12वीं में साइंस लेकर क्या क्या बन सकते हैं? – हाई सैलेरी जॉब लिस्ट | science Le kar kya kya Ban sakte hain ? – 12 ke baad teacher kaise bane

साइंस लेकर क्या क्या बन सकते हैं ? | science Lekar kya kya Ban sakte hain : वर्तमान समय को विज्ञान का युग कहना पूरी तरह से उचित है क्योंकि आज के समय में मनुष्य विज्ञान पर बहुत अधिक निर्भर है विज्ञान केवल उपकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि पृथ्वी से ब्रह्मांड तक विज्ञान को देखा जा सकता है.

अति प्राचीन काल में विज्ञान के अभाव के कारण मनुष्य का जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण था लेकिन वर्तमान समय में बढ़ते विज्ञान के स्तर की वजह से लोगों के पास जीवन जीने के पर्याप्त साधन उपलब्ध हैं.साइंस लेकर क्या क्या बन सकते हैं ,science Le kar kya kya Ban sakte hain ,साइंस बायोलॉजी job लिस्ट ,Science biology job list,

दोस्तों विज्ञान के ज्ञान की वजह से आप अपने व्यक्तित्व का चौमुखी विकास जीवन यापन करने के लिए रोजगार एवं विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बन सकते हैं यदि आपने विद्यार्थी जीवन में साइंस का व्यापक अध्ययन किया है तो आप विज्ञान से संबद्ध फील्ड में जॉब खोज सकते हैं.

साइंस लेकर क्या क्या बन सकते हैं इस तथ्य से जुड़ी समस्त उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

साइंस लेकर क्या क्या बन सकते हैं ? | science Le kar kya kya Ban sakte hain ?

अपने आगामी भविष्य को बेहतर बनाने के लिए साइंस का अध्ययन करना सबसे बेहतरीन विकल्पो में से एक है इस विषय को पढ़कर आप सर्वोच्च वेतन वाले जॉब के पद पर कार्यरत हो सकते हैं. जैसा कि हम जानते हैं आज के समय में जितनी भी जॉब से संबंधित परीक्षाएं होती हैं उनमें साइंस का विशेष महत्व होता है क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में साइंस से प्रश्न पूछे जाते हैं.

साइंस के ज्ञान के अभाव में जॉब हासिल करना आपके लिए बेहद संघर्षमय हो सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि आप बहुत प्रयत्न करने की बाद भी अपने मुकाम को हासिल ना कर पाए यहां पर हम आप लोगों को साइंस से लेकर क्या क्या बन सकते हैं.

उनके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं दोस्तों यहां पर हम आप लोगों को उच्च पोस्ट वाले नौकरी के पद के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं जिनके लिए आप पढ़ाई के साथ निर्धारित योग्यताओं को पूरा करके नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

1. डॉक्टर

साइंस स्ट्रीम के बहुत से विद्यार्थियों का डॉक्टर बनना सपना होता है और डॉक्टर के लिए साइंस वर्ग को बेहद अनिवार्य माना गया है आप साइंस के ज्ञान के अभाव में डॉक्टर कभी भी नहीं बन सकते हैं. हमारे भारत देश में डॉक्टर बनने के लिए व्यक्ति को नेट एग्जाम एवं तमाम तरह के इंटरव्यू पास करना पड़ता है लेकिन दोस्तों अगर आप अपने विद्यार्थी जीवन में परिश्रम कर लेते हैंdoctor.

तब आप हमारे द्वारा बताए गए विभिन्न पोस्ट पर डॉक्टर की जॉब कर सकते हैं इन सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है. आप जिस भी तरह विशेषज्ञ बनेंगे आपको उसी के अनुरूप पढ़ाई करनी होगी डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को एमबीबीएस कोर्स कंप्लीट करना पड़ता है.

फील्डमेडिकल
मुख्य विषयसाइंस
कोर्स की अवधि3 साल
एंट्रेंस एग्ज़ामNEET UG, NEET PG, NEET- SS
सिलेक्शन क्राइटेरियाएंट्रेंस बेस्ड
वर्क सेक्टर्सरिसर्च इंस्टीट्यूट, हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज,मेडिकल ट्रस्ट,फार्मास्युटिकल और बायो टेक्नोलॉजी कंपनियां आदि ।

डॉक्टर के प्रकार

दोस्तों डॉक्टर कई प्रकार के होते हैं आपने देखा होगा बड़े अस्पतालों में एक डॉक्टर सिर्फ किसी एक ही अंग विशेष की जांच करते हैं यहां पर नीचे डॉक्टर के प्रकार की लिस्ट दी गई है.

क्रम संख्याडॉक्टर के प्रकार
1.हृदय रोग विशेषज्ञों
2.ऑडियोलॉजिस्ट
3.दाँतों का डॉक्टर
4.ईएनटी विशेषज्ञ
5.प्रसूतिशास्री
6.हड्डी शल्य चिकित्सक
7.बच्चों का चिकित्सक
8.मनोचिकित्सकों
9.पशुचिकित्सा
10.रेडियोलोकेशन करनेवाला
11.फुफ्फुसीय रोग विशेषज्ञ
12.एंडोक्राइनोलॉजिस्ट
13.ऑन्कोलॉजिस्ट
14.न्यूरोलॉजिस्ट
15.कार्डियोथोरेसिक सर्जन

जॉब प्रोफाइल एवं सैलेरी

डॉक्टर की जॉब के लिए व्यक्ति को कठोर परिश्रम करना पड़ता है लेकिन अगर आप एक बार डॉक्टर बन जाते हैं तब आप अपनी जिंदगी आराम से जी सकते हैं नीचे तालिका के माध्यम से डॉक्टर के पोस्टर एवं एक मंथ की सैलरी दर्शी गई है.Doctor

Types of DoctorsMonthly Salary
VeterinarianRs. 52,192
RadiologistRs. 19,36,513
PulmonologistRs. 23,87,881
PsychiatristsRs. 1,00,000
PaediatricianRs. 14,57,193
Orthopaedic SurgeonRs. 90,50,000
OncologistRs. 16,65,963
NeurologistRs. 35,31,842
GynaecologistRs. 99,030
ENT SpecialistRs. 76,753
EndocrinologistRs. 26,54,435
DentistRs. 92,138
Cardiothoracic SurgeonRs. 1,30,106
CardiologistRs. 2,32,502
AudiologistRs. 77,181

मेडिकल के टॉप रिक्रूटर्स

मेडिकल से संबंधित विभिन्न कार्य क्षेत्र हैं जहां पर आप योग्यता अनुसार जॉब करने के लिए स्वतंत्र है नीचे हमने आप लोगों को मेडिकल के टॉप रिक्रूटर्स की जानकारी दी है.

क्रम संख्याटॉप रिक्रूटर्स
1.फिज़िशियन
2.रिसर्चर
3.डर्मटोलॉजिस्ट
4.डेंटिस्ट
5.गाइनाकोलॉजिस्ट
6.मेडिकल एनालिस्ट
7.पैथोलॉजिस्ट
8.रेडियोलॉजिस्ट
9.न्यूरोलॉजिस्ट
10.सर्जन
11.न्यूट्रशनिस्ट
12.फॉरेंसिक ऑफिसर
13.पीडियाट्रीशन

2. इंजीनियर

इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवारों का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है यदि आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको प्रारंभ से ही अपना झुकाव साइंस की ओर अधिक रखना चाहिए.Engineer

12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन में इंजीनियर की तैयारी कर सकते हैं इंजीनियर के लिए बीटेक एमटेक जैसे कोर्स बेहद अनिवार्य माने जाते हैं अगर आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको इंजीनियर के लिए निर्धारित कोर्स की पढ़ाई करनी होगी.

इंजीनियरिंग के लिए पात्रता मानदंड

जहां तक हम जानते हैं इंजीनियर के लिए हमारे देश में पात्रता निर्धारित की गई है अगर उम्मीदवार इंजीनियरिंग के लिए पत्र नहीं है तो वह इंजीनियर नहीं बन सकते हैं नीचे इंजीनियर के लिए पात्रता की लिस्ट दी गई है.

बीई / बी.टेक (स्नातक)भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (कभी-कभी विशिष्ट विशेषज्ञता के लिए जीव विज्ञान) के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 उत्तीर्ण
क्वालीफाइंग परीक्षा में न्यूनतम 6 सीजीपीए या 60% कुल अंक
बीटेक लेटरल एंट्रीन्यूनतम 45% कुल अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ किसी भी राज्य सरकार के तकनीकी परीक्षा बोर्ड द्वारा 3 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण
एमई / एम.टेक (स्नातकोत्तर)गेट में वैध स्कोर के साथ प्रौद्योगिकी / इंजीनियरिंग की डिग्री में पूर्ण स्नातक
डिप्लोमाविज्ञान और गणित में कम से कम 35% अंक के साथ माध्यमिक स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएसएलसी), कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
पीएचडीB.Tech/ M.Tech या अन्य समकक्ष और मान्यताप्राप्त डिग्री में न्यूनतम 55% अंक या 5.5 CPI प्राप्त अंक

इंजीनियर के प्रकार

जानकारी के मुताबिक इंजीनियर 15 से 20 प्रकार के होते हैं जिसमें से आप अपनी पसंद के इंजीनियर बन सकते हैं नीचे इंजीनियर के प्रकार की लिस्ट दी गई है.

क्रम संख्याइंजीनियर के प्रकार
1.केमिकल इंजीनियरिंग
2.सिविल इंजीनियरिंग
3.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
4.इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
5.मैकेनिकल इंजीनियरिंग
6.कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
7.इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
8.अन्य इंजीनियरिंग क्षेत्र (Types of Engineering)
9.मरीन इंजीनियरिंग
10.एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
11.औद्योगिक इंजीनियरिंग
12.न्यूक्लिअर इंजीनियरिंग
13.बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एंड बायोकैमिकल इंजीनियरिंग
14.एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग
15.एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
16.पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
17.मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग

इंजीनियर जॉब पोस्ट एवं सैलरी

सपनों की दुनिया में उड़ने के लिए इंजीनियरिंग का पोस्ट उम्मीदवारों को बेहतर अवसर प्रदान करता है यहां पर हम आप लोगों को इंजीनियर की जॉब प्रोफाइल एवं उसकी सैलरी की लिस्ट के विषय में जानकारी दे रहे हैं.Engineer

जॉब प्रोफाइलसालाना सैलरी
एनवायर्नमेंटल इंजीनियर₹3 से ₹16 लाख
मरीन इंजीनियर₹7 से ₹15 लाख
औद्योगिक इंजीनियर₹5 से ₹10 लाख
रोबोटिक्स इंजीनियर₹5-10 लाख
डाटा वैज्ञानिक₹10-15 लाख
ऑटोमोबाइल इंजीनियर₹6.5-10 लाख
कम्युनिकेशन सिस्टम इंजीनियर₹13-20 लाख
लॉजिस्टिक्स इंजीनियर₹8-10 लाख
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर₹5-10 लाख
एयरोस्पेस इंजीनियर₹15-20 लाख
मैकेनिकल डिजाइन इंजीनियर₹5-10 लाख

3. प्रोफेसर

प्रोफेसर बनने के लिए भी आप साइंस स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं दोस्तों जहां तक हम जानते हैं प्रोफेसर आप साइंस के अलावा अन्य विषयों के भी बन सकते हैं लेकिन कहीं ना कहीं साइंस विषय को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है.bussiness

क्योंकि यह विषय प्रैक्टिकल नॉलेज से भरपूर होता है जिसमें व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से प्रेक्टिकल करते हैं जिससे उनकी मानसिक क्षमता का तीव्र विकास होता है. प्रोफेसर के लिए निर्धारित किए गए समस्त एग्जाम एवं योग्यताओं को पूरा कर आप मनपसंद के प्रोफेसर बन सकते हैं.

प्रोफेसर के लिए योग्यता

प्रोफेसर बनना इतना आसान नहीं है कहने में यह शब्द जितना प्यार लगता है इस पोस्ट पर जॉब करने के लिए व्यक्ति को उतना ही ज्यादा तप करना पड़ता है यहां पर नीचे प्रोफेसर के लिए योग्यता मापदंड की लिस्ट दी गई है.

क्रम संख्याप्रोफेसर के लिए योग्यता
1.आवेदक को 10+2 में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
2.आवेदक को अच्छे अंकों के साथ अपनी बैचलर डिग्री पूरी करनी होगी।
3.PhD के लिए आपको संबंधित कोर्स में मास्टर डिग्री कम से कम 50%-55% अंकों के साथ पास करनी ज़रूरी है।
4.प्रोफेसर बनने के लिए आपके पास PhD की डिग्री होनी चाहिए।
5.भारत में PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस परीक्षा पास करने होंगे।
6.विदेश में PhD करने के लिए कोई विशेष एंट्रेंस परीक्षा नहीं है, हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस परीक्षा संचालित करवाई भी जाती है।
7.आपकी अंग्रेजी में कुशलता को मापने के लिए एक अच्छा IELTS/ TOEFLस्कोर महत्व रखता है।
8.स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस यह एक लिखित स्टेटमेंट होती है जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है।
9.अंग्रेजी में निबंध
10.लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन या LORs
11.अपडेटेड प्रोफेशनल रिज्यूमे

प्रोफेसर के प्रकार

प्रोफेसर मुख्यता पांच प्रकार के होते हैं नीचे प्रोफेसर के प्रकार तालिका के माध्यम से आदर्श गए हैं.lawyer

क्रम संख्याप्रोफेसर के प्रकार
1.एमेरिटस प्रोफेसर
2.विजिटिंग प्रोफेसर
3.हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट
4.एसोसिएट प्रोफेसर
5.असिस्टेंट प्रोफेसर

जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी

यदि आप प्रोफेसर के लिए निर्धारित समस्त योग्यताओं एवं एग्जाम सफल करने के बाद प्रोफेसर की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तब आपको निम्न पोस्ट पर जॉब करने पर नीचे दी गई सैलरी मिलेगी.

जॉब प्रोफाइलऔसत मासिक सैलरी (INR)
असिस्टेंट प्रोफेसर30,000–60,000
एसोसिएट प्रोफेसर60,000–1 लाख
गेस्ट प्रोफेसर21,217 – 30,000
हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट1–2 लाख

4. साइंटिस्ट

जैसा कि आप लोग जानते होंगे साइंटिस्ट बनना बेहद कठिन माना जाता है क्योंकि साइंटिस्ट बनने के लिए व्यक्ति के पास विज्ञान के ज्ञान का भंडार होना चाहिए लेकिन दोस्तों अगर लगातार प्रयत्न किया जाए तो नामुमकिन कार्य भी मुमकिन हो जाता है.एम ए मी कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a me kitne subject hote hai, m.b.a me kitne subject hote hai, m.a. में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं, m.a. में कितने पेपर होते हैं, एमबीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं, m.a. में कितने विषय होते हैं, एम ए के विषय, m.a. में कौन से सब्जेक्ट होते हैं, m a english me kitne subject hote hai, m a economics me kitne subject hote hai, m.a history me kitne subject hote hai, ,

क्योंकि कहां गया है विद्याभ्यासहीन वर्धते अगर आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कठोर मेहनत करनी होगी नीचे साइंटिस्ट के लिए महत्वपूर्ण जानकारी तालिका के माध्यम से दी गई है.

प्रॉफेशनसाइंटिस्ट
योग्यता10+2
प्रवेश परीक्षाSAT, IELTS/TOEFL(विदेश में)
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा / योग्यता-आधारित
औसत वार्षिक आय6-8 लाख
कोर्स के बाद रोजगार के अवसर–अनुसंधान वैज्ञानिक
–वैज्ञानिक–प्रयोगशाला
-तकनीशिय
–मनोवैज्ञानिक

साइंटिस्ट के प्रकार

यहां पर नीचे वैज्ञानिक के प्रकार तालिका के माध्यम से दर्शाए जा रहे हैं.

क्रम संख्यासाइंटिस्ट के प्रकार
1.एग्रोनॉमिस्ट
2.एस्ट्रोनॉमर
3.बॉटनिस्ट
4.केमिस्ट
5.साइटोलॉजिस्ट
6.इकोलॉजिस्ट
7.एपिडेमियोलॉजिस्ट
8.एथोलोजिस्ट
9.जेनेटिसिस्ट
10.जियोलॉजिस्ट
11.जियोग्राफर
12.मरीन बायोलॉजिस्ट
13.माइक्रोबायोलॉजिस्ट
14.प्लेनटॉलोजिस्ट
15.फिजिसिस्ट
16.सीस्मोलॉजिस्ट
17.जूलॉजिस्ट

जॉब प्रोफाइल एवं सैलेरी

यदि आप अपनी शिक्षा की ताकत के बल पर वैज्ञानिक बन जाते हैं तो आप अच्छी खासी इनकम पैदा कर सकते हैं यहां पर साइंटिस्ट के लिए जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी दी गई है.man

जॉब प्रोफाइलसालाना सैलरी (लाख/INR)
रिसर्च साइंटिस्ट8.3-8.9
मैकेनिकल इंजीनियर5.45-6.05
सिविल इंजीनियर5.05-5.80
डिज़ाइन इंजीनियर4.12-4.86
रिसर्च साइंस स्कॉलर3.95-4.20

5. आईएएस

सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब के अंतर्गत आईएएस जॉब भी शामिल है आईएएस बनने के लिए व्यक्ति के पास बेहतरीन ज्ञान का भंडार होना चाहिए क्योंकि आईएएस की परीक्षाओं में कहीं से भी क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं.

आईएएस फुल फॉर्मभारतीय प्रशासनिक सेवाएं
आईएएस वेतन क्या है?यह अवर सचिव/सहायक सचिव के लिए 56100 रुपये (मूल वेतन) से लेकर कैबिनेट सचिव के लिए 250000 रुपये (मूल वेतन) तक है।
आईएएस योग्यता क्या है?सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम UPSC Age Limit 21 है |
न्यूनतम शिक्षा योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों से स्नातक की डिग्री है
आईएएस अधिकारी क्या काम करता है?IAS अधिकारी भारतीय नौकरशाही की रीढ़ हैं।
आईएएस परीक्षा क्या है?IAS Exam एक अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है। यह सिविल सेवा परीक्षा का एक हिस्सा है।

IAS तैयारी के लिए टिप्स

आईएएस बनने के लिए कोई विशेष कोर्स नहीं है जिसे विद्यार्थियों को पास करना हो बस आईएएस बनने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी क्योंकि आईएएस से संबंधित परीक्षाएं हाई लेवल की होती हैं यहां पर हमने आप लोगों को आईएएस की तैयारी के लिए बेहतरीन टिप्स के विषय में बताया है.upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

क्रम संख्याIAS तैयारी के लिए टिप्स
1.कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प
2.सिलेबस को समझें
3.एक टाइम टेबल बनायें
4.बुनियादी सिद्धांत पर ध्यान दें
5.नोट्स बनायें
6.अखबार पढ़ें
7.मौक टेस्ट्स और पिछले सालों के प्रश्न पत्र को हल करें

 IAS बनने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

देश में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब आईएएस की होती है यहां पर नीचे आईएएस बनने के बाद जॉब प्रोफाइल एवं सैलरी के विषय में जानकारी दी गई है.

स्पेशलाइजेशनऔसत सालाना सैलरी (INR)
SDM और SDO60,000-1.50 लाख
सब कलेक्टर60,000-1.50 लाख
DM60,000-1.50 लाख
सेक्रेटरी (मंत्री)1-2 लाख
चीफ सेक्रेटरी (राज्य)2-2.5 लाख
केंद्रीय सचिव (सरकार के मंत्रालय)2-2.5 लाख
भारत के कैबिनेट सचिव2-2.5 लाख

साइंस बायोलॉजी जाॅब लिस्ट | Science biology job list

बायोलॉजी साइंस का मुख्य भाग है जिसकी पढ़ाई करने के बाद आप बायोलॉजी से संबंधित विभिन्न पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं इसके लिए आपको इंटर के बाद स्नातकोत्तर पढ़ाई भी बायोलॉजी से करना होगा.STUDY

Serial NumberJob Profiles
1.Animal Trainer
2.Horticulturist
3.Botanist
4.Soil Scientist
5.Lecturer or Professor
6.Food Researcher Scientist
7.Surgeon
8.Nurse
9.Nutrition
10.Dietician
11.Physician
12.Chiropractor
13.Pharmacist
14.Marine Biologist
15.Zoologist
16.Fisheries biologist
17.Veterinarian
18.Immunologist
19.Biophysicist
20.Nutritionist
21.Laboratory technician
22.Food Processing
23Educator in a Museum
24.Biotech Engineer
25.Pharmaceutical Engineer
26.Content Developer for biology
27.Consultants
27.Epidemiologist
28.Researcher

साइंस मैथ जाॅब लिस्ट | Science math job list

गणित एवं साइंस का एक दूसरे से गहन संबंध है एक के अभाव में दूसरा अधूरा है यहां पर हम आप लोगों को कुछ ऐसे पोस्ट के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं जिन पर आप गणित से स्नातकोत्तर डिग्री की पढ़ाई कर जॉब कर सकते हैं.STUDY

Serial NumberJob Profiles
1.Engineer
2.Software
3.Mechanical
4.Civil
5.Electrical
6.J.E.
7.Defence
8.Navy
9.Army
10.Air Force
11.Teacher
12.Scientists
13.Web Designer
14.App Developer
15.Software Developer
16.Bank Manager
17.Civil Services
18.IAS

साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए अन्य जॉब | Science scheme ke ummedwaron ke liye Anya job

दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न लोकप्रिय पोस्ट हैं जिन पर वह जॉब कर सकते हैं प्रत्येक पोस्ट के लिए योग्यताए एवं  परीक्षाएं अलग-अलग हो सकती हैं. यहां पर हम साइंस की पढ़ाई करने के बाद कौन सी अन्य जॉब कर सकते हैं उसकी लिस्ट लेकर आए हैं.

क्रम संख्याजॉब प्रोफाइल्स
1.सरकारी कर्मचारी
2.पायलट
3.फार्मासिस्ट
4.आर्किटेक्ट्स
5.लॉयर
6.टीचर
7.मैनेजर
8.डिजाइनर
9.कंप्यूटर विशेषज्ञ

साइंस स्ट्रीम की लोकप्रियता | Science stream ki lokpriyata

विज्ञान वर्ग विद्यार्थियों के लिए परंपरागत तरीके से एक लोकप्रिय स्टीम है जिसे आधुनिक समय में अधिकांश विद्यार्थी अपने आगामी भविष्य का बेहतर निर्माण करने के लिए अध्ययन अध्यापन करना अति पसंद करते हैं.

लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे लोग भी लोग निवास कर रहे हैं जो कि अपने बेटे की इच्छा के विरुद्ध भी उसे साइंस स्ट्रीम में जाने के लिए प्रेरित करते हैं ऐसे माता-पिता से हमारा अनुरोध है कि वह अपने बच्चों की रुचि एवं योग्यता के हिसाब से उसे अपने पसंद की स्ट्रीम में जाने दे.

साइंस स्ट्रीम का क्षेत्र अत्यंत व्यापक एवं विस्तृत है आधुनिक काल में साइंस का संबंध पृथ्वी से लेकर ब्रह्मांड तक है जैसा कि हम जानते हैं साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थी तीव्र बुद्धि के होने चाहिए.academic

क्योंकि इसके अंतर्गत फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ एवं बायो जैसे विषय सम्मिलित होते हैं जिनका अध्ययन अध्यापन व्यापक रूप से करने के लिए करने विद्यार्थी की मानसिक क्षमता तीव्र होनी चाहिए. साइंस स्ट्रीम के लोकप्रिय होने का मुख्य कारण उम्मीदवारों को बेहतर अनुभव एवं ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ जॉब के उचित अवसर उपलब्ध कराना है.

FAQ: साइंस लेकर क्या क्या बन सकते हैं ?

एमबीबीएस कितने वर्ष का होता है ?

डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों को एमबीबीएस कोर्स करना पड़ता है भारत में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए कुल मिलाकर5.5 से 6 वर्षों तक का समय लगता है.

इंजीनियर क्या काम करते हैं ?

जहां तक हम जानते हैं इंजीनियर की पोस्ट अलग-अलग होती है उसी तरह उनके कार्य भी अलग-अलग हो सकते हैं.जानकारी के मुताबिक चीजों को डिजाइन करने या बनाने के लिए जिस विज्ञान और गणित का उपयोग करते हैं उसे इंजीनियरिंग कहते है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को साइंस लेकर क्या क्या बन सकते हैं ? इससे संबंधित जानकारी दी है जिसमें हमने आप लोगों को साइंस से संबंधित विभिन्न जब पोस्ट के विषय में बताया है. अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं.

इस तथ्य से जुड़ी समस्त जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment