Honours होती है इन दोनों ही bsc में विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग विषयों को निर्धारित किया जाता है जो General bsc होती है.

उसमें मुख्य रूप से तीन विषयों का अध्ययन किया जाता है जबकि जो bsc Honours होती है उसमें मुख्य सब्जेक्ट का अध्ययन किया जाता है तथा बाकी सब्जेक्ट सहायक होती हैं.

1.Zoology-(जंतु शास्त्र)
2.Physics-(भौतिकी)
3.Mathematics-(गणित)
4.Chemistry-(रसायन शास्त्र)
5.Botany-(वनस्पति विज्ञान)

BSC फर्स्ट ईयर में कितने विषय होते है ?

यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आप जानना चाहते हैं कि बीएससी फर्स्ट ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं तो हम आपको बताएंगे कि bsc Honours जो छात्र कर रहे हैं . वह फर्स्ट ईयर में आपको फर्स्ट सेमेस्टर और दो परीक्षाओं की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा यानी की फर्स्ट सेमेस्टर के दो परीक्षाएं देनी होगी सेमेस्टर फर्स्ट में आपका एक प्रमुख सब्जेक्ट होगा .

जो जेनेरिक पेपर के लिए होगा उदाहरण के लिए बात करें तो physics में ऑनर्स कर रहे हैं तो आप math जेनेरिक ले सकते हैं physics के दो पेपर और जेनेरिक का एक और इन दोनों के अलावा दो पेपर और भी देने होते हैं .

जो english, computer और environmental से संबंधित होते हैं सेकंड सेमेस्टर में भी आपको जेनेरिक पेपर देने होते हैं और optional papers में बदलाव अधिकतर हो जाता है शुद्ध भाषा में कहा जाए तो बीएससी फर्स्ट ईयर में आपको हर सेमेस्टर में पांच पेपर देने होंगे.

1.physics 2 semester
2.math 2 semester
3.english1 semester

bsc सेकंड ईयर में कितने सब्जेक्ट होंगे ?

यदि बीएससी सेकंड ईयर की बात करें तो पांच पेपर्स ही बीएससी सेकंड ईयर में भी होंगे जैसा कि आपको सेमेस्टर वाइज ऊपर बीएससी फर्स्ट ईयर में बताया गया है. वैसे ही जनरल एक्टिविटी का एक और इसके अलावा दो अन्य ऑप्शनल सब्जेक्ट जो पहले और दूसरे सेमेस्टर से अलग हो सकते हैं इस प्रकार बीएससी सेकंड ईयर में भी पांच ही पेपर आपको देने होते हैं.
M.A kya hai

1.physics 2 semester
2.math 2 semester
3.english1 semester

bsc थर्ड ईयर में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

बीएससी 3rd year की बात करें तो यह आपका पांचवा या छठवां सेमेस्टर होगा जिसमें आपको कोर्स से संबंधित तीन-तीन पेपर देने होते हैं और उसके साथ एक जनरल एक्टिविटी का भी पेपर होता है . तो अगर सब्जेक्ट की बात करें तो एक जनरल इलेक्ट्रिक और उसके अलावा एडीशनल सब्जेक्ट जैसे  कंप्यूटर एनवायरमेंट और english, science जैसी परीक्षाएं आदि संचालित होती है.

1.English2 semester
2.science 2 semester
3.computer environment2 semester

bsc math में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

बीएससी में अगर बात करें कि कौन-कौन सी ऐसी सब्जेक्ट होती है जो bsc math के अंतर्गत आती हैं तो उनमें से बहुत सारी ऐसी सब्जेक्ट है जो बीएससी math के अंतर्गत आती है. जिन्हें हम आपको नीचे दी गई श्रेणी क्रम के अनुसार बता रहे हैं इससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि बीएससी math में कौन-कौन से सब्जेक्ट होती हैं.

1.B.sc in Polymer science
2.B.sc in Physics
3.B.sc in Physical science
4.B.sc in Nautical science
5.B.sc in Mathematics
6.B.sc in Instrumentation
7.B.sc in Information Technology
8.B.sc in Industrial chemistry
9.B.sc in Geology
10.B.sc in Electronic
11.B.sc in Computer Science
12.B.sc in chemistry

Bsc Biology में कौन सी विषय होती हैं ?

जैसा कि ऊपर दिए गए लेख में आपको बीएससी math के अंतर्गत सारी सब्जेक्टों को विस्तार पूर्वक बता दिया गया है वैसे ही आपको बीएससी Biology में कौन-कौन से सब्जेक्ट होती हैं इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी. इसके लिए आपको श्रेणी क्रम में बीएससी में Bio में जो सब्जेक्ट होते हैं उन्हें क्रमानुसार बताया गया है आप उसकी मदद से बीएससी Biology में कौन से सब्जेक्ट होती हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं.

1.technology
2.B.Sc in Zoology
3.B.Sc in Physiotherapy
4.B.Sc in Physical science
5.B.Sc in Optometry
6.B.Sc in Occupational Therapy
7.B.sc in Nursing
8.B.Sc in Medical Lab Technology
9.B.Sc in Immunology
10.B.Sc in Horticulture
11.B.Sc in Home Science
12.B.Sc in Geology
13.B.Sc in Genetics
14.B.Sc in Forensic Science
15.B.Sc in Food Te
16.B.Sc in Fisheries Science
17.B.Sc in Environmental Science
18.B.Sc in Botany
19.B.Sc in Biotechnology
20.B.Sc in Biomedical science
21.B.Sc in Biology
22.B.Sc in Biological science
23.B.Sc in Anthropology
24.B.Sc in AH- Veterinary Science
25.B.Sc in Agriculture and Dairy science

इत्यादि विषय उपलब्ध है तथा और भी कुछ विषय होते है इन सब्जेक्ट के अलावा आप में विषय के साथ और कुछ विषयों के अध्यन करना होगा इन विषयों में इंग्लिश ,कंप्यूटर जैसे विषयों का भी अध्ययन होता है .

Graduation kya hota hai

Bsc ऑनर्स और जनरल में कौन-कौन से अलग सब्जेक्ट होते हैं ?

यदि आप बात करते हैं कि Honours और General सब्जेक्ट में कौन-कौन से अलग सब्जेक्ट होते हैं तो हम आपको इस लेकर माध्यम से बताएंगे की Physics मुख्य  सब्जेक्ट के तौर पर लेते हैं तो आप Physics के साथ उनके सब्जेक्ट ले सकते हैं जैसे-

1.Physics, Statistics and Applied Psychology/Psychology.
2.Physics, Mathematics A course and Mathematics B. Course.
3.Physics, Mathematics (General) and Statistics.
4.Physics, Mathematics (General) and Space Science.
5.Physics, Mathematics (General) and Geology.
6.Physics, Mathematics (General) and Geography.
7.Physics, Mathematics (General) and Computer Studies.
8.Physics, Mathematics (General) and Chemistry.
9.Physics, Mathematics (General) and Applied Psychology/Psychology.
10.Physics, Computer Studies, General Mathematics
11..Physics, Chemistry and Statistics
12.Physics, Chemistry and Computer Studies.

Chemistry लेने पर कौन-कौन सी विषय होती हैं ?

Chemistry लेने पर आप तीन तरह की सब्जेक्ट लेते हैं जिसमें पहले तो Chemistry शामिल होती है तथा दूसरी economics होती है और geography भी होती है. सके अलावा आप दूसरा तरीका जिसमें आप Chemistry,botany,और computer study होती है तथा तीसरे प्रकार का विकल्प आपके पास या उपलब्ध रहता है.

कि आप Chemistry, zoology,और computer study का सब्जेक्ट लेने इस प्रकार से आप Chemistry लेने पर इन सब्जेक्टों को ले सकते हैं.

1.Chemistry, Zoology and Computer Studies.
2.Chemistry, Economics and Geography.
3.Chemistry, Botany and Computer Studies.

bsc ka full farm

Bsc में Biology विषय लेने पर

बीएससी में यदि आप Biology के अंतर्गत botany विषय को चुनते हैं तो आपको Botany ,Chemistry और Geography के साथ पढ़ना होगा या फिर आप botany ,Chemistry और Statistics विषय को ले सकते हैं. इसके अलावा आपके पास एक और बेहतर ऑप्शन होगा जो की बॉटनी Zoology और Computer Studies के लिए है आपकी विषय कुछ इस प्रकार होगी-

1.Botany, Chemistry and Geography.
2.Botany, Chemistry and Statistics.
3.Botany, Zoology and Computer Studies.

zoology बिषय की सब्जेक्ट  

यदि आप बीएससी में zoology विषय से पढ़ाई करते हैं तो आपकी विषय zoology के हिसाब से जूलॉजी केमिस्ट्री ऑल स्टैटिसटिक्स विषय हिंदी इसके अलावा जूलॉजी केमिस्ट्री एंड ज्योग्राफी भी होगी . इसका एक बेहतर विकल्प और है जो की जूलॉजी केमिस्ट्री एंड बॉटनी है आपको नीचे दी गई टेबल में विषयों के कर्म को विस्तार से बता दिया गया है आप इसकी मदद से विषयों के कांबिनेशन के बारे में देख सकते हैं.

1.Zoology, Chemistry and Statistics.
2.Zoology, Chemistry and Geography.
3.Zoology, Chemistry and Botany.

Bsc में Statistics लेने पर विषयों का क्रम

बीएससी में स्टैटिसटिक्स विषय को लेने पर उनके विषयों का कम कुछ इस प्रकार है इसे आप नीचे दी गई सारणी में विस्तार से देख सकते हैं-

1.Statistics, Mathematics A. Course and Mathematics B. Course.
2.Statistics, Mathematics (General) and Space Science.
3.Statistics, Mathematics (General) and Applied Psychology/Psychology.
4.Statistics, Economics and Geography.
5.Statistics, Economics and Computer Studies.

B.sc जनरल और BSc ऑनर्स में क्या करना चाहिए ?

जैसा कि आप लोगों का सवाल है की बीएससी कोर्स की दो प्रकार के होते हैं जिसमें B.sc General तथा BSc Honours आते हैं यह दोनों को सही 4 साल के हो चुके हैं . इनमें से बीएससी जनरल में आपको पहले और दूसरे साल में 3 सब्जेक्ट को पढ़ाना है और फाइनल ईयर में आप जैसे सब्जेक्ट को चाहे उसे सब्जेक्ट को छोड़ सकते हैं और अन्य सब्जेक्ट को पढ़ते रहते हैं .

उसके बाद यदि Honours सब्जेक्ट की बात करें तो उसे सब्जेक्ट में आपका एक ही सब्जेक्ट रहता है Honours से सब्जेक्ट में पहले और दूसरे साल में मुख्य सब्जेक्ट के अलावा एक जेनेरिक सब्जेक्ट भी होता है तथा और अन्य भी सब्जेक्ट उपलब्ध होते हैं . इसमें 4 साल पर आप उस सब्जेक्ट के लिए परीक्षा देते हैं इस तरह से आप अपनी इच्छा अनुसार दोनों बीएससी कोर्स में से किसी एक बीएससी कोर्स को चुन सकते हैं.

FAQ : bsc me subject

बीएससी में सब्जेक्ट क्या होता है?

बीएससी में कई प्रकार के विषय होते हैं जैसे रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान, वाणिज्य विज्ञान, भौतिक विज्ञान ,गणित ,कंप्यूटर विज्ञान आदि जैसी विषयों के साथ बीएससी पूर्ण किया जा सकता है.

क्या बीएससी भविष्य के लिए अच्छा है?

बीएससी करने से जिस क्षेत्र में आप बीएससी कर रहे हैं उसे क्षेत्र में नॉलेज के साथ आपको आगे बढ़ाने की संभावना पूर्ण तरीके से रहती है और आगे चलकर आप नौकरी के लिए आसानी से योग्य हो सकते हैं यह आपके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है.

क्या मैं 3 साल में बीएससी पूरा कर सकता हूं?

जी हां आप 3 साल में बीएससी कंप्लीट कर सकते हैं परंतु वर्तमान समय में बीएससी, बीकॉम, बीए जैसे जितने भी कोर्स हैं वह 4 साल के हो चुके हैं यदि आप 3 साल में यूपीएससी को बोलना करना चाहते हैं तो आपकी 15 साल की शिक्षा को माना जाएगा यदि आपने 4 साल की बीएससी को कंप्लीट किया है तो आप 16 साल के शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आपको बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दे दी गई है जैसा कि आपको बताया गया है कि बीएससी में तीन सब्जेक्ट होती है. आप चाहे किसी भी सब्जेक्ट से बीएससी कर सकते हैं आपको तीन सब्जेक्ट के अंतर्गत आने वाली विषयों के बारे में बता दिया है साथ ही  आपको यह भी बताया गया है की बीएससी दो प्रकार की होती हैं .

दोनों बीएससी कोर्स में से आपको जिस कोर्स को करने में रुचि है आप उसको चुन सकते हैं और बीएससी कर सकते हैं तो इसके बारे में भी आपके संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दे दी गई है. यदि आपने हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा  होगा तो आपको यह जानकारी अवश्य भी समझ में आ गई होगी . धन्यवाद

Leave a Comment