बीएससी नर्सिंग करने के फायदे | BSc Nursing Karne Ke Fayde : अगर आप बीएससी नर्सिंग करने के फायदे के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख में इसके फायदे तथा इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाएगी दोस्तों बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं.
जिसमें से बीएससी नर्सिंग बहुत ही बेहतर छात्रों के लिए विकल्प है क्योंकि यह एक ऐसा छात्रों के लिए मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला कोर्स है जिसमें छात्रों को नर्स से संबंधित अध्ययन कराया जाता है और प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है.
हालाँकि यदि कोई छात्र बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर लेता है तो उसको किसी भी क्षेत्र में, किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में कोई भी नौकरी अच्छी खासी सैलरी के साथ मिल सकती है लेकिन आप लोगों को सवाल यह है कि बीएससी नर्सिंग करने के फायदे कौन – कौन से है ?.
तो हम यहां पर आप लोगों को बीएससी नर्सिंग करने के फायदे तथा बीएससी नर्सिंग से संबंधित विषय के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप लोगों को बीएससी नर्सिंग के मामले में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो जाए तो चलिए हम आपको बताते हैं बीएससी नर्सिंग करने के फायदे.
बीएससी नर्सिंग करने के फायदे | BSc Nursing Karne Ke Fayde
जो छात्र बीएससी नर्सिंग कोर्स पूरा कर लेता है और उसके साथ-साथ इंटर्नशिप भी कंप्लीट कर लेते है तो उसका मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत भविष्य में अच्छा करियर बन जाता है और उसे बीएससी नर्सिंग करने के बहुत सारे फायदे मिलते हैं.
क्योंकि यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसे करने से आपको अच्छी खासी नौकरी और अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है जिसमें आपकी बढ़िया कमाई होती है तो हम यहां पर बीएससी नर्सिंग करने के फायदे के बारे में नीचे दिए लेख में विस्तार से जानकारी उपलब्ध की है जो इस प्रकार है.
1. नौकरी करने के बहुत सारे विकल्प रहते हैं.
बीएससी नर्सिंग पूरा करने के पश्चात आपके पास नौकरी करने के बहुत सारे विकल्प रहते हैं जिसमें आप सिर्फ एक नर्स ही नहीं बल्कि नर्सिंग अधीक्षक हॉस्पिटल मैनेजर सुपरवाइजर नर्सिंग ऑफिसर साइकोलॉजिस्ट नर्स आदि बनकर नौकरी कर सकते हैं.
इसके अलावा आप मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत कई सारी नौकरियां होती है जिसमें शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग मांगी जाती है तो आप बीएससी नर्सिंग के पश्चात किसी भी मेडिकल क्षेत्र में कोई भी नौकरी कर सकते हैं.
2. नर्सिंग के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं.
बीएससी नर्सिंग करने के बाद जो की 3 साल की एक डिग्री है जिसमें छात्रों को प्रोफेशनल नर्स बनने के लिए जरूरी ट्रेनिंग और शिक्षा दी जाती है जिसे पूरा कर लेने के बाद आप नर्सिंग लाइन में अच्छा खासा कैरियर बना सकते हैं बीएससी नर्सिंग कोर्स के दौरान ही आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है.
जिसमें आपको अस्पताल में नर्स का काम करना होता है क्योंकि बहुत से विद्यार्थी चाहते हैं कि हम बीएससी नर्सिंग पूरा करने के बाद किसी भी अस्पताल में नर्स के पद पर नौकरी कर सके.
3. ANM और GNM की तुलना में बीएससी नर्सिंग का अधिक महत्व है.
नर्सिंग कोर्स के अंतर्गत प्रमुख रूप से तीन मुख्या कोर्स है जिनमे से ANM , GNM , BSc. nursing आदि लेकिन ANM , GNM की अपेक्षा बीएससी नर्सिंग को ज्यादा महत्व दिया जाता है क्योकि ये दोनों डिप्लोमा कोर्स है और नर्सिंग एक डिग्री लेवल का कोर्स है और बीएससी नर्सिंग किये हुए छात्रों को ANM , GNM की तुलना में नौकरी भी पहले दी जाती है.
4. बीएससी नर्सिंग के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है.
बीएससी के पश्चात् विद्यार्थी पूर्ण रूप से ग्रेजुएट हो जाते है इससे उम्मीदवार को कई लाभ प्राप्त होते है यानी की आप सरकारी नौकरी के योग्य हो जाते है तथा कई सारी नौकरी होती है जिसके लिए आप मुख्य रूप से योग्य बन चुके होते है.
5. बीएससी नर्सिंग के बाद आप उच्च लेवल की पढाई कर सकते है.
बीएससी करने के बाद आप अगर आगे की पढाई करना चाहते है तो इससे यह फायदा होता है कि आप उच्च लेवल की पढाई के लिए भी जा सकते है अगर आप चाहे तो बीएससी नर्सिंग के बाद M.Sc. course कर सकते है या फिर कोई अन्य कोर्स अपने इच्छानुसार कर सकते है.
6. बीएससी करने के बाद सरकारी नौकरी कर सकते हैं.
बीएससी नर्सिंग करने से विद्यार्थी को यह फायदा होता है की वह सरकारी नौकरियों की और जा सकते है जैसे आप रेलवे या बैंकिंग आदि से संबंधित नौकरी के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है जिसमे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है.
बीएससी नर्सिंग क्या है ?
यह कोर्स मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बीएससी नर्सिंग कोर्स है इसका मतलब Bachelor of Science in Nursing होता है तथा हिंदी में इसका अर्थ नर्सिंग विज्ञान में स्नातक होता है 12वीं पास करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखने वाला यह 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है.
जिसमें आपको आखरी में इंटर्नशिप भी करना होता है
जिसे कोई भी लड़का या लड़की दोनों कर सकते हैं इसके लिए छात्रों को 12th कक्षा में Biology subject से पढ़ाई करना अत्यंत आवश्यक होता है बीएससी नर्सिंग कर लेने वाले छात्रों का काम यह होता है जैसे –
- डॉक्टर के आदेशों का पालन करना
- मरीजों की देखभाल करना है
- समय के मुताबिक मरीज की दवा देना
- समय पर मरीज की जांच करना
- सभी उपकरणों को व्यवस्थित ढंग से रखना आदि.
बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता
B.Sc Nursing कोर्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यता निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है.
- उम्मीदवार को बीएससी नर्सिंग करने के लिए 12th में Physics, Chemistry, Biology subjects से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
- उम्मीदवार का विज्ञान विषय से 12वीं class में न्यूनतम 50 से 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है जिस कॉलेज में मान्यता प्राप्त हो.
- बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम पास करना आवश्यक है.
- बीएससी नर्सिंग करने के लिए विद्यार्थी को अंग्रेजी विषय का व्यापक रूप से अध्ययन करना अनिवार्य है क्योंकि इस क्षेत्र के अंतर्गत englsh की मात्रा अत्यधिक है.
- नर्सिंग कोर्स करने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना आवश्यक है.
- इसके अलावा कुछ direct interview भी लिए जा सकते हैं आप सभी में उत्तीर्ण होकर B.Sc Nursing कोर्स में Admission के लिए पात्र बन सकते हैं.
भारत में बीएससी नर्सिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
भारत देश में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए अलग-अलग क्षेत्र में कई अच्छे और बड़े-बड़े कॉलेज उपस्थित है जिनमें से कुछ प्रमुख सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज इस प्रकार हैं जिसमें से आप किसी एक कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन ले सकते हैं.
Sr.no. | Best college for B.Sc. nursing | College address |
1. | सविता मेडिकल कॉलेज | चेन्नई |
2. | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान | जोधपुर |
3. | गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज | नागपुर |
4. | शिवाजी विश्वविद्यालय | कोल्हापुर |
5. | कोलकाता मेडिकल कॉलेज | कोलकाता |
6. | दयानंद सागर विश्वविद्यालय | बैंगलोर |
7. | सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज | बैंगलोर |
8. | राँची विश्वविद्यालय | राँची |
9. | सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल | चंडीगढ़ |
10. | श्री रामचन्द्र मेडिकल कॉलेज | चेन्नई |
11. | एनआईएमएस विश्वविद्यालय | जयपुर |
12. | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान | रायपुर |
विदेश में बीएससी नर्सिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
विदेश में बीएससी नर्सिंग करने के लिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गयी है.
1. | King’s College London |
2. | University of Manchester |
3. | university of southampton |
4. | University of Pennsylvania |
5. | John Hopkins University |
6. | The University of Sydney |
7. | University of North Carolina, Chapel Hill |
8. | University of Toronto |
9. | University of Washington |
10. | Yale University |
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने की आवेदन प्रक्रिया
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को follow करें जो इस प्रकार है.
- बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको विश्वविद्यालय कॉलेज की वेबसाइट पर जाना होगा.
- तत्पश्चात आपको वहां पर Your name, address and personal information दर्ज करना होगा.
- फॉर्म भरने के पश्चात आपका फोन में ओटीपी भेज दिया जाएगा जिसको ओटीपी वाले कॉलम में सबमिट कर देना है.
- इसके बाद आपको fees का भुगतान और फॉर्म को जमा कर देना है.
- इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको परीक्षा की डेट मिल जाएगी जो विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित की जाती है.
- आप परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी कॉलेज में डायरेक्ट ऐडमिशन लेने के योग्य हो जाते हैं.
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
BSc Nursing हमें एडमिशन लेने से पहले आपको आवश्यक दस्तावेजों को एकत्रित कर लेना है तथा योग्यताएं पूरी कर लेनी है इसके बाद आप बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए सक्षम हो जाएंगे.
हमने यहां पर बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज द्वारा मांगे जाने वाले प्रमुख दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी है.
1. | Scanned passport copy |
2. | Professional/Academic LORs |
3. | S.O.P. |
4. | Updated CV/Resume |
5. | Essay (if required) |
6. | IELTS or TOEFL , required test scores |
7. | bank details |
8. | official academic transcript |
9. | Portfolio (if required) |
10. | a passport and student visa |
बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस
देश में बीएससी नर्सिंग करने के लिए कई कॉलेज है और सभी कॉलेज में इसकी अलग-अलग फीस होती है फिर भी अगर हम फीस के बारे में बात करें तो यदि आप किसी Private College में यह कोर्स करते हैं तो आपको हर वर्ष 40 हजार से 1 लाख रुपए फीस लग सकती है.
इसके अलावा यदि आपका एडमिशन किसी Government College में हो जाता है तो आपको फीस कम देनी पड़ेगी सरकारी कॉलेज में इसकी फीस हर वर्ष 10 हजार से ₹30 हजार आपको देने पड़ेंगे.
इसलिए अगर आप मध्यम वर्ग के परिवार से हैं और कम फीस में बीएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको कॉलेज द्वारा आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे अंकों से पास करना बहुत ही अनिवार्य है जिसके मुताबिक आपको Government College आसानी से मिल सकता है.
Government College Me BSc Nursing Ki Fees | 10 हजार से ₹30 हजार प्रति वर्ष |
Private College Me BSc Nursing Ki Fees | 40 हजार से 1 लाख रुपए प्रति वर्ष |
अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े: बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस और Top Medical Colleges | BSc nursing Sarkari College fees
बीएससी नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम
कुछ ऐसे बड़े बड़े कॉलेज होते हैं जिसमें उम्मीदवार को बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होता है. हमने यहां पर कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम बताए हैं जिन्हें पास करने के बाद आप किसी अच्छे और बड़े कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन ले सकते हैं.
1. | CG BSc |
2. | RUHS |
3. | NEET |
4. | ITM NEST |
5. | JIPMER |
6. | CENTAC |
7. | PGIMER |
8. | AIIMS |
9. | BHU |
10. | SAAT |
विदेश में बीएससी नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम
1. | National Council Licensure Examination (NCLEX-RN)(USA) |
2. | Canadian Practical Nurse Registration Examination (CPNRE) |
3. | Supreme Council of Health Qatar Testing (SCH) |
4. | HAAD (Abu Dhabi) |
5. | Prometric Exam (Saudi Arabia) |
6. | Dubai Health Authority (DHA) |
7. | Nurse Practitioner Examinations |
बीएससी नर्सिंग कोर्स का सिलेबस
बीएससी नर्सिंग कोर्स मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत आता है यह 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप भी होती है जिसे सेमेस्टरवार डिवाइड किया गया है इसमें 4 साल में कुल 8 सेमेस्टर होते हैं हर सेमेस्टर में अलग-अलग सब्जेक्ट यानी कि सिलेबस होता है.
तो हमने यहां पर बीएससी नर्सिंग के लिए अलग-अलग वर्ष के सभी सिलेबस के बारे में जानकारी दी है जो कुछ इस प्रकार है.
1. B.Sc Nursing 1st Year Syllabus
1. | Microbiology | कीटाणु-विज्ञान |
2. | Physiology | शरीर क्रिया विज्ञान |
3. | Anatomy And Physiology | शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान |
4. | Nutrition And Biochemistry | पोषण और जैव रसायन |
5. | Introduction To Computer | कंप्यूटर का परिचय |
6. | English | अंग्रेज़ी |
2. B.Sc Nursing 2nd Year Syllabus
1. | Sociology | समाज शास्त्र |
2. | Pathology | विकृति विज्ञान |
3. | Pharmacology | औषध |
4. | Communication Technology | संचार प्रौद्योगिकी |
5. | Educational Technology | शैक्षिक प्रौद्योगिकी |
6. | Genetics | आनुवंशिकी |
7. | Medical Surgical Nursing-1 | मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-1 |
8. | Community Health Nursing-1 | सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग-1 |
3. B.Sc Nursing 3rd Year Syllabus
1. | Nursing Research | नर्सिंग अनुसंधान |
2. | Nursing Statistics | नर्सिंग सांख्यिकी |
3. | Mental Health Nursing | मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग |
4. | Child Health Nursing | बाल स्वास्थ्य नर्सिंग |
5. | English Communication | अंग्रेजी संचार |
6. | Soft Skills | सॉफ्ट स्किल्स |
7. | Medical Surgical Nursing-2 | मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-2 |
4. B.Sc Nursing 4th Year Syllabus
1. | Environment Study | पर्यावरण अध्ययन |
2. | Community Health Nursing | सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग |
3. | Management Of Nursing Service | नर्सिंग सेवा का प्रबंधन |
4. | Midwifery And Obstetrics Nursing | मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग |
5. Internship
1. | Medical-Surgical Nursing | मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग |
2. | Child Health Nursing | बाल स्वास्थ्य नर्सिंग |
3. | mental health nursing | मानसिक स्वास्थ्य देखभाल |
4. | Midwifery and Obstetrical Nursing | दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग |
5. | research project | अनुसंधान परियोजना |
6. | Community Health Nursing II | सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग II |
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें: बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? – सब्जेक्ट, ब्रांच, सैलरी और नौकरी | bsc me kitne subject hote hai
BSc नर्सिंग करने के बाद शीर्ष भर्तीकर्ता
बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्होंने बीएससी नर्सिंग कोर्स कंप्लीट किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी कंपनियां है जो बीएससी नर्सिंग के लिए छात्रों का चयन करती है तो हम यहां पर बीएससी नर्सिंग करने के बाद उन कंपनियों के नाम बताएंगे जो छात्रों को हायर करती है.
1. | Medanta Medicity | मेदांता मेडिसिटी |
2. | Wockhardt Hospitals | वॉकहार्ट अस्पताल |
3. | Manipal Hospital | मणिपाल हॉस्पिटल |
4. | Fortis Healthcare | फोर्टिस हेल्थकेयर |
5. | Columbia Asia Hospital | कोलंबिया एशिया अस्पताल |
6. | Max Hospital | मैक्स हॉस्पिटल |
7. | Apollo Hospitals Enterprises | अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज |
8. | Global Hospitals | वैश्विक अस्पताल |
बीएससी नर्सिंग करने के बाद मिलने वाली जॉब्स अवसर
जो उम्मीदवार 12th पास करने के बाद बीएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई करता है तो उसे कंप्लीट कर लेने के बाद उसके पास नौकरी के बहुत सारे अवसर रहते हैं वह किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग से जुड़ी कोई भी नौकरी कर सकता है.
जिसमें से हमने यहां पर कुछ बीएससी नर्सिंग करने के बाद मिलने वाली जॉब के बारे में जानकारी दी है जिसे आप बीएससी नर्सिंग कोर्स कंप्लीट करने के बाद कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Sr.no. | B.Sc. nursing job in english | B.Sc. nursing job in hindi |
1. | Hospital Manager | अस्पताल प्रबंधक |
2. | Nursing Assistant | नर्सिंग सहयोगी |
3. | Staff Nurse | स्टाफ नर्स |
4. | Nurse Supervisor | नर्स पर्यवेक्षक |
5. | Industrial Nurse | औद्योगिक नर्स |
6. | Nurse Executive | नर्स कार्यकारी |
7. | Psychologist | मनोविज्ञानी |
8. | Nursing Superintendent | नर्सिंग अधीक्षक |
9. | Military Nurse | सैन्य नर्स |
10. | Home Care Nurse | गृह देखभाल नर्स |
11. | Nurse Junior | नर्स जूनियर |
12. | Nursing Tutor | नर्सिंग ट्यूटर |
13. | Assistant Nursing Superintendent | सहायक नर्सिंग अधीक्षक |
14. | Ward Sister | वार्ड नर्स |
15. | Community Health Nurse | सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स |
बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब और सैलरी
जैसा की हम सभी लोग जानते हैं कि सरकारी नौकरी में अधिकतर सैलरी अधिक रहती है जबकि प्राइवेट की बात की जाए तो इसमें सैलरी सरकारी की तुलना में कम रहती है इसी के आधार पर बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरी करने की सैलरी भी होती है.
जिसमें आप कोई भी नौकरी करेंगे तो शुरुआत में 10 हजार से ₹30 हजार हर महीने की सैलरी बंधी होती है इसके अलावा जैसे-जैसे आपका काम में अनुभव बढ़ता है वैसे ही आपके काम के अनुसार आपकी सैलरी भी बढ़ा दी जाती है जिससे कुछ महीनो बाद ही आपकी सैलरी लगभग 50 हजार से 70 हजार हो जाती है.
लेकिन आप ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें कि सरकारी नौकरी ही करें क्योंकि सरकारी नौकरी में सैलरी भी अच्छी मिलती है और अच्छी सुविधा भी रहती है हमने यहां पर बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब की जानकारी दी है तथा जॉब के मुताबिक सैलरी के बारे में भी बताया है जो इस प्रकार है.
job profile | annual salary |
nurse supervisor | ₹4-8 lakh |
Psychologist | ₹4-8 lakh |
hospital manager | ₹4-8 lakh |
Nursing Educator | ₹3-7 lakh |
Nurse | ₹2-5 lakh |
BSc नर्सिंग क्यों करना चाहिए ?
कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो सोचते हैं बीएससी नर्सिंग क्यों करना चाहिए तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार है.
- बीएससी नर्सिंग करने से छात्रों को नर्सिंग क्षेत्र के अंतर्गत नौकरी मिलने के अवसर रहते हैं उनका अच्छा खासा करियर बन जाता है.
- बीएससी नर्सिंग करने से छात्रों को अधिक ज्ञान प्राप्त होता है और अस्पताल में एक नर्स बनकर काम कर सकते हैं.
- नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल 1,000 व्यक्तियों पर 1.7 नर्सें हैं, जो WHO द्वारा निर्धारित प्रति 1,000 व्यक्तियों पर 3 नर्सों की संख्या से कम है.
- भारत देश को सन 2024 में 40 लाख नर्स रखने की आवश्यकता है.
- payscale के मुताबिक, भारत में एक पंजीकृत नर्स (Nurse) जो एक फ्रेशर के रूप में काम करती है वह औसतन 4-5 लाख रुपये वार्षिक वेतन कमाती है.
- यदि कोई नर्स 4-5 साल से काम कर रही है तो उसका अनुभव अधिक होगा जिसके अनुसार उसकी सैलरी औसतन 10-11 लाख रुपये है.
- उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग करने के बाद एमएससी नर्सिंग भी कर सकता है और अपनी रुचि के अनुसार विशेषज्ञता का चयन सकते हैं.
बीएससी नर्सिंग के बाद क्या करें ?
अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल होता है की बीएससी नर्सिंग करने के बाद हम क्या करें? तो हम आपको बता दें कि यदि आपने बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है तो इसके बाद यदि नौकरी करना चाहते हैं तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं.
अन्यथा अगर आप बीएससी नर्सिंग के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारे कोर्सेज हैं जिसे करने के बाद आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं और अधिक सैलरी वाली नौकरी भी कर सकते हैं बीएससी नर्सिंग के बाद करने वाले कोर्सेज कुछ इस प्रकार है.
1. | MSc Nursing |
2. | MSc Biotechnology |
3. | MSc Neuroscience |
4. | MSc Biochemistry |
5. | MSc Medical Microbiology |
FAQ: बीएससी नर्सिंग करने के फायदे
बीएससी नर्सिंग करने से क्या बनते हैं?
- Psychology
- hospital management
- public health
- social work
बीएससी नर्सिंग में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
- human anatomy
- physiology
- Idea
- microbiology
- genetics
- English
- Computer
बीएससी नर्सिंग का मतलब क्या होता है?
बीएससी नर्सिंग में कितने मार्क्स से पास माना जाता है?
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आप लोगों को अपने इस लेख के माध्यम से बीएससी नर्सिंग करने के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध की है इसके अलावा बीएससी नर्सिंग से संबंधित सभी विषयों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी शेयर कर दी है ताकि आप लोगों को संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके.
यदि आप लोगों ने हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को हमारे द्वारा बीएससी नर्सिंग से संबंधित दी गई जानकारी उपयोग में अवश्य आई होगी और समझने में आसान लगी होगी हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आप लोगों को फायदेमंद साबित हुआ होगा.धन्यवाद!