tally course in hindi | टैली कोर्स हिंदी में : Transactions Allowed in a Linear Line Yards कोर्स को संक्षेप में टैली कहा जाता है जिसका हिंदी रूपांतरण एक रेखीय रेखा यार्ड में लेनदेन की अनुमति है इस कोर्स को करने में ज्यादा समय नहीं लगता है क्योंकि जो एडवांस टैली कोर्स होते हैं उनका समय 4 से 6 महीने का होता है.
लेकिन दोस्तों कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी होते हैं जो टैली का कोर्स 1 महीने या 1 महीने के अंदर पूरा कर देते हैं इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार उच्चतम पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें उसे पोस्ट के लिए निर्धारित की गई समस्त योग्यताओं को पूरा करना होगा.
इस लेख में नीचे tally course in hindi के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई है यदि आप टैली कोर्स करके अपने आगामी भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तब आपको इसके लिए इस कोर्स के विषय में जानकारी प्राप्त करनी होगी बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े.
टैली कोर्स क्या है ?
टैली का फुल फॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yard होता है टैली कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवारों को सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने और इन्वेंट्री मैनेजमेंट, जीएसटी और टीडीएस कैलकुलेशन, के विषय में बताया जाता है.इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेहतर ज्ञान हो जाता है.
जिसके माध्यम से वह टेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर की दुनिया में अपने भविष्य को खोज सकते हैं टैली कोर्स क्या है ? इस कोर्स की पढ़ाई करने से उम्मीदवारों को कौन से फायदे होते हैं ? के विषय में विस्तृत रूप में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अवश्य अवलोकन करें.
Full Name | Transactions Allowed in a Linear Line Yards |
---|---|
employment sector | Banking, MNCs, Corporate etc. |
Eligibility Criteria | Master’s degree in relevant field with marks prescribed by the University + Entrance Exam |
eligibility | 10+2 or equivalent with commerce stream with minimum 50% marks |
Duration | Diploma: 1-2 years, Certification: 2-4 months |
Course Type | Offline and Online Courses |
course level | Certificate and/or Diploma |
course fee | INR 3,000 to INR 10,000 |
Course | Tally Computer Course (Tally) |
average salary | INR 5-10 lakh annually (in India) |
tally course in hindi | टैली कोर्स हिंदी में
वर्तमान समय के बदलते युग में लगातार कंप्यूटर टैली कोर्स की उपयोगिता बढ़ती जा रही है क्योंकि प्राचीन समय में जिस कार्य को करने में लोगों को घंटे का समय लगता है उसे कंप्यूटर के माध्यम से अब मात्र कुछ मिनट में किया जा सकता है
ऐसे में टैली कोर्स करने वाले उम्मीदवार के लिए विभिन्न जब मार्ग प्रशस्त हो गए हैं अब इस कोर्स की सफल डिग्री रखने वाले उम्मीदवार कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न जॉब कर सकते हैं 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात बहुत से उम्मीदवार tally course in hindi के विषय में जानकारी प्राप्त करके कंप्यूटर फील्ड में जॉब करना चाहते हैं.
यदि आप भी टैली कोर्स करके अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तब आपको इसके लिए tally course in hindi के विषय में व्यापक रूप से जानकारी प्राप्त करना होगा इस लेख में नीचे टैली कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है जानने के लिए हमारे इसलिए को पढ़ाते रहें.
टैली कोर्सेज के प्रमुख विषय
टैली कोर्स के अंतर्गत 16 से भी अधिक विषयों को सम्मिलित किया गया है नीचे हमने आप लोगों को टैली कोर्स में शामिल होने वाले प्रमुख विषय की लिस्ट दी है टैली कोर्स में उच्चतम अंक लाने के लिए आपको निम्नलिखित विषयों का अध्ययन करना होगा.
1 | Understanding VAT and Excise Duty |
---|---|
2 | TDS and its calculation |
3 | Stock Analysis and Transfer |
4 | Sales and Purchase Order Processing |
5 | printing off check |
6 | principle of taxation |
7 | ledgers |
8 | Goods and Services Tax |
9 | data synchronization |
10 | credit limit |
11 | Cost Category and Center |
12 | Contra, Journal and Manufacturing Voucher |
13 | company formation |
14 | bank reconciliation |
15 | balance sheet |
16 | accounting fundamentals |
टैली कोर्स सिलेबस
टैली कोर्स में सफलतापूर्वक पास होने के लिए टैली कोर्स सिलेबस के विषय में जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक होता है क्योंकि अगर आप सिलेबस के अनुसार पढ़ाई नहीं करते हैं तब आप बेहतर रिजल्ट नहीं ला सकेंगे इसीलिए टैली कोर्स का सिलेबस अवश्य पढ़ें.
अगर आप टैली कोर्स के सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करते हैं तब आप बेहतर रिजल्ट ला सकेंगे नीचे हमने आप लोगों को टैली कोर्स के सिलेबस से जुड़ी उपयोगी जानकारी क्रमबद्ध रूप में तालिका के माध्यम से दी है.
1. टैली सरलीकृत (Tally Simplified)
Volume 1A | Creating Masters in Tally Voucher Entry and Invoicing Cost Centers and Cost Categories, Accounting and Inventory Management, Getting Started with Tally and Fundamental Features, Basic of Banking Interest Calculation and Simple Interest Calculation, Point of Sale Different Actual and Build Quantity |
---|---|
Volume 2A | Essentials of Taxation, Service Tax Excise and Advance Feature, TDS |
2. टैली उन्नत कराधान (Tally Advanced Taxation)
Volume IV | advanced taxation |
---|---|
Volume V | Payroll Advanced Features |
3. टैली एडवांस्ड (Tally Advanced)
Volume I | Fundamentals of Accounts and Inventory |
---|---|
Volume II | Advanced Inventory and Technological Capabilities |
Volume III | Fundamentals of Transaction |
4. टैली कॉम्प्रिहेंसिव (Tally Comprehensive)
Volume I | Fundamentals of Accounts and Inventory |
---|---|
Volume II | Advanced Inventory and Technological Capabilities |
Volume III | Fundamentals of Transaction |
Volume IV | advanced taxation |
Volume V | Payroll Advanced Features |
फेमस टैली संस्थान
1 | Recording advance and adjustment entries |
---|---|
2 | Receivables and Payables Management |
3 | Principle of Accounting |
4 | PricewaterhouseCoopers |
5 | Madras Christian College, Chennai |
6 | Institute of Computer Accountants |
7 | Bhopal School of Social Science, Bhopal |
सर्टिफिकेट टैली कोर्स और डिप्लोमा टैली कोर्स में अंतर
टैली कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट टैली कोर्स एवं डिप्लोमा टैली कोर्स में अंतर जानना भी आवश्यक होता है नीचे हमने सारणी के माध्यम से सर्टिफिकेट टैली कोर्से एवं डिप्लोमा कोर्स में होने वाले अंतर दर्शाए हैं.
भिन्नता | सर्टिफिकेट टैली कोर्स | डिप्लोमा टैली कोर्स |
---|---|---|
पात्रता | 10+2 | 10+2 कॉमर्स के साथ न्यूनतम 50% प्राप्त करना। |
पर केन्द्रित है | यह कोर्स अकाउंटिंग कांसेप्ट, अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज और समस्याओं को हल करने के लिए एनालिटिकल स्किल्स पर अधिक केन्द्रित है। | यह कोर्स बड़े संगठनों, बैंकों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में एक क्षेत्र के रूप में अकाउंटेंसी पर केन्द्रित है। |
कोर्स स्तर | सर्टिफिकेट/सर्टिफिकेशन लेवल | हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) |
अवधि | 2-4 महीने | 1-2 साल |
टैली वर्सेस SAP Fico में अंतर
टैली वर्सेस SAP Fico में निम्नलिखित अंतर होता है.
भिन्नता | Tally | SAP Fico |
---|---|---|
प्रोडक्ट | Tally.ERP 9, Tally.Developer 9, Shoper 9, Tally.Server 9 | कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, सप्लायर रिलेशनशिप मैनेजमेंट |
पैरलल एकाउंटिंग | यह पैरलल एकाउंटिंग का सपोर्ट नहीं करता। | यह पैरलल एकाउंटिंग का सपोर्ट करता है। |
डेटा हैंडलिंग | यह कम मात्रा में डेटा को संभाल सकता है | बिना किसी कठिनाई के बड़ी मात्रा में डेटा |
कीमत | सस्ता | अधिक महंगा |
उपयुक्त उद्योग | टैली स्टार्टअप्स और छोटी कंपनियों के लिए उपयुक्त है। | उन्नत, मध्यम आकार और बड़ी कंपनियों के लिए उपयुक्त है। |
स्थापना का वर्ष | 1986 | 1972 |
स्थान | बैंगलोर, भारत | जर्मनी |
सुविधाएं | उपयोगकर्ता के अनुकूल, सीखने में आसान और पेशेवर प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है | कम उपयोगकर्ता के अनुकूल, इसे टैली के विपरीत पेशेवर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। |
टैली कोर्स के लिए योग्यता
टैली कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं.
- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों में 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
- इस कोर्स को करने के लिए साइंस या फिर कॉमर्स स्ट्रीम को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.
- ग्रेजुएशन पत्र विद्यार्थी भी टैली कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.
- फेमस टैली संस्थान में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है वहां पर आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देने होंगे.
- बिजनेस एवं अकाउंटिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए उम्मीदवार टैली कोर्स कर सकते हैं.
टैली कोर्स की अवधि एवं फीस
टैली कोर्स को आप किसी भी डिग्री प्रोग्राम के साथ-साथ कर सकते हैं क्योकि यह 1-3 महीने लंबा कार्यक्रम कार्यक्रम है दोस्तों टैली कोर्स करने से पहले उम्मीदवारों के मन में अक्सर यह प्रश्न होता है कि टैली कोर्स की फीस कितनी है जानकारी के लिए हम आप लोगों को बताना चाहेंगे की टैली कोर्स का शुल्क INR 3,000 से INR 10,000 रुपए है.
दोस्तों यह शिक्षा शुल्क प्रत्येक पहले शिक्षण संस्थान में अलग-अलग हो सकता है टैली कोर्स करने से पूर्व आपको यह देख लेना है कि आप किस विश्वविद्यालय का चयन कर रहे हैं उस विश्वविद्यालय में टैली कोर्स का शुल्क कितना है. साथ ही फेमस विश्वविद्यालय में टैली कोर्स में आवेदन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है इसीलिए आपको एडमिशन से पूर्व प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर लेना है.
टैली कंप्यूटर कोर्स
वर्तमान समय में टैली कंप्यूटर कोर्स की उपयोगिता सर्वाधिक है टैली कंप्यूटर कोर्स आम तौर पर 1-3 महीने लंबा कार्यक्रम होता है जहां आपको सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने और इन्वेंट्री मैनेजमेंट, जीएसटी और टीडीएस कैलकुलेशन, कंपनी के विवरण को संशोधित करने आदि से संबंधित कॉन्सेप्ट्स सिखाया जाता है.
टैली कोर्स करने के बाद उम्मीदवार
- अकाउंटेड
- बुक्कीपर
- इन्वेंटरी मैनेजर
- एवं बिलिंग मैनेजर
जैसी उच्च पोस्ट वाली जॉब कर सकते हैं अगर आप टैली कोर्स करके अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करना होगा इस आर्टिकल में टैली कंप्यूटर कोर्स के विषय में विस्तार से बताया गया है.
टैली कंप्यूटर कोर्स सिलेबस
टैली कोर्स की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए टैली कोर्स सिलेबस के विषय में जानना अनिवार्य होता है अगर आप टैली कोर्स सिलेबस के विषय में जानकारी रखते हैं तब आप टैली कोर्स की तैयारी बेहतर कर सकेंगे जिससे आपका रिजल्ट भी अच्छा आएगा नीचे टैली कोर्स का सिलेबस दर्शाया गया है बेहतर रिजल्ट लाने के लिए आपको टैली कोर्स सिलेबस के हिसाब से ही पढ़ाई करनी होगी.
- Storage and Classification of Inventory
- Statuary and taxation GST and TDS
- Recording advance and adjustment entries
- Receivables and Payables Management
- Principle of Accounting
- Order processing
- Maintain in GST compliaints Records Using Tally
- Inventory Management
- Introduction to GST
- Getting started with GST , services
- Getting started with GST , goods
- Generating MIS Report
- Generating GST Report
- Fundamentals of Accounting
- E – Way Bill
- Data management and technical aspects
- Data Management
- Banking and Payments
- Allocated and tracking of expensive and income
- Administration of complete order processing cycle
- Accounting of TDS other than salary
- Accounting day to day transaction
टैली कोर्स के बाद टॉप रिक्रूटर्स कंपनीयां
टैली कोर्स करने वाले उम्मीदवार फेमस कंपनियों में जॉब कर सकते हैं नीचे सबसे प्रसिद्ध कंपनियों के नाम दिए गए हैं जिनमें टैली कोर्स के आधार पर भर्ती की जाती है.
- Order processing
- Maintain in GST compliaints Records Using Tally
- KPMG
- Job Profile Available
- Inventory Management
- Introduction to GST
- IBM India
- Grant Thornton International
- Genpact
- Ernst & Young
- Deloitte
- BDO International
- Accenture
कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल में सैलरी
अक्सर उम्मीदवारों के मन में यह प्रश्न होता है कि टैली कोर्स करने के बाद कितने रुपए सैलरी मिलती है और टैली कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं दोस्तों नीचे हमने आप लोगों को जानकारी के लिए तालिका के माध्यम से टैली कोर्स के बाद कि जॉब एवं उसमें मिलने वाला औसत वेतन का विवरण दिया है.
job profile | Salary in India (INR) | Salary in UK (INR) | Salary in USA (INR) | Salary in Canada (INR) | Salary in Australia (INR) |
---|---|---|---|---|---|
tally freelancer | 406/hour | 1,462/hour | 2,264/hour | 18 to 25 lakhs | 1,721/hour |
Inventory Manager | 3-5 lakhs | 20-30 lakhs | 33-42 lakhs | 21-32 lakhs | 28-37 lakhs |
billing manager | 2-6 lakhs | 25-34 lakhs | 34-43 lakhs | 30-36 lakhs | 40-56 lakhs |
bookkeeper | 2-5 lakhs | 1,183/hour | 1,378/hour | 1,236/hour | 1,682/hour |
accountant | 2-5 lakhs | 20-30 lakhs | 22-40 lakhs | 27-32 lakhs | 29-34 lakhs |
ऑनलाइन टैली कोर्सेज
यदि आप ऑनलाइन टैली कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तब आप इसके लिए नीचे बताए गए कोर्स का चयन कर सकते हैं.
- Skillshare
- Coursera
- Udemy
- National Institute of Electronics and Information Technology, Kohima
FAQ: tally course in hindi
टैली कोर्स करने से होने वाले प्रमुख फायदे कौन-कौन से हैं ?
- इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवारों को कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग के विषय में बेहतर नॉलेज हो जाता है.
- साथी इस कोर्स को करने से उम्मीदवारों के लिए नई-नई जॉब मार्ग प्रशस्त होते हैं.
- इस कोर्स को करने के बाद आप उच्च पोस्ट वाली जॉब कर सकते हैं.
टैली कोर्स कौन कर सकता है ?
टैली कोर्स क्या है ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को tally course in hindi के बारे में विस्तार के साथ बताया है तो यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए एक इस लेख का अध्ययन किया होगा तब आप लोगों को टैली कोर्स इन हिंदी के विषय में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा की गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी तथा आप लोगों के लिए फायदेमंद भी रही होगी.