बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट – पात्रता ,फीस ,आवेदन और प्रवेश परीक्षा | B.Pharm admission last day 

बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट | B.Pharm admission last day : उत्तर प्रदेश में बी फार्मा एडमिशन UPCET (UPSEE) प्रवेश परीक्षा के आधार पर तय किया जाता है की आपको बी फार्मा करने के लिए कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं बी फार्मा एक चार साल का बैचलर डिग्री कोर्स है जिसको Bachelor of pharmacy के नाम से जाना जाता है यह एक मेडिकल कोर्स है.

जिसमें छात्रों को दवा कैसे बनाई जाती है इसके बारे में जानकारी दी जाती है बी फार्मा में दवा बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है.

बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट , B.Pharm admission last day  , बी.फार्मा कोर्स Details , बी फार्म कोर्स की फीस , बी.फार्मा प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा , बी.फार्मा एंट्रेंस परीक्षा , बी.फार्मा एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज , b.farm course fees , टॉप बी.फार्मेसी कॉलेज , उत्तर प्रदेश में टॉप बी.फार्मा कॉलेज ,

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम उसे यहां पर बी फार्मा किस प्रकार करना है और उसकी लास्ट डेट क्या होगी इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं बी फार्मा में किसी भी प्रकार की बीमारी की दवा का इस्तेमाल किस प्रकार करना है और वह दवा कब किस व्यक्ति को दी जाएगी इसके बारे में भी बताया जाता है.

आप में से कोई भी व्यक्ति बी फार्मा करने में रुचि रखता है तो वह हमारे द्वारा बताई गई बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट को अवश्य देखें और उसी के अनुसार अपना एडमिशन बी फार्मा कॉलेज में ले सकते है हालांकि हमने आपको बी फार्मा कॉलेज की सूची भी दी है जिसके माध्यम से आप हमारे द्वारा बताए गए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

तो आईए जानते हैं कि बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट क्या है और बी फार्मा एडमिशन की प्रक्रिया क्या है? हमने आपको इस लेख में बी फार्मा में एडमिशन लेते वक्त जिन-जिन चीजों की आवश्यकता होती है उन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी है अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दी गई लिंक को क्लिक अवश्य करें.

बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट | B.Pharm admission last day 

यद्यपि आप में से कोई भी उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात बी फार्मा में एडमिशन लेने के बारे में विचार कर रहा है लेकिन उसे बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट के बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम यहां पर बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्या आप में से कोई भी उम्मीदवार बी फार्मा एडमिशन के लिए आवेदन करना चाह रहा है लेकिन समझ नहीं आ रहा कहां से शुरू करें.

Doctor

ऐसी दुविधा में हम आपके लिए बी फार्मा से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने के लिए नीचे दिए गए लेख में हमने आपको बताया है बी फार्मा एडमिशन प्रोसेस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी.

ProgramDates (probable)
UPCET (UPSEE) Counseling Starting DateNovember 2024
UPCET (UPSEE) 2024 Entrance Exam DateSeptember 2024
Starting date of application processJune 2024
result release dateOctober 2024
Last date of application processJuly 2024
date of issue of admit cardAugust 2024
Application Form Correction FacilityJuly 2024
Answer key release dateOctober 2024
सुभारती विश्वविद्यालय31 जनवरी 2024
आईएमटीएस संस्थान31 जनवरी 2024
मंगलायतन विश्वविद्यालय31 जनवरी 2024
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय31 जनवरी 2024
विलियम कैरी यूनिवर्सिटी31 जनवरी 2024
एसकेयू विश्वविद्यालय31 जनवरी 2024

बी.फार्मा कोर्स Details

यद्यपि आप में से किसी भी उम्मीदवार को भी फार्मा कोर्स के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहिए तो आज हम यहां पर आपको बी फार्मा से जुड़ी सभी डिटेल की लिस्ट दे रही है इसके माध्यम से आप भी फार्मा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो की निम्नलिखित रूप से हमने आपको दी है;

DescriptionDetails
course nameB.Pharma
course duration4 years
B.Pharma Admission ProcessCompetency based entrance examination
eligibility criteria10+2 pass in Science stream with minimum 50% marks in aggregate
Average Fee of B Pharm CourseINR 40,000 to INR 2,00,000
employment sectorGovernment and private sector
job profilesDrug Inspector, Professor, Medical Writer, Entrepreneur, Quality Control Manager, Formulation Development Associate, Sales & Marketing, Pharmaceutical Scientist, etc.
skills requiredCommunication skills, interpersonal skills, sharp memory, medical and scientific research skills, etc.
Top RecruiterSun Pharmaceutical Industries, Dr. Reddy’s Laboratories, Cipla, Johnson & Johnson, Bayer, Daiichi Sankyo, etc.
average salaryINR 2,00,000 LPA to INR 12,00,000 LPA
बी.फार्मा कोर्स Details की अधिक जानकारी के लिएआर्टिकल पढ़ें
बी फार्मा की संपूर्ण जानकारीयह आर्टिकल अवश्य पढ़े

बी.फार्मा के लिए पात्रता

बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए हर एक उम्मीदवार को न्यूनतम पात्रता होना आवश्यक है जो की निम्नलिखित है;

  1. बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी जिसमें आपको लगभग 50% अंक लाने होंगे.
  2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस वर्ग लेकर 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
  3. बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए 10+2 में प्राप्त किए गए अंक लगभग 50% से काम नहीं होने चाहिए.

बी फार्म कोर्स की फीस

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी बी फार्मा करने का सोच रहा है तो आज हम आपके यहां पर बताएंगे की बी फार्मा कोर्स करने की फीस कितनी होती है मैं आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं की बी फार्मा की फीस एक संस्थान से दूसरे संस्थान से बिल्कुल अलग होती है हालांकि हमने आपको नीचे इसकी लिस्ट दी है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं कि किस कॉलेज में बी फार्मा करने की फीस ज्यादा है.

girl

किस में काम हालांकि जहां तक मैं रिसर्च किया है वहां तक तो बी फार्मा पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 20,000 से शुरू होती है और 4,50,000 रुपए तक जाती है यहां पर हमने आपको कुछ संस्थान के नाम और उनकी वार्षिक पाठ्यक्रम फीस के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप अंदाजा लगा सकते हैं की बी फार्मा कोर्स करने की फीस कितनी होगी.

Name of InstituteAverage Annual B.Pharm Course Fees (INR)
Jamia Hamdard University, New Delhi (Jamia Hamdard University)INR 3,00,000 to INR 3,50,000
Manipal College of Pharmaceutical SciencesINR 4,00,000 to INR 5,00,000
Amity UniversityINR 1,20,000 to INR 2,80,000
BITS PilaniINR 2,00,000 to INR 3,00,000
Parul UniversityINR 1,50,000 to INR 2,00,000

बी.फार्मा एंट्रेंस परीक्षा

ऐसे बहुत से संस्थान है जिसमें बी फार्मा करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है जिसमें आपको NEET, BITSAT, JEE, UPSEE, PUCET आदि जैसी परीक्षाएं शामिल होती हैं यहां पर हमने आपको हमारे भारत के टॉप बी फार्मा एंट्रेंस परीक्षा सूची के बारे में जानकारी दी है.

computer

आप चाहे तो हमारे द्वारा दी गई सूची में से एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं;

KEAMMHT-CETAP EAMCET
WBJEEPU CETNEET
TS EAMCETOJEEBITSAT
KCETGujarat Common Entrance Test (GUJCET)UPSEE

बी.फार्मा प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा

यद्यपि आप में से कोई भी उम्मीदवार बी फार्मा में प्रवेश लेना चाहता है तो उसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी 12वीं कक्षा को उतरन करने के पश्चात अगर आप बी फार्मा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम को पढ़ना होगा क्योंकि हर एक संस्थान में आयोजित प्रवेश परीक्षा होती है जिसमें छात्र को परीक्षा देकर कॉलेज में एडमिशन लेना होता है.

यह एक प्रकार का टेस्ट होता है जो की कॉलेज की तरफ से दिया जाता है ;

1Graduate Pharmacy Aptitude Test
2B.H.U. M.Pharma (I)
3TNPPCAHS
4CG PPHT
5Andhra Pradesh Engineering Agriculture and Medical Common Entrance Test (AP EAMCET)
6AP Post Graduate Engineering Common Entrance Test (PGECET)
7Banasthali Vidyapeeth Aptitude Test
8Bihar Combined Entrance Competitive Examination Lateral Entry (BCECE LE)
9Birla Institute of Technology and Science Admission Test (BITSAT)
10DAVV Common Entrance Test (CET)
11Goa Common Entrance Test (GCET)
12Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)
13GU University Entrance Test (VET)
14GITAM Entrance Test (GAT)
15GJUST Entrance Exam
16Himachal Pradesh Joint Entrance Examination (HPCET)
17Karnataka Common Entrance Test (KCET)
18KLE Academy of Higher Education and Research All India Entrance Test (KAHER-AIET)
19Maharashtra Common Entrance Test (MHT CET)
20Manipal Entrance Test (MET)
21National Institute of Pharmaceutical Education and Research Joint Entrance Examination (NIPER JEE)
22Odisha Joint Entrance Examination (OJEE)
23Panjab University Undergraduate Common Entrance Test (PU CET)
24RUHS Pharmacy Entrance Exam
25Education o Research University Admission Test (SAAT)
26Telangana State Engineering Agricultural and Medical Common Entrance Test (TS EAMCET)
27Uttarakhand State Entrance Examination (UKSEE)
28Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE)
29West Bengal CEE Ampai Masters
30West Bengal Joint Entrance Examination (WBJEE)
31West Bengal Joint Entrance Examination for Lateral Entry (JELET)
32West Bengal Post Graduate Entrance Test (WB PGET)

