पॉलिटेक्निक करने के फायदे – कोर्स ,प्रकार ,योग्यता और आवेदन प्रक्रिया | Polytechnic karne ke fayde

पॉलिटेक्निक करने के फायदे | Polytechnic karne ke fayde : दोस्तों पॉलिटेक्निक एक इंजिनियरिंग डिप्लोमा कोर्स है जिसे आप 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा अपने उम्मीदवारों के लिए अधिक उन्नत उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त कर सकता है यही वजह है कि प्रत्येक कैंडिडेट अपने योग्यता स्कोर के आधार पर भारत भर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में बी.टेक कार्यक्रमों के सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश पा सकते हैं. पॉलिटेक्निक करने के फायदे ,Polytechnic karne ke fayde,भारत में सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक कोर्स,Bharat mein sarvshreshth Polytechnic ke course,

इसके साथ ही पॉलिटेक्निक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा उद्योग मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र एवं क्रेडेंशियल को भी अर्जित करने के विभिन्न अवसर प्रदान करता है. डिप्लोमा पाठ्यक्रम को बेहद अच्छा कहा जाता है क्योंकि यह लोगों को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान पर प्राप्त करने के अलावा विभिन्न पद पर नौकरी के लिए भी तैयार करता है.

इस तरह पॉलिटेक्निक करने के विभिन्न फायदे हैं जिनके विषय में नीचे इस लेख में हम आप लोगों को विस्तृत रूप से समस्त जानकारी देने वाले हैं पॉलिटेक्निक करने के फायदे व्यापक रूप से जानने के लिए हमारे इस लेख लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

पॉलिटेक्निक क्या है ?

पॉलिटेक्निक का मतलब टेक्निकल क्षेत्र में व्यापक रूप से ज्ञान प्राप्त करना होता है पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करके आप टेक्निकल क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं अपने ज्ञान का विस्तार करने एवं टेक्निकल क्षेत्र में अपने आगामी भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पॉलिटेक्निक कोर्स बेहद फायदेमंद होता है.

इसीलिए आप में से जिस भी व्यक्ति का पॉलिटेक्निक फील्ड में इंटरेस्ट है वह अपने मनपसंद कोर्स से पॉलिटेक्निक कर सकता है नीचे समस्त कोर्स एवं पॉलिटेक्निक के लिए उपयोगी जानकारी दी गई है.

पॉलिटेक्निक का पूरा नामइंजीनियरिंग मे डिप्लोमा (Diploma in Engineering)
पॉलिटेक्निक कोर्स अवधिदसवीं के बाद 3 साल एवं 12वीं के बाद 2 साल
पॉलिटेक्निक कोर्स की फीसपॉलिटेक्निक कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजो में ₹18000 से ₹22000 एवं प्राइवेट औसतन ₹35000 से ₹50000 प्रति साल का हो सकती है

पॉलिटेक्निक करने के फायदे | Polytechnic karne ke fayde

स्वयं मत अनुसार पॉलिटेक्निक एक पॉपुलर डिप्लोमा कोर्स है जिसकी पढ़ाई उम्मीदवार 10वीं या फिर 12वीं के पश्चात कर सकते हैं पॉलिटेक्निक कोर्स की मदद से आप किसी भी फील्ड techanical engineering सिविल इंजीनियरिंग या फिर किसी भी इंजीनियरिंग कोर्स के लिए डिप्लोमा पॉलिटेक्निक से कर सकते हैं

पॉलिटेक्निक कोर्स 3 वर्ष का होता है पॉलिटेक्निक की सबसे विशेष खासियत यह है कि आप इस कोर्स को करने के पश्चात बीटेक के सेकंड ईयर में सीधे प्रवेश कर सकते हैं.bussiness

यहां पर हम आप लोगों को पॉलिटेक्निक के समस्त फायदे के विषय में बताने जा रहे हैं तो चलिए दोस्तों पॉलिटेक्निक करने के क्या फायदे होते हैं इससे संबंधित समस्त विषयों अपने मत प्रस्तुत करते हैं.

1. कम समय में पॉलिटेक्निक कोर्स की सफल डिग्री

बीटेक जैसे कोर्स की पढ़ाई करने के लिए 4 वर्ष अनिवार्य हैं क्योंकि यह डिग्री उनसे पहले कंप्लीट नहीं होती हैं लेकिन आप पॉलिटेक्निक को 12वीं के बाद सिर्फ 2 वर्ष एवं दसवीं के बाद 3 वर्ष की अवधि में कंप्लीट कर सकते हैं.

2. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के पश्चात सीधे बीटेक के द्वितीय वर्ष में प्रवेश

यदि हम पॉलिटेक्निक के फायदे की बात करें तो पॉलिटेक्निक करने का सबसे बेहतरीन फायदा यह भी है कि ऑफ पॉलिटेक्निक करने के बाद सीधे बेटे के सेकंड ईयर में प्रवेश कर सकते हैं.

3. बेहतरीन प्रैक्टिकल नॉलेज

पॉलिटेक्निक में किसी भी कोर्स का अध्ययन रटवाकर नहीं बल्कि प्रैक्टिकल के माध्यम से करवाया जाता है इसीलिए पॉलिटेक्निक के क्षात्रों प्रैक्टिकल का बेहतरीन नॉलेज हो जाता है.

4. बीटेक की तुलना में कम फीस

बीटेक की अपेक्षा पॉलिटेक्निक की फीस कम है इसीलिए पॉलिटेक्निक करना एक बेहतर ऑप्शन है जिसे आप पढ़कर अपने ज्ञान और अनुभव में वृद्धि कर सकते हैं

5. कम उम्र में भी बेहतर नॉलेज

पॉलिटेक्निक की पढ़ाई आप हाई स्कूल के पश्चात भी कर सकते हैं लेकिन यदि आप बीटेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पॉलिटेक्निक इंटर के पश्चात करना होगा.group study

6. बेरोजगारी की समस्या का निवारण

पॉलिटेक्निक के बाद जॉब खोजने में परेशानी कम होती है इसीलिए काफी हद तक पॉलिटेक्निक का कोर्स बेरोजगारी की समस्या को दूर करता है.

7. बीटेक के सब्जेक्ट का भी अनुभव

पॉलिटेक्निक में बीटेक के कुछ सब्जेक्ट का अध्ययन कराया जाता है इसलिए अगर आप पॉलिटेक्निक करने के बाद बीटेक करते हैं तो आपको पहले से ही कुछ जानकारी होती है.

8. जूनियर इंजीनियरिंग पद का अवसर

पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के पश्चात आप स्टार सिलेक्शन कमिश्नर जूनियर इंजीनियर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

9. टेक्निकल चीजों का बेहतर अनुभव एवं ज्ञान

पॉलिटेक्निक टेक्निकल कोर्स करने के बाद उम्मीदवारो को टेक्निकल चीजों का बेहतर ज्ञान हो जाता है.

10. सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरी के अवसर

पॉलिटेक्निक कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात आप सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर सकते है बहुत से लोग तो पॉलिटेक्निक करने के बाद स्वयं का बिजनेस स्टार्ट कर देते हैं इसलिए यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता हैं.

पॉलिटेक्निक कैसे करें ?

पॉलिटेक्निक कोर्स की पढ़ाई आप इंटर उत्तीर्ण करने के पश्चात कर सकते हैं लेकिन जानकारी के अनुसार पॉलिटेक्निक से संबंधित प्रवेश परीक्षा में ज्यादातर दसवीं क्लास के प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए आप पॉलिटेक्निक की पढ़ाई हाई स्कूल के पश्चात भी कर सकते हैं.

जहां तक हम जानते हैं हर साल पॉलिटेक्निक के फॉर्म निकलते हैं आप पॉलिटेक्निक करने के लिए सर्वप्रथम फॉर्म भर सकते हैं उसके बाद आपको प्रवेश परीक्षाएं देनी होगी प्रवेश परीक्षाओं में आपके लिए सर्वोच्च अंक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है आप जिस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं.study

आप जिस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं उसके लिए निर्धारित समस्त योग्यताओं को पूरा एवं परीक्षाओं में सफल होकर एडमिशन ले सकते हैं अब आपके ऊपर यह निर्भर करता है कि आप किस तरह पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करते हैं एवं किस श्रेणी में सफलता प्राप्त करते हैं.

भारत में सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक कोर्स

वर्तमान समय में तीव्र गति से पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम की मांग बढ़ती जा रही है यही वजह है कि भारत सरकार लोगों की मांग को देखते हुए निरंतर पॉलिटेक्निक के नए-नए कोर्स पेश कर रही हैं यहां पर हम आप लोगों को पॉलिटेक्निक के सर्वश्रेष्ठ भारतीय कोर्स के विषय में जानकारी दे रहे हैं.

क्रम संख्यापॉलिटेक्निक कोर्स
1.सिरेमिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
2.मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
3.मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
4.फैशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
5.प्लास्टिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
6.प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
7.पॉवर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
8.पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
9.पर्यावरण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
10.धातुकर्म इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
11.डेयरी टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
12.टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
13.जैव प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
14.जेनेटिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
15.खाद्य प्रसंस्करण और प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
16.खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
17.केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
18.कृषि अभियांत्रिकी में डिप्लोमा
19.कला और शिल्प में डिप्लोमा
20.कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
21..ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
22.ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
23..एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
24.एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
25.इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
26.इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में डिप्लोमा
27.इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
28.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
29.इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
30.आंतरिक सजावट में डिप्लोमा
31..आईटी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
32.सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

पॉलिटेक्निक कोर्स के प्रकार

भारत में, पॉलिटेक्निक कॉलेजों को नौकरी उन्मुख डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए जाना जाता है और इन डिप्लोमा कोर्स को दो भागों में विभक्त किया गया है नीचे डिप्लोमा के दोनों प्रकार दर्शाए गए हैं.एम ए मी कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a me kitne subject hote hai, m.b.a me kitne subject hote hai, m.a. में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं, m.a. में कितने पेपर होते हैं, एमबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने विषय होते हैं, एम ए के विषय, m.a. में कौन से सब्जेक्ट होते हैं, m a english me kitne subject hote hai, m a economics me kitne subject hote hai, m.a history me kitne subject hote hai, ,

क्रम संख्यापॉलिटेक्निक कोर्स के प्रकार
1.तकनीकी डिप्लोमा प्रोग्राम (डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग)
2.गैर-तकनीकी डिप्लोमा प्रोग्राम

भारत में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षाएं

भारत देश में पॉलिटेक्निक करने के इच्छुक उम्मीदवारो के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं नीचे इस लेख में हमने आप लोगों को निम्न तालिका के माध्यम से पॉलिटेक्निक की समस्त प्रवेश परीक्षाओं के विषय में जानकारी दी है.

राज्यनामप्रवेश प्रक्रिया (परीक्षा का नाम)
मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट(एमपी पीपीटी)एमपी पीपीटी 2023
बिहारडिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा(पासा)डीसीईसीई 2023
पश्चिम बंगालजेक्सपोजेएक्सपो 2023
तेलंगानातेलंगाना राज्य पॉलिटेक्निक सामान्य प्रवेश परीक्षा(टीएस पॉलीसेट)टीएस पॉलीसेट 2023
झारखंडपॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा(ओवन)भट्टी 2023
जम्मू और कश्मीरजम्मू और कश्मीर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षाजेकेपीईटी 2023
छत्तीसगढछत्तीसगढ़ प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट(सीजी पीपीटी)सीजी पीपीटी 2023
उत्तर प्रदेशJEECUPजेईईसीयूपी 2023
आंध्र प्रदेशआंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (POLYCET)एपी पॉलीसेट 2023
असमअसम पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षाअसम पीएटी 2023
अरुणाचल प्रदेशअरुणाचल प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा(एपीजेईई)एपीजेईई 2023
हिमाचल प्रदेशएचपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा(एचपी पैट)एचपी पैट 2023

पॉलिटेक्निक के लिए निर्धारित योग्यताएं

आप में से जिस भी व्यक्ति को पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करना है उसके पास निर्धारित योग्यताओं का होना बेहद अनिवार्य है इन योग्यताओं के अभाव में आप पॉलिटेक्निक की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.percent

  1. प्रत्येक उम्मीदवार को दसवीं क्लास में मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  2. सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आप पॉलिटेक्निक के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप इसके लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ विषय के साथ प्रथम श्रेणी में पास होने चाहिए.
  3. विदेशी यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए टेस्ट स्कोर यानी की अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं इसीलिए प्रत्येक उम्मीदवार का अंग्रेजी में पारंगत होना अनिवार्य है.
  4. विदेश के यूनिवर्सिटी कॉलेज में अध्ययन अध्यापन करने के लिए उम्मीदवारों को SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है.
  5. इसके अलावा अगर आपसे अन्य योग्यताएं भी मांगी जा रही हैं तो आपको एडमिशन पाने के लिए उन समस्त योग्यताओं को पूरा करना होगा.

पॉलिटेक्निक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पॉलिटेक्निक करने के इच्छुक समस्त उम्मीदवारों के पास निम्न दस्तावेज होने बेहद अनिवार्य है.

क्रम संख्याआवश्यक दस्तावेज
1.आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
2.स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
3.IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
4.प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
5.SOP
6.निबंध (यदि आवश्यक हो)
7.पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
8.अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
9.एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
10.बैंक विवरण

पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया

पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के लिए आपको किसी भी मनपसंद के विश्वविद्यालय का चयन करने के बाद उसमें दाखिला लेना होगा यहां पर हम आप लोगों को भारत देश में पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है उसकी सही जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं.PhD Kaise Kare

  1. सबसे पहले अपने मनपसंद के यूनिवर्सिटी कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. पश्चात रजिस्ट्रेशन करके यूजर नेम एवं पासवर्ड प्राप्त करें.
  3. ऐसा करने के पश्चात आप जिस कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं उसका चयन करें.
  4. उसके बाद व्यक्तिगत जानकारी साझा करें.
  5. अब आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म भी जमा करें.
  6. अगर यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करें परीक्षा में पास होकर आप उस यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे.

भारत में पॉलिटेक्निक की टॉप यूनिवर्सिटी

यदि आप में से कोई व्यक्ति स्वदेश में ही रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करना चाहता है तो वह भारत देश की उन फेमस पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी कॉलेज में दाखिला ले सकता है. जो की पॉलिटेक्निक से संबंधित विशेष पाठ्यक्रम की डिग्री उपलब्ध कराते हैं यहां पर भारत देश के फेमस पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के नाम तालिका में दशाएं जा रहे हैं.

क्रम संख्याTop यूनिवर्सिटी कॉलेज
1.विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी पॉलिटेक्निक, मुंबई
5.छोटू राम पॉलिटेक्निक, रोहतक
2.गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, मुंबई
4.एस एच जोंधले पॉलिटेक्निक, ठाणे
3.एमईआई पॉलिटेक्निक, बंगलुरु
6.एग्नेल पॉलिटेक्निक, नवी मुंबई
7.आदेश पॉलिटेक्निक कॉलेज, मुक्तसर
8.अधिपरशक्ति पॉलिटेक्निक कॉलेज, कांचीपुरम
9.अंजुमन पॉलिटेक्निक, नागपुर
10.वी.पी.एम. पॉलिटेक्निक, ठाणे

 विदेश में पॉलिटेक्निक की टॉप यूनिवर्सिटीज

दुनिया में कई ऐसी टॉप यूनिवर्सिटी है जहां से आप पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को विदेश में पॉलिटेक्निक की टॉप कंपनियों के नाम की लिस्ट प्रदान कर रहे हैं.M.A kya hai

क्रम संख्याTop विदेशी यूनिवर्सिटी कॉलेज
1.हंबर कॉलेज, टोरंटो, कनाडा
2.सेंटेनियल कॉलेज, टोरंटो, कनाडा
3.मैकमास्टर विश्वविद्यालय, हैमिल्टन, कनाडा
4.मैकगिल विश्वविद्यालय, मॉन्ट्रियल, कनाडा
5.मेलबर्न विश्वविद्यालय, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
6.नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी, बोस्टन, यूएसए
7.नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, सिंगापुर
8.टीसाइड यूनिवर्सिटी, मिडिल्सब्रा, यूके
9.जॉर्ज ब्राउन कॉलेज, टोरंटो, कनाडा
10.कोनेस्टोगा कॉलेज, किचनर, कनाडा
11.एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी, टेम्पे, यूएसए

पॉलिटेक्निक में कैरियर विकल्प

पॉलिटेक्निक में जो व्यक्ति डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं उनके पास करियर के ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के दौरान इंजीनियरिंग की सभी बुनियादी अवधारणाओं को पढ़ाया जाता है. जिनके अनुभव लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के लिए तैयार करता है यहां पर हम आप लोगों को पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों को नियुक्त करने वाली कुछ शीर्ष सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की यूनिट कंपनियां के विषय में जानकारी दे रहे हैं.

क्रम संख्याटॉप रिक्रूटर्स विकल्प
1GAIL
2DRDO
3ONGC
4BHEL
5BSNL
6NTPC
7IPCL
8NSSO

पॉलिटेक्निक के बाद नौकरी के लिए प्राइवेट कंपनी

सार्वजनिक क्षेत्र में अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं के पास पॉलिटेक्निक की वजह से प्राइवेट कंपनियां में जॉब के अवसर भी उपलब्ध रहते हैं यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसी कंपनियों के नाम बताने जा रहे हैं.computer

जिनमें आप पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के बाद जॉब कर सकते हैं यह कंपनियां पॉलिटेक्निक करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती लेती है तथा उन्हें विभिन्न तरह के रोजगार प्रदान करती हैं.

क्रम संख्याप्राइवेट कंपनीकंपनी के विभिन्न भाग
1.निर्माण फर्मडीएलएफ, यूनिटेक, जेपी एसोसिएटेड, मितास, जीएमआर इंफ्रा, आदि
5.कम्युनिकेशन फ़र्मरिलायंस कम्युनिकेशंस, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर इत्यादि।
2.एयरलाइंसस्पाइसजेट, इंडिगो, जेट एयरवेज, आदि
4.कंप्यूटर इंजीनियरिंग फर्मएचसीएल, टीसीएस, पोलारिस, विप्रो, आदि।
3.ऑटोमोबाइलटोयोटा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, महिंद्रा, आदि।
6.मैकेनिकल इंजीनियरिंग फर्मएसीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, वोल्टास आदि।
7.इलेक्ट्रिकल / पावर फर्मबीएसईएस, टाटा पावर, एलएंडटी, सीमेन, आदि।

FAQ : पॉलिटेक्निक करने के फायदे

पॉलिटेक्निक कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

यदि आप पॉलिटेक्निक हाई स्कूल के बाद करते हैं तो यह कोर्स 3 वर्ष का लेकिन इंटर के पश्चात पॉलिटेक्निक कोर्स की अवधि मात्र 2 वर्ष की होती है

पॉलिटेक्निक की फीस बताइए ?

भारत मे सरकारी कॉलेजो में पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस औसतन ₹18000 से ₹22000 प्रति साल तक हो सकता है. इसके अलावा यह फीस प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेज के हिसाब से प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग भी हो सकती है.

पॉलिटेक्निक करने का सबसे बेहतरीन फायदा क्या है ?

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स आपके लिए उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करता है जिसके माध्यम से आप उच्च शिक्षा के लिए बेहतर संभावनाएं पैदा कर सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को पॉलिटेक्निक करने के फायदे के विषय में बताया है इसके अलावा पॉलिटेक्निक से जुड़ी समस्त अन्य उपयोगी जानकारी भी साझा की है.

अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन किया होगा तो आप लोगों को पॉलिटेक्निक करने के फायदे एवं पॉलिटेक्निक से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारी भी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment