बीएससी करने के फायदे – योग्यता ,कोर्स ,नौकरी और सैलरी | bsc karne ke fayde

Bsc karne ke fayde | बीएससी करने के फायदे : 12वीं पास करने के बाद बहुत से छात्र bsc करना चाहते हैं बीएससी भारत की सबसे ऊंची डिग्री में से एक डिग्री मानी गई है और बीएससी करने वाले विद्यार्थी इंजीनियर, अध्यापक, डॉक्टर, आदि बनते हैं.

bsc karne ke fayde

उनकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है  बीएससी करने का मतलब क्या होता है कि किसी एक विषय पर अच्छी खासी पकड़ आप लोगों की होनी चाहिए bsc का कोर्स आमतौर पर 4 से 5 साल तक का होता है.

जिसमें किसी एक विशेष विषय का चयन करना होता है तो दोस्तों  आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बीएससी करने के फायदे बताएंगे जो भी विद्यार्थी बीएससी करना चाहते हैं वे लोग हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढे जिससे आप लोगों को bsc के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए .

Bsc का फुल फार्म

बीएससी का फुल फॉर्म Bachelor of Science जिसे हिंदी में इस विज्ञान स्नातक भी कहा जाता है यह कोर्स तीन वर्ष का होता है इस विज्ञान स्नातक इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि बीएससी में विज्ञान का ज्यादा महत्व माना गया है बीएससी वही कर सकता है जो विज्ञान जैसी विषय पढ़ने में माहिर हो.

Bsc कोर्स क्या है ?

Bsc कोर्स में कुछ जनरल विषयों का भी अध्ययन कराया जाता है Bsc कोर्स में आपको प्रोफेशनल कोर्स की सुविधा भी प्राप्त होती है साइंस का क्षेत्र बहुत ही  आगे बढ़ गया है जिसके कारण हमें विज्ञान के टॉपिक को अलग से करना होता है. Bsc कोर्स में विज्ञान के बारे में हमें अलग से पढ़ाया जाता है और इसी के साथ अगर आप अपनी आगे की पढाई करना चाहे तो कर सकते है क्योंकि इस समय विज्ञान जैसी विषय बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है .

Bsc karne ke fayde | बीएससी करने के फायदे

आज के समय में bsc के छात्रों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है चाहे वह प्राइवेट job के लिए हो या सरकारी job के लिए कोई भी job हो हर एक job में bsc वाले स्टूडेंट की डिमांड हो रही है आज के समय में साइंस का बहुत ज्यादा महत्व है. इसीलिए अब सभी स्टूडेंट साइंस से पढ़ाई करना पसंद करते हैं क्योंकि साइंस से पढ़ाई करने के बहुत से फायदे हैं और साइंस से पढ़ाई करने के बाद वे लोग bsc करना पसंद करते हैं.

क्योंकि बीएससी करने के बाद आप लोगों को प्राइवेट सेक्टर में job मिलने के बहुत से अवसर उपलब्ध होते हैं ऐसे में आप लोग कोई भी job कर सकते हैं अगर आप लोगों को सरकारी job नहीं भी मिलती है तो भी आप लोग प्राइवेट job करके अपनी खुशहाल जिंदगी जी पाएंगे.

PhD Kaise Kare

10वीं के बाद साइंस पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी ज्यादातर पहले इंजीनियरिंग या फिर डॉक्टर बनना पसंद करते हैं तो वे लोग 10वीं से ही तय कर लेते हैं कि हमें कौन सी पढ़ाई आगे करनी है और उसमे से ज्यादातर विद्यार्थी पहले से ही यह तय कर लेते हैं कि हमको आगे bsc करना है.

इसलिए वे लोग 10वीं से ही साइंस जैसे विषय को चुनते हैं क्योंकि bsc करने के बाद विद्यार्थी के पास लगभग हर क्षेत्र में ही कैरियर के आप्शन रहते हैं इसलिए ज्यादातर विद्यार्थी bsc करना ही पसंद करते हैं

1. bsc के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री

  1. बीएससी पूरा करने के बाद आपको ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाती है ग्रेजुएशन के बाद आप ग्रैजुएट्स कहलाते हैं.
  2. ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद आप जो भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी करना चाहे तो कर सकते हैं आज के समय में तो कोई भी नौकरी हो उसमें ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी जाती है तो आप उसके लिए योग्य माने जाते हैं.
  3. आपने जिस विषय से बीएससी किया है उससे संबंधित आपको जॉब मिलेगी क्योंकि आपको उस विषय के बारे में ज्यादा जानकारी हो जाती है जिस विषय से आप बीएससी करते हैं आप उस विषय से संबंधित क्षेत्र में नौकरी कर सकते है .

2. व्यावहारिक ज्ञान और कौशल में बढ़ोतरी होती है ?

  • जो विद्यार्थी पहले से ही साइंस से पढ़ते हैं उन लोगों के पास बीएससी में काफी ज्यादा साइंस का नॉलेज हो जाता है बीएससी में तो विज्ञान की पढ़ाई होती है.
  • आप  bsc कोर्स में यदि विज्ञान का विषय चुनते हैं तो उसे पढ़ते हुए व्यवहारिक ज्ञान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी भी होती है.
  • bsc के कोर्स में आपको थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल भी देने होते हैं

3. अधिक subject का ज्ञान

  1. bsc करने वाले सभी विद्यार्थी ज्यादातर मुख्य विषयों का चयन करते हैं जैसे फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ बायोलॉजी जैसी सब्जेक्ट ही लेते हैं इसके अलावा भी बहुत सारे सब्जेक्ट के आप्शन रहते हैं आप उसमें से भी कोई सब्जेक्ट का चयन करके bsc कर सकते हैं.
  2. आपको अपने रूचि के अनुसार ही विषय का चयन करना चाहिए जिस विषय में आपको सबसे ज्यादा ज्ञान हो उससे bsc करने से आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.
  3. जिस विषय से आप bsc करेंगे उस विषय के बारे में आपको ज्यादा जानकारी होगी इससे आपका कैरियर भी अच्छा बन सकता है

4. प्रतियोगी परीक्षाएँ की तैयारी में मदद

  1. यदि आप bsc कर रहे हैं और उसके साथ-साथ आपको कोई भी प्रतियोगी परीक्षाएं देनी है तो आपको उसमें काफी ज्यादा मदद भी मिलेगी .
  2. बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जो सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करते रहते हैं तो उन सभी परीक्षाओं के सिलेबस में ऐसे बहुत से क्वेश्चन है जो पूछे जाते हैं जो कि आपको जनरल साइंस से पढ़ने होते हैं.
  3. bsc करने वाले विद्यार्थी bsc की पढ़ाई के साथ-साथ कंपटीशन एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं उसमें उनको काफी ज्यादा मदद मिलती है.

5. बड़े कॉलेज में scholarship का मौका

बहुत से स्टूडेंट bsc करना तो चाहते हैं लेकिन पैसा ना होने के कारण वे लोग bsc नहीं कर पाते लेकिन कुछ ऐसे कॉलेज है जिनमें आपको अच्छी खासी स्कॉलरशिप भी मिल सकती है जिससे आप bsc आसानी से कर सकते हैं ऐसे बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी है.

जिसमें स्कॉलरशिप देने के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराते हैं अगर आप उस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको अच्छी खासी स्कॉलरशिप मिल जाती है और आप बिना फीस के भी bsc की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं

6. अन्य विद्यार्थियों के मुकाबले हर एक विषय में अच्छी पकड़

bsc करने वाले विद्यार्थी को ज्यादा मान्यता दी जाती है क्योंकि आज के समय में साइंस का काफी ज्यादा महत्व है जो भी विद्यार्थी bsc करते हैं वे सारे विद्यार्थी साइंस से ही होते हैं इस लिए आज के समय में bsc करने वाले विद्यार्थियों की मान्यता ज्यादा है क्योंकि आपको कोई जॉब भी करनी है तो उसमें आपकी ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी जाती है तो ऐसे में आपके पास योग्यता प्राप्त होती है जिससे आपको जॉब जल्द ही मिल जाती है.

7. अधिक करियर विकल्प/अवसर

  1. आपने जिस विषय से bsc किया होगा उस विषय से संबंधित बहुत से जॉब के लिए फील्ड होते हैं जिसमें आप जॉब कर सकते हैं.
  2. कुछ ऐसे भी विद्यार्थी हैं जो bsc करने के बाद कुछ दूसरा कोर्स करना चाहते हैं आर्ट्स या कॉमर्स करके वे लोग और भी अच्छा करियर बना सकते हैं.
  3. आज के समय में साइंस का काफी ज्यादा महत्व है इसलिए bsc करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए करियर के ज्यादा ऑप्शन होते हैं.

Bsc करने की फीस

यदि आप लोग प्राइवेट कॉलेज से bsc कर रहे हैं तो 1 लाख 50 हजार तक का खर्चा लगता है और यदि आप लोग सरकारी कॉलेज से बीएससी करते हैं तो आप लोगों को काफी ज्यादा लाभ मिल जाता है. सरकारी कॉलेज में आपको हर सेमेस्टर में केवल 30 या 40 हजार रुपए देने पड़ेंगे इसके अलावा आप लोगों को एग्जाम फीस भी देनी होगी सरकारी कॉलेज में आप लोगों को सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप भी मिल जाता है और फ्री में एडमिशन भी हो जाते हैं.

PhD Kaise Kare

आपकी फीस तो आपके कॉलेज पर निर्भर करती है कि आप कैसे कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं इसीलिए प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा पड़ती है प्राइवेट कॉलेज में 150 लाख रुपए तो आपकी केवल फीस ही पड़ती है और यदि आप लोग bsc की कोचिंग भी कर रहे हैं तो वो खर्चा अलग से होता है.

Bsc के लिए महत्वपूर्ण योग्यताएं 

Bsc करने के लिए जरूरी है कि Bsc करने वाले छात्र को 10वीं और 12वीं साइंस से करनी होगी और फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी में अच्छे अंको से पास होना चाहिए. इंटर की परीक्षा में मार्क्स 50% से अधिक होने पर छात्र-छात्रा किसी भी यूनिवर्सिटी कॉलेज से Bsc की पढ़ाई कर सकता है.

Bsc के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज द्वारा कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप बीएससी की पढ़ाई कर सकते हैं.

लोकप्रिय BSc कोर्सेज की लिस्ट 

Bsc वाले विद्यार्थी को यह भी पता होना चाहिए कि बीएससी में कौन-कौन से कोर्स होते हैं तो हम आपको इस लिस्ट में बीएससी में कितने कोर्स होते हैं उस बारे में जानकारी देते हैं आप लोग इस नीचे दी गई हुई लिस्ट को अवश्य देखें.

1BSc Fashion Designingबीएससी फैशन डिजाइनिंग
2BSc Economicsबीएससी अर्थशास्त्र
3BSc Chemistryबीएससी रसायन विज्ञान
4BSc Biologyबीएससी जीव विज्ञान
5BSc Geographyबीएससी भूगोल
6BSc Biochemistryबीएससी बायोकैमिस्ट्री
7BSc Zoologyबीएससी जूलॉजी
8BSc Botanyबीएससी वनस्पति विज्ञान
9BSc Agricultureबीएससी कृषि
10BSc Microbiologyबीएससी माइक्रोबायोलॉजी
11BSc Biotechnologyबीएससी बायोटेक्नोलॉजी
12BSc Mathematicsबीएससी गणित
13BSc Computer Scienceबीएससी कंप्यूटर साइंस

Bsc के बाद क्या कर सकते हैं ?

जो विद्यार्थी बीएससी करने के बारे में सोच रहे हैं उनके मन में या सवाल अवश्य आता है कि हम बीएससी करने के बाद क्या कर सकते हैं तो आज हम आप लोगों को बताते हैं कि बीएससी करने के बाद क्या कर सकते हैं. तो दोस्तों बीएससी करने के बाद आप चाहे तो कोई भी job करने की तैयारी कर सकते हैं और तैयारी पूरी करने के बाद आप कोई भी जब हासिल कर सकते हैं या आप लोग आगे की पढ़ाई करना चाहे तो पढ़ाई भी सकते हैं.

bsc karne ki fis

  1. बीएससी के स्टूडेंट चाहे तो इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स बीएससी करने वाले स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प होता है.
  2. बीएससी करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में job कर सकते हैं.
  3. यदि बीएससी के स्टूडेंट B.ED करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में एक अच्छे अध्यापक की job हासिल कर सकते हैं.
  4. यदि आपको स्कूल में बच्चों को पढ़ना अच्छा लगता है तो आप बी टी सी का कोर्स कर सकते हैं और आप एक अच्छे अध्यापक बन सकते हैं.
  5. बीएससी का कोर्स पूरा करने के बाद बहुत से  ऐसे विद्यार्थी है जिनको msc करना बहुत पसंद होता है.
  6. बीएससी करने के बाद आप लोग चाहे तो सरकारी जब के लिए भी ट्राय कर सकते हैं और आप लोग सरकारी job भी हासिल कर सकते हैं.

Bsc की जानकारी

बीएससी एक ग्रेजुएशन का कोर्स है यह कोर्स दो प्रकार का होता है एक तो जनरल कोर्स होता है जनरल कोर्स 3 साल का होता है  दूसरा प्रोफेशनल कोर्स होता है प्रोफेशनल कोर्स में लगभग 4 से 5 साल तक लगते हैं. आप लोग दो तरीकों से बीएससी कर सकते हैं आप चाहे तो जनरल कोर्स से बीएससी करें या फिर ऑनर्स कोर्स से बीएससी कर सकते है इन दोनों कोर्स में सब्जेक्ट अलग-अलग होती हैं यदि आप ऑनर्स से बीएससी करते हैं।.

bsc ka full farm

तो आप अपनी पसंद की सब्जेक्ट से कर सकते है और यदि आप जनरल से बीएससी करते हैं तो जनरल में आपकी 3 विषय मुख्य होगी लेकिन 3 विषय के साथ साथ आपको पर्यावरण भी पढ़ना होगा तो आप लोगों की 4 सब्जेक्ट होंगी.

जब भी आप bsc में पहले एडमिशन कराने जाओगे तब आपको यह चुनना होगा कि आप कौन सी सब्जेक्ट से bsc करेंगे जैसे  BSC Computer Science, BSC Physics, BSC Electronics, BSC आदि इसके अलावा भी आप कई सारी विषयों से बीएससी का कोर्स पूरा कर सकते हैं.

BSc प्रवेश प्रक्रिया

Bsc में एडमिशन के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है Bsc के लिए एडमिशन आमतौर पर दो तरीकों से होता है हर एक यूनिवर्सिटी में अलग-अलग तरीकों से एडमिशन होता है.

  • कुछ यूनिवर्सिटी में Bsc के लिए मेरिट आधार पर होता है इसमें यूनिवर्सिटी या कॉलेज में जो भी योग्यताएं आपके पास टाइम योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही आपका Bsc में प्रवेश लिया जाता है.
  • कुछ यूनिवर्सिटी में Bsc कोर्स में छात्रों को प्रवेश कई कॉलेज और विश्वविद्यालय द्वारा होता है परीक्षाएं देनी होती है अगर आप उसे परीक्षा में पास होकर आपकी उत्तीर्ण मार्कशीट आती है तो आपको Bsc में एडमिशन मिलता है.

bsc करने से कौन सी नौकरी मिलती है ?

जीव विद्यार्थी Bsc करते हैं वे लोग सरकारी नौकरी अवश्य ही कर सकते हैं जैसे रेलवे, बैंकिंग,एसएससी, सिविल सर्विस समेत और भी बहुत सी नौकरियां है बीएससी के बाद विद्यार्थी कर सकते हैं प्राइवेट नौकरियों के भी ऑप्शन नहीं हमको सरकारी job नहीं मुझे विद्यार्थी प्राइवेट नौकरी भी करके अपना जीवन आसानी से व्यतीत कर सकते हैं.

बीएससी की डिग्री के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं फिर आप ग्रेजुएशन की योग्यता वाले किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं बीएससी वाले विद्यार्थियों के लिए कई सारे क्षेत्र में करियर के आप्शन रहते हैं अगर वे विद्यार्थी चाहे तो कहीं पर भी आसानी से job कर सकते हैं.

1.engineer engineer
2.Teacher
3.banking
4.SSC
5.civil service
6.medical line

1.computer science

कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी कंप्यूटर से ग्रेजुएशन करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में job कर सकते हैं आजकल तो सरकारी job में भी कंप्यूटर का काफी ज्यादा महत्व है और कंप्यूटर चलने वाले स्टूडेंट की भी काफी ज्यादा डिमांड है.

कोर्सBSc Computer Science
अवधि3 year
स्तरUndergraduate
फुल फॉर्मBachelor of Science in Computer Science
सिलेबसBSc Computer Science Syllabus
योग्यता10+2 with PCM/PCB
प्रवेश प्रक्रियाEntrance Test/Competency-Based

2. Mathematics

अगर इंटर में आपके मार्क्स बहुत अच्छे रहे हो तो आप मैथ से बीएससी कर सकते हैं इस कोर्स को मैथ से करने आपके कुछ फायदे हैं एक तो आपको एक तो आपको गणित की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और दूसरा इसमें गणित के साथ-साथ कंप्यूटर का भी ज्ञान दिया जाता है.

bsc ka full farm

3. Electronics

इस कोर्स में आपको विद्युत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती है जैसे ट्रांसिस्टर, डायोड और ऊर्जा के सभी सोर्सेज की पढ़ाई करवाई जाती है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टरो में job कर सकते हैं.

4. Physics

Bsc फिजिक्स 3 साल का अंदर ग्रैजुएट्स कोर्स है फिजिक्स के मैलिक सिद्धांतों जैसे बल विद्युत प्रकाश की तरंगो के बारे में अध्ययन कराया जाता है और समस्या समझाने की क्षमता की आवश्यकता होती है.

कोर्सBSc फिज़िक्स
अवधि3 साल
योग्यताPCM/PCB के साथ 10+2
कोर्सस्तर अंडरग्रेजुएट
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ़ साइंस इन फिज़िक्स
प्रवेश प्रक्रियामेरिट/ प्रवेश परीक्षा द्वारा आधारित
प्रवेश परीक्षाJET, NPAT etc (भारत) ACT, SAT, IELTS/TOEFL (विदेश)
सिलेबसBSc Physics Syllabus
कोर्स के बाद रोजगार के अवसरतकनीशियन आदि

5. Chemistry

Bsc केमिस्ट्री इंसान का कोर्स है या एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है आर्थियों के पदार्थ के अध्ययन से संबंधित है विषय में आपको आकर्षित और कार्बनिक रसायन गुण और पदार्थ की रचना आदि के बारे में अध्ययन का अध्ययन कराया जाता है .

अवधि3 year
कोर्सBSc Chemistry
फुल फॉर्मBachelor of Science in Chemistry
स्तरUndergraduate
योग्यता10+2 with PCM/PCB
प्रवेश प्रक्रियाEntrance Test/Competency-Based
सिलेबसBSc Chemistry Syllabus
प्रवेश परीक्षाJET, NPAT etc (भारत) ACT, SAT, IELTS/TOEFL(विदेश)

6. Zoology

Bsc जूलॉजी का कोर्स 3 साल का है इस अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होते हैं इस कोर्स में जैविक समुद्र विज्ञान शरीर विज्ञान पारिस्थितिकी और कोशिका जीव विज्ञान परजीवी विज्ञान रिसर्च पर केंद्रित है भारत में आपको रेगुलर प्रैक्टिकल देने होते हैं Bsc जूलॉजी के बाद करियर के विभिन्न अवसर ऑन Bsc जूलॉजी के बाद करियर के विभिन्न अवसर आपके पास प्राप्त होते हैं.

स्तर अंडरग्रेजुएटUndergraduate
कोर्सBSc Zoology
फुल फॉर्मBachelor of Science in Zoology
अवधि3 year
प्रवेश परीक्षाBHU UET, MCRAE CET, JEST (भारत) IELTS/TOEFL (विदेश)
योग्यता10+2 with PCM/PCB
सिलेबसBSc Zoology Syllabus
प्रवेश प्रक्रियाEntrance Test/Competency-Based

7. Biotechnology

Bsc बायोटेक्नोलॉजी 3 साल का होता है यह एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है बायोलॉजी की प्रमुख शाखों में से एक है जैव रसायन अनुवांशिकी आधुनिक जेनेटिक्स विभिन्न विषयों पर केंद्रित है.

Document

कोर्सBSc Biotechnology
अवधि3 year
फुल फॉर्मBachelor of Science in Biotechnology
स्तरUndergraduate
सिलेबसBSc Biotechnology Syllabus
योग्यता10+2 with PCM/PCB
प्रवेश प्रक्रियाEntrance Test/Competency-Based
प्रवेश परीक्षाJET, NPAT etc (भारत) ACT, SAT, IELTS/TOEFL (विदेश)

8. Microbiology

Bsc माइक्रोबायोलॉजी का कोर्स 3 साल का होता है इसमें सूक्ष्मजीवों का अध्ययन कराया जाता है और इसमें एक कोशिकीय समूह वायरस बैक्टीरिया आदि जैसे विभिन्न जीव शामिल है क्षेत्र हैं जहां इसका उपयोग सूक्ष्म जीवों के कारण होने वाली विभिन्न बीमारियों से निपटने के लिए किया जाता है.

फुल फॉर्मBachelor of Science in Microbiology
कोर्सBSc Microbiology
स्तरUndergraduate
अवधि3 year
प्रवेश प्रक्रियाEntrance Test/Competency-Based
प्रवेश परीक्षाJET, SRMJEEE,BITSAT, etc (भारत) ,TOEFL(विदेश)
योग्यता10+2 with PCM/PCB
सिलेबसBSc Microbiology Syllabus

9. Nursing

Bsc नर्सिंग का कोर्स 4 वर्ष का होता है यह एक अंडर ग्रैजुएट्स कोर्स है उपयुक्त मान्यता के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में आप इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स के बाद कोई भी छात्र आसानी से करियर की शुरुआत कर सकता है Bsc नर्सिंग में छात्र को रोग संबंध समर्थन प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षा और ट्रेनिंग दी जाती है.

कोर्सBSc Nursing
अवधि4 year
सिलेबसBSc Nursing Syllabus
फुल फॉर्मBachelor of Science in Nursing
स्तरUndergraduate
योग्यता10+2 with PCM/PCB
प्रवेश प्रक्रियाEntrance Test/Competency-Based

10. Agriculture

Bsc एग्रीकल्चर का कोर्स 4 साल का होता है या एक अंडरग्रैजुएट्स डिग्री होती है इसमें अनुप्रयोगों से संबंधित विषय शामिल रहते हैं इस कोर्स में कृषि विज्ञान खाद्य प्रोदीयोगिकी एवं अर्थशास्त्र गृह विज्ञान से संबंधित विषयों का अध्ययन कराया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य ही है भविष्य की उत्पादकता और उपज को बढ़ाने के साथ-साथ कृषि उत्पादकता में सुधार लाने के तरीकों में सहायता करना .

स्तरUndergraduate
अवधि4 year
फुल फॉर्मBachelor of Science in Agriculture
कोर्सBSc Agriculture
योग्यता10+2 with PCM/PCB
प्रवेश परीक्षाSAT, IELTS/TOEFL (Abroad) , SAAT, CGPATOUAT (India)
प्रवेश प्रक्रियाEntrance Test/Competency-Based
सिलेबसBSc Agriculture Syllabus

BSc करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. बीएससी करने के लिए आपके पास 10वीं और 12वीं की उत्तीर्ण मार्कशीट होना आवश्यक है.
  2. यदि आप 12वीं के बाद कोई ग्रेजुएशन करते हैं तो उसकी उत्तीर्ण मार्कशीट.
  3. जिस भी कॉलेज के बाद आप बीएससी करना चाहते हैं उस कॉलेज को स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट.
  4. आपके पास एक भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र चाहिए जिसमें आपकी जन्म तिथि और पासपोर्ट हो.
  5. आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो हनी चाहिए.

बीएससी करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

Bsc में सबसे पहले आपको विषय का चयन करना होता है आप लोगों को उस विषय का चयन करना चाहिए जो सब्जेक्ट आपको पढ़ने में अच्छी लगती हो अपने चुने हुए विषय के हिसाब से जरूरी दस्तावेज के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरे इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें आवेदन शुल्क हर यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है .

book

लगभग आवेदन शुल्क 25 हजार या 50 हजार तक हो सकती है आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद आप बीएससी कोर्स की सब्जेक्ट का चयन करें और बीएससी में एडमिशन ले सकते हैं.

Bsc के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

Bsc करने के लिए कुछ विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट हमने दी है उसे आप लोग अवश्य देखें.

1University of Kent
2Imperial College London
3University of Derby
4Harvard University
5University of Toronto
6Stanford University
7oxford university
8Massachusetts Institute of Technology
9University of Michigan
10California Institute of Technology
11Yale University
12London Metropolitan University
13University of California Berkeley

BSc के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम

Bsc करने वाले विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की खोज करते रहते हैं कि कोई भी यूनिवर्सिटी में हमें टॉप कॉलेज मिल जाये तो हमने इस लेख में  विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी के नाम  दिए  है उसे आप लोग अवश्य देखें.

1Hindu College (Delhi University)
2Madras Christian College
3Anna University
4Mumbai University
5Loyola College Chennai
6Miranda House (Delhi)
7Allahabad University
8Aligarh Muslim University
9Delhi University
10Lucknow University
11Guru Gobind Singh Indraprastha University
12Banaras Hindu University
13Pune University
14Sri Venkateswara College (Delhi University)

Bsc के बाद job प्रोफाइल्स और सैलरी 

Bsc करने के बाद Bsc वाले विद्यार्थियों के पास रोजगार के काफी ज्यादा अवसर होते हैं उनके लिए केवल विज्ञान क्षेत्र में ही नहीं बल्कि  इंजीनियरिंग मैनेजमेंट ला आदि जैसे अन्य क्षेत्रों में भी जा सकते हैं Bsc वाले छात्रों के लिए नौकरियों के बहुत सारे ऑप्शन रहते हैं जिनमें से वे लोग कोई भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं.

 

क्योंकि Bsc एक साइंस से रिलेटेड  होती है और आज के समय में साइंस का काफी ज्यादा महत्व दिया गया है Bsc के बाद कौन सी job कर सकते हैं और कितनी सैलरी कीस job में मिलती है उसकी लिस्ट नीचे दी है उसे आप लोग अवश्य देखें.

रोजगार के अवसर औसत सालाना सैलरी (INR)
रिसर्च साइंटिस्ट 2-4 लाख
फोरेंसिक वैज्ञानिक 3-5 लाख
कृषि वैज्ञानिक 2-7 लाख
मैथेमैटिशियन 3-6 लाख
मनोविज्ञानी 2-4 लाख
फिजिसिस्ट 3-6 लाख
टॉक्सिकोलॉजिस्ट 3-6 लाख 
माइक्रोबायोलॉजिस्ट 4.5-8 
लाख बॉटनिस्ट 3.5-7 लाख
आईटी प्रोफेशनल 6-10 लाख
विज्ञान लेखक 2-5 लाख
क्लिनिकल साइंटिस्ट 2-5 लाख

FAQ : bsc karne ke fayde

बीएससी करने से कौन-कौन से फायदे होते हैं

बीएससी करने कोई भी जॉब कर सकते हैं और बीएसई को बड़ी-बड़ी डिग्री में से एक माना गया है

बीएससी कितने साल की होती है

बीएससी चार या पांच साल में समाप्त हो जाएगी का कोर्स भी चार-पांच का होता है

BSc में कौन-कौन सी सब्जेक्ट आता है

bsc आप कोई भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं जो सब्जेक्ट आपको सबसे ज्यादा पसंद है जैसे कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक मैथमेटिक्स

बीएससी करने की कितनी फीस होती है

बीएससी में हर एक सेमेस्टर में तीस या 40 हजार रुपए पढ़ते  है

निष्कर्ष

जैसा कि आप लोग भी जानते हैं कि आज के समय में साइंस का कितना ज्यादा महत्व है और bac के छात्रों की डिमांड भी बहुत ज्यादा हो रही है इसलिए अब हर एक विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद बीएससी करना पसंद करता है तो यदि आप लोग भी बीएससी करना चाहते हैं.

तो हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढे जिससे आप लोगों को बीएससी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए की बीएससी करने के लिए क्या-क्या पर्याप्त होना आवश्यक है और कक्षा 12 में कितने परसेंट नंबर होना चाहिए आज आप लोगो को हमारे इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी.

Leave a Comment