बी.फार्मा एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि भी आप में से कोई भी उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी फार्मा करने के बारे में सोच रहा है लेकिन उसे एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपके यहां पर बी फार्मा एप्लीकेशन में निर्देशों का पालन कैसे किया जाता है और किस प्रकार एडमिशन फॉर्म को कंप्लीट किया जाता है उसकी जानकारी देने वाले हैं उम्मीदवार की परेशानी मुक्ति आवेदन प्रक्रिया के लिए एक बहुत ही सरल टिप्स की सूची लेकर आए हैं.

STUDY

  1. बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को जिस भी संस्थान में एडमिशन लेना है वहां की वेबसाइट फॉर्म भर सकते हैं.
बी.फार्मा एडमिशन के लिए आवेदन प्रकियाअधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ें.

बी.फार्मा एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

यद्यपि आप में से कोई भी उम्मीदवार बी फार्मा में एडमिशन लेने के बारे में विचार कर रहा है तो उसके लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज की सूची होना अनिवार्य है यहां पर हम आपको भारत के टॉप बी फार्मा प्रवेश के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरा जाता है या फिर उसमें कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी.

इसकी सूची के बारे में जानकारी देने वाले हैं ताकि आप हमारे द्वारा दी गई बी फार्मा एडमिशन सूची से किसी भी कॉलेज में जाकर बहुत ही आसानी से एडमिशन करा सके.

candidate’s photoclass 12th marksheet
Transfer Certificateentrance exam admit card
entrance exam score cardCategory Certificate (if applicable)
Class 12th pass certificateidentity card
class 10th mark sheetClass 10th passing certificate
character certificateDomicile Certificate

टॉप बी.फार्मेसी कॉलेज

यहां पर आपको टॉप बी फार्मेसी कॉलेज बाद की लिस्ट और एडमिशन के बारे में जानकारी मिलेगी जिसके द्वारा आप भारत के किसी भी टॉप बी फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. क्योंकि हमारे भारत में ऐसे बहुत से युवा है जो की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी फार्मेसी करने के बारे में सोचते हैं.

teacher

लेकिन वह यह डिसाइड नहीं कर पाते हैं कि आखिर वह कौन से कॉलेज में एडमिशन ले और कौन सा कॉलेज बी फार्मेसी करने के लिए बेस्ट है उन्हीं की परेशानी का इलाज लेकर हम यहां पर आए हैं और उन्हें बताएंगे की टॉप बी फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट क्या है ?

CollegeAdmission Criteria
Jamia Hamdard University, New Delhijamia hamdard entrance test
Punjab UniversityPU CET
Institute of Chemical Technology, MumbaiMAH CET
BITS, Pilanibitsat
BIT MesraBHMCET/ NEET UG
Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipalpersonal interview
JSS College of Pharmacybased on merit
SPPSPTM, MumbaiNMIMS CET
BIT, RanchiOn the basis of merit/entrance
SRM College of Pharmacyentrance exam
Annamalai Universitybased on merit
Usha Martin Universitybased on merit
ISF College of Pharmacybased on merit
NMIMS, Mumbaientrance based
Mumbai Universityentrance based

टॉप बी.फार्मा कॉलेज

आज हम आपके यहां पर टॉप बी फार्मा कॉलेज और उनका वार्षिक शुल्क क्या होगा इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं हमारे भारत में ऐसे बहुत से सर्वश्रेष्ठ बी फार्मा कॉलेज है जिनमें कम फीस में अपना कोर्स कंप्लीट किया जा सकता है. तो यह व्यक्ति आप में से कोई भी व्यक्ति कम पैसों में बी फार्मा कंप्लीट करना चाहता है तो वह हमारे द्वारा दी गई भी फार्मा कॉलेज सूची और फीस को अवश्य देखें और पढ़े.

B.Pharma CollegeAnnual Fees
T. John Group of Institutions, BangaloreINR 99,000 per year
Shyam University (SU), DausaINR 1.2 per year
Shri Rawatpura Sarkar University (SRU), RaipurINR 78,000 per year
Seacom Engineering College (SEC), KolkataINR 90,000 per year – INR 92,500 per year
Sagar Group of Institutions (SGI), BhopalINR 72,000 per annum – INR 76,000 per annum
Sachdeva College of Pharmacy, Gharuan, MohaliINR 85,200 per year
Rai University, AhmedabadINR 60,000 per year
People’s University (PU), BhopalINR 63,000 per year
Parul University, GujaratINR 45,000 per year to INR 95,500 per year
MET Mumbai, MumbaiINR 1.44 per year
Maharishi Markandeshwar University, Sadopur (MMU, Sadopur), AmbalaINR 1.04 per year
Lingaya’s Vidyapeeth (LV), FaridabadINR 88,400 per year – INR 1.32 L per year
Graphic Era Hill University Dehradun Campus (GEHU), DehradunINR 1.26 per year
GN Group of Educational Institutes, Greater NoidaINR 1.11 per year
CT Group of Institutions, JalandharINR 87,100 per year
Apex College For Girls (ACG), JaipurINR 85,000 per year
Amity University Manesar, GurgaonINR 1.7 per year

उत्तर प्रदेश में टॉप बी.फार्मा कॉलेज

आज हम आपके यहां पर UP यानी कि उत्तर प्रदेश में बी फार्मा करने वाले कॉलेज और उनकी फीस क्या है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं यहां पर आपको नीचे उत्तर प्रदेश के टॉप बी फार्मा कॉलेज और उनकी फीस लिस्ट मिलेगी जिसमें से आप किसी एक कॉलेज को चुनकर आसानी से उसे कॉलेज में अपना कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं.

STUDY

Sl.No.College nameselection criteriaFee (in Rs)
1Teerthanker Mahaveer UniversityOn meritRupee. Rs 1,44,000/-
2Sunderdeep Group of InstitutionOn meritRupee. 1,00,000/-
3Sanskriti UniversityOn meritRupee. 1,00,000/-
4Sanskar Educational GroupUPCET (UPSEE)Rupee. 1,07,000/-
5Sagar Institute of Technology and ManagementOn meritRupee. 86,500/-
6Maharishi UniversityOn meritRupee. 80,000/-
7Lloyd Institute of Management & TechnologyUPCET (UPSEE)Rs.1,11,000/-
8Amity UniversityBased on video answers to posted questionsRupee. 1,82,000/-

FAQ : बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट

यूपी में गवर्नमेंट कॉलेज में बी फार्मा में एडमिशन कैसे मिलता है ?

उत्तर प्रदेश के कॉलेज में बी फार्मा का एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे यूपी के हर एक गवर्नमेंट कॉलेज में आपके बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए एडमिशन नहीं मिल पाएगा एंट्रेंस परीक्षा देने के पश्चात आपको बी फार्मा कोर्स करने के लिए आवेदन मिल जाएगा.

बी फार्मा में एडमिशन लेने की प्रक्रिया क्या है?

यदि भी आप में से कोई भी व्यक्ति किसी अन्य स्ट्रीट से है और उसे इस बात की जानकारी चाहिए की बी फार्मा में एडमिशन लेने के प्रक्रिया क्या होती है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको अपनी मेरिट लिस्ट अच्छी से अच्छी लानी होगी.अगर वहीं पर प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो वहां एडमिशन लेने के लिए टेस्ट लिया जाता है इसीलिए हर एक विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में लगभग 50% अंक से ऊपर प्राप्त करने होते हैं 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी 4 वर्ष का बी फार्मा कोर्स कर सकता है.

बी फार्मा के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

बी फार्मा कोर्स बैचलर ऑफ़ फार्मेसी के नाम से जाना जाता है या लगभग 17 साल की आयु वाले व्यक्ति बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जिन भी विद्यार्थियों की डेटा बर्थ 31 दिसंबर से पहले 17 की है वह एडमिशन लेने में सक्षम हो सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से भी बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी उसी के अनुसार हमने आपको इस लेख में बी फार्मा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है बी फार्मा एक प्रकार का कोर्स है जो कि लगभग 4 साल का होता है जिसको करने के लिए आपको कॉलेज में एडमिशन लेने की आवश्यकता होती है.

ऐसी स्थिति में आपको कॉलेज की लिस्ट और आवेदन प्रक्रिया के बारे में हमने आपको इस लेख में बता दिया है हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप बी फार्मा एडमिशन अवश्य ले सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दिए गए जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment