एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? – सिलेबस ,फीस ,सैलरी और फायदे | anm me kitne subject hote hai ?

anm me kitne subject hote hai ? | एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं : 12वीं के पश्चात अधिकतर छात्रों को मेडिकल लाइन में ज्यादा रुचि रहती है वैसे देखा जाए तो अधिकतर छात्र मेडिकल लाइन के अंतर्गत ही जाते हैं अगर आप भी 12वीं पास करने के पश्चात चिकित्सा क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एएनएम कोर्स बहुत ही बेहतर कोर्स है.

यह कोर्स 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है लेकिन आप लोगों का सवाल यह है कि एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? तो इसके बारे में इस लेख में हम विस्तार से आप लोगों को जानकारी देंगे इसके साथ-साथ एएनएम से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान करेंगे.

anm me kitne subject hote hai , एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?, एएनएम कोर्स क्या है?, एएनएम का कार्य, ANM karne ke fayde , ANM ki salary,

इस कोर्स के लिए सिर्फ लड़कियां ही अप्लाई कर सकती है इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को महिला वर्ग के मरीजों की देखभाल करने के बारे में सिखाया और पढ़ाया जाता है तथा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जाती है तो चलिए anm me kitne subject hote hai? इसकी जानकारी देते हैं.

ANM Course Details In Hindi

कोर्सANM Nursing
फुल फॉर्मAuxiliary Nursing Midwifery
समय2 साल
योग्यता12वीं के पास
कोर्स फीसएएनएम कोर्स फीस 20,000-75,000 रुपए
नौकरियों के अवसरICU Nurse, Staff Nurse, Home Care Nurse, Teachers, etc.
औसतन वेतन10,000-50,000 रुपए

anm me kitne subject hote hai ? | एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

अगर हम एएनएम के विषय के बारे में बात करें तो एएनएम में कुल 16 विषय होती है जिनमें से 7 मुख्य विषय होती है जिसकी जानकारी हमने नीचे दिए गए लेख में विस्तार पूर्वक शेयर कर दी है. हमने यहां पर आप लोगों को एएनएम के सब्जेक्ट के विषय में सारणी के माध्यम से जानकारी दी है इसके लिए आप लोग नीचे दी गई सारणी के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

S.R.ANM Subject In HindiANM Subject In English
1स्वास्थ्य संवर्धन और पोषणHealth promotion and nutrition
2स्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन सिद्धांतHealth central management principles
3स्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन व्यावहारिकHealth central management practical
4स्वास्थ सेवा प्रबंधनHealth service management
5सामुदायिक स्वास्थ्य और नर्सिंगCommunity Health and Nursing
6रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य की बहालीPrevention of diseases and restoration of health
7मिडवाइफरी सिद्धांतMidwifery theory
8मिडवाइफरी प्रैक्टिकलMidwifery practical
9बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग 2Child Health and Health Nursing 2
10बाल स्वास्थ्य और नर्सिंग 1Child Health and Nursing 1
11प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग 1Primary Health Care Nursing 1
12प्रसवोत्तर देखभालPostpartum care
13पर्यावरण स्वच्छताEnvironmental cleanliness
14नियोनेटल केयर यूनिटNeonatal Care Unit
15एंटनल वार्डAntenal Ward
16आंतरिक / लेबर रूमInternal/Labor Room

यह भी पढ़ें: एएनएम की सैलरी कितनी है? – योग्यता ,सिलेबस और नौकरी | anm ki salary kitni hai ?

एएनएम कोर्स क्या है ?

एएनएम कोर्स 2 साल का कोर्स होता है जिसमें 6 महीने की इंटर्नशिप भी देनी पड़ती है इसमें छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है जिससे विद्यार्थी का वास्तविक अनुभव बढ़ता है यह एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स है इसका फुल फॉर्म Auxiliary Nurse and midwife होता है तथा हिंदी में इसको सहायक नर्स और दाई कहा जाता है.

CourseANM Nursing
Full formAuxiliary Nursing Midwifery
ANM कोर्स की अवधि2 साल
Ability12वीं पास
ANM कोर्स फीस20 हजार से 75 हजार रुपए
नौकरियों के अवसर ICU Nurse, Staff Nurse, Home Care Nurse, Teachers, etc.
ANM का वेतन 10 हजार से 50 हजार रुपए

एएनएम में होने वाले मुख्य विषय

अगर हम एएनएम कोर्स सब्जेक्ट के बारे में बात करें तो एएनएम कोर्स में मुख्यतः 7 सब्जेक्ट होती है जिसकी जानकारी हमने नीचे दिए गए लेख में विस्तार पूर्वक उपलब्ध कर दी है.

books

1.child health
2.midwifery
3.health promotion
4.Community Health and Health Center Management
5.Primary Health Care Nursing – I
6.community health nursing
7.child health nursing

1. Child health

इस विषय के अंतर्गतछात्रों को बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे किस उम्र के बच्चों को कौन सा टीका लगा है और वह कुपोषण से कैसे बच सकता है आदि अनम करने वाले छात्रों को जानकारी दी जाती है.

Doctor

बाल स्वास्थ्य के लिए नर्स का योगदान

बाल स्वास्थ्य के लिए नर्स के बहुत सारे योगदान होते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार है.

  1. बच्चों के लिए पोषण सेवाओं का प्रावधान.
  2. सभी बच्चों के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य कार्यक्रम.
  3. गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल.
  4. पोषण और पोषण शिक्षा का प्रावधान.

2. Midwifery

इस विषय के अंतर्गत छात्रों को गर्भवती महिलाओं की देखभाल करना तथा प्रसव के पहले तथा प्रसव के पश्चात देखभाल करना इसके अलावा गर्भवती महिला और उसके बालक के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के विषय में पढ़ाया जाता है.

दाई का मुख्य रूप से यह कार्य होता है जैसे –

  1. जो महिलाएं गर्भवती होती है उनकी देखरेख करना.
  2. पीरियड्स के समय महिलाओं की सहायता करना.
  3. जिस भी महिला को डॉक्टर की आवश्यकता है उसको सलाह लेने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाना.

3. Health promotion

इस विषय के दौरान छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति बढ़ावा देने के विषय में बताया जाता है जिससे छात्र मरीजों और समाज के समुदायों को सिखा पाए या बता पाए की कैसे व्यक्ति स्वस्थ रह सकते हैं? इस विषय के अंतर्गत होने वाले टॉपिक कुछ इस प्रकार है.

  • Nutrition
  • Human body and hygiene
  • Environmental sanitation
  • Mental Health

4. Community Health and Health Center Management

इस विषय के अंतर्गत छात्रों को अस्पताल मैनेजमेंट के विषय में सिखाया और समझाया जाता है मरीज की डिटेल तथा उसका रिकॉर्ड कैसे लिखना होता है डॉक्यूमेंट कार्य कैसे होता है आदि से संबंधित विषय के बारे में पढ़ाया जाता है.

स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन में नर्स का योगदान

स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन में स्वास्थ्य नर्स का योगदान कुछ इस प्रकार है.

  1. सामुदायिक स्तर पर मरीजों की पहचान करना और उनका इलाज करना.
  2. स्वास्थ्य अनुशासन प्रणाली के संचालन प्रबंधन में निगरानी रखना.

5. Primary Health Care Nursing – I

स्वास्थ्य देखभाल सेवा जो व्यक्ति अपने जीवन की जरूरतों की देखभाल करता है तो उसी व्यक्ति की नैतिकता, वैज्ञानिकता और परिवार इनके समुदाय पर निर्भर होता है यह विषय अधिकांश व्यापक निर्धारकों को लक्षित करने में सहायता प्रदान करता है जो सामाजिक, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के शीर्ष पर स्थित होता है.

प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग विषय के अंतर्गत नर्स का योगदान कुछ इस प्रकार से है.

  1. स्वास्थ्य निर्धारकों को संबोधित करना.
  2. प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल करना.
  3. मरीजों के निवारण से उपचार करना.

6. Community Health Nursing

इस विषय के अंतर्गत छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाती है की गांव में जाकर किस तरह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है? और इसका विशेष महत्व यह है कि महिलाओं को स्वच्छता के बारे में किस तरह से स्वास्थ्य के विषय में समझाना है? ऐसी जानकारी एएनएम के छात्रों को उपलब्ध की जाती है.

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग में नर्स का योगदान कुछ इस प्रकार है.

  1. निदेशक के रूप में कार्य करना
  2. सलाहकार के रूप में कार्य करना
  3. स्वास्थ्य शिक्षक के रूप में कार्य करना
  4. प्रबंधक के रूप में कार्य करना
  5. देखभाल प्रदान करने वाले के रूप में कार्य करना

एएनएम प्रथम वर्ष सब्जेक्ट

एएनएम कोर्स में प्रथम वर्ष के अंतर्गत कुल 9 विषय होते हैं उन विषयों के नाम हमने सारणी के माध्यम से हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कर दिए हैं.

Sr.no.ANM 1st year subject in englishANM 1st year subject in hindi
1.Community Health and Nursingसामुदायिक स्वास्थ्य और नर्सिंग
2.Health Promotion and Nutritionस्वास्थ्य संवर्धन और पोषण
3.Primary Health Care Nursing 1प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग 1
4.Child Health and Nursing 1बाल स्वास्थ्य और नर्सिंग 1
5.Neonatal Care Unitनियोनेटल केयर यूनिट
6.environmental sanitationपर्यावरण स्वच्छता
7.Prevention of diseases and restoration of healthरोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य की बहाली
8.postpartum careप्रसवोत्तर देखभाल
9.Interior/Labor Roomआंतरिक / लेबर रूम

एएनएम द्वितीय वर्ष सब्जेक्ट

एएनएम कोर्स में द्वितीय वर्ष के अंतर्गत कुल 7 विषय होते हैं जिनके नाम हमने सारणी के माध्यम से हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कर दिए हैं.

Sr.no.ANM 2nd year subject in englishANM 2nd year subject in hindi
1.health care managementस्वास्थ सेवा प्रबंधन
2.midwifery theoryमिडवाइफरी सिद्धांत
3.antonal wardएंटनल वार्ड
4.Midwifery Practicalमिडवाइफरी प्रैक्टिकल
5.Health Central Management Principlesस्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन सिद्धांत
6.Health Central Management Practicalस्वास्थ्य केंद्रीय प्रबंधन व्यावहारिक
7.Child Health and Health Nursing 2बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग 2

एएनएम नर्सिंग कोर्स का सिलेबस

हमने यहां पर एएनएम कोर्स के फर्स्ट ईयर तथा सेकंड ईयर सिलेबस के बारे में जानकारी दी है.

First Year syllabusSecond Year syllabus
 Child Health NursingChild Health
Community Health NursingMidwifery
Health PromotionCommunity Health and Health center management
 Primary Health Care Nursing – I——-

एएनएम का कार्य

एएनएम का कार्य मुख्य रूप से इस प्रकार है.

doctor

  • अस्पताल में मरीजों की देखभाल करना होता है.
  • मरीज को समय के मुताबिक दवा देना और जांच करना.
  • मरीज को समय के अनुसार मेंटेन करना यानी उसका ध्यान रखना.
  • अस्पताल में डॉक्टर के न होने पर मरीज को प्राथमिक चिकित्सा सुनिश्चित करना.
  • इलाज के समय उपयोग होने वाली मशीनों व वस्तुओं का व्यवस्थित ढंग से रखरखाव करना.
  • किसी मरीज का इलाज या ऑपरेशन करते समय डॉक्टर की सहायता करना.
  • मरीज को भर्ती करने और डिस्चार्ज करने में मदद करना.

ANM कोर्स की फीस

अगर आप एएनएम कोर्स किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो इसकी फीस लगभग 20000 से 40000 हो सकती है और यदि प्राइवेट कॉलेज से एएनएम कोर्स करते हैं तो अधिकतर सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक महंगी रहती है.

note

प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस लगभग 7 हजार से 70 हजार हो सकती है सभी कॉलेजों में अलग-अलग फीस निर्धारित होती है हमने यहां पर कॉलेज के मुताबिक फीस के बारे में सारणी के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की है जो इस तरह से है.

S.N.ANM CollegeANM Course Fees
1YBN University, RanchiINR 15 Lakhs
2Usha Martin University में ANMINR 91,000
3Teerthanker Mahaveer UniversityINR 48,000
4Shri Guru Ram Rai University, DehradunINR 50,000
5Sai Nath UniversityINR 55,000
6Magadh ANM Training SchoolINR 60,000
7IU – Integral UniversityINR 50,000
8Indira Gandhi School and College of NursingINR 67,000
9IIMT,MeerutINR 20,000
10Hind Institute of Medical SciencesINR 36,000
11Bihar Institute of Nursing and ParamedicalINR 25,000
12Assam Down Town University में ANM courseINR 90,000

एएनएम की सैलरी

यदि आपने एएनएम की पढ़ाई करने के बाद किसी अस्पताल में नौकरी के लिए ज्वाइन किया है तो आपको शुरुआत में लगभग 10000 से लेकर 15000 तक की सैलरी हो सकती है जबकि यदि आप किसी Government Hospital में शुरुआत में नौकरी करने जाते हैं तो आपको महीने में लगभग 25000 से 30000 की सैलरी दी जाती है.

money

अलग-अलग अस्पतालों में एएनएम की सैलरी अलग-अलग रहती है और सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपको काम में अनुभव कितना है? तथा आप किस पद पर नौकरी कर रहे हैं? उसी के मुताबिक एएनएम की सैलरी हो सकती है जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ा दी जाती है.

एएनएम करने के फायदे

एएनएम कोर्स करने से छात्रों को बहुत सारे फायदे मिलते हैं जिनमें से कुछ फायदे निम्न है.

doctor

  1. छात्रों को सरकारी नौकरी मिलने के अवसर प्राप्त होते हैं जैसे पोलियो की खुराक , टीकाकरण आदि.
  2. छात्र एएनएम कोर्स करने के बाद अच्छी खासी सैलरी के साथ नौकरी कर सकते हैं.
  3. छात्रों को समाज में लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान होता है.
  4. छात्रों को समाज में मान सम्मान दिया जाता है.

यह लेख पढ़े: 2024 एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे? – पात्रता ,आवेदन ,दस्तावेज और तारीख | ANM ke form kab bhare jayenge

एएनएम नर्सिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें

यदि कोई छात्र एएनएम कोर्स की पढ़ाई करता है और उसे अच्छी पुस्तक के बारे में जानकारी नहीं है तो हम यहां पर नीचे दी गई सूची के माध्यम से पुस्तकों के नाम बताएं हैं जो बहुत ही बेहतर पुस्तक है जिनकी पढ़ाई करके आप एएनएम कोर्स की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं.

1.Clinical Oncology of Manual
2.A Clinical Case Record for Midwives
3.Comprehensive Guide for Nursing Competitive Exams
4.Midwifery Nursing Practical
5.Nursing Research and Statistics Nursing Research and Statistics
6.Textbook of Advanced Nursing Practice
7.Fundamentals of Nursing

एएनएम नर्सिंग के लिए शीर्ष कॉलेज

छात्रों को एएनएम कोर्स करने के लिए हमारे देश में कई सारे कॉलेज है जिनमें से कुछ प्रमुख कॉलेज निम्न है.

1.Singhania University
2.Integral University
3.TMU, Moradabad
4.ICFAI University, West Tripura
5.RIMT University
6.CMJ University
7.YBN University
8.Rama University

अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: (Course details) ANM कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज – योग्यता, फायदे, सब्जेक्ट और सैलरी | anm course fees in private college

FAQ: anm me kitne subject hote hai ?

एएनएम का पूरा नाम क्या होता है?

एएनएम का पूरा नाम Auxiliary Nurse and midwife होता है तथा हिंदी में इसको सहायक नर्स और दाई कहा जाता है.

एएनएम कोर्स कितने साल का होता है?

एएनएम कोर्स 2 साल का डिप्लोमा लेवल का कोर्स होता है जिसमें 6 महीने की इंटर्नशिप भी होती है एएनएम कोर्स के अंतर्गत बच्चों को डॉक्टर से संबंधित प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है.

एएनएम कोर्स में मुख्य सब्जेक्ट कितने होते हैं?

एएनएम कोर्स के अंतर्गत मुख्य 7 विषय होते हैं जो निम्नलिखित है.
  • बाल स्वास्थ्य
  • स्वास्थ्य प्रचार
  • सामुदायिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
  • दाई का काम
  • प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग – I
 

एएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि एएनएम कोर्स की फीस लगभग 10000 से डेढ़ लाख रुपए हर वर्ष लग सकती है तथा इससे अधिक भी लग सकती है यह कॉलेज के ऊपर निर्धारित फीस होती है.

निष्कर्ष

दोस्तों हमने यहां पर आप लोगों को एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी है हमने इस लेख के माध्यम से एएनएम से जुड़ी सभी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अच्छे से बताने का प्रयास किया है और हम उम्मीद भी करते हैं कि आप लोगों को हमारा लिखा हुआ यह लेख उपयोगी होगा.

यदि आप लोग हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ेंगे तो हमारी दी गई एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं इससे सम्बंधित  सभी जानकारी आप लोगों को फायदेमंद लगी होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment