एलएलबी कितने साल का होता है? – सिलेबस ,फीस ,योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया | llb kitne saal ka hota hai ?

LLB kitne saal ka hota hai ? | एलएलबी कितने साल का होता है : एलएलबी Law से संबंधित क्षेत्र के सपने साकार करने के लिए एक बेहतरीन डिग्री कोर्स है जिसके तहत आप कानून से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपने लिए जॉब खोज सकते हैं. लेकिन दोस्तों एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए यह जानना बेहद आवश्यक है कि आखिर llb kitne saal ka hota hai ? जानकारी के मुताबिक एलएलबी कोर्स 3 एवं 5 वर्ष की अवधि का होता है.एलएलबी कितने साल का होता है,LLB kitne saal ka hota hai ,LLB course ke Prakar,एलएलबी के लिए अनिवार्य स्किल,LLB ka sampurn syllabus, 

अगर आप इंटर के पश्चात एलएलबी कोर्स करते हैं तब आप इस कोर्स को 5 वर्ष की अवधि में पूरा कर पाएंगे लेकिन आप ग्रेजुएशन करने के पश्चात इस कोर्स को मात्र 3 वर्ष की अवधि में ही पूरा कर सकते हैं. तो चलिए दोस्तों बिना देर किए हुए llb kitne saal ka hota hai ? इस तथ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं

LLB क्या है ? 

एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ लॉ (Bachelor of Law) होता है यह एक विधि यानी कि कानून से संबद्ध डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार वकील ,लीगल कंसल्टेंट जैसी जॉब कर सकते हैं. एलएलबी कोर्स की अवधि 3 से 5 वर्ष की होती है एलएलबी करने के लिए आप इंटर में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं इसके लिए कोई एक विशेष स्ट्रीम को आवश्यक नहीं बताया गया है.

एलएलबी कितने साल का होता है ? | LLB kitne saal ka hota hai ?

विधि से संबंधित फील्ड में अपने सपने को साकार करने के लिए उम्मीदवारों को एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करनी पड़ती है प्रत्येक उम्मीदवार के पास एलएलबी कोर्स के 2 एवं 5 वर्ष की अवधि का ऑप्शन मौजूद रहता है.book

बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न उठता है कि एलएलबी कोर्स 3 वर्ष का करना चाहिए या फिर 5 वर्ष का इसीलिए यहां पर हम आप लोगों को llb kitne saal ka hota hai ? उसके विषय में व्यापक रूप से जानकारी देने जा रहे हैं.

1. पांच साल का एलएलबी कोर्स

5 वर्ष के एलएलबी कोर्स को इंटीग्रेटेड एलएलबी के नाम से जानते हैं इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स की पढ़ाई स्टूडेंट 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात तुरंत कर सकते हैं यह कोर्स ग्रेजुएशन के साथ-साथ 5 वर्ष की अवधि में पूरा हो जाता है.

इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट

  1. बीए एलएलबी
  2. बीबीए एलएलबी
  3. बीकॉम एलएलबी
  4. बीएससी एलएलबी
  5. बीए एलएलबी (ऑनर्स)
  6. बीबीए एलएलबी (ऑनर्स)
  7. बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स)
  8. बीएससी एलएलबी (ऑनर्स)

अलग-अलग सब्जेक्ट के कॉम्बिनेशन रख सकते हैं.

2. 3 साल का एलएलबी कोर्स

3 साल का एलएलबी कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को इंटर के पश्चात ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी पड़ती है ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद वह जब एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेते हैं तब एलएलबी कोर्स की अवधि मात्र 3 वर्ष की होती है. 3 वर्ष के एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार लॉ से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपने बेहतर करियर का निर्माण कर सकते हैं एलएलबी कोर्स उम्मीदवारों को अलग-अलग तरह के जॉब ऑप्शन प्रदान करता है.

एलएलबी कोर्स के प्रकार

एलएलबी कोर्स को मुख्यता दो भागों में विभाजित किया गया है एलएलबी ऑनर्स कोर्स एवं एलएलबी जनरल कोर्स इन दोनों कोर्स के बीच बहुत ज्यादा अंतर तो नहीं है फिर भी एलएलबी जनरल कोर्स की तुलना में ऑनर्स कोर्स को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.book

1. अवधि 5 वर्ष एलएलबी ऑनर्स कोर्स

एलएलबी ऑनर्स कोर्स करने के लिए उम्मीदवार इंटर के पश्चात तुरंत इस कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं एलएलबी ऑनर्स कोर्स में उम्मीदवार किसी एक विशेष विषय को लेकर आगे बढ़ते हैं. एवं उस विषय में दक्ष बन जाते हैं एलएलबी जनरल कोर्स की तुलना में एलएलबी ऑनर्स कोर्स की मार्केटिंग वैल्यू अधिक है.

2. अवधि 3 वर्ष लब जनरल कोर्स

एलएलबी जनरल कोर्स की अवधि मात्र 3 वर्ष की होती है लब जनरल कोर्स एक सामान्य लॉ से संबंधित अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई उम्मीदवार ग्रेजुएशन फाइनल करने के पश्चात कर सकते हैं. इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद भी उम्मीदवार विधि से संबंधित क्षेत्र में अपने लिए बेहतरीन जॉब ऑप्शन खोज सकते हैं.

LLB के प्रकार

बैचलर आफ लॉ एलएलबी कोर्स मुख्यतः तीन प्रकार का होता है यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी के प्रमुख प्रकार के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.

LLB के प्रकारकोर्स अवधि
BBA LLB5 वर्ष
BA LLB5 वर्ष
BSc LLB5 वर्ष

एलएलबी के लिए अनिवार्य स्किल

यदि आप एलएलबी के लिए अनिवार्य स्किल के विषय में जानते हैं तब आप एलएलबी की पढ़ाई बेहतर रूप से कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी के लिए अनिवार्य स्किल कौन सी है उनके विषय में बताने जा रहे हैं.

क्रम संख्यास्किल
1to be patient
2time management
3Legal Research and Analysis
4keep an eye on the case
5Confidence and Resilience
6communication skills
7business awareness
8academic ability

एलएलबी का संपूर्ण सिलेबस

एलएलबी लॉ यानी कानून की एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई करने के पश्चात आप लॉ से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी कोर्स के सिलेबस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी तालिका के माध्यम से दे रहे हैं.books

1. प्रथम सेमेस्टर

1Women and Law
2labor law
3Family Law-1
4Terms of Contract-1
5crime
6crime
7Confidence
8Optional Papers (Any)
9International Economics Law

2. द्वितीय सेमेस्टर

1Law of Torch and Consumer Protection Act
2Family Law-2
3professional ethics
4constitutional law

3. तृतीय सेमेस्टर

1human rights international law
2Law of Evidence
3Mediation, Conciliation and Alternative
4environmental law

4. चतुर्थ सेमेस्टरacademic

1Law of Insurance
2Rule of Annex-2
3Practical Training – Legal Aid
4Transfer of Property Law Including Property Law
5jurisprudence
6comparative law
7conflict of law
8Any Optional Papers
9intellectual property law

4. पंचम सेमेस्टरenglish

1Civil Procedure Code CPC
2Land Laws, Including Ceiling and Other Local Laws
3legal writing
4administrative law
5Explanation of methods

6. षष्ट सेमेस्टर

1Law of Taxation
2Banking Laws Including Negotiable Written Acts
3Practical Training Moot Court
4Practical Training Drafting
5criminal procedure code
6co-operative law
7company law
8Optional Paper (Any)
9Investment and Securities Law

एलएलबी के लिए छात्रवृत्ति

हमारे देश के फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एलएलबी में अध्ययन अध्यापन कर रहे छात्रों की आर्थिक सहायता हेतु समय-समय पर विश्वविद्यालय आयोग द्वारा छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जाती हैं.lawyer

यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी के लिए छात्रवृत्ति के विषय में जानकारी दे रहे हैं.

छात्रवृत्ति का नाम / Name of the ScholarshipScholarship Provider /छात्रवृत्ति प्रदाताफ़ायदे/Benefits
LLB ScholarshipsUniversity of Birmingham£3000 [INR 2.59 lakhs]
Law School Scholarships and GrantsUniversity College London£1,000 -12,000 [INR 86k – 12 lakhs]
Gates Cambridge ScholarshipUniversity of Cambridge£500 – £2,000 [ INR 50k – 2 lakhs]
Dickson Poon Undergraduate Law Scholarship ProgrammeKing’s College London£18000-36000 [INR 15 – 30 lakhs]
Commonwealth Master ScholarshipsGovernment of the UK£15,600 [INR 15.6 lakhs]
Chevening ScholarshipGovernment of the UK£18,000 [INR 18 lakhs]

एलएलबी के लिए फेमस भारतीय लॉ यूनिवर्सिटी

हमारे देश में ऐसे कई फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं जहां पर लॉ यानी की विधि से संबंधित कानून की पढ़ाई की डिग्रियां उपलब्ध हैं जहां से आप law जैसे किसी भी विधि की डिग्री की पढ़ाई कर सकते हैं. नीचे उन फेमस भारतीय लॉ  यूनिवर्सिटी के नाम बताए जा रहे हैं आप अपने मनपसंद के विश्वविद्यालय का चयन कर सकते हैं.

UniversitiesAnnual Fee (INR)
National Law School of India University2.13 lakh
National Law University1.63 lakh
NALSAR University of Law2.42 lakh
Chandigarh University1.20 lakh
Kalinga University1.30 lakh

एलएलबी कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी

यहां पर हम आप लोगों को विदेश के फेमस यूनिवर्सिटी के नाम बताने जा रहे हैं जहां से आप एलएलबी कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है की आप पढ़ने के लिए भारतीय या फिर विदेशी में से किस विश्वविद्यालय का चयन करते हैं.Graduation kya hota hai

Universitiesannual tuition fees
Stanford University, USUSD 60,000 (INR 45 lakh)
Cambridge Universities, UKGBP 33,000 (INR 33 lakh)
Oxford Universities, UKGBP 37,850 (INR 37.85 lakh)
Chicago Universities, USUSD 58,266 (INR 43.70 lakh)
Yale Universities, USUSD 45,330 (INR 34 lakh)
Duke Universities, USUSD 41,000 (INR 30.75 lakh)
New York Universities, USUSD 47,000 (INR 35.25 lakh)
University College London, UKGBP 42,000 (INR 42 lakh)
Harvard Universities, USUSD 67,720 (INR 50.79 lakh)
London School of Economics and Political ScienceGBP 22,690 (22.69 Lakh)

एलएलबी की फीस कितनी है ?

अपने आगामी भविष्य का निर्माण करने के लिए एलएलबी कोर्स उम्मीदवारों को बेहतर विकल्प प्रदान करता है लेकिन इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है. यहां पर हम आप लोगों को हम भारत देश में एलएलबी कोर्स की फीस सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में कितनी है उसके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.

1. प्राइवेट कॉलेज

College NameFees
M. S. Ramaiah College of Law – [MSRCL], BangaloreINR 8 lakh
Lloyd Law College, Greater NoidaINR 9 lakh
Kalinga Institute of Industrial Technology – [KIIT], BhubaneswarINR 17 lakh
Kalinga Institute of Industrial Technology – [KIIT], BhubaneswarINR 17 lakh
ILS Law College, PuneINR 95,700
ICFAI Law School, HyderabadINR 12 lakh
Symbiosis Law School, PuneINR 8.45 lakh
Christ University, BangaloreINR 10.90 lakh
Bharati Vidyapeeth New Law College – [NLC], PuneINR 64,050
.Institute of Law, Nirma University – [ILNU], AhmedabadINR 15.65 lakh

 2. सरकारी कॉलेजnote

College NameFees
National Law University Odisha – [NLUO], CuttackINR 12.34 lakh
National Law University – [NLU], JodhpurINR 12.26 lakh
National Law Institute University – [NLIU], BhopalINR 9.57 lakh
IT KharagpurINR 3.55 lakh
Gujarat National Law University – [GNLU], GandhinagarINR 8.92 lakh
Faculty of Law, University of Delhi, New DelhiINR 16,284
Faculty of Law, Jamia Millia Islamia University, New DelhiINR 52,000
Faculty of Law, Banaras Hindu University, VaranasiINR 5,618
The West Bengal National University of Juridical Sciences – [NUJS], KolkataINR 11.60 lakh
Andhra University, Dr. B. R. Ambedkar College of Law, VisakhapatnamINR 30,000

एलएलबी के लिए आवश्यक दस्तावेज

एलएलबी यानी कि बैचलर आफ लॉ कोर्स की पढ़ाई करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के पास आवश्यक दस्तावेज का होना बेहद अनिवार्य है यहां पर हम आप लोगों को उन आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी आवश्यकता आपको एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए होगी.

1Statement of Purpose (SOP)
2Letter of Recommendation or LOR
3All official academic transcripts and grade cards
4Visa
5passport size photo
6passport photo copy
7Updated Resume
8english language proficiency test scores

LLB के लिए योग्यता

यदि आप एलएलबी कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आपके पास एलएलबी के लिए अनिवार्य योग्यताएं नहीं है तो आप कभी भी एलएलबी कोर्स की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.percent

इसके लिए आपके पास निर्धारित योग्यताओं का होना बेहद अनिवार्य है यदि आप सोच रहे हैं कि एलएलबी के लिए कौन सी योग्यताएं मांगी जाती हैं तो आपको इस विषय की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से मिलने वाली है.

क्रम संख्याअनिवार्य योग्यताएं
1विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक.
2लॉ प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (LNAT) एग्जाम के अंकों की ज़रूरी होती है.
3भारत में LLB करने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं है.
4भारत में LLB करने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं है.
5अगर छात्र एलएलबी की तीन साल का पढाई करना चाहते हैं तो उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरुरी है.
6LLB कोर्स को आगे बढ़ाने के इच्छुक बारहवीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में (किसी भी स्ट्रीम) में कम से कम 45% अंक प्राप्त करने चाहिए.

एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षाएं 

जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तहत प्रत्येक फेमस विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया कुछ चरणों पर आधारित होती है ऐसे में उम्मीदवारों को कई तरह की प्रवेश परीक्षाएं देनी पड़ती हैं. जब वह इन प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं तभी उन्हें विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन मिलता है यहां पर हम आप लोगों को प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट दे रहे हैं.

1CLAT
2AILET
3LSAT
4DU इंट्रेंस
5AIBE
6ILSAT
7ILI CAT

एलएलबी में प्रवेश प्रक्रिया

भारत देश के फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज में एलएलबी कोर्स में एडमिशन उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से मिलता है नीचे हम आप लोगों को एलएलबी कॉलेज में एडमिशन के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है.bsc karne ki fis

उसकी जानकारी दे रहे हैं आप हमारे द्वारा बताई गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके किसी भी फेमस Vishwavidyalay College में एडमिशन ले सकते हैं.

क्रम संख्याएडमिशन प्रक्रिया
1सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
2यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा.
3फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं.
4अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
5इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी.

LLB के लिए बेस्ट पुस्तकें 

पुस्तकों के अभाव में किसी भी कोर्स की पढ़ाई उचित प्रकार से नहीं की जा सकती है इसीलिए यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी कोर्स की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की लिस्ट देने जा रहे हैं. जिन्हें आप अपने नजदीकी किसी भी पुस्तकालय से खरीद कर पढ़ सकते हैं यह पुस्तक आपके अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होने के लिए मददगार साबित होंगी.

पुस्तकेंयहां से खरीदे
Transfer of Property Bare Actbuy from here
Muslim Lawbuy from here
IPCbuy from here
Indian Politybuy from here
Hindu Lawbuy from here
Evidence Actbuy from here
CPC Bare Actbuy from here
Constitutionbuy from here

एलएलबी के बाद करियर

बहुत से उम्मीदवारों का यह मत है कि एलएलबी के बाद हम किन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी के पश्चात लॉ से जुड़े करियर के विभिन्न ऑप्शन देने वाले हैं.MAN

जिसमें आप अपनी योग्यता अनुसार नौकरी करने के लिए स्वतंत्र है.

क्रम संख्याजॉब करियर
1sovereign commissioner
2Senior Legal Officer
3Senior Law Officer
4Other Law Related Posts
5office clerk
6Legal Officer on Board
7legal officer
8Legal General Manager
9Legal Chief General Manager
10Legal Advisor
11Legal Advisor
12lecturer
13Law Department
14Junior Judicial Assistant
15insurance lawyer
16family lawyer
17Deputy Legal Manager
18criminal lawyer
19clerk
20claims manager
21civil lawyer
22bank advocate
23Assistant Prosecution
24Assistant Court Secretary

FAQ: llb kitne saal ka hota hai ?

एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है ?

एलएलबी का पूरा नाम बैचलर आफ लॉ है यह एक कानून से संबद्ध डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई करके आप कानून से संबंधित क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं.

एलएलबी ऑनर्स कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

एलएलबी ऑनर्स कोर्स 5 वर्ष की अवधि का होता है एलएलबी ऑनर्स कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवार इंटर के पश्चात डायरेक्ट एलएलबी में दाखिला ले सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज से लेकर के माध्यम से हमने आप लोगों को llb kitne saal ka hota hai ? इस तथ्य से जुड़ी जानकारी विस्तार पूर्वक दी है इसके अलावा एलएलबी कोर्स से जुड़े अन्य उपयोगी तत्वों के विषय में भी बताया है. यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन किया होगा तो आप लोगों को एलएलबी कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी .

हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment