जैसा कि हम जानते हैं सीए कोर्स के अंतर्गत छात्रों को व्यापारिक नियमों और नियमक प्रक्रियाओं, वित्तीय विश्लेषण, लेखा-योग्यता, वित्तीय प्रबंधन, और मानव संसाधन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.
यह भारत देश के अंदर सर्वाधिक प्रतिष्ठित वाली जॉब में से एक है CA कोर्स करने के बाद उम्मीदवार देश-विदेश की तमाम बड़ी कंपनियों में Finance Manager, Account Manager, Financial Analyst, Managing Director, Financial Controller in Finance Accounts and Tax Department. जैसे पदों पर कार्यरत हो सकते हैं.
ca का का फुल फॉर्म Chartered Accountant (चार्टर्ड अकाउंटेंट) होता है ca की पोस्ट प्रतिष्ठित होने के साथ-साथ हाईएस्ट सैलरी वाली भी है जानकारी के मुताबिक भारत देश में प्रति माह सीए वेतन 67,000 रुपये है यही वजह है कि प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में विद्यार्थी ca का एग्जाम देते हैं.
हालांकि वही उम्मीदवार इस पोस्ट पर कार्यरत हो पाते हैं जिनकोca banne ke liye kya kare की उचित जानकारी होती है यदि आप इस कोर्स को करके ca बनने का सपना साकार करना चाहते हैं तब आप बहुत सही जगह पर उपस्थित हुए हैं ca से जुड़ी उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख पर अपनी दृष्टि बनाए रखें.
ca banne ke liye kya kare ?
जैसा कि हम जानते हैं जो व्यक्ति Activities, Accounts, Financial, Financial या उनसे जुड़े अन्य कार्यों को समझ कर बेहतर तरीके से उसको मैनेज करता है उसे हम चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कहते हैं ca अधिकारी की देख रेख में बजट एवं फाइनेंस का मैनेजमेंट किया जाता है.
हालांकि दोस्तों इस पोस्ट पर कार्यरत होने के लिए उम्मीदवारों को तन मन लगाकर पढ़ाई करना पड़ता है जानकारी के मुताबिक ग्रेजुएशन के बाद CA कोर्स करने की फीस लगभग 19 हजार से 27 हजार रुपये है लेकिन यदि आप अपने ज्ञान एवं अनुभव का उचित प्रदर्शन करके स्वयं को इस पोस्ट के लिए तैयार कर लेते हैं.
तब आप किसी भी कंपनी ca के रूप में कार्यरत होकर लाखों की इनकम पैदा कर सकते हैं ca बनकर जॉब करने वाले उम्मीदवारों को सर्वप्रथम ca banne ke liye kya kare इसके विषय में जानना आवश्यक है यदि आपका सपना CA बनना है तो आपको नीचे दी गई जानकारी को पढ़ना चाहिए.
सीए बनने के लिए योग्यता
सीए बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी गई योग्यताओं को अर्जित करना होगा क्योंकि इन योग्यताओं के अभाव में कोई भी उम्मीदवार CA बनने का सपना पूरा नहीं कर सकता है.
1 | CA की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का साइंस आर्ट्स कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. |
---|---|
2 | 2वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों. |
3 | CA की परीक्षा को फाऊंडेशन एक्जाम कहते हैं इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को एंट्री लेवल कोर्स सीपीटी में एडमिशन लेना पड़ता है. |
4 | सीपीटी करने के पश्चात उम्मीदवारों को आईसीसी एवं तत्पश्चात आईएफएससी कोर्स करना होता है. |
5 | इन सभी कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवार आईसीएआई में मेंबरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. |
CA बनने के लिए क्या पढ़े ?
सीए बनने के लिए कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करना ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन आप साइंस आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़कर भी सीए बन सकते हैं सीए बनने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं उत्तीर्ण करने केपश्चात् सीए के फाउंडेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.
इस फाउंडेशन में चार विषयों को समाहित किया गया है नीचे हम आप लोगों को उन विषयों के नाम बता रहे हैं जिनका अध्ययन अध्यापन आपको सीए बनने के लिए करना होगा फाउंडेशन में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50% से ऊपर मार्क्स लाने होते हैं.
- लेखांकन के सिद्धांत और अभ्यास
- व्यवसाय कानून और व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग
- व्यावसायिक गणित और तार्किक तर्क और सांख्यिकी
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यवसाय और वाणिज्यिक ज्ञान
1. सीए फाऊंडेशन
सीए फाऊंडेशन कोर्स में 40 फ़ीसदी से ऊपर अंक लाकर आप सीए के लिए निर्धारित किए गए द्वितीय चरण यानी की इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं इस कोर्स को पूर्ण होने में ढाई से 3 वर्ष का समय लगता है नीचे इस कोर्स में शामिल होने वाले विषय की लिस्ट दी गई है.
Groups 1 Subjects
1 | कॉर्पोरेट और अन्य कानून |
2 | उन्नत लेखांकन |
3 | कर लगाना
|
Groups 2 Subjects
1 | लेखापरीक्षा और नैतिकता |
2 | लागत और प्रबंधन लेखांकन |
3 | वित्तीय प्रबंधन और रणनीतिक प्रबंधन
|
2. सीए इंटरमीडिएट
सीए फाऊंडेशन कोर्स करने के पश्चात आप सीए इंटरमीडिएट में रजिस्टर कर सकते हैं इसमें आपको 6 विषयों का अध्ययन करना होगा जिन्हें दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है.
Groups 1 Subjects
1 | उन्नत ऑडिटिंग, आश्वासन और व्यावसायिक नैतिकता |
2 | वित्तीय रिपोर्टिंग |
3 | उन्नत वित्तीय प्रबंधन |
Group 2 Subjects
1 | एकीकृत व्यापार समाधान |
2 | प्रत्यक्ष कर कानून और अंतर्राष्ट्रीय कराधान |
3 | अप्रत्यक्ष कर कानून |
CA कैसे बने ?
CA की पोस्ट जितना ज्यादा प्रतिष्ठित एवं पैसे वाली है इस पोस्ट पर जॉब करने के लिए उम्मीदवारों को उतनी ही कड़ी मेहनत करना पड़ता है हमारे देश के बहुत से उम्मीदवारों का सपना CA बनना है और वह प्रतिदिन गूगल पर CA कैसे बने ? इस टॉपिक के विषय में जानकारी खोजते रहते हैं.
यदि आपका भी सपना CA बना है तो आपको इसके लिए अच्छे अंकों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा जहां तक हो सके वाणिज्य वर्ग को CA के लिए सबसे उत्तम माना गया है लेकिन दोस्तों आवश्यक नहीं है.
कि आप कॉमर्स स्ट्रीम से ही पढ़कर CA बने आप साइंस, आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम से अच्छी पढ़ाई करके CA बनने का सपना साकार कर सकते हैं CA कैसे बने ? इस तथ्य के विषय में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करें.
इस आर्टिकल में CA कैसे बने इस टॉपिक के विषय में व्यापक रूप से जानकारी दी गई है यदि आप इस आर्टिकल का अध्ययन करेंगे तब आपको CA बनने के लिए उचित निर्देश एवं परामर्श मिलेगा जो कि CA बनने में आपकी मदद करेगा.
सीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय ट्रिप्स एवं ट्रिक का विशेष महत्व होता है यदि आपको परीक्षा की तैयारी करने का सही तरीका ज्ञात है तब आप परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सकते हैं सीए की परीक्षा की तैयारी करने के लिए नीचे बिंदु अनुसार ट्रिप्स एवं ट्रिक बताई जा रही हैं जिनका प्रयोग करके आप इस परीक्षा में अच्छे से अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.
- टाइम टेबल बनाएं.
- अपनी सोच सकारात्मक रखें.
- ब्रेक लेकर करें पढ़ाई करें .
- पुराने प्रश्न पत्र ज़रूर हल करे.
- ध्यान केंद्रीत रहने के लिए फोन आदि को पढ़ाई करते समय अपने पास न रखें.
- आईसीएआई पाठ्यक्रम और सामग्री का पालन करें.
- अध्ययन योजना तैयार करें.
- सीए कोचिंग ज्वाइन करें.
- प्रतिदिन रिवीजन करें.
- रट्टा मारने की बजाय एग्जांपल के रूप में टॉपिक को समझें.
- अनुशासित रहें.
- उचित निर्देश एवं परामर्श के लिए शिक्षण संस्थान में भी जाएं.
- किसी भी टॉपिक को बेहतर समझने के लिए गुरुजनों या फिर किसी योग्य व्यक्ति से बात करें .
- किसी भी व्यक्ति की सहायता लेने में बिल्कुल भी शर्म ना करें.
- मन को शांत रखें.
ग्रेजुएशन के बाद का कैसे बने ?
सीए बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद भी वही प्रक्रिया फालो होती है केवल यहां पर यदि आप इस ग्रेजुएशन पात्र हैं तो आप इंटरमीडिएट कोर्स में डायरेक्ट दाखिला ले सकते हैं सीए बनने के लिए इंटरमीडिएट में छात्र-छात्राओं का प्रथम श्रेणी में उत्तरी होना अधिक महत्वपूर्ण माना गया है.
इसलिए जहां तक हो सके CA बनने की इच्छुक विद्यार्थियों को अपना रुझान कॉमर्स स्ट्रीम की ओर अधिक रखना चाहिए क्योंकि CA के लिए कॉमर्स स्ट्रीम सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. अगर आप विद्यार्थी जीवन में मेहनत एवं पूरी लगन से पढ़ाई करके CA का कोर्स कर लेते हैं तब आप विभिन्न कंपनियों में अपना बेहतरीन करियर चुन सकते हैं.
ca कोर्स के सब्जेक्ट
ca कोर्स का क्रमबद्ध विवरण नीचे बिंदु अनुसार दिया जा रहा है आपको ca बनने के लिए निम्नलिखित विषयों का अध्ययन करना होगा.
1. सीए फाउंडेशन परीक्षा- पहला राउंड
- पेपर 1 लेखांकन के सिद्धांत और व्यवहार (100 अंक)
- पेपर 2 (ए) बिजनेस गणित (60 अंक)
- पेपर 2(बी) सांख्यिकी (40 अंक)
- पेपर 3(ए) मर्केंटाइल लॉ (60 अंक)
- पेपर 3(बी) सामान्य अंग्रेजी (40 अंक)
- पेपर 4 बिजनेस इकोनॉमिक्स (60 अंक)
- पेपर 4(बी) बिजनेस और वाणिज्यिक ज्ञान (40 अंक)
2. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा- दूसरा राउंड
ग्रुप 1
- पेपर 1 लेखांकन (100 अंक)
- पेपर 2 कॉर्पोरेट कानून और अन्य कानून (100 अंक)
- भाग I कंपनी कानून (60 अंक)
- भाग II अन्य कानून (40 अंक)
- पेपर 3 लागत और प्रबंधन लेखांकन (100 अंक)
- पेपर 4 कराधान (100 अंक)
- धारा ए आयकर कानून (60 अंक)
- धारा बी अप्रत्यक्ष कर (40 अंक)
ग्रुप 2
- पेपर 5 एडवांस्ड अकाउंटिंग (100 अंक)
- पेपर 6 ऑडिटिंग और एश्योरेंस (100 अंक)
- पेपर 7 उद्यम सूचना प्रणाली और रणनीतिक प्रबंधन (100 अंक)
- अनुभाग ए एंटरप्राइज़ सूचना प्रणाली (50 अंक)
- अनुभाग बी रणनीतिक प्रबंधन (50 अंक)
- पेपर 8 वित्तीय प्रबंधन और वित्त के लिए अर्थशास्त्र (100 अंक)
- अनुभाग ए वित्तीय प्रबंधन (60 अंक)
- वित्त के लिए अनुभाग बी अर्थशास्त्र (40 अंक)
3. सीए फाइनल परीक्षा- तीसरा और अंतिम राउंड
ग्रुप 1
- पेपर 1 वित्तीय रिपोर्टिंग
- पेपर 2 रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन
- पेपर 3 उन्नत लेखापरीक्षा और व्यावसायिक नैतिकता
- पेपर 4 कॉर्पोरेट और संबद्ध कानून
- पेपर 5 उन्नत प्रबंधन लेखांकन
- पेपर 6 सूचना प्रणाली नियंत्रण और लेखापरीक्षा
- पेपर 7 प्रत्यक्ष कर कानून
- पेपर 8 अप्रत्यक्ष कर कानून
ग्रुप 2
- रणनीतिक लागत प्रबंधन और प्रदर्शन मूल्यांकन
- प्रत्यक्ष कर कानून और अंतर्राष्ट्रीय कराधान
- अप्रत्यक्ष कर कानून
वैकल्पिक
- जोखिम प्रबंधन
- वित्तीय सेवाएँ और पूंजी बाज़ार
- अंतर्राष्ट्रीय कराधान
- अर्थशास्त्र कानून
- वैश्विक वित्तीय रिपोर्टिंग मानक
- बहुविषयक केस स्टडी
सीए का फाउंडेशन एग्जाम
CA के रूप में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवारों को CA का फाउंडेशन एंट्रेंस एग्जाम देना होता है प्रतिवर्ष सीए फाऊंडेशन एंट्रेंस एग्जाम साल में दो बार मई एवं नवंबर के महीने में आयोजित किया जाता है इस एग्जाम में सहभागी बनने के लिए उम्मीदवारों को आईसीएआई में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.
वर्तमान समय में CA फाउंडेशन एंट्रेंस एग्जाम के चार पेपर में से दो का माध्यम ऑब्जेक्टिव एवं दो का माध्यम सब्जेक्टिव तय किया गया है इस परीक्षा का पूर्णांक 400 अंक का होता है जिसमें से उम्मीदवारों को पास होने के लिए 50 फ़ीसदी यानी कि कम से कम 200 से ऊपर मार्क्स लाने होते हैं.
सीए कितने साल में बनते हैं ?
बहुत से उम्मीदवारों का सपना होता है कि वह 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात डायरेक्ट CA कोर्स में एडमिशन ले ऐसे उम्मीदवारों को 12वीं के बाद CA कोर्स पूरा करने में 5 वर्ष का समय लगेगा किंतु यदि आप ग्रेजुएशन के बाद CA कोर्स में एडमिशन लेंगे तब आपको कोर्स पूरा करने में 4:30 वर्ष का समय देना होगा. CA कोर्स में आपको सफलता प्राप्त करने के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा नीचे हम आप लोगों को जानकारी के लिए उन तीनों चरणों से अवगत कराएंगे.
प्रथम चरण – सीपीटी एंट्रेंस एग्जाम में खरे उतरने पर आपको फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा इस कोर्स को पूरा करने में 4 माह का समय लगता है.
दूसरा चरण – इंटरमीडिएट एग्जाम को माना गया है इसे पूरा होने में अनुमानित ढाई से 3 वर्ष का समय लगता है.
तीसरा चरण – इतनी प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपको फाइनल कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा जिसमें आपको तन मन लगाकर पढ़ाई करके मात्र 2 वर्ष में परीक्षा में सफलता प्राप्त करना होगा.
CA कोर्स कितने साल का होता है ?
CA कोर्स में एडमिशन लेने से पूर्व विद्यार्थियों का यह जानना आवश्यक है कि इस कोर्स के पूरा होने में कितने वर्ष का समय लगता है CA कोर्स अवधि की विषय में जानने के लिए नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें.
Course | Duration |
---|---|
Articleship Training (C.A. final exam has to be written in the last 6 months) | 3 year |
Waiting for CA Foundation Result | 2 months |
CA Foundation | 4 month |
Awaiting CA Intermediate Result (Meanwhile complete ITT and OT) | 2.5 months |
CA Intermediate | 8 months |
CA बनने के लिए स्किल्स
सीए बनने के लिए उम्मीदवारों के अंदर निम्नलिखित प्रकार की स्किल का होना आवश्यक माना जाता है.
- CA के पास टेक्निकल स्किल होना अनिवार्य है.
- एक CA के अंदर कानून में आने वाले परिवर्तनो की जानकारी होनी चाहिए.
- चार्टर्ड एकाउंटेंट यानी कि CA के पास अच्छी एनालिटिकल स्किल का होना बहुत जरुरी है.
- बेहतरीन टीमवर्क स्किल का होना भी आवश्यक है.
- कमर्शियल अवेयरनेस होनी चाहिए.
सीए को मिलने वाला अवसर वेतन
एक सीए अधिकारी का वेतन उसके अनुभव एवं योग्यता पर आधारित होता है भारत देश में सीए का अधिकारी को शुरुआत में ₹500000 से 8 लाख के बीच में सैलरी प्रदान की जाती है यह सैलरी उनके बढ़ते अनुभव के साथ-साथ दोगुनी हो जाती है.
ज्यादा अनुभव प्राप्त होने पर सीए अधिकारियों को कंपनियां 20 लाख से 30 लाख वार्षिक वेतन भी प्रदान करती हैं हालांकि प्रत्येक सीए अधिकारी का वेतन एक दूसरे से भिन्न हो सकता है क्योंकि इस जॉब में अनुभव का बहुत ही महत्व है.
CA कोर्स की फीस कितनी होती है ?
सीए कोर्स की फीस भारत एवं विदेश में अलग-अलग है यहां पर हम आप लोगों को तालिका के माध्यम से भारत एवं विदेश में सीए कोर्स के लिए निर्धारित की गई फीस धनराशि की जानकारी दे रहे हैं.
क्योंकि हमारे देश के आर्थिक दृष्टि से संपन्न लोग इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए विदेशी भी जाते हैं हालांकि यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप इस कोर्स की पढ़ाई भारत में ही रहकर करना चाहते हैं या फिर विदेश में आप चाहे जहां से भी यह कोर्स करें लेकिन इस कोर्स फीस के विषय में जानना अति आवश्यक है.
CA Course Fees | Indian Student | Foreign Student |
---|---|---|
CA Final | ₹39,800 | $1,550 |
CA Intermediate (Direct Entry) | ₹33,600 | $1,500 |
CA Intermediate (Both groups) | ₹33,400 | $1,500 |
CA Intermediate (Single group) | ₹28,200 | $925 |
Articleship Fee | ₹2,000 | ₹2,000 |
CA Foundation | ₹11,300 | $1,105 |
सीए कोर्स के बाद करियर ऑप्शन
जैसा कि हम जानते हैं कुछ लोगों का मानना है कि सीए कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को बैंकिंग सेक्टर में ही जॉब मिलती है लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है सीए का कोर्स करने वाले उम्मीदवार
- बैंकिंग क्षेत्र
- वित्तीय संस्थानों
- सरकारी एवं निजी क्षेत्र
- बीमा से जुड़ी कंपनियों
- निवेश बैंकिंग
- चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म्स
कंसल्टेंसी एवं बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनियों क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं.
FAQ:ca banne ke liye kya kare ?
CA का पूरा नाम क्या है ?
सीए बनने के लिए क्या करना चाहिए ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस लेख में हमने आप लोगों को ca banne ke liye kya kare ? इस तथ्य के विषय में गहन रूप से चर्चा की है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अवलोकन किया होगा तब आप लोगों को सीए बनने के लिए क्या करें ?
इस तथ्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई इस लेख में जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी आप लोगों के लिए की CA बनने का सपना साकार करने में मददगार भी रही होगी.