भारत देश के अंदर ca एक प्रतिष्ठित जॉब पोस्ट है एक सीए के पास कंपनीज और सरकारी विभागों में भी जॉब के अनगिनत अवसर हैं इसी वजह से बहुत से विद्यार्थी बचपन से ही ca बनने का सपना देखते हैं.
लेकिन दोस्तों इस जॉब पर कार्यरत होने के लिए उम्मीदवारों को अच्छी खासी धनराशि निवेश करनी पड़ती है लेकिन यदि आप अपनी मेहनत एवं ज्ञान के बल पर ca जॉब के लिए निर्धारित की गई समस्त योग्यताएं अर्जित कर लेते हैं.
तब आप विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कंपनियों में अपना करियर बना सकते हैं जैसा कि हम जानते हैं ग्रेजुएशन के बाद CA करने की फीस लगभग 19 हजार से 27 हजार रुपये है. इसमें पंजीकरण शुल्क, लेख पंजीकरण शुल्क, कोर्स फीस और सूचना प्रौद्योगिकी शुल्क भी शामिल हैं.
भारत में सीए कोर्स 3 स्तरों पर पूरा होता है. इस कोर्स को पूरा करने में विद्यार्थियों को 4.5 से 5 वर्ष का समय लगता है CAपोस्ट के लिए स्वयं को तैयार करने वाले उम्मीदवारों को ca ki fees kitni hoti hai इसकी जानकारी ज्ञात होना चाहिए.
आज इस लेख में हम आप लोगों को CA कोर्स को करने में कितने रुपए खर्च करने होते हैं तथा ca के रूप में जॉब करने वाले उम्मीदवारों को मिलने वाली सैलरी से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे ca ki fees kitni hoti hai तथ्य के विषय में व्यापक अध्ययन करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का ध्यान पूर्वक अवलोकन करें.
ca ki fees kitni hoti hai ?
चार्टर्ड अकाउंटेंसी को तीन चरणों में विभाजित किया गया है, जिसमें से प्रत्येक चरण को ca बनने के लिए महत्वपूर्ण माना गया है किसी भी उम्मीदवार को ca बनने के लिए इन तीन चरणों से गुजरना पड़ता है नीचे उन तीन चरणों के नाम बिंदु अनुसार दर्शाए जा रहे हैं
- सीए फाउंडेशन
- सीए इंटरमीडिएट
- सीए फाइनल
जिन भी छात्र-छात्राओं की रुचि बिजनेस फाइनेंस से जुड़े क्षेत्र में है वह 12वीं के बाद ca बनने के लिए सीए फाऊंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कार्यक्रम के लिए प्रवेश स्तर की परीक्षा है.
इस कोर्स में उत्तीर्ण होने के पश्चात उम्मीदवारों को सीए इंटरमीडिएट में दाखिला मिल जाता है यदि वह अपने ज्ञान एवं अनुभव का उचित प्रदर्शन करके का इंटरमीडिएट में भी सफलता प्राप्त करते हैं तब वह ca कोर्स के फाइनल चरण में पहुंचते हैं.
यहां पर उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए विभिन्न कंपनीज और सरकारी विभागों में भी जॉब के अनगिनत अवसर अग्रसर हो जाते हैं प्रत्येक कोर्स की फीस एक दूसरे से भिन्न है नीचे निर्धारित किए गए तीनों कोर्स की फीस का विवरण तालिका के माध्यम से दर्शाया गया है.
ca ki fees kitni hoti hai संक्षेप में जानने के लिए नीचे दी गई तालिका का क्रमबद्ध रूप से अध्ययन करें जिन भी उम्मीदवारों का सपना सीए के रूप में जॉब करना है उन्हें सीए कोर्स के लिए निर्धारित किया गया शिक्षा शुल्क जमा करना होगा हालांकि यह कोर्स प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में एक दूसरे से भिन्न भी हो सकता है.
CA Course Fees | Indian Student | Foreign Student |
---|---|---|
CA Final | ₹39,800 | $1,550 |
CA Intermediate (Direct Entry) | ₹33,600 | $1,500 |
CA Intermediate (Both groups) | ₹33,400 | $1,500 |
CA Intermediate (Single group) | ₹28,200 | $925 |
Articleship Fee | ₹2,000 | ₹2,000 |
CA Foundation | ₹11,300 | $1,105 |
1. CA फाउंडेशन
S.N | Fee information | Fees INR (Indian students) |
---|---|---|
1 | Foundation Prospects Cost | 200 |
2 | CA Foundation Registration Fee | 9,000 |
3 | CA Foundation Registration Form Fee | 200 |
4 | Subscription Fee for Members’ Journal (Optional) | 200 |
Total | 9,600 |
2. CA इंटरमीडिएट
S.N | Fee information | Fees INR (Indian students) |
---|---|---|
1 | CA Intermediate Registration Fee | 15,000 |
2 | Students Activity Fee for CA Intermediate | 2,000 |
3 | CA Intermediate Registration Fee as an Article Assistant | 1,000 |
Total | 18,000 |
3. CA फाइनल
Particulars | CA Articleship | CA Finals | Overseas Students |
---|---|---|---|
Journal membership fee | Free | Free | – |
Exams fees | – | ₹ 1800/3300 | $550 |
Total Expenses | ₹ 2000 | ₹ 39,800 | $1,550 |
Registration Fees | ₹ 22,000 | Us $1000 | |
Practical training fees(7000+7500) | ₹ 2000 | ₹ 14,500 | – |
आर्टिकलशिप ट्रेनिंग फीस
सीए बनने के लिए सीए फाउंडेशन एवं का इंटरमीडिएट कोर्स को उत्तीर्ण करने के अलावा आर्टिकलशिप ट्रेनिंग प्रशिक्षण करना भी आवश्यक बताया गया है जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में आर्टिकलशिप ट्रेनिंग फीस का औसत शुल्क ₹2000 के आसपास है.
आर्टिकलशिप ट्रेनिंग फीस | 2000 रू |
1. ICITSS की फीस
जैसा कि हम जानते हैं का इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात आर्टिकल सिर्फ ट्रेनिंग से पूर्व AICITSS फीस ICITSS प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है इसमें उम्मीदवारों को तकनीकी से जुड़े क्षेत्र का व्यापक प्रशिक्षण दिया जाता है.
सूचना प्रौद्योगिकी कार्यक्रम (Information Technology Program) | 6500 रुपये |
उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program) | 7000 रूपये |
2. AICITSS फीस
CA कोर्स के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उम्मीदवारों को आर्टिकल सिर्फ ट्रेनिंग के अंतिम दो वर्षों में एडवांस सूचना प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रबंधन व संचार अभ्यास कार्यक्रम को पूरा करना पड़ता है इस कोर्स में लगने वाला आवश्यक शुल्क नीचे बिंदु अनुसार दर्शाया गया.
एडवांस सुचना तकनीक कार्यक्रम | 7500 रूपये |
प्रबंधन और संचार कौशल | 7000 रूपये |
सीए कैसे बने ?
जैसा कि हम जानते हैं यदि किसी उम्मीदवार को सीए कैसे बने इस तथ्य की व्यापक जानकारी हो तो वह अपने आप को सहजता पूर्वक सीए की पोस्ट के लिए तैयार कर सकता है क्योंकि किसी भी एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के लिए उचित निर्देश एवं परामर्श की आवश्यकता होती है.
जो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं इस आर्टिकल में सीए कैसे बने तथा संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी भी दी गई है सीए कैसे बने जानकर अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल का अध्ययन कर सकते हैं.
CA बनने के लिए निर्धारित योग्यताएं
CA post पर जॉब करने के लिए निर्धारित की गई योग्यताओं का होना अति आवश्यक माना जाता है क्योंकि भारत देश के अंदर CA जॉब पोस्ट के लिए कुछ अनिवार्य योग्यताएं निर्धारित की गई है जिन्हें इस पोस्ट पर कार्यरत होने वाले समस्त उम्मीदवारों को पूरा करना पड़ता है.
यदि आपका सपना CA बनना है तब आपके पास नीचे बताई गई तालिका की समस्त योग्यताएं होनी चाहिए दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनका सपना तो इस फील्ड में जॉब करना है.
लेकिन उनके पास सभी योग्यताएं नहीं होगी वह अपने ज्ञान एवं अनुभव के बल पर नीचे दी गई योग्यताओं को अर्जित कर सकते हैं जैसे ही आपके पास इस पोस्ट के लिए योग्यताएं पूर्ण हो जाती हैं आप CA फाउंडेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
1 | CA की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का साइंस आर्ट्स कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. |
---|---|
2 | 2वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों. |
3 | CA की परीक्षा को फाऊंडेशन एक्जाम कहते हैं इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को एंट्री लेवल कोर्स सीपीटी में एडमिशन लेना पड़ता है. |
4 | सीपीटी करने के पश्चात उम्मीदवारों को आईसीसी एवं तत्पश्चात आईएफएससी कोर्स करना होता है. |
5 | इन सभी कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवार आईसीएआई में मेंबरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. |
CA कोर्स कितने साल का होता है ?
CA कोर्स में एडमिशन लेने से पूर्व विद्यार्थियों का यह जानना आवश्यक है कि इस कोर्स के पूरा होने में कितने वर्ष का समय लगता है CA कोर्स अवधि की विषय में जानने के लिए नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें स्वयं माता अनुसार भारत देश के अंदर CA की अवधि 4.5 से 5 साल तक होती है CA कोर्स के तीनों चरणों में लगने वाला समय एक दूसरे से अलग है.
प्रथम चरण – सीपीटी एंट्रेंस एग्जाम में खरे उतरने पर आपको फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा इस कोर्स को पूरा करने में 4 माह का समय लगता है.
दूसरा चरण – इंटरमीडिएट एग्जाम को माना गया है इसे पूरा होने में अनुमानित ढाई से 3 वर्ष का समय लगता है.
तीसरा चरण – इतनी प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपको फाइनल कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा जिसमें आपको तन मन लगाकर पढ़ाई करके मात्र 2 वर्ष में परीक्षा में सफलता प्राप्त करना होगा.
Course | Duration |
---|---|
Articleship Training (C.A. final exam has to be written in the last 6 months) | 3 year |
Waiting for CA Foundation Result | 2 months |
CA Foundation | 4 month |
Awaiting CA Intermediate Result (Meanwhile complete ITT and OT) | 2.5 months |
CA Intermediate | 8 months |
सीए बनने के लिए क्या करें ?
सीए बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीए बनने के लिए क्या करना पड़ता है इसकी जानकारी होना अति आवश्यक माना गया है क्योंकि जानकारी के अभाव में कोई भी व्यक्ति सीए बनने का सपना पूरा नहीं कर सकता है.
सीए बनने के लिए व्यक्ति को निर्धारित की गई योग्यताएं अर्जित करनी होती है तथा डिग्री कोर्स के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम को भी पढ़ना पड़ता है यदि आप सीए बनने के लिए क्या करें इस टॉपिक का गहन अध्ययन करना चाहते हैं.
तब आप इसके लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन कर सकते हैं इस आर्टिकल में सीए बनने के लिए क्या करें इस तथ्य से संबंधित जानकारी क्रमबद्ध तरीके से दी गई है साथ ही पढ़ाई करने की बेहतरीन टिप्स एवं ट्रिक भी बताई गई है
जिन्हें आप किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए फॉलो कर सकते हैं. सीए बनने के लिए क्या करें इस तथ्य के विषय में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल का अवलोकन करें.
FAQ: ca ki fees kitni hoti hai
सीए कोर्स की अवधि कितनी है ?
क्या सीए बनना मुश्किल है ?
सीए बनने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को ca ki fees kitni hoti hai ? इस तथ्य के विषय में व्यापक रूप से अवगत कराया है इसके अलावा ca बनने के लिए क्या करें ? ,क्या पढ़े ,योग्यताएं एवं कोर्स अवधि के विषय में भी जानकारी दी है.
यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तब आप लोगों को इस पोस्ट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए आगामी भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक भी रही होगी.