(CCC Course) सीसीसी कोर्स के फायदे – अप्लाई ,योग्यता ,सिलेबस और शुल्क | CCC course ke fayde

CCC का पूरा नाम Course on Computer Concepts है यह एक कंप्यूटर बेसिक कोर्स है जो छात्रों को कंप्यूटर के के बारे में जानकारी देने के लिए कराया जाता है यह कोर्स छात्रों को कंप्यूटर चलाना, इंटरनेट का उपयोग करना, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना आदि सिखाता है.

सीसीसी कोर्स के फायदे, सीसीसी कोर्स क्या होता है, सीसीसी कोर्स क्या है, सीसीसी कोर्स फीस, ccc course ke fayde in hindi, ccc course ke fayde, सीसीसी करने के बाद जॉब salary, ccc course me kya hota hai, सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या होता है, सीसीसी क्या होता है, ,

जो विद्यार्थी इस कोर्स को करना चाहते हैं या फिर करने के बारे में सोचते हैं तो उनके मन में सबसे पहले यही विचार आता है कि इस कोर्स को करने के फायदे क्या होंगे सीसीसी कोर्स के फायदे क्या होते हैं आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे कि इस कोर्स के फायदे क्या होते हैं तथा इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको यहां पर प्राप्त होगी.

तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि सीसीसी कोर्स के फायदे क्या होते हैं।

सीसीसी कोर्स के फायदे

विद्यार्थियों के लिए सीसीसी का कोर्स बहुत ही लोकप्रिय होता है क्योंकि इस कोर्स में आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज हो जाती है आईए जानते हैं कि सीसीसी कोर्स के फायदे कितने होते हैं।

  1. इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर की बेहतरीन नॉलेज हो जाती है जिससे कि आप कंप्यूटर चलाना सीख जाते हैं और अपना कोई भी काम कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं।
  2. इस कोर्स को करने के बाद लोग online work, email, बैंकिंग लेन देन जैसी चीजों का उपयोग कर सकते हैं।
  3. इस कोर्स को करने के बाद यदि आपका कोई कंप्यूटर से जुड़ा कार्य है तो उसके लिए आपको किसी की मदद की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप स्वयं उस कार्य को कर सकते हैं।
  4. यदि आप किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में data entry, computer operator जैसी जॉब करना चाहते हैं तो वहां पर आप CCC का सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं इससे आपको आसानी से job मिल जाती है।
  5. सीसी का कोर्स करने के बाद आप Internet, Database, Computer Fundamentals, MS Office आदि के बारे में जान जाते हैं।
  6. इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में कंप्यूटर से जुड़ी नौकरियां प्राप्त हो जाती हैं।
  7. इस कोर्स को करने के बाद छात्र अपने home work के लिए इंटरनेट की मदद से जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं तथा अपने project भी तैयार कर सकते हैं।
  8. दोस्तों CCC का कोर्स सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है इसीलिए यदि आप किसी सरकारी नौकरी के लिए जाते हैं तो वहां पर आप computer education qualification के रूप में इस कोर्स के certificate को दिखा सकते हैं।

computer

सीसीसी कोर्स कैसे करे ?

दोस्तों CCC का कोर्स करने के दो तरीके होते हैं पहले तो आप चाहे तो सेल्फ स्टडी कर सकते हैं और दूसरा आप किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन कराके पढ़ाई कर सकते हैं आईए जानते हैं कि दोनों तरीकों में फर्क क्या है और यह कैसे होगा।

1. कोचिंग

यदि आप किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन कराके CCC की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले किसी मान्यता प्राप्त NIELIT की संस्थान में एडमिशन कराना होगा उसके बाद वहां पर आपको रोजाना जाकर कोचिंग लेनी होगी इसमें आपको कोचिंग की फीस भी देनी होती है और एग्जाम आदि की सारी जानकारी आपको कोचिंग वाले देते हैं।

2. सेल्फ स्टडी

आप चाहे तो सेल्फ स्टडी करके भी सीसीसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको NIELIT की official website पर जाकर पहले registration करना होगा उसके बाद वहां पर आपको ऑनलाइन कोचिंग दी जाती है यहां से आप सीख सकते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पर आपको पैसे भी नहीं देने पड़ते हैं और आपका समय भी काफी बचता है अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि दोनों तरीकों में से आपको कौन सा तरीका अच्छा लगता है और कौन सा तरीका समझने में तथा CCC के ज्ञान को हासिल करने में आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

CCC के लिए अप्लाई कैसे करें ?

computer

  1. NIELIT की वेबसाइट पर जाएं
  2. CCC ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन करें वाले बटन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद यहां पर आपके लॉगिन करना है या फिर साइन इन करना है।
  4. इतना करने के बाद आपको आवेदन पत्र भरना है।
  5. आवेदन पत्र भरने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फीस जमा कर देनी है।
  6. इसके बाद वेबसाइट पर आपको परीक्षा की तारीख और समय के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
  7. और जब भी आप परीक्षा देने जाए तो आपको वहां पर अपना फोटो आधार कार्ड और फीस की रसीद लेकर जाना है।

सीसीसी करने की योग्यता

अन्य परीक्षाओं की तरह सीसीसी की परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है वह किसी शैक्षिक योग्यता या उम्र के बिना भी इस कोर्स को कर सकते हैं और सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।

सीसीसी का सिलेबस

CCC का सिलेबस क्या है तो इसके बारे में हमने आपको नीचे लिस्ट प्रदान की है लिस्ट में जो भी सिलेबस दिया गया है वह सारा सिलेबस CCC का है यदि आप इन सिलेब्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इस एग्जाम को पास कर सकते हैं।

1Microsoft Office Word
2Microsoft Office PowerPoint
3Microsoft Office Excel
4Introduction to GUI Operating System
5Introduction to Computer
6Computer Communication and Internet
7Basic Finance Terms

सीसीसी का कोर्स कितने दिन का होता है ?

सीसीसी कोर्स की अवधि आमतौर पर 80 दिनों की होती है यह कोर्स आमतौर पर दो महीने के भीतर पूरा किया जा सकता है लेकिन कुछ संस्थाएं ऐसी है जो इस कोर्स को 2 महीने या फिर 3 महीने का भी कराती हैं सीसीसी कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को एक certificate दे दिया जाता है यह certificate उन्हें सरकारी नौकरियों, computer posts आदि के लिए आवेदन करने में मदद करती है।

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

सीसीसी परीक्षा के उत्तीर्ण अंक

CCC करने वाले विद्यार्थियों के मन में एक डर बना रहता है कि कहीं हम इस परीक्षा में फेल न हो जाए इस परीक्षा के पास मार्क्स कितने होते हैं तो आपको अधिक चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है इसमें 1 घंटे का पेपर होता है जिसमें टोटल 100 अंक होते हैं और उन अंक में से आपको मात्र 50 अंक ही प्राप्त करने होते हैं यदि आपने 50 अंक प्राप्त करने जितनी पढ़ाई कर ली तो आप इस कोर्स में पास हो जाएंगे और आपके हाथ में CCC का सर्टिफिकेट आ जाएगा।

सीसीसी परीक्षा तिथि

CCC का का कोर्स 2 महीने का होता है और 2 महीने के बाद ही आपका एग्जाम होता है लेकिन वह एग्जाम महीने के दूसरे शनिवार को होता है यानी की यदि आपने जनवरी महीने में फॉर्म भरा है तो 2 महीने बाद मार्च के दूसरे शनिवार को आपका एग्जाम होगा।

परीक्षा माहआवेदन फॉर्म जमा करने तथा भुगतान करने की समयावधिपरीक्षा की तिथि
SeptemberJuly 01-31first saturday of september
marchJanuary 01-31first saturday of march
MayMarch 01-31first saturday in may
februaryDecember 01-31first saturday of february
novemberSeptember 01-30first saturday of november
DecemberOctober 01-31first saturday in december
juneApril 01-30first saturday in june
julyMay 01-31first saturday of july
JanuaryNovember 01-30first saturday of january
aprilFebruary 01-28first saturday in april
augustJune 01-30first saturday in august
octoberAugust 01-31first saturday in october

सीसीसी परीक्षा शुल्क

CCC के एग्जाम की फीस बहुत ही कम होती है जो एक आम नागरिक दे सकता है इस कोर्स की फीस मात्र ₹590 रुपए होती है लेकिन यदि आप किसी Coaching Institute से यह कोर्स करते हैं तो आपको अधिक फीस देनी पड़ सकती है क्योंकि वहां पर वह कोचिंग की फीस भी जोड़ लेते हैं.

money

लेकिन इंस्टीट्यूट से यह कोर्स करने का एक फायदा यह है कि आपके एग्जाम की डेट एग्जाम के बारे में सारी जानकारियां इंस्टिट्यूट वाले अपनी तरफ से देते हैं आपको बस पढ़ाई करनी होती है और एग्जाम की डेट वाले दिन एग्जाम देने चले जाना होता है।

सीसीसी ऑनलाइन परीक्षा कैसी होती है ?

CCC की परीक्षा बच्चों से ऑनलाइन मोड में ली जाती है जो National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) द्वारा कराई जाती है इस परीक्षा में विद्यार्थियों से 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका उत्तर देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है यहां पर नीचे हमने आपको बताया है की परीक्षा में किस प्रकार के विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं।

  1. Computer Hardware and Software
  2. Operating System
  3. Microsoft Office Software
  4. Internet
  5. Basic Computer Skills

परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50% अंक प्राप्त करना जरूरी है।

Type of questionsObjective type questions
Total number of questions100
Total marks100
Qualifying marks50%
Number of Papers1
Negative markingNo
Mode of the examOnline
Duration of the exam60 Minutes

FAQ: सीसीसी कोर्स के फायदे

CCC की परीक्षा कैसे होती है ?

CCC की परीक्षा ऑनलाइन मोड में की जाती है इस परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जिनका उत्तर देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50% अंक प्राप्त करना होता है।

CCC क्या है ?

CCC का पूरा नाम Course on Computer Concepts है यह एक कंप्यूटर कोर्स है यह कोर्स छात्रों को कंप्यूटर चलाना, इंटरनेट का उपयोग करना, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना आदि सिखाता है।

CCC की योग्यता क्या है ?

CCC करने के लिए कोई योग्यता की आवश्यकता नहीं है कोई भी व्यक्ति चाहे उसकी उम्र या शैक्षिक योग्यता कुछ भी हो CCC कर सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको सीसीसी कोर्स के फायदे के बारे में जानकारी दी है लेख में हमने आपको सीसी कोर्स के फायदे यह कोर्स कैसे करें अप्लाई कैसे करें और कोर्स की योग्यता तथा सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दीजिए तथा एसएससी कोर्स कितने दिन का होता है.

पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए और परीक्षा की तिथि क्या है और परीक्षा देने के लिए आपको कितने रुपए देने पड़ते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा सीसीसी कोर्स के फायदे को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